बीती रात चाईबासा में हुए लाठीचार्ज पर....भाजपा हुई आक्रामक

जन विरोधी बर्बर और हिंसक हेमंत सरकार के खिलाफ आज सभी जिलों में पुतला दहन कल 29 अक्टूबर को पश्चिम सिंहभूम , सरायकेला खरसावां जिला में बुलाया बंद।

सुबह 6 बजे से शाम 6बजे तक आवश्यक सेवाओं को बिना बाधित किए किया बंद का आह्वान

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू ने प्रेसवार्ता कर रांची में की घोषणा।

जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों को लाठी ,गोली से कुचल रही हेमंत सरकार ...आदित्य साहू

चाईबासा में बीती रात एनएच 220 पर बड़े वाहनों की नो इंट्री को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से किए जा रहे धरना प्रदर्शन ,मंत्री आवास घेराव में शामिल सैकड़ों आदिवासी मूलवासी लोगों पर पुलिस द्वारा हुई बर्बर कार्रवाई,आंसू गैस के गोले को भाजपा ने बर्बर ,जनविरोधी और हिंसक बताया है।

भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ आज प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी द्वारा राज्य सरकार का पुतला दहन और 29 अक्टूबर को पश्चिम सिंहभूम चाईबासा ,सरायकेला खरसावां जिलों में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। बंद 6 बजे सुबह से शाम 6बजे तक होगा जिसमें आवश्यक सेवाओं को बंद मुक्त रखा गया है।

श्री साहू ने कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन जनता का अधिकार है। लेकिन झारखंड की सरकार पिछले 6 वर्षों से अपने खिलाफ होने वाले हर लोकतांत्रिक आंदोलन को गोली,बंदूक लाठी डंडे से दबाने का काम कर रही है।

कहा कि चाईबासा बाईपास में पिछले दो वर्षों से एनएच 220 पर दिन रात भारी वाहन चलते हैं। जिसके कारण वाहन की चपेट में आने से एक वर्ष में लगभग 154 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 10 दिनों के भीतर ही 4 लोग वाहन की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं।

कहा कि स्थानीय जनता आए दिन हो रही मौत से परेशान और दुखी है। आक्रोशित होकर जनता जिसने बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के भाई बहन शामिल हैं ने राज्य के परिवहन मंत्री और स्थानीय विधायक दीपक बिरुवा के आवास के घेराव का कार्यक्रम रखा।

कहा कि दिनभर लोग धरना पर बैठे रहे लेकिन सरकार का कोई प्रतिनिधि जनता से बात करने ,उनकी मांगों को सुनने नहीं आया।उल्टे रात होते ही पुलिस का बर्बर चेहरा उजागर हुआ।पुलिस ने पकड़कर धरना दे रहे लोगों को गिरफ्तार किया,और आंसू गैस के गोले छोड़े।भगदड़ में दर्जनों लोग घायल हुए। डर से लोग इलाज भी नहीं करा रहे।

कहा कि हेमंत सरकार की यह दमन की परंपरा बन गई है।किसी भी आंदोलन को इसी प्रकार कुचला जा रहा।

कहा कि भाजपा राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता की आवाज है।पार्टी सदन से सड़क तक जन समस्याओं केलिए संघर्ष कर रही है।

कहा कि नो इंट्री की मांग कौन सी ऐसी बड़ी समस्या है जिसका समाधान राज्य सरकार गोली बंदूक से कर रही।

कहा कि यह संवेदन हीन सरकार है जिसे जनता की मौत से कोई फर्क नहीं पड़ता।

कहा कि हेमंत सरकार आदिवासी,दलित,महिला ,किसान, युवा विरोधी सरकार है।

उन्होंने चाईबास की घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की।

प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी राहुल अवस्थी उपस्थित थे।

अवैध खनन सिंडिकेट के दबाव में चाईबासा में नो इंट्री लागू नहीं कर रही हेमंत सरकार.....बाबूलाल मरांडी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बीती रात चाईबासा में नो इंट्री की मांग को लेकर मंत्री के घर का घेराव ,शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे रहे आदिवासी भाई बहनों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई की कड़ी भर्त्सना की है।

