अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला संगम की ओर से स्थानीय सूरजकुंड मंदिर की गौशाला में गोपाष्टमी का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया
Sambhal रोली तिलक चंदन लगा किया पूजन, चारा चोकर गुड़ और फल खिला की गौ सेवा। अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला संगम की ओर से स्थानीय सूरजकुंड मंदिर की गौशाला में गोपाष्टमी का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महंत अनंत पुरी बोलयोगी तथा संस्था के संस्थापक डॉक्टर डीएन शर्मा जी निर्देशक श्री संजय कुमार गुप्ता संस्था अध्यक्ष डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा ,महामंत्री,श्रीमती पूनम शुक्ला, सांस्कृतिक मंत्रीश्रीमती पूनमरेनू तिवारी, उप मंत्रीपूजा शर्मा द्वारा सामूहिक दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा पूजन से प्रारंभ हुआ।
संस्था अध्यक्ष डॉ विजय लक्ष्मी शर्मा ने अपने मधुरकंठ से सरस्वती वंदना एवं भारत वंदना प्रस्तुत की उप मंत्री श्रीमती पूजा शर्मा ने गौ सेवा की प्रक्रिया पूर्ण की।
इस अवसर पर विभिन्न गौशालाओं को चोकर की बोरियां गुड़ एवं सेंधा नमक और हरा चारा प्रदान किया गया। स्थानीय सूरजकुंड गौशाला में गौ को रोली तिलक लगाकर और मालाएं पहनाकर गौ माता का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर डी एन शर्मा जी ने कहा कि भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के वंश का विस्तार गौ सेवा से ही हुआ है। सभाअध्यक्ष महंत श्री अनंत पुरी जी महाराज ने विस्तार से बताया कि गौ सेवा से अनेक जन्मों के पाप कट जाते हैं। संस्था संरक्षक श्री कमलकांत तिवारी जी ने कहा कि गौ सेवा हमारी सनातन परंपरा है जो आज तक अक्षुण्ण है। निर्देशक व गौ सेवा संचालक श्रीसंजय कुमार गुप्ता ने कहा कि गौ माता में सभी देवताओं का निवास है इसलिए गौ पूजन देव पूजन के बराबर है। संस्थाध्यक्ष डॉक्टर विजयलक्ष्मी शर्मा ने बताया कि गोपाष्टमी के दिन ही भगवान श्री कृष्ण जी में सर्वप्रथम गौ चराने का कार्य प्रारंभ किया था इसलिए गोपाष्टमी का महत्व बढ़ जाता है। गौ सेवा करने वाले व्यक्ति का कभी भी वंश कानाश नहीं होता । महामंत्री श्रीमती पूनम शुक्ला ने कहा की गोपालन करने के कारण ही भगवान श्री कृष्ण का नाम गोपाल पड़ा है,जो उन्हें सबसे प्रिय नाम है। सांस्कृतिक मंत्री श्रीमती पूनम रेनू तिवारी ने कहा कि गौ हमारी राष्ट्र माता है। उपमंत्री श्रीमती पूजा शर्मा ने कहा कि गाय को रोटी देना बहुत ही पुण्य का काम है। श्री नवीन कुमार शर्मा जी ने गौ सेवा का महत्व बताने वाली कविता पढ़ी जिसे सभी ने सराहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत श्री अनंत पुरी जी ने की। कार्यक्रम का संचालन संयोजक श्रीमती पूनम शुक्ला ने किया।
*गौ सेवा के इस कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री शिव शंकर शर्मा जी, श्रीमती निरमेश शर्मा श्रीमती रेखा , श्रीमती उषा ,चौधरी प्रवीण सिंह, श्रीमती साधना, श्रीमती रुचि, श्री रविकांत, श्रीमती शालिनी रस्तोगी, श्री अनिल भगत जी श्री राहुल ,श्री डोरी लाल शर्मा ,श्री अतुल, श्री सुभाष चंद्र, श्री अजय शर्मा श्री प्रेम शंकर,श्री सौरभ कुमार, श्री विकास वर्मा, श्री विकेश,श्री विजय बहादुर सक्सेना, श्री नरेंद्र, एडवोकेट श्री नरेशपाल सिंह यादव, एडवोकेट श्री लवलेश, श्री केके , श्रीमती संध्या रस्तोगी,श्री विशेष कुमार,श्री शिव शंकर शर्मा, श्रीमती नीलम देवल कुमारीप्रज्ञा श्रीमती गीता देवी , कुमारी सांझ,श्रीमती सीमा दिवाकर श्रीमती अंजलि यादव श्रीमती निशि चाहल नेउपस्थित रहकर गौ सेवा की।
Nov 02 2025, 18:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.7k