चाईबासा HIV संक्रमण मामला: CM हेमन्त सोरेन ने सिविल सर्जन समेत संबंधित अधिकारियों को निलंबित करने का दिया आदेश
रांची/चाईबासा: झारखंड के चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को कथित तौर पर एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाए जाने के अत्यंत गंभीर मामले पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने त्वरित और कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने सिविल सर्जन समेत अन्य संबंधित पदाधिकारियों को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं, ताकि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
राज्य के सभी ब्लड बैंक का होगा ऑडिट
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अपने सोशल मीडिया (X हैंडल) के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को एक और महत्वपूर्ण निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि राज्य के सभी ब्लड बैंक का ऑडिट कराया जाए और इसकी विस्तृत रिपोर्ट पाँच दिनों के भीतर सरकार को सौंपी जाए।
पीड़ित परिवारों को सहायता
मुख्यमंत्री ने इस हृदय विदारक घटना के पीड़ित बच्चों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से सभी पीड़ित बच्चों के परिवारों को ₹2-2 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री की इस त्वरित कार्रवाई से सरकारी अस्पतालों में हुई गंभीर लापरवाही पर सख्ती का संदेश गया है।











Oct 28 2025, 17:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.1k