श्री मरांडी ने कहा कि तांबो चौक पर हुई बर्बर पुलिसिया कार्रवाई ने झारखंड की सरकार का क्रूर और अमानवीय चेहरा सामने ला दिया है। यह हमला कानून-व्यवस्था की विफलता नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की हिफाज़त करने वाला राज्य-प्रायोजित आतंक है।

कहा कि ग्रामीण भाई-बहन शांतिपूर्वक 'नो एंट्री' नियम लागू करने की मांग कर रहे थे, ताकि उन्हें अवैध बालू और लौह अयस्क ढोने वाले उन किलर ट्रकों से मुक्ति मिल सके, जो पिछले एक साल में 100 से अधिक निर्दोष जिंदगियों को कुचल चुके हैं।

कहा कि सरकार का यह अड़ियल रवैया कि वह 'नो एंट्री' क्यों नहीं लागू कर रही, इसका कारण बेहद भयावह है। यह पूरा मार्ग अवैध खनन सिंडिकेट की जीवन रेखा है। यह सर्वविदित है कि इन ट्रकों से होने वाली अवैध ढुलाई में मंत्री से लेकर प्रशासन तक सब शामिल हैं हर ट्रक से कमीशन लिया जाता है। सरकार इस अवैध कारोबार को बंद नहीं करना चाहती, क्योंकि इससे अवैध कमाई का खजाना रुक जाएगा।

कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री मधु कोड़ा जी ने खुद इस भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को उन्होंने नोवामुंडी में 6 अवैध ट्रकों (3 लोडेड और 3 लोडिंग के लिए तैयार) की सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन दुख की बात है कि आज तक पुलिस ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस की यह आपराधिक निष्क्रियता सिद्ध करती है कि वे खनन माफिया के साथ पूरी तरह मिले हुए हैं।

कहा कि जब ग्रामीण सुबह से लेकर देर रात तक NH-220 पर शांति से धरना दे रहे थे और अपना भोजन बना रहे थे, तब रात 11 बजे उन पर अचानक बर्बरता की गई। इस शांत और निहत्थी भीड़ पर पुलिस ने न केवल लाठियाँ बरसाईं और आँसू गैस के गोले दागे, बल्कि सूत्रों के अनुसार फायरिंग भी की गई, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह कैसा न्याय है कि जो अपनी सुरक्षा मांग रहे हैं, उन्हें बदले में पुलिस की लाठियां और गोलियां मिल रही हैं?

कहा कि उनकी मांग हैं कि इस पूरे मामले की उच्च-स्तरीय न्यायिक जांच कराई जाए। घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए और उन पर हत्या के प्रयास का मुकदमा चलाया जाए। साथ ही, 'नो एंट्री' नियम को अविलंब लागू किया जाए और पीड़ित परिवारों को न्याय व मुआवजा दिया जाए।

कहा कि झारखंड की जनता अवैध खनन की आड़ में किए गए इस नरसंहार को कभी माफ नहीं करेगी। भ्रष्ट सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी।

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने CM हेमन्त सोरेन को पुत्र के आशीर्वाद समारोह के लिए किया आमंत्रित

रांची : माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार ने आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की।

इस अवसर पर, माननीय राज्यपाल श्री गंगवार ने अपने पुत्र के विवाह उपरांत आयोजित "आशीर्वाद समारोह" में सपरिवार सम्मिलित होने हेतु मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को सादर आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राज्यपाल का आत्मीय स्वागत किया और उनके द्वारा दिए गए आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर माननीय राज्यपाल को अपनी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं।

चाईबासा HIV संक्रमण मामला: CM हेमन्त सोरेन ने सिविल सर्जन समेत संबंधित अधिकारियों को निलंबित करने का दिया आदेश

रांची/चाईबासा: झारखंड के चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को कथित तौर पर एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाए जाने के अत्यंत गंभीर मामले पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने त्वरित और कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने सिविल सर्जन समेत अन्य संबंधित पदाधिकारियों को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं, ताकि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

