डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मिशन शक्ति के तहत स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 30 महिलाओं को किया सम्मानित

 प्रयागराज । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन पर आधारित मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को संगम सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 30 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त करने वालो में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 निशा सोनकर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अंकिता पाण्डेय, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 ऋचा तिवारी, डॉ0 प्रतिमा मिश्रा सहित प्रभारी चिकित्साधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, एआरओ, कनिष्ठ सहायक, बीपीएम, बीसीपीएम, स्टाफ नर्स, एएनएम, आशाएं एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधिकारी सम्मिलित है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सम्मान प्राप्त करने वाली महिलाओं बधाई देते हुए कहा कि मिशन शक्ति अभियान का 5.0 संस्करण नवरात्रि के अवसर पर महिलाओं के सशक्तीकरण, आत्मनिर्भरता के लिए एवं उनके आत्मविश्वास को बढ़ाये जाने के लिए यह अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज कोई भी महिला किसी पुरूष से किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है। कहा कि महिलाओं को अवसर प्राप्त होने पर वे अपने पदों का दायित्व बहुत ही जिम्मेदारी से निभाती है। उन्होंने कहा कि आज जहां कहीं भी सक्सेसफुल लोगो की लिस्ट आती है, उसमें महिलाओं एवं लड़कियों की संख्या सबसे ज्यादा रहती है। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें लड़के और लड़कियों किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें और सभी को आगे बढ़ने का समान अवसर दें। उन्होंने मिशन शक्ति अभियान की थीम-सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि जब तक नारी सशक्त नहीं होगी, तब तक प्रदेश समृद्ध नहीं होगा। कहा कि आधी जनसंख्या आपकी है, यदि आधी जनसंख्या कार्य नहीं करेगी, सशक्त नहीं होगी, तो देश और प्रदेश कैसे समृद्ध होगा। हम सभी महिलाओं को आगे बढ़ाये जाने एवं उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने हेतु इस मिशन शक्ति अभियान से एक सकारात्मक माहौल बनायें। उन्होंने कहा कि महिलायें अपने कार्य के प्रति जागरूक रहती है, समय से एवं नियम कानून से अपने कार्यों को सम्पादन करती हैं। उन्होंने कहा कि हमारा देश तब तक विकसित नहीं होगा, जब तक हमारा देश बीमारियों एवं स्वास्थ्य समस्याओं से मुक्त नहीं होगा। इसके लिए ग्रामीण स्तर पर कार्य करने वाली स्वास्थ्य कर्मियों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने एएनएम व आशा कार्यकत्रियों नारी सशक्तीकरण का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए उन्हें मजबूती के साथ कार्य करते हुए बच्चो का शत-प्रतिशत टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं की जांच एवं दवाईयों का वितरण अवश्य कराये जाने करने के लिए कहा है, जिससे जच्चा और बच्चा दोनो स्वस्थ रहे। उन्होंने कहा कि आप सभी एक बहुत बड़े अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा है। आप केवल महिलाओं को ही सशक्त नहीं बल्कि पूरे समाज को स्वास्थ्य की सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि आज आपको सम्मानित करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि आप सभी लोग पूरे मनोयोग के और मेहनत के साथ कार्य करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एके तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री रविशंकर द्विवेदी, मिशन शक्ति अभियान में स्वास्थ्य विभाग की नोडल डॉ0 लतिका शुक्ला, वन स्टॉ सेंटर की प्रबंधक नीलेशा यादव, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालयों के समस्त प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला कार्यक्रम प्रबंधक साहित सहयोगी विभागों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

आशुतोष मेमोरियल स्कूल में गरबा महोत्सव की धूम

 प्रयागराज lधनैचा-मलखानपुर,हनुमान गंज स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में नवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित गरबा और डांडिया महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में गोविंद वल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान की निदेशिका डॉ अर्चना सिंह एवं सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य आनंद पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ नवदुर्गा की रूप सज्जा में विराजमान नौ कन्याओं की आरती उतारने से की गई | तत्पश्चात आस्था-अनुष्का बहनो ने माता रानी के तीन मधुर भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। कक्षा 7 में पढ़ने वाली छात्रा दामिनी ने मां काली के संघारकारी रूप का चित्रण एवं नृत्य प्रस्तुत किया । प्रोग्राम की अगली कड़ी में अतिथियों ने लकी ड्रा निकाला जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः साइकिल मिक्सर जूसर तथा आयरन एवं 50 गिफ्ट हैंपर प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विशाल संख्या में अ‌न्यान्य महानुभाव तथा अभिभावक उपस्थित रहे। प्रोग्राम के तीसरे चरण में गरबा एवं डांडिया का आयोजन किया गयाl जिसमें आमंत्रित अतिथियों, अभिभावकों एवं स्कूल के बच्चों ने उल्लास के साथ गरबे का आनंद उठाया। इसके पूर्व विद्यालय परिसर में पधारने पर अध्यक्ष प्रोफेसर जे पी एन मिश्रा एवं निदेशक डॉक्टर गिरीश कुमार पांडे ने सभी अतिथियों का  स्वागत किया। विद्यालय के समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं के महनीय सहयोग से कार्यक्रम गरिमामय रूप में संपन्न हुआ। मंच का संचालन शिक्षक वातेंद्र कुमार सिंह ने किया।

