राज्यपाल संतोष गंगवार को DC मंजूनाथ भजन्त्री और SSP राकेश रंजन ने दी जन्मदिवस की शुभकामनाएं

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: उपायुक्त (DC) सह जिला दंडाधिकारी, रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) रांची, श्री राकेश रंजन ने आज (दिनांक 01 नवम्बर 2025) राजभवन पहुँचकर माननीय राज्यपाल, झारखंड, श्री संतोष गंगवार जी को उनके जन्मदिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने माननीय राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट किया और उनके उत्तम स्वास्थ्य तथा दीर्घायु की कामना की।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह: पीवीयूएनएल पतरातू में डीएवी छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से दिया भ्रष्टाचार-मुक्त भारत का संदेश


पतरातू: सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) द्वारा एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, पतरातू, के विद्यार्थियों ने अपनी सशक्त प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को भ्रष्टाचार-मुक्त भारत के संदेश से प्रेरित किया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

यह कार्यक्रम 'स्पर्श ई-वॉइस' के सहयोग से किया गया, जिसके तहत छात्रों ने प्रोजेक्ट ऑफिस परिसर और कटिया बाजार क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। नाटक के माध्यम से छात्रों ने ईमानदारी, पारदर्शिता और जिम्मेदार नागरिकता के महत्व को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में लगभग 120 से अधिक लोगों की उपस्थिति रही, जिन्होंने विद्यार्थियों के अभिनय और उनके जागरूकता संदेश की सराहना की।

पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री ए. के. सेहगल ने विद्यार्थियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में नैतिकता और जागरूकता के प्रसार में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी और निष्ठा बनाए रखने का संदेश दिया। यह आयोजन पीवीयूएनएल की ‘सतर्क भारत, समृद्ध भारत’ की भावना को सशक्त रूप से प्रदर्शित करता है।

घाटशिला उपचुनाव की लड़ाई दिलचस्प, आखिरी वक्त में हेमंत सोरेन ने तोड़े BJP के 5 नेता, चंपई के लिए कितना बड़ा झटका?

झारखंड के घाटशिला में 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले बड़ा खेल हो गया है. बीजेपी के पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र के 5 नेताओ नें झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. वहीं, बीजेपी ने कहा है कि इन नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. घाटशिला उपचुनाव प्रचार में इन नेताओं का आचरण पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ पाया गया है.

Image 2Image 3Image 4Image 5

निष्कासित किए जाने वाले नेताओं में पूर्वी सिंहभूम जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, पूर्व मंडल अध्यक्ष तुषारकांत और सक्रिय कार्यकर्ता सुरेश महली के अलावा घाटशिला मंडल अध्यक्ष कौशिक कुमार को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित करने का पत्र जारी किया है. कौशिक कुमार घाटशिला उपचुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के खिलाफ प्रचार में शामिल पाए गए.

बीजेपी को नहीं थी जानकारी

पांचों नेता गुरुवार की दोपहर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवासीय कार्यालय पहुंचकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू की उपस्थिति में झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. भारतीय जनता पार्टी को इसका आभास भी नहीं था कि उसके पांच नेता बाकी हो चुके हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी के पांच नेताओं के झामुमो में शामिल होने की आधिकारिक पुष्टि की गई. इसके बाद आनन-फ़ानन में बीजेपी पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने के आरोप में पांचों नेताओं को निष्कासित करने का प्रेस नोट जारी कर डैमेज कंट्रोल में जुट गई.

घाटशिला उपचुनाव पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

पांचों नेताओं का प्रभाव पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र में है. इन नेताओं में पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष ग्रामीण और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सौरभ चक्रवर्ती के अलावा घाटशिला बीजेपी मंडल के अध्यक्ष कौशिक सिन्हा भी शामिल है.

यह नेता ऐसे थे जो घाटशिला में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी की जीत कैसे सुनिश्चित हो इसके रणनीतिकार थे. घाटशिला में आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के वोटर्स निर्णायक भूमिका में हैं. ऐसे में इन नेताओं का झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल होना बीजेपी के बड़े वोट बैंक को प्रभावित कर सकता है.

वहीं राजनीतिक जानकारों की मानें तो प्रत्याशी चयन को लेकर भी अंदर खाने भारतीय जनता पार्टी में नाराजगी थी. इन कारणों से भी यह पांच पूर्वी सिंहभूम के मजबूत स्तंभ का बीजेपी से मोह भंग हो गया था और धीरे-धीरे यह झारखंड मुक्ति मोर्चा के संपर्क में आ गए थे.

