छठ पूजा के तीसरे दिन बनेगा रवि योग, जानें किस समय दें डूबते सूर्य को अर्घ्य

छठ महापर्व बड़ी आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाता है, जो कि 4 दिनों तक चलता है. छठ पूजा का तीसरा दिन इस पर्व का मुख्य दिन होता है. सोमवार, 27 अक्टूबर को छठ का तीसरा दिन है, जिसमें शाम के समय डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. अगले दिन 28 अक्टूबर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय महापर्व का समापन होता है. ज्योतिषियों की मानें तो इस बार कार्तिक माह की षष्ठी तिथि पर रवि योग का निर्माण हो रहा है, जिसमें सूर्य को अर्घ्य देने से सूर्य देव की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है. आइए जानें कि छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य कब देना चाहिए.

छठ के तीसरे दिन बनेंगे ये शुभ योग

ज्योतिष की मानें तो कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर छठ का मुख्य दिन होता है. इस शुभ अवसर पर रवि योग, सुकर्मा योग और कौलव करण जैसे कई मंगलकारी योगों का निर्माण हो रहा है. ऐसा माना जाता है कि अगर इन योग में सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाए, तो व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है और सुख- सौभाग्य में वृद्धि का आशीर्वाद मिलता है

27 अक्टूबर को सूर्यास्त कब होगा?

पंचांग के मुताबिक, सोमवार 27 अक्टूबर को दिल्ली में शाम 5 बजकर 40 मिनट पर सूर्यास्त होगा. इस समय नई दिल्ली में डूबते सूर्य देव को विधि-विधान से अर्घ्य दिया जाएगा.

रवि योग का समय

पंचांग की मानें तो 27 अक्टूबर को रवि योग दोपहर में शुरू होगा, जो कि पूरी रात तक रहेगा. ऐसे में इस योग में संध्या अर्घ्य देना सबसे शुभ रहेगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार, रवि योग में सूर्य देव की उपासना करने से भगवान भास्कर की कृपा बरसती है और आरोग्यता का वरदान मिलता है. इसके अलावा, 27 अक्टूबर को सुकर्मा योग का भी संयोग बन रहा है.

रवि योग – 27 अक्टूबर को दोपहर 1:27 मिनट पर.

इनके अलावा, 27 अक्टूबर को कौलव और तैतिल करण का महासंयोग भी बनने वाला है. कौलव करण में भी आप डूबते सूर्य देव को अर्घ्य दे सकते हैं. ज्योतिष में कौलव करण को शुभ माना जाता है. वहीं, करण योग का निर्माण भी 27 अक्टूबर को होने वाला है. करण योग में अगले दिन उगते सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करता है.

छठ पूजा में खरना आज, भूलकर भी न करें ये गलतियां, जान लें पूजा विधि

छठ पूजा का महापर्व 25 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ शुरू हो चुका है. आज छठ पूजा का दूसरा दिन है. आज छठ पूजा में खरना है. खरना का दिन छठ पूजा में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. खरना पर पूरे दिन का व्रत रखा जाता है. खरना का अर्थ होता है, शुद्धता. ऐसे में इस दिन शुद्धता और पवित्रता का विशेष ध्यान ध्यान रखा जाता है, ताकि पूजा किसी भी तरह से बाधित न हो.

इस दिन मिट्टी के नए चूल्हे पर प्रसाद बनाया जाता है. प्रसाद बनाने के लिए आम की लकड़ियों का उपयोग होता है. इससे प्रसाद की पवित्रता बनी रहती है. इस दिन पूरे दिन व्रत के बाद शाम को देवी-देवताओं और छठी मैया को भोग लगाया जाता है. फिर इस प्रसाद को ग्रहण किया जाता है. खरना पर कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. खरना के दिन कुछ गलतियां भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. आइए जानते हैं इस दिन क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए? साथ ही जानते हैं खरना के दिन की पूजा विधि.

खरना के दिन न करें ये गलतियां


छठ पूजा से जुड़ी वस्तुओं को गलती से भी गंदे हाथों से ना छुएं. पूजा से जुड़ी वस्तुओं को हाथ धोकर या फिर नहाने के बाद ही छूना सही है. खरना के किसी भी सामान में गंदे हाथ ना लगाएं. अगर गलती से ऐसा कर देते हैं, तो उस समान को पूजा में उपयोग ना करें. खरना के दिन प्रसाद बनाने वाली जगह साफ सुथरी होनी चाहिए. सूर्य देव और छठी मैया को प्रसाद अर्पित करने के बाद ही व्रती महिलाएं और परिवार के सदस्य भोजन करें. प्रसाद में केवल सेंधा नमक का ही उपयोग करें और कोई भी दूसरा नमक ना खाएं.

