घाटशिला चुनाव: AI जेनरेटेड फ़र्ज़ी पोस्ट पर FIR दर्ज, भाजपा का JMM पर हमला; "हार सामने देख अब फ़र्ज़ीवाड़े का सहारा"
घाटशिला: घाटशिला विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के खिलाफ सोशल मीडिया पर जानबूझकर AI-जनित (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा निर्मित) फ़र्ज़ी पोस्ट वायरल करने के मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है। इस मामले में घाटशिला थाने में कांड संख्या 75/2025 के तहत विभिन्न गंभीर धाराओं में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है।
छवि खराब करने की साजिश
बताया गया है कि इन फ़र्ज़ी पोस्ट्स के जरिए न केवल प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन की छवि को नुकसान पहुँचाने का प्रयास किया गया, बल्कि मतदाताओं को गुमराह कर चुनावी माहौल को भटकाने की भी साजिश रची गई। प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने इसे सोची-समझी चाल बताते हुए कहा कि यह जनता के बीच उनके बढ़ते समर्थन को रोकने के लिए किया जा रहा है।
भाजपा प्रवक्ता का कड़ा हमला
इस घटनाक्रम पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने सीधे JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) पर हमला करते हुए कहा कि:
"घाटशिला में अपनी आने वाली हार को देखते हुए JMM अब राजनीति के सबसे निम्न स्तर पर उतर आई है। JMM अब फ़र्ज़ीवाड़े का सहारा ले रही है।"
उन्होंने आरोप लगाया कि JMM के आईटी सेल और उससे प्रायोजित फर्जी सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए निरंतर बाबूलाल सोरेन जी के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि JMM सरकार का पिछले छह वर्षों का प्रदर्शन जनता देख चुकी है, इसलिए वे विकास के मुद्दों पर चुनाव नहीं लड़ पा रहे और अब “AI जनरेटेड झूठ” को हथियार बनाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।
निर्वाचन आयोग से मांग
भाजपा ने निर्वाचन आयोग और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि:
फ़र्ज़ी कंटेंट बनाने और प्रसारित करने वालों की शीघ्र पहचान कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
सभी आपत्तिजनक, भ्रामक और बदनाम करने वाले पोस्ट्स को तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटाया जाए।
चुनावी शुचिता के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे साइबर अपराधों पर सख्ती से रोक लगाई जाए।
भाजपा ने स्पष्ट संदेश दिया कि सच्चाई और सेवा की राजनीति के आगे नकारात्मकता की कोई जगह नहीं है, और जनता बाबूलाल सोरेन के साथ मजबूती से खड़ी है।

						
 

 
 

 
 
Nov 01 2025, 20:21
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
7.9k