भारतीय जनता पार्टी के अंदर हुई बगावत को जहां एक तरफ बीजेपी के नेता पार्टी विरोधी कार्यो में संलिप्त बता रहे हैं लेकिन अंदर खाने यह चर्चा है कि प्रत्याशी चयन में कार्यकर्ताओं की रायसुमारी नहीं की गई थी, जिसका यह बड़ा इंपैक्ट है और चुनाव को काफी हद तक प्रभावित करेगा.

बता दें कि घाटशिला उपचुनाव झारखंड मुक्ति मोर्चा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ ही साथ पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के लिए प्रतिष्ठा की सीट हो गई है. जहां भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को उतारा है तो वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा से दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश चंद्र सोरेन अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

25वां झारखंड राज्य स्थापना दिवस: वृहत समारोह की तैयारियां जोरों पर, गृह सचिव वंदना दादेल ने Morabadi मैदान का किया निरीक्षण

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: झारखंड सरकार ने इस वर्ष 15 नवंबर को होने वाले 25वें राज्य स्थापना दिवस समारोह को वृहत पैमाने पर मनाने का निर्णय लिया है। राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, गृह विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती वंदना दादेल ने आज उच्चाधिकारियों के साथ मोरहाबादी मैदान में होने वाले भव्य समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।

श्रीमती दादेल ने कहा कि यह आयोजन झारखंड की गौरवशाली विरासत, संस्कृति एवं विकास यात्रा का प्रतीक होगा, जिसे भव्य एवं यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियाँ की जा रही हैं।

कार्यक्रम का विवरण और निर्देश:

विस्तृत आयोजन: 15 नवंबर के मुख्य कार्यक्रम के अलावा, 11 नवंबर से ही सभी जिलों, प्रखंडों, पंचायतों, स्कूलों और कॉलेजों में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

योजनाओं का शिलान्यास: 15 नवंबर को स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा।

कड़ी जिम्मेदारी: प्रधान सचिव ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मंच व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, स्वच्छता, अतिथि सत्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी और आपातकालीन प्रबंधन सहित सभी तैयारियाँ समयबद्ध एवं सुनियोजित तरीक़े से पूरी की जाएं। उन्होंने किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त न करने की बात कही।

निरीक्षण के दौरान सचिव वाणिज्य कर श्री अमिताभ कौशल, कल्याण सचिव श्री कृपानंद झा, खान निदेशक श्री राहुल कुमार सिन्हा, आदिवासी कल्याण आयुक्त श्री कुलदीप चौधरी, निदेशक आईपीआरडी श्री राजीव लोचन बख्शी, उपायुक्त रांची श्री मंजू नाथ भजंत्री सहित रांची जिला प्रशासन के अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को 'लुगू बुरु घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़ राजकीय महोत्सव' में मुख्य अतिथि के लिए आमंत्रित किया गया


रांची (मुख्यमंत्री सचिवालय): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित उनके आवासीय कार्यालय में उपायुक्त (DC) अजय नाथ झा और पुलिस अधीक्षक (SP) हरविंदर सिंह, बोकारो ने शिष्टाचार मुलाकात की।

Image 2Image 3Image 4Image 5

इस अवसर पर, दोनों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री सोरेन को बोकारो जिले के टी०टी०पी०एस० ललपनिया में आगामी 04 एवं 05 नवंबर को आयोजित होने वाले "लुगू बुरु घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़ राजकीय महोत्सव-2025" में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए उपायुक्त श्री अजय नाथ झा और पुलिस अधीक्षक श्री हरविंदर सिंह से महोत्सव की तैयारियों से संबंधित विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को कई अहम निर्देश तथा सुझाव भी दिए। मुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों को आयोजन की सफलता के लिए अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।


झारखंड के जिलों को क्राइम डिस्ट्रिक्ट बनने से रोकें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन.....बाबूलाल मरांडी

Image 2Image 3Image 4Image 5

श्री मरांडी ने कहा कि पाकुड़ में कांग्रेस नेता बेलाल शेख और उसके साथी जियाउल पगला ने सोलागढ़िया गांव में पत्थर खदान के मुन्शी पर गोलीबारी की। सौभाग्य से मुन्शी की जान बच गई है। घायल मुन्शी ने बयान दिया है कि दो दिन पूर्व इन्हीं अपराधियों द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

कहा कि पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी भी की लेकिन 'हाऊस' के दबाव में दोनों को छोड़ दिया। ऐसा प्रतीत होता है कि गिरफ्तारी का रिकॉर्ड भी गायब कर दिया गया है।

कहा कि हेमंत सोरेन जी 'हाऊस' के वे कौन लोग हैं, जो हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को बचा रहे हैं? कांग्रेस के पूर्व मंत्री और उनके पुत्र से इन अपराधियों का क्या संबंध है? छठ पूजा के दिन हुई इस गोलीबारी की जवाबदेही कौन लेगा? क्या अब यह मान लिया जाये कि जो 'हाउस' के अनुसार माइनिंग नहीं करेगा, उसको दिनदहाड़े गोली मार दी जाएगी?

