सारंडा में IED ब्लास्ट, CRPF का डॉग शहीद, एक जवान घायल… झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में हादसा
झारखंड को नक्सलमुक्त बनाने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान IED ब्लास्ट में एक प्रशिक्षित CRPF डॉग शहीद हो गया, जबकि उसका हैंडलर जवान घायल हुआ. सुरक्षा बल पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे हैं ताकि अन्य IED बमों का पता लगाया जा सके. यह घटना झारखंड में नक्सलवाद के खतरे और सुरक्षा बलों के बलिदान को उजागर करती है, जो लगातार इन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.
पश्चिमी सिंहभूम जिले में चाईबासा के छोटानागरा थाना क्षेत्र में हुई विस्फोट की घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला जा रहा था. सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में आकर सीआरपीएफ का प्रशिक्षित स्वान (डॉग) शहीद हो गया. वहीं डॉग हैंडलर जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.
ब्लास्ट के बाद सुरक्षाबलों का ऑपरेशन तेज
आईईडी ब्लास्ट के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान तेज कर दिया है. सुरक्षाबल आसपास के इलाके में तलाशी अभियान के दौरान सर्च कर रहे हैं कि कोई अन्य IED बम नक्सलियों द्वारा प्लांट तो नहीं किया गया है. IED बम को ढूंढकर डिटेक्ट किया जा सके, जिससे कोई भी जवान इनकी चपेट ना आए.
पहले भी हो चुका है IED ब्लास्ट
इस घटना से पहले भी IED ब्लास्ट की चपेट में आने से सेना का एक जवान शहीद हो गया था. जानकारी के मुताबिक, यह ब्लास्ट 10 अक्टूबर को चाईबासा जिले के सारंडा जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने से हुआ था. इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ 60 बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र लश्कर शहीद हो गए थे, जबकि ब्लास्ट की चपेट में आने से सीआरपीएफ 60 बटालियन के दो अन्य जवान भी घायल हुए थे.
घायल जवानों में एक जवान रामकृष्ण गागराई थे, जो एएसआई के पद पर कार्यरत हैं. वहीं दूसरे घायल जवान की पहचान सीआरपीएफ 60 बटालियन के इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा के रूप में हुई थी, जिनका इलाज के दौरान 30 अक्टूबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था.







Nov 09 2025, 18:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.0k