खरना पूजन की विधि


खरना के दिन सुबह जल्दी उठकर घर की अच्छी तरह सफाई करने के बाद नहा-धोकर साफ और आरामदायक वस्त्र पहनें. पूजा-पाठ करें. शाम को दोबारा स्नान करें. फिर साफ वस्त्र पहनें. आम की लकड़ियों से आग जलाकर प्रसाद (भोजन) बनाएं. प्रसाद तैयार होने के बाद सबसे पहले छठी मैया को भोग अर्पित करें. पूजा संपन्न होने के बाद व्रती कुछ समय वहीं बैठें और माता का ध्यान करें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करता है.

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा 25 अक्टूबर से ; जानें नहाय-खाय से उषा अर्घ्य तक का पूरा डिटेल

नई दिल्ली/पटना: सूर्य देव और छठी मइया की उपासना का सबसे बड़ा पर्व छठ पूजा 2025 में 25 अक्टूबर, शनिवार से शुरू होकर 28 अक्टूबर, मंगलवार को उषा अर्घ्य के साथ संपन्न होगा। यह चार दिनों तक चलने वाला कठिन अनुष्ठान बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में पूरी श्रद्धा, स्वच्छता और अनुशासन के साथ मनाया जाता है।

चार दिवसीय छठ महापर्व 2025 का कार्यक्रम:

दिन तिथि अनुष्ठान मुख्य क्रिया अनुमानित समय (दिल्ली के लिए)

पहला दिन 25 अक्टूबर, शनिवार नहाय-खाय व्रती सात्विक भोजन (चना दाल, कद्दू की सब्जी, चावल) ग्रहण कर व्रत का संकल्प लेंगे।

सूर्योदय: 06:28 AM

दूसरा दिन 26 अक्टूबर, रविवार खरना (लोहंडा) व्रती दिन भर निर्जला व्रत रखेंगे और शाम को गुड़ की खीर, रोटी और केला का प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का कठिन उपवास शुरू करेंगे।

सूर्यास्त: 05:41 PM

तीसरा दिन 27 अक्टूबर, सोमवार संध्या अर्घ्य डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा। व्रती घाटों पर जाकर ठेकुआ और फलों का प्रसाद चढ़ाएंगे।

सूर्यास्त: 05:40 PM

चौथा दिन 28 अक्टूबर, मंगलवार उषा अर्घ्य व पारण उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देकर छठी मइया से सुख-समृद्धि की कामना की जाएगी। इसके बाद व्रत का पारण होगा। सूर्योदय (उषा अर्घ्य): 06:30 AM

पर्व का महत्व

छठ पूजा को दिवाली के बाद आने वाला यह पर्व सूर्य देव की उपासना का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से घर में सुख-शांति, सौभाग्य और समृद्धि आती है। इस पर्व के माध्यम से न केवल सूर्य की ऊर्जा के प्रति आभार व्यक्त किया जाता है, बल्कि यह स्वच्छता, अनुशासन और सामूहिक एकता का भी प्रतीक है।

व्रत के दौरान व्रती 36 घंटे का कठिन निर्जला उपवास रखते हैं, जो इस पर्व को लोक आस्था का सबसे बड़ा और सबसे कठिन त्योहार बनाता है। छठ माता को सूर्य देव की बहन माना जाता है, जिन्हें संतानों की रक्षा और सुख देने वाली देवी के रूप में पूजा जाता है।

बिहार: दरभंगा के हायाघाट में बीजेपी उम्मीदवार रामचंद्र साहू का विरोध, ग्रामीणों ने गांव से बाहर जाने को किया मजबूर

दरभंगा जिला के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी और स्थानीय विधायक रामचंद्र साहू को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा. क्षेत्र के अटहर पंचायतों के अटहर चौक पर ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की और उन्हें गांव से बाहर जाने को मजबूर कर दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पिछले पांच साल में क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ.

सड़क, नाला, बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं की हालत बद से बदतर है. लोगों का कहना है कि विधायक रहते हुए क्षेत्र की समस्याओं पर कभी ध्यान नहीं दिया. ग्रामीण ने बताया कि इनकी जीत सिर्फ बीजेपी के नाम पर होती है. जनता पार्टी को देखकर वोट दे देती है, लेकिन ये उसका फायदा उठाते हैं. वहीं, विधायक फिलहाल अपना पक्ष रखने से इनकार कर दिया.