बुलेट चलाने की शौकीन युवती की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के छपिया फोरलेन पर मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हरिहरपुर, बाँसगांव थाना क्षेत्र के हरनहीं चौकी की रहने वाली आरती पांडेय (पुत्री प्रभाकर पांडेय) को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से परिजनों और गांव में मातम का माहौल छा गया।

बताया गया कि आरती पांडेय बुलेट मोटर साइकिल चलाने की शौकीन थीं। मंगलवार को वह अपने पैतृक गांव से लिंक एक्सप्रेस-वे होते हुए बुलेट पर निकली थीं। खजनी क्षेत्र के छपिया फोरलेन पर अचानक एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आरती सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ीं। राहगीरों और मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में एनएचआई टीम और पुलिस को सूचना दी।

खजनी पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवती को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने आरती को मृत घोषित कर दिया।

युवती की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पिता प्रभाकर पांडेय और अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव में भी इस दर्दनाक घटना से मातमी सन्नाटा छा गया। लोगों का कहना है कि आरती पढ़ाई के साथ-साथ बुलेट मोटरसाइकिल चलाने में भी निपुण थीं और अक्सर अपने शौक को लेकर चर्चा में रहती थीं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि फोरलेन पर तेज रफ्तार वाहनों का आवागमन बाइक चालकों के लिए बड़ा खतरा बना रहता है। आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि सड़क सुरक्षा और स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रूक सकें।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा अज्ञात वाहन की तलाश में सक्रिय हो गई है।

सीएम योगी द्वारा महानवमी और दशमी को होने वाले विभिन्न आयोजन

गोरखपुर। शारदीय नवरात्र की महानवमी तिथि पर दिनांक 1 अक्टूबर दिन बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कन्या पूजन का अनुष्ठान करेंगे। इस अवसर पर वह मातृशक्ति के पांव पखारकर नारी सम्मान की सनातन आस्था का संदेश देंगे। 

महानवमी के अगले दिन गुरुवार दिनांक 2 अक्टूबर को गोरक्षपीठ में विजयदशमी पर्व पर नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार दिनभर अनुष्ठान का क्रम जारी रहेगा और शाम को गोरक्षपीठाधीश्वर की अगुवाई में भव्य पारंपरिक विजयदशमी शोभायात्रा निकाली जाएगी। शारदीय नवरात्र पर गोरक्षपीठ में शक्ति उपासना विशिष्ट होती है। 

   

2 अक्टूबर को विजयदशमी पर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रातः 9:20 बजे से गुरु गोरखनाथजी का विशिष्ट पूजन कर करेंगे । श्रीनाथ जी के पूजन के बाद गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित समस्त देव विग्रहों का पूजन गोरक्षपीठाधीश्वर द्वारा किया जाएगा। अपराहन एक बजे से तीन बजे तक गोरक्षपीठाधीश्वर का तिलकोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे। अपराह्न चार बजे से गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकलेगी। पीठाधीश्वर, गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने रथ पर सवार होंगे। तुरही, नगाड़े व बैंड बाजे की धुन के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी। यहां पहुंचकर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव व अन्य देव विग्रहों की पूजा-अर्चना, अभिषेक करेंगे। इसके बाद उनकी शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचेगी। यहां चल रही रामलीला में वह प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे। इसके साथ ही प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी का पूजन कर आरती भी उतारी जाएगी। रामलीला मैदान से शोभायात्रा पुनः गोरखनाथ मंदिर पहुंचेगी और सायंकाल सात बजे से दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने परिसर में पारंपरिक प्रसाद का वितरण का होगा। इस भोज में अमीर-गरीब और जाति-मजहब के विभेद से परे बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग शामिल होते हैं।

