मकान सौदे को लेकर हुए विवाद ने लिया खूनी रूप
Sambhal में डेढ़ लाख रुपये के मकान सौदे को लेकर हुए विवाद ने बुधवार को खूनी रूप ले लिया। थाना चंदौसी क्षेत्र के सीकरी गेट निवासी नन्हे पुत्र मोबीन पर उनके ही चाचा एवं चचेरे भाइयों ने जानलेवा हमला कर दिया। नन्हे को बचाने पहुंचीं उनकी मां पर भी डंडों से हमला किया गया, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए, जबकि पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर शिकायत दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने अब तक मामला दर्ज नहीं किया।
जानकारी के मुताबिक, नन्हे ने अपने चाचा बदलू हसन से एक मकान खरीदने का सौदा किया था और बतौर बयाना करीब डेढ़ लाख रुपये नकद दे दिए थे। लेकिन जब नन्हे ने कागजात की जांच कराई तो वे असली नहीं निकले। इस पर उसने सौदा रद्द कर दिया और रुपये वापस मांगे। बताया जा रहा है कि इसी बात से नाराज़ होकर बदलू के पुत्र सलमान और जीशान ने कबाड़ी के घर के पास घेर लिया और डंडों से पीटना शुरू कर दिया।
चीख-पुकार सुनकर जब नन्हे की मां मौके पर पहुंचीं तो हमलावरों ने उन्हें भी पीट दिया। घायल मां-बेटे को पड़ोसियों अरबाज और कफील ने किसी तरह छुड़ाया। हमलावर जाते समय जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
घटना के बाद घायल नन्हे और उसके पिता मोबीन ने थाना चंदौसी में शिकायत दी, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की और टालमटोल करती रही। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।
Oct 22 2025, 20:12