वापस जाओ, वापस जाओ के लगे नारे

रामचंद्र साहू को जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. विरोध के दौरान ग्रामीणों ने वापस जाओ, वापस जाओ और अब गांव में मत आओ के नारे भी लगाए. हायाघाट एक सामान्य सीट है. यह 1967 में स्थापित हुई और अब तक यहां 14 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. कमला और बागमती नदियों के कारण हर साल बाढ़ की समस्या बनी रहती है. यह सीट कांटे की टक्कर वाली सीट मानी जाती है. यहां एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला रहता है. पिछले विधानसभा चुनाव में रामचंद्र साहू ने आरजेडी के भोला यादव को हराया था.

हायाघाट में राजनीतिक सरगर्मियां तेज

हायाघाट में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने की उम्मीद है. बीजेपी अपनी जीती हुई सीट को बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत लगाएगी. वहीं, आरजेडी के नेतृत्व वाला महागठबंधन इस सीट को वापस पाने की कोशिश करेगा. 2020 के चुनाव में राजद के भोला यादव ने कड़ी टक्कर दी थी, जिससे यह तय है कि यहां मुकाबला कांटे का हो सकता है.

2015 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू से अमर नाथ गामी ने जीत हासिल की थी. उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के रमेश चौधरी को हराया था. 2010 के चुनाव में गामी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और उन्होंने जीत हासिल की थी. उन्होंने आरजेडी के भोला यादव को हराया था.

दिवाली पर 149000000 यूनिट बिजली खर्च, 24 घंटे में UP ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड; दूसरे नंबर पर कौन?

दिवाली के पर्व ने उत्तर प्रदेश में नया इतिहास रच दिया है. इस बार त्योहार की रौशनी ने बिजली खपत के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 1490 लाख यूनिट बिजली की खपत दर्ज की गई, जो देश में सबसे अधिक है. इस उपलब्धि के साथ यूपी ने बिजली उपभोग के मामले में पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अनुसार, दिवाली की रात घरों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर दीयों, लाइट्स और सजावट के लिए बिजली की मांग चरम पर पहुंच गई.

हरियाणा में 1390 लाख यूनिट बिजली खपत

इस दौरान यूपी ने हरियाणा को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया. हरियाणा में 1390 लाख यूनिट बिजली की खपत के साथ दूसरा स्थान रहा. वहीं, पंजाब में 880 लाख यूनिट और दिल्ली में 830 लाख यूनिट बिजली का उपयोग हुआ. राजस्थान में यह आंकड़ा 560 लाख यूनिट रहा. यूपीपीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि दिवाली के दौरान बिजली आपूर्ति को निर्बाध रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे. ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बिजली की मांग में भारी उछाल देखा गया.

इन शहरों में ज्यादा रही मांग

लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज जैसे शहरों में सजावटी लाइट्स और त्योहारी उत्साह ने बिजली खपत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. ऊर्जा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यह उपलब्धि दर्शाती है कि उत्तर प्रदेश में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था मजबूत हुई है. हमने बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली थी.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि नवीकरणीय ऊर्जा और बेहतर ग्रिड प्रबंधन ने इस दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

बता दें कि पिछले साल दिवाली पर अधिकतम मांग करीब 23 हजार मेगावाट दर्ज की गई थी. इस बार दिवाली की संध्या तक यह मांग करीब 21 हजार मेगावाट तक दर्ज की गई. सोमवार को दिन में 17 से 18 हजार मेगावाट मांग बनी रही. अनुमान से अधिक बिजली की मांग को देखते हुए जहां जिले में स्थित परियोजनाओं की सभी इकाइयां उत्पादन पर ले ली गईं. वहीं सभी इकाइयों से बेहतर उत्पादन बनाए रखने को कहा गया.

दिवाली पर बढ़ती बिजली की मांग को देखते हुए सोनभद्र जिले की सभी बिजली परियोजनाओं को पूरी क्षमता पर लगाया गया. इन परियोजनाओं से लगातार बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गई, ताकि उच्चतम खपत पीक ऑवर में भी बिजली कटौती न हो.

अनपरा ए (1630 मेगावाट): 1364 मेगावाट उत्पादन.

