बोधगया में “आशा स्पीच एंड हियरिंग क्लीनिक रिहैबिलिटेशन केंद्र” का भव्य उद्घाटन, सुनने और बोलने से संबंधित विकारों से मिलेगा निजात
गया: बुधवार को बोधगया में करमापा मंदिर, जानपुर रोड स्थित होटल मारिया इंटरनेशनल के बगल में आशा स्पीच एंड हियरिंग क्लीनिक रिहैबिलिटेशन केंद्र का फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर माता आशा देवी और बड़ी संख्या में बच्चों के हाथों से भव्य उद्घाटन किया गया. केंद्र के उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के लोगों ने इसे बोधगया और गया जिले के लिए एक नई स्वास्थ्य सुविधा के रूप में सराहा। कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इसके बाद क्लीनिक की निदेशक अभिषेक रंजन ने बताया कि इस केंद्र का उद्देश्य सुनने और बोलने से संबंधित विकारों से जूझ रहे लोगों को आधुनिक तकनीक और विशेषज्ञ मार्गदर्शन के माध्यम से राहत पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिन्हें समय पर सही परामर्श और उपचार नहीं मिल पाता। यह केंद्र उन सभी जरूरतमंदों के लिए एक समर्पित प्रयास है।
आशा स्पीच एंड हियरिंग क्लीनिक में अत्याधुनिक ऑडियोमेट्री, स्पीच थेरेपी, हियरिंग एड फिटिंग और रिहैबिलिटेशन सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। विशेषज्ञों के अनुसार, इस केंद्र के माध्यम से बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी वर्गों को वाणी और श्रवण संबंधी विकारों के लिए व्यापक समाधान मिल सकेगा।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि इस तरह के क्लीनिकों की स्थापना से गया जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को अब बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। इससे स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण उपचार सुलभ होगा और समाज के वंचित वर्ग को भी इसका लाभ मिल सकेगा।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा उपस्थित लोगों को क्लीनिक की सुविधाओं का अवलोकन कराया गया। उद्घाटन के साथ ही केंद्र ने औपचारिक रूप से अपनी सेवाएँ प्रारंभ कर दीं। इस मौके पर परिधि कुमारी, कविता कुमारी, सोनी कुमारी, चंद्रजीत कुमार, आशुतोष कुमार सनी कुमार सुमेत कई लोग मौजूद रहे.










Nov 06 2025, 16:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k