चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित 5 बच्चों को चढ़ा HIV पॉजिटिव ब्लड, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान; स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में जुटी
चाईबासा (झारखंड): झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा सदर अस्पताल से एक हैरान कर देने वाला और गंभीर मामला सामने आया है। यहाँ थैलेसीमिया से पीड़ित पाँच बच्चों को कथित तौर पर एचआईवी पॉजिटिव रक्त चढ़ाए जाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद इन बच्चों की रिपोर्ट एचआईवी पॉजिटिव आई है।
![]()
इस पूरे प्रकरण को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है और अब स्वास्थ्य विभाग, रांची से एक उच्च स्तरीय पाँच सदस्यीय जांच टीम चाईबासा सदर अस्पताल पहुँचकर मामले की जांच कर रही है।
मामले का खुलासा और जांच
जांच टीम का नेतृत्व झारखंड स्वास्थ्य सेवा के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार कर रहे हैं। टीम ने सबसे पहले सदर अस्पताल के ब्लड बैंक और पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (PICU) का निरीक्षण किया।
सभी पीड़ित बच्चों की उम्र 15 वर्ष से कम बताई जा रही है। पिछले एक सप्ताह के अंदर 56 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की जाँच की गई थी, जिनमें से पाँच बच्चे एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं।
मामला तब सामने आया जब एक 7 वर्षीय थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे के पिता ने जिला उपायुक्त से शिकायत की। माता-पिता की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जबकि बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।
जांच में मिली गंभीर अनियमितताएं
जांच टीम के मुताबिक, प्रारंभिक स्तर पर जांच के दौरान कई गंभीर लापरवाहियां और ब्लड बैंक में अनियमितताएं पाई गई हैं। जांच टीम का कहना है कि बच्चों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के दो ही कारण हो सकते हैं: या तो उन्हें संक्रमित खून चढ़ाया गया या फिर किसी अन्य कारण से उनके शरीर में संक्रमण आया हो। पूरी जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य विभाग को सौंपी जाएगी।
सियासत शुरू, बीजेपी ने साधा निशाना
इस गंभीर घटना पर अब सियासत भी शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, "अब झारखंड के सरकारी अस्पताल जिंदगी नहीं बल्कि मौत बांटने लगी है।" उन्होंने इस घटना को झारखंड के सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा और स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा करने वाला बताया है।















Oct 26 2025, 20:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k