राज्य के सभी ब्लड बैंक का होगा ऑडिट

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अपने सोशल मीडिया (X हैंडल) के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को एक और महत्वपूर्ण निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि राज्य के सभी ब्लड बैंक का ऑडिट कराया जाए और इसकी विस्तृत रिपोर्ट पाँच दिनों के भीतर सरकार को सौंपी जाए।

पीड़ित परिवारों को सहायता

मुख्यमंत्री ने इस हृदय विदारक घटना के पीड़ित बच्चों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से सभी पीड़ित बच्चों के परिवारों को ₹2-2 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री की इस त्वरित कार्रवाई से सरकारी अस्पतालों में हुई गंभीर लापरवाही पर सख्ती का संदेश गया है।

कश्मीर की चिंता छोड़ झारखंड की चिंता करें वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर....आदित्य साहू

भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू ने राज्य के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर द्वारा कश्मीर के पर्यटन और अर्थव्यवस्था की चिंता करते हुए भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

श्री साहू ने कहा कि झारखंड के विकास केलिए जनता से वोट लेने वाली हेमंत सरकार आज लोगों को निराश और हताश कर रही है।

कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। हत्या ,लूट,सामूहिक बलात्कार ,अवैध खनन जैसी वारदातें आम हो गई है। अस्पतालों की स्थित भयावह है।

कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। जेल से ,विदेश से भी राज्य के व्यवसायियों को वीडीओ कॉल करके करोड़ों में फिरौती मांगी जा रही। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही।

कहा कि राज्य आम आदमी ,खास आदमी कोई सुरक्षित नहीं।

कहा कि राज्य की सड़के बद से बदतर होते जा रहे ।

कहा कि झारखंड को प्रकृति ने हजार हाथों से संवारा है।पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं लेकिन ऐसे हालातों में न कोई पूंजी निवेश केलिए आयेगा,न उद्योग धंधे लगाएगा और न परिवार संग घूमने आना चाहेगा।

कहा कि वित्तमंत्री जी को कश्मीर की अर्थव्यवस्था और पर्यटन की चिंता हो रही लेकिन झारखंड के पर्यटन और अर्थव्यवस्था की चिंता नहीं हो रही।

कहा कि आज कश्मीर रोज विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इसलिए अच्छा होता वित्त मंत्री जी राज्य के मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर राज्य के पर्यटन को ठीक करने की चिंता करते ।झारखंड को विकसित झारखंड,अपराध ,भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड बनाने की चिंता करते।

बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाना लापरवाही नहीं बल्कि राज्य संपोषित हत्या का प्रयास है.....बाबूलाल मरांडी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने चाईबासा सदर अस्पताल में बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। श्री मरांडी ने इसे लापरवाही नहीं बल्कि राज्य संपोषित हत्या का प्रयास बताया है।

श्री मरांडी ने कहा कि चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित 5 मासूम बच्चों को “संक्रमित खून” चढ़ाया गया और अब सभी बच्चे एचआईवी पॉज़िटिव पाए गए। अगर इन बच्चों की भविष्य में मृत्य हो जाती है तो, यह सिर्फ़ लापरवाही नहीं, बल्कि राज्य प्रायोजित हत्या (State-Sponsored Murder) कहलायेगी।

कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, यह सवाल सिर्फ़ डॉक्टरों या तकनीशियनों पर नहीं है बल्कि यह पूरे स्वास्थ्य तंत्र की विफलता और आपकी सरकार की संवेदनहीनता को उजागर करता है।

कहा कि डॉक्टरों को निलंबित करना पर्याप्त नहीं है। झारखंड को उसके सबसे अयोग्य और निष्क्रिय स्वास्थ्य मंत्री से मुक्त कीजिए और एक जिम्मेदार, संवेदनशील मंत्री दीजिए।

कहा बच्चों की ज़िंदगी के साथ हुआ यह खिलवाड़ माफ़ी से नहीं, जवाबदेही से सुधरेगा।

प्रकृति,संस्कृति और राष्ट्रभक्ति के संदेशों से परिपूर्ण मन की बात....बाबूलाल मरांडी