कहा कि हेमंत जी, झारखंड में सत्ता की सरपरस्ती में पल रहा अपराध खतरनाक संकेत है। झारखंड के जिलों को क्राइम डिस्ट्रिक्ट मत बनने दीजिए।

राष्ट्र की एकता और अखंडता को समर्पित रहा सरदार बल्लभ भाई पटेल का जीवन.....बाबूलाल मरांडी

Image 2Image 3Image 4Image 5

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज बिहार प्रवास के दौरान पटना भाजपा कार्यालय में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती वर्षगांठ पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

श्री मरांडी विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में शामिल होने के लिए बिहार प्रवास पर हैं।

उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व में सरदार होने का परिचय दिया। आजादी के बाद देश के 500 से अधिक रियासतों को एकजुट करते हुए सांस्कृतिक भारत को राजनीतिक भारत में बदलने का ऐतिहासिक कार्य किया। देश उनका युगों युगों तक आभारी रहेगा।

कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल एक दूरदर्शी राजनेता थे। उन्होंने देश की शासन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने केलिए भारतीय प्रशासनिक सेवा की स्थापना की। सरदार पटेल एक किसान नेता भी थे जिन्होंने सहकारिता आंदोलन को बल दिया।सहकारी समिति के माध्यम से देश के विकास की पद्धति विकसित की। श्वेत क्रांति को बढ़ावा देने में सरदार पटेल का बड़ा योगदान रहा है।

श्री मरांडी ने कहा कि सरदार पटेल की दूरदर्शिता को कांग्रेस पार्टी द्वारा अनसुना किए जाने के कारण देश को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है।

उन्होंने नई पीढ़ी को सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

झारखंड के 48 मजदूर ट्यूनीशिया में फंसे, खाने के पड़े लाले, लगाई मदद की गुहार

#48jharkhandworkersstrandedintunisiawage_crisis

Image 2Image 3Image 4Image 5

राजी-रोटी की तलाश में हजारों किलोमिटर की खाक छानने के बाद भी भूखमरी की कगार पर हैं। विदेशी धरती पर फंसे इन भारतीय मजदूरों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। झारखंड के 48 मजदूर अफ्रीका के ट्यूनिशिया में फंस गए हैं। वहां फंसे मजदूरों ने वीडियो संदेश में अपना दर्द साझा करते हुए सरकार से सहायता मांगी है।

झारखंड के गिरिडीह, बोकारो और हजारीबाग जिले के 48 प्रवासी मजदूर अफ्रीका के ट्यूनीशिया में फंसे हुए हैं। पिछले तीन माह से मजदूरों को कंपनी की ओर से मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस वजह से मजदूरों के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है।

खाने-खाने को हे मोहताज

वहां फंसे मजदूरों ने वीडियो संदेश में कहा है, हम यहां बहुत बुरी हालत में हैं। कंपनी ने हमारा वेतन रोक दिया है और हमारे पास खाने तक के पैसे नहीं बचे हैं। हम बस किसी तरह अपने घर वापस लौटना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने बकाया वेतन के भुगतान की मांग भी की है।

सामाजिक कार्यकर्ता ने की केंद्र और राज्य सरकार से खास अपील

प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर काम करनेवाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकन्दर अली ने केंद्र और राज्य सरकार से इन मजदूरों के सकुशल वतन वापसी के लिए पहल करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि विदेशों में फंसने वाले मजदूरों का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार प्रवासी मजदूर ज्यादा पैसे कमाने की लालच में विदेश जाकर फंस चुके हैं। काफी मशक्कत के बाद उनकी वतन वापसी कराई गई। इसके बावजूद प्रवासी मजदूर पुरानी घटनाओं से सबक नहीं ले रहे हैं।