अनपरा बी (1000 मेगावाट): 900 मेगावाट उत्पादन.

अनपरा डी (1000 मेगावाट): 931 मेगावाट उत्पादन.

ओबरा सी (1320 मेगावाट): 1200 मेगावाट उत्पादन.

ओबरा बी (1000 मेगावाट): 522 मेगावाट उत्पादन.

लैंको (निजी 1200 मेगावाट): 722 मेगावाट उत्पादन.

रिहंद एनटीपीसी (3000 मेगावाट): 2978 मेगावाट उत्पादन.

सिंगरौली सुपर थर्मल पावर (2000 मेगावाट): 1978 मेगावाट उत्पादन.

40वीं बार सांप ने काटा, 2024 में डॉक्टर ने कर दिया मृत घोषित… फिर हो गए थे जिंदा; कहानी प्रेमचंद की

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक शख्स को सांप ने 40वीं बार काट लिया. ये मामला गौरी बाजार थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां के भगुआ के पासवान टोला इलाके में रहने वाले प्रेमचंद को सांप पकड़ते समय सांप ने डंस लिया. इसके बाद प्रेमचंद की हालत बिगड़ गई. सांप के काटने के तुंरत बाद उन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. इससे पहले 2024 में वह मरकर जिंदा हो गए थे.

दरअसल, गौरी बाजार इलाके के रहने वाले प्रेमचंद सांप पकड़ने का काम करते हैं. वह अब तक 600 से ज़्यादा सांप पकड़ चुके हैं. ऐसे में उन्हें सांप कई बार काच चुका है. अब एक सांप को पकड़ते समय उन्हें 40वीं बार सांप ने काट लिया. सांप के काटने के बाद भी प्रेमचंद ने सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर दिया. इसके बाद प्रेमचंद को इलाज के लिए महर्षि देवराह बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका जारी है.

सांप पकड़ते प्रेमचंद को डंसा

प्रेमचंद को पासवान टोला में रामभजन पासवान के घर के पास से सांप पकड़ने के लिए बुलाया गया. जब प्रेमचंद मौके पर पहुंचे, तो सांप छत पर था. सांप को पकड़ने के लिए, प्रेमचंद एक बांस की सीढ़ी के सहारे ऊपर चढ़े और सांप को पकड़ लिया. जब वह छत से नीचे आ रहे थे. तभी सांप ने पलट कर प्रेमचंद की उंगली में काट लिया. इसके बाद प्रेमचंद ने बिना डरे सांप को एक प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर दिया. हालांकि, कुछ समय बाद प्रेमचंद की तबीयत बिगड़ गई.

600 से ज्यादा सांप पकड़ चुके

प्रेमचंद 20 सालों से सांप पकड़ने का काम कर रहे हैं. वह देवरिया, गोरखपुर-बस्ती मंडल और बिहार तक में सांप पकड़ने जाते हैं. अब तक प्रेमचंद 600 से ज्यादा सांप पकड़ चुके हैं. सांपों को पकड़ने के बाद वह उन्हें जंगल में ले जाकर छोड़ देते हैं. इससे पहले भी सांप पकड़ते समय प्रेमचंद को कई बार सांप काट चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी जान बच गई. 2024 में प्रेमचंद को एक जहरीले सांप ने काट लिया था. इससे वह बेहोश हो गए थे. उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने प्रेमचंद को मृत घोषित कर दिया था, लेकिन कुछ देर बाद प्रेमचंद को खुद ही होश आ गया था. उसके बाद प्रेमचंद ने एक बार फिर सांप पकड़ना शुरू कर दिया था.

दिवाली पर छा जाता अंधेरा, खुशियां नहीं शोक मनाते हैं इन गांवों के लोग; वजह जान हैरान रह जाएंगे आप?

दिवाली के मौके पर लोग खुशियां मनाते हैं. अपने घरों में दिये जलाकर उन्हें रोशन करते हैं. एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हैं और खुशियां बांटते हैं. इस बार 20 अक्टूबर को देशभर में दिवाली की रौनक होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ जगह ऐसी भी हैं, जहां पर दिवाली के मौके पर लोग खुशियां नहीं, बल्कि शोक मनाते हैं. वह दिवाली पर दिए नहीं जलाते. बल्कि अपने घरों में अंधेरा कर लेते हैं.