प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 127 वें संस्करण को प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी सहित लाखों भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर सुना।

बाबूलाल मरांडी ने रांची बड़ा तालाब के छठ घाट पर कार्यक्रम को सुना जबकि कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू ने घाटशिला में कार्यक्रम को सुना।

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मन की बात कार्यक्रम एक गैर राजनीतिक संबोधन है जिसमें भारत की संस्कृति ,प्रकृति और राष्ट्रभक्ति और प्रगति की बातें समाहित रहती हैं।

श्री मरांडी ने कहा कि आज का संबोधन भी जानकारियों से परिपूर्ण और जनता को प्रेरित करने वाला था।

कहा कि प्रधानमंत्री जी का प्रत्येक माह यह विशेष संबोधन देश और दुनियां में हो रहे बदलाव ,भारत की सांस्कृतिक विरासत,युवा वर्ग के द्वारा हो रहे नए नए खोज से जनता को परिचित कराता है।

कहा कि आज के एपिसोड में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती, भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती जिसे जनजाति गौरव दिवस घोषित किया गया है कि चर्चा देश की नई पीढ़ी को अपने महापुरुषों से जोड़ती है।

कहा कि राष्ट्रगीत वंदे मातरम की रचना के 150 वर्ष आजादी के आंदोलन में उसका योगदान देश की युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति का संचार करेगा।

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मन की बात कार्यक्रम में संबोधन केवल संबोधन नहीं बल्कि देश की 140 करोड़ जनता केलिए मंत्र है। यह प्रत्येक नागरिक को भारत और भारतीयता से जोड़ता है।

चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित 5 बच्चों को चढ़ा HIV पॉजिटिव ब्लड, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान; स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में जुटी

चाईबासा (झारखंड): झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा सदर अस्पताल से एक हैरान कर देने वाला और गंभीर मामला सामने आया है। यहाँ थैलेसीमिया से पीड़ित पाँच बच्चों को कथित तौर पर एचआईवी पॉजिटिव रक्त चढ़ाए जाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद इन बच्चों की रिपोर्ट एचआईवी पॉजिटिव आई है।

इस पूरे प्रकरण को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है और अब स्वास्थ्य विभाग, रांची से एक उच्च स्तरीय पाँच सदस्यीय जांच टीम चाईबासा सदर अस्पताल पहुँचकर मामले की जांच कर रही है।

मामले का खुलासा और जांच

जांच टीम का नेतृत्व झारखंड स्वास्थ्य सेवा के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार कर रहे हैं। टीम ने सबसे पहले सदर अस्पताल के ब्लड बैंक और पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (PICU) का निरीक्षण किया।

सभी पीड़ित बच्चों की उम्र 15 वर्ष से कम बताई जा रही है। पिछले एक सप्ताह के अंदर 56 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की जाँच की गई थी, जिनमें से पाँच बच्चे एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं।

मामला तब सामने आया जब एक 7 वर्षीय थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे के पिता ने जिला उपायुक्त से शिकायत की। माता-पिता की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जबकि बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।

जांच में मिली गंभीर अनियमितताएं

जांच टीम के मुताबिक, प्रारंभिक स्तर पर जांच के दौरान कई गंभीर लापरवाहियां और ब्लड बैंक में अनियमितताएं पाई गई हैं। जांच टीम का कहना है कि बच्चों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के दो ही कारण हो सकते हैं: या तो उन्हें संक्रमित खून चढ़ाया गया या फिर किसी अन्य कारण से उनके शरीर में संक्रमण आया हो। पूरी जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य विभाग को सौंपी जाएगी।

सियासत शुरू, बीजेपी ने साधा निशाना

इस गंभीर घटना पर अब सियासत भी शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, "अब झारखंड के सरकारी अस्पताल जिंदगी नहीं बल्कि मौत बांटने लगी है।" उन्होंने इस घटना को झारखंड के सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा और स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा करने वाला बताया है।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने विनोद पाण्डेय के आवास पर दी श्रद्धांजलि, शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी


रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन आज झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के केंद्रीय महासचिव सह राज्य समन्वय समिति के सदस्य श्री विनोद कुमार पाण्डेय के रांची स्थित हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचे।

मुख्यमंत्री दंपति यहाँ स्वर्गीय जलेश्वरी देवी जी के "ब्राह्मण भोज" सह "कुटुंब भोज" में सम्मिलित हुए। उन्होंने स्मृति शेष जलेश्वरी देवी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने श्री विनोद कुमार पाण्डेय और उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक-संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने के लिए प्रार्थना की।

घाटशिला उपचुनाव:इंडी ठगबंधन पर आखिर क्यू भड़के बाबूलाल मरांडी

रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज घाटशिला उपचुनाव में प्रचार अभियान को तेज करते हुए राज्य की हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला। श्री मरांडी आज घाटशिला के दामपाड़ा हाट मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में पिछले 6 वर्षों से सत्ता सुख भोग रहा इंडी ठगबंधन निर्लज्ज ठगबंधन है। और ये लोग निर्लज्जता से उपचुनाव में फिर जनता से वोट मांग रहे।

कहा कि पिछले 6 वर्षों में राज्य में कोई विकास नहीं हुआ। केवल लूट हो रही। मुख्यमंत्री के संरक्षण में दलाल,बिचौलिए राज्य के बालू,खनिज, लोहा, कोयला लुट रहे।

कहा कि आज अस्पताल में दवाई नहीं,डॉक्टर नहीं ,नर्स नहीं, एंबुलेंस नहीं। स्कूल में शिक्षक नहीं। गरीबों के वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन तक बंद हैं। और मईया सम्मान की राशि तो रोहिंग्या,बांग्लादेशी भी लूट ले रहे।

कहा कि आज गरीबों को घर बनाने केलिए बालू नहीं मिल रहे।गरीब आदमी का बालू भरा ट्रैक्टर थानेदार पकड़ लेता है। पैसा वसूलता है और दलाल बिचौलियों का हाइवा पुलिस कभी नहीं पकड़ती है। क्योंकि इनसे थाना पुलिस की मिलीभगत है।

कहा कि राज्य का युवा आज दर दर की ठोकर खा रहा है। नौकरी रातों रात बिक। परीक्षाएं रद्द हो जाती है। युवाओं को न नौकरी मिल रही न बेरोजगारी भत्ता।

कहा कि आज आदिवासियों की जमीन लूट ली जा रही। बहन बेटियां असुरक्षित हैं। फिर हेमंत सरकार किस मुंह से अपने को अबुआ सरकार का मुखिया बोलते हैं।

कहा कि पूरे घाटशिला क्षेत्र में बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों हेमंत सरकार के संरक्षण में बसाए जा रहे। क्षेत्र की डेमोग्राफी बदल रही है।

कहा कि झारखंड के आदिवासी,मूलवासी ,दलित पिछड़े सभी की चिंता अगर किसी ने की तो वह भारतीय जनता पार्टी है। 6 वर्षों के शासन में अटल जी की सरकार ने केवल अलग राज्य ही नहीं बनाया बल्कि राज्य की बुनियादी सुविधाओं को विकसित किया। और फिर पिछले 11 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार झारखंड के विकास की चिंता कर रही। आदिवासी मूलवासी को सम्मान दे रही।

कहा कि हेमंत सरकार तो केंद्र सरकार के योजनाओं को रोकने में लगी रहती है।

कहा कि उपचुनाव में झारखंड की जनता घाटशिला के मतदाताओं की ओर देख रही है। भले ही इस उपचुनाव से सरकार नहीं बननी है लेकिन राज्य सरकार को सबक सिखाने का अवसर है। अब राज्य की जनता लूट,भ्रष्टाचार दलाली माफियागिरी को बर्दास्त करने वाली नहीं है।

उन्होंने एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को भरी मतों से जीत दिलाने केलिए कार्यकर्ताओं से हर मतदाता के घर घर जाने का आह्वान किया।

कहा कि जनता एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाने केलिए मन बना चुकी है।