अध्यक्ष शाहिद अली कुरेशी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया
![]()
गोण्डा। आज 14 नवंबर 2025 को कांग्रेस भवन गोंडा में शहर अध्यक्ष शाहिद अली कुरेशी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया।
यह आयोजन विशेष रूप से महत्वपूर्ण था, क्योंकि इसमें पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उनके योगदान को स्मरण करने के साथ-साथ उनकी विचारधाराओं पर चर्चा की गई। गोष्ठी में शहर अध्यक्ष सभासद शाहिद अली कुरैशी ने अपने विचार प्रस्तुत किए और कहा कि आधुनिक भारत के निर्माताओं में से एक, देश के प्रथम प्रधानमंत्री, और भारत रत्न से सम्मानित पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती का यह दिन न केवल उनके व्यक्तित्व और कार्यों की सर्वसाधारण में पहचान कराता है, बल्कि यह भारतीय राजनीति के एक महत्त्वपूर्ण स्तंभ के योगदान को मान्यता देने के लिए भी समर्पित है। उन्होंने यह भी बताया कि नेहरू के नेतृत्व में हुए विकास और प्रगतिशील नीतियों की बदौलत हमारा देश स्वतंत्रता के पश्चात एक नई दिशा में अग्रसर हुआ, जिससे राष्ट्र को मजबूती मिली। इस अवसर पर सभी कांग्रेस जनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और उनके आदर्शों को अनुकरण करने का संकल्प लिया। इस प्रकार, सभा में उपस्थित सभी लोगों ने न सिर्फ श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि देश के निर्माण में उनके भूमिका को याद करते हुए, उनके द्वारा स्थापित मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली। इस अवसर पर सैयद अब्दुल मुजीब, शिवकुमार दुबे, जिला मीडिया प्रभारी हरिराम वर्मा किसान नेता वाजिद अली निर्मला देवी संतोष पाठक, इरशाद हुसैन इजरायल, घनश्याम बाबा प्रीति श्रीवास्तव, पिछड़ा वर्ग शहर अध्यक्ष रिजवान अहमद वसीम सिद्दीकी, शहर प्रवक्ता जर्नल हयात, बिट्टन वर्मा मुकेश सोनी मीडिया प्रभारी शहजादे मेवाती समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे














8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k