ऐसा उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के कुछ गांवों में होता है. दिवाली के दिन कुछ गांवों में हर घर में सन्नाटा छा जाता है. इनमें राजगढ़ क्षेत्र के भांवा, अटारी और आसपास के गांवों के नाम शामिल हैं, जहां रहने वाले चौहान वंश के क्षत्रिय परिवार दिवाली नहीं मनाते, बल्कि इस दिन को शोक दिवस के रूप में बिताते हैं. स्थानीय लोगों की मान्यता है कि दिवाली के दिन ही मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान की हत्या की थी, जिन्हें वह अपना पूर्वज और वीर योद्धा मानते हैं.

दिवाली पर छा जाता है अंधेरा

यही वजह है कि इन गांवों में न रंगोली सजती है, न दीप जलते हैं और न ही कोई उत्सव होता है. यहां के दिवाली के दिन खुश नहीं होते, बल्कि अपने पूर्वज को याद कर दुखी होते हैं. यहां के लोगों के घरों में दिवाली पर मिठाई नहीं खिलाई जाती और न ही रंगोली बनाई जाती है. दिवाली की रात जहां, देशभर में रौनक होती है. चारों तरह दिए जलते हैं और लोगों के घर जगमग होते हैं. यहां के घरों में दिवाली के दिन अंधेरा छा जाता है.

एक दीया जलाकर करते हैं पूजा

हालांकि, इन गावों में कुछ परिवार ऐसे भी हैं, जो सिर्फ एक दीया जलाकर लक्ष्मी-गणेश की पूजा करते हैं और थोड़ी देर बाद उसे भी बुझा देते हैं. यह परंपरा इन गांवों में अब से नहीं बल्कि कई पीढ़ियों से चलती आ रही है, जिसे यहां के लोग निभाते चले आ रहे हैं. वह दिवाली के दिन शांत होकर दिन गुजारते हैं. उनके लिए दिवाली खुशियों का त्योहर नहीं, बल्कि शोक है

बिहार में नामांकन का कल आखिरी दिन, INDIA गठबंधन में सस्पेंस बरकरार, जानें कितने साथ-कितने अलग

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी होने वाली है, लेकिन INDIA गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. वहीं NDA ने लगभग अपने सभी मनमुटाव दूर कर लिए हैं और बिहार चुनाव में मजबूत नजर आ रही है.

वहीं INDIA गठबंधन के दलों में कई सीटों पर खींचतान जारी है. जिसकी वजह झारखंड के प्रमुख दल JMM ने इस गठबंधन को छोड़ दिया है. वहीं कुछ सीटों पर RJD और कांग्रेस में गंभीर तकरार है और दोनों ही अपने कैंडिडेट उतार सकते हैं.

JMM ने अलग रास्ता अपनाया

महागठबंधन INDIA में सहयोगी दलों के बीच सहमति बनाने की कोशिशें जारी हैं। हालांकि, झारखंड के प्रमुख दल JMM ने इस गठबंधन को छोड़कर बिहार की छह सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इससे गठबंधन को एक बड़ा झटका लगा है. गठबंधन के नेता पहले नए साथियों को शामिल करने की जरूरत का हवाला दे रहे थे, लेकिन JMM के अलग होने से स्थिति और जटिल हो गई है

RJD और कांग्रेस में मनमुटाव

गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी RJD ने अपने उम्मीदवारों के टिकट बांटने शुरू कर दिए हैं, लेकिन अभी तक उसकी पूरी सूची सामने नहीं आई है. कई सीटों पर RJD ने अपने ही गठबंधन साथियों के उम्मीदवारों के खिलाफ टिकट दे दिए हैं, जिससे तनाव पैदा हो गया है. वहीं, कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, और अब उसने पांच और सीटों के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. इनमें किशनगंज सीट भी शामिल है, जहां कांग्रेस ने अपने मौजूदा विधायक को हटाकर AIMIM से आए एक नेता को टिकट दिया है. आरोप हैं कि कांग्रेस ने टिकट बेचे हैं, जबकि पार्टी नेता कह रहे हैं कि समझौता होने वाला है.

आठ सीटों पर आमने-सामने की आशंका

गठबंधन में समन्वय की कमी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कम से कम आठ सीटों पर एक ही गठबंधन के दो-दो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से तीन सीटों पर RJD और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला हो सकता है. वहीं, सत्तारूढ़ NDA में भी सब कुछ ठीक नहीं दिख रहा। जद(यू) ने अंतिम समय में अमौर सीट पर अपना उम्मीदवार बदल दिया और पूर्व भाजपा नेता सबीर अली को टिकट दे दिया, जिन्हें 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने के कारण पार्टी से निकाला गया था.

