आजमगढ़:-राजभवन की क्लास में दी जाती बच्चों के सपनों को उड़ान, हर अवकाश के दिन सरकारी शिक्षक देते हैं बच्चों को मुफ्त कोचिंग
-योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा संग नवोदय में प्रवेश की कराते तैयारी, पिछले साल आठ छात्रों ने प्राप्त की सफलता, दूसरे स्कूल के बच्चों को भी शिक्षा
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। आमतौर पर सरकारी नौकरी करने वाले केवल अपने हक की बात करते हैं, लेकिन यहां तो अवकाश के दिनों में भी एक शिक्षक को बच्चों के बिना अच्छा नहीं लगता। अपने आवास पर रविवार के अलावा भी अन्य अवकाश में बच्चों को मुफ्त कोसिंग देकर उनके सपनों को उड़ान देने का प्रयास करते हैं। बात हो रही है तहबरपुर शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय गोविन्दपुर के सहायक अध्यापक राजभवन राम की। परिषदीय विद्यालय में वैसे तो नियुक्ति वर्ष 1999 में हुई, लेकिन गोविन्दपुर में अगस्त 2007 से कार्यरत हैं। विगत तीन वर्षों से जुलाई से लेकर नवम्बर माह तक राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी अपने निजी आवास ग्राम करियावर पर हर रविवार एवं अन्य अवकाश के दिन सुबह नौ बजे से बारह बजे तक कराते हैं। यही नहीं, बल्कि कक्षा छह से लेकर आठ तक परिषदीय विद्यालय में अध्ययन करने वाले सभी वर्ग के गरीब बच्चों को अतिरिक्त क्लास देते हैं। इसी में कक्षा छह में नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों की भी तैयारी करायी जाती है। इनसेट--बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ही मकसद आजमगढ़। शिक्षक राजभवन कहते हैं कि पहले अवकाश के दिनों में समय नहीं बीतता था। लगता था कि बच्चों से अलग हो गया हूं। फिर मुझे लगा कि क्यों न अवकाश के दिनों को भी बच्चों के साथ व्यतीत किया जाए। यही सोचकर घर पर क्लास शुरू की। उद्देश्य यह है कि गरीब और कमजोर घर-परिवार के बच्चे भी पढक़र अच्छे ढंग से प्रतियोगितात्मक परीक्षा में भाग लें और उनके चेहरे पर भी सफलता की मुस्कान दिखे। मेरे प्रयास का परिणाम रहा कि वर्ष 2023 में चार छात्र और 2024 में आठ छात्रों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा पास किया, जबकि मेरे घर पर पढऩे वाले दूसरे विद्यालय के भी दो छात्र सफल हुए। इनसेट--इन बच्चों को मिली सफलता आजमगढ़। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 में कम्पोजिट विद्यालय गोविन्दपुर के चार छात्रो नें सफलता हासिल की। इसमें नेहा यादव, निधि पाल, कृष्णकांत यादव, अंशिता कुमारी, जबकि 2024 में नितेश कुमार, गौरव कुमार, अभय प्रताप, सिद्धार्थ, आयुष यादव, सौरभ यादव, प्रियांजलि व अंजलि के अलावा दूसरे विद्यालय के दो बच्चों को मुकाम हासिल हुआ।
Nov 11 2025, 19:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.4k