सम्भल मिशन शक्ति के तहत छात्राओं ने संभाली जिम्मेदारी
![]()
संभल। जिले में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बेटियों को सशक्त बनाने और उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से मंगलवार को अनोखी पहल की गई। इस दौरान राज्य कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा सुमन को एक दिन के लिए सांकेतिक एसडीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि एंजल्स पब्लिक स्कूल की कक्षा 7 की छात्रा निष्ठा सिंह को सांकेतिक एआरटीओ सम्भल बनाया गया।
सांकेतिक एसडीएम बनीं सुमन ने अपने कार्यकाल की शुरुआत जनसुनवाई से की। उन्होंने आम लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश भी दिए। सुमन ने इस अवसर पर कहा कि मेरा सपना सिर्फ एसडीएम बनना नहीं है, बल्कि आगे चलकर डीएम बनने का है।
वहीं, सांकेतिक एआरटीओ बनी निष्ठा सिंह ने सड़क पर उतरकर यातायात नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।
अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की पहल से छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें बड़े लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा मिलती है। मिशन शक्ति का उद्देश्य समाज में महिलाओं और बेटियों को सशक्त बनाना है।
यह आयोजन छात्राओं के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुआ, जिसने न सिर्फ उनके आत्मबल को बढ़ाया बल्कि उन्हें जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठा का भी अहसास कराया।
Oct 13 2025, 16:29