कितनी सीटों पर लड़ रहे नितीश?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU, जो भाजपा के बराबर 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, ने आखिरी समय में अमौर से पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली को मैदान में उतारने का फैसला किया, जहाँ से उसने पहले सबा ज़फ़र को उम्मीदवार बनाया था, जो 2020 की उपविजेता थीं और जिन्होंने पांच साल पहले भी भाजपा के चुनाव चिन्ह पर यह सीट जीती थी.

दिलचस्प बात यह है कि अली को 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने के कारण जद (यू) से निकाल दिया गया था, जिन्हें पार्टी सुप्रीमो अपना कट्टर विरोधी मानते थे. बाद में अली भाजपा में शामिल हो गए और उन्हें पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का महासचिव बनाया गया है.

NDA की मढ़ौरा सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं

सत्तारूढ़ गठबंधन को मढ़ौरा सीट पर भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, यहां केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार भोजपुरी अभिनेत्री से नेता बनीं सीमा सिंह का नामांकन पत्र तकनीकी आधार पर खारिज कर दिया गया.

यह सीट अब पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक जितेंद्र कुमार राय के पक्ष में एकतरफा मुकाबले की ओर बढ़ती दिख रही है, जिन्हें सिर्फ जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार अभय सिंह ही चुनौती दे सकते हैं. हालांकि, पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी ने एक छोटी सी चूक पर अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया है.

पंजाब में गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे यात्री

लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस की एक बोगी में शनिवार सुबह को भीषण आग लग गई. ये हादसा पंजाब के सरहिंद स्टेशन के पास हुआ. शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगते ही स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. वहीं, रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

उत्तर रेलवे अंबाला के डीआरएम ने कहा है कि सरहिंद जंक्शन (SIR) पर ट्रेन संख्या 12204 (अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस) में आग लगने की सूचना मिली है. रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. स्थिति नियंत्रण में है और अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ, जब ट्रेन ने सरहिंद स्टेशन को पार ही किया था. बताया जा रहा है कि आग ट्रेन की 19 नंबर एसी बोगी में लगी, जिसमें लुधियाना के कई यात्री भी सफर कर रहे थे. जैसे ही बोगी से धुआं उठने लगा, यात्रियों में हड़कंप मच गया.

इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ड्राइवर ने रोकी ट्रेन

लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को नियंत्रित किया और सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतरने के निर्देश दिए. इस दौरान बोगी में मौजूद लोगों ने अपना सामान छोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई. अफरातफरी के माहौल में कई यात्रियों के चोटिल होने की खबर है. हालांकि, रेलवे ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि कई यात्रियों का सामान जल गया या बोगी में ही छूट गया.

हादसे के तुरंत बाद ट्रेन स्टाफ और टीटीई ने तत्काल स्थिति संभाली और रेलवे कंट्रोल को सूचना दी. अधिकारियों के निर्देश पर यात्रियों को सुरक्षित अन्य बोगियों में भेजा गया.रेलवे ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं, ताकि आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके.

बिहार चुनाव: 16 वर्तमान विधायकों को नहीं मिलेगा टिकट! बीजेपी आज जारी करेगी उम्मीदवारों की सूची

बिहार चुनाव में भाजपा ने सहयोगी पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा कर दिया है. बीजेपी के खाते में कुल 101 सीटें गई हैं. रविवार शाम को हुई केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में बीजेपी ने सभी 101 सीटों पर कल की बैठक में उम्मीदवारों के नाम तय कर लिये हैं. सूत्रों के अनुसार करीब सोलह मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं. करीब बीस प्रतिशत मौजूदा विधायकों के टिकट कट सकते हैं. इसके साथ ही कुछ वरिष्ठ नेताओं को टिकट मिलने की संभावना नहीं है. हालांकि 75 की उम्र पार करने वाले नेताों को भी टिकट मिल सकता है

इस बीच, बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची को अंतिम मंजूरी मिल गई है और पहले चरण के लिए नामों की घोषणा आज शाम तक कर दी जाएगी.

पटना में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए डॉ जायसवाल ने कहा कि गठबंधन सहयोगियों के बीच सीटों का आवंटन बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में तय किया गया. जदयू सहित एनडीए के अन्य सहयोगी दल भी आज अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकते हैं.