गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर सातवें दिन निकाली गई प्रभात फेरी
रामगढ़: सिख धर्म के प्रवर्तक और सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव सातवें दिन प्रभात फेरी निकाली गई
प्रभात फेरी में निशान साहिब लेकर सरदार जसकीरत सिंह सैनी,प्रभातफेरी की अगुवाई कर रहे थे प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से निकलकर , सुभाष चौक में रोड झंडा चौक चट्टी बाजार लोहा टोला होते हुए स्टाइल अप परिसर में पहुंची
यहां प्रभात फेरी का स्वागत सरदार मनपाल सिंह सोनी जी, डॉ मनबीर कौर सोनी जी एवम समूह सोनी परिवार ने किया गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की ओर से सरदार रवींद्र सिंहबिट्टी छाबड़ाजी ने सरदार मनपाल सिंह सोनी जी को सिरोपा देकर सम्मानित किया*
कर किरपा तेरे गुण गांवा, एक ओंकार, सत नाम करता पुरख " जैसे साध-संगत शबद कीर्तन करते हुए चल रहे थे। प्रभातफेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा के प्रधान परमदीप सिंह कालरा, मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, हैप्पी छाबड़ा, सेक्रेटरी हरदीप सिंह होरा, खजांची रघुवीर सिंह छाबड़ा, तेजेंद्र सिंह सोनी,मंजीत सिंह कुज्जू वाले,,विंकल कालरा, प्रीतम सिंह कालरा, प्रसिद्ध शब्द गायक सुरजीत सिंह छाबड़ा, कुलजीत सिंह,राजा कालरा, सतपाल सिंह सलूजा,, कंवलजीत सिंह लांबा
त्रिलोचन सिंह जैसल, गुरजीत सिंह सलूजा, जगजीत सिंह सोनी,कमल जस्सल, विक्की छाबड़ा,, नरेंद्र सिंह होरा, गुरदीप सिंह सैनी, हरेंद्र छाबड़ा,पलविंदर सिंह बल,रिंटू छाबड़ा, गुरजोत सिंह सैनी सिंह
बिट्टी छाबड़ा,यश छाबड़ा, जसकीरत भाटिया, पप्पू छाबड़ा मन्नत सिंह,, बबलू छाबड़ा सूमी जॉली गुरबक्श कौर सैनी, जसमीत कौर सोनी, रोमी छाबड़ा,सोनम कालरा,कुदरत छाबड़ा,बलविंदर कौर छाबड़ा ,शरण कौर छाबड़ा,मनप्रीत कौर सैनी,, लवली लांबा,बलविंदर कौर पवार, बबली सोनी, निक्की लांबा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे


 
						
 
 




 
  
 

 
  
  
  
 
 
 
 
Oct 29 2025, 18:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k