कई अगवा मजदूरों को अब तक सुराग नहीं

सामाजिक कार्यकर्ता सिकन्दर अली ने ये भी बताया है कि पिछले छः महीने पूर्व साउथ अफ्रीका के नाइजर से 25 अप्रैल 2025 को बगोदर के दोंदलो पंचायत के संजय महतो, चंद्रिका महतो, राजू महतो, फलजीत महतो एवं मुंडरो के उत्तम महतो का अपहरण कर लिया गया जिसका अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। ऐसे में सरकार को मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए रोजगार की व्यवस्था करने की जरूरत है।

रांची उपायुक्त ने 'पेंशन दरबार' में सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया सम्मानित, रिटायरमेंट के दिन ही दिए सभी लाभ


Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज (दिनांक 31 अक्टूबर 2025) उनके कार्यालय कक्ष में एक विशेष "पेंशन दरबार-सह-सेवा निवृति विदाई सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया।

इस अनूठे कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हो रहे कुल 10 शिक्षकों को उपायुक्त द्वारा मोमेंटो और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। यह रांची जिला प्रशासन की एक महत्वपूर्ण पहल है, जहाँ सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को उनकी सेवानिवृत्ति के ही दिन उनके सारे सेवानिवृत्ति लाभ (Retirement Benefits) प्रदान कर दिए गए।

उपायुक्त ने किया सम्मानित

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को ढेर सारी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति के दिन ही रिटायरमेंट बेनिफिट का सारा लाभ दिया जाना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने सभी शिक्षकों को अपने आप को व्यस्त रखने और समाज सेवा के नए कार्यों में जुड़ने का आह्वान किया।

उपायुक्त ने शिक्षकों के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करते हुए उनके जीवन की अगली कड़ी के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

सेवानिवृत्त होने वाले सम्मानित शिक्षक:

श्रीमती अलका रानी देमता (रा.उत्क्र.म.वि. जामचुआं, नामकुम)

श्रीमती अमृता सहाय (रा.प्रा.वि. हेहल राँची-1)

श्रीमती निर्मला एक्का (रा.उत्क्र.म.वि. सिसई)

जे.एस.पी.डी. मिंज (रा.प्रा.वि. बनहारा, कांके)

श्रीमती मुक्ता कुमारी एक्का (रा.उत्क्र.म.वि. सुतियाम्बे, कांके)

श्री सुरेन्द्र बारला (रा.प्रा.वि. मेरही, कांके)

श्रीमती सलोमी एक्का (रा.उत्क्र.म.वि. सुगनु, लालगंज, कांके)

श्रीमती सरोजनी एक्का (संत अलोईस मध्य विद्यालय राँची)

श्रीगती प्रभा कुजूर (संत तेरेसा बा.म.वि. माण्डर)

श्रीमती फुलकेरिया, भवरा (निर्मला मध्य विद्यालय सामलौंग, राँची)

PVUNL पतरातू में ‘Walk for Unity & Integrity’ का आयोजन; सीईओ सहगल ने एकता और नैतिक आचरण के मूल्यों पर दिया जोर


पतरातू: राष्ट्रीय एकता दिवस और सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के उपलक्ष्य में, पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) द्वारा टाउनशिप परिसर में ‘Walk for Unity & Integrity’ (एकता और सत्यनिष्ठा के लिए पैदल चाल) का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के बीच राष्ट्रीय एकता, पारदर्शिता और नैतिक आचरण के मूल्यों को सुदृढ़ करना था।

सीईओ ने किया नेतृत्व

Image 2Image 3Image 4Image 5

कार्यक्रम का नेतृत्व PVUNL के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री ए. के. सहगल ने किया। उनके साथ मुख्य महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) श्री अनुपम मुखर्जी, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) श्री विष्णु दत्ता दाश, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस) श्री ओ. पी. सोलंकी, महाप्रबंधक (टीएस) श्रीमती संगीता दाश, स्वर्णरेखा महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती रेनू सहगल, विभिन्न विभागाध्यक्षगण, तथा सीआईएसएफ यूनिट PVUNL के कमांडेंट एवं जवान, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

एकता प्रतिज्ञा के साथ शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत एकता प्रतिज्ञा के साथ हुई, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने जीवन और कार्य के प्रत्येक क्षेत्र में एकता, सत्यनिष्ठा और सतर्कता की भावना को बनाए रखने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर श्री ए. के. सहगल ने अपने संबोधन में संगठन में सतर्कता, एकता और नैतिक जिम्मेदारी की संस्कृति को बढ़ावा देने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यही मूल्य एनटीपीसी की निरंतर प्रगति और सफलता की आधारशिला हैं।