विजयदशमी को होगा पात्र पूजा कार्यक्रम

नाथपंथ की परम्‍परा के अनुसार हर वर्ष विजयदशमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पीठाधीश्वर की उपस्थिति में पात्र पूजा का कार्यक्रम होता है।

मिशन शक्ति 5.0:नारी सुरक्षा.नारी सम्मान अभियान के तहत पथरताल में कार्यक्रम आयोजित

थाना कोरांव क्षेत्र के डाॅ.भीमराव अम्बेडकर समुदायिक भवन पथरताल में महिला एस आई कृष्णा सोनी व शिवानी पटेल और सरिता पाल के नेतृत्व में महिला व पुरुष और छात्राओ को किया गया जागरूक।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नारी सुरक्षा नारी सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु समर्पित है।मिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत नारी सुरक्षा.नारी सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु मिशन शक्ति के तहत यमुनानगर अन्तर्गत डॉ.भीम राव अम्बेडकर समुदायिक भवन पथरताल में जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर भारी संख्या में महिला व पुरुष और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।सरकारी योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई।नारी सुरक्षा.नारी सम्मान नारी स्वालम्बन के लिए सरकार समर्पित है।

यमुनानगर थाना कोरांव क्षेत्र के डाॅ.भीमराव अम्बेडकर समुदायिक भवन पथरताल में मिशन शक्ति 5.0 तहत नारी सुरक्षा नारी सम्मान अभियान में महिला व पुरुष और छात्र छात्राओं को महिला उपनिरीक्षको ने किया जागरुक।

पुलिस आयुक्त प्रयागराज व अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देशन तथा पुलिस उपायुक्त यमुनानगर के कुशल प्रर्यवेक्षण में नारी सुरक्षा नारी सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति 5.0के तहत जोन यमुनानगर के सहायक पुलिस आयुक्त मेजा संत प्रसाद उपाध्याय द्वारा थाना कोरांव इंस्पेक्टर राकेश कुमार बर्मा व अतिरिक्त निरीक्षक शैलेश सिंह के कुशल नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक कृष्णा सोनी व सरिता पाल और शिवानी पटेल ने छात्र छात्राओ व महिला और पुरुष को जागरुक कर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो टीम ने छात्राओ व महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक कर विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरो जैसे वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090,महिला हेल्पलाइन नंबर 181,चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076,पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112.साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 आदि के बारे में जानकारी दी गई।इस अभियान में महिला उपनिरीक्षको द्वारा पम्पलेट भी वितरित किया गया।इस अवसर पर प्रशान्त पाण्डेय अधिवक्ता उपस्थित रहे।

विधायक कोरांव राजमणि कोल ने छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किया

विन्ध्यवासिनी प्रसाद विद्याकान्त पंडित महाविद्यालय कोराव के छात्र छात्राओं ने प्रबन्धक व प्राचार्य के प्रति खुशी जाहिर की

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा कोरांव क्षेत्र के विन्ध्यवासिनी प्रसाद विद्याकांत पंडित महाविद्यालय कोराव के परिसर में शासन के निर्देशानुसार 73 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजमणि कोल ने छात्र छात्राओ को टेबलेट वितरित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।विधायक राजमणि कोल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार छात्र-छात्राओ का ख्याल रखकर पढ़ने के लिए टैबलेट दिया जा रहा है जिससे छात्र छात्राओ को पढ़ने में कोई समस्या न हो।किसी भी परिस्थिति में आसानी से आप लोग घर बैठे पढ़ाई कर सकते है।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक विनय कुमार तिवारी ने क्षेत्रीय विधायक राजमणि कोल का माला पहनकर स्वागत किया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजेश मिश्र पूर्व मंत्री बार एसोसिएशन कोरांव ने किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गोस्वामी तुलसीदास इंटर कॉलेज के प्रबंधक प्रदीप तिवारी अधिवक्ता ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमाशंकर तिवारी संजय शुक्ल.राकेश तिवारी पुनीत त्रिपाठी देवेन्द्र तिवारी अधिवक्ता सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार मिश्र ने किया।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने “ड्रम ताओ” को बनाया ब्रांड एंबेसडर

लखनऊ/बेंगलुरु, 24 सितंबर 2025: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने जापान के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर परफॉर्मेंस ग्रुप ड्रम ताओ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है। अपनी दमदार प्रस्तुतियों, बारीक कोरियोग्राफी और मंचन की अभिनव शैली के लिए मशहूर ड्रम ताओ अब इस साझेदारी के ज़रिए भारत में अपनी अनोखी संगीत यात्रा पेश करेगा। जापानी धरोहर से प्रेरणा लेते हुए और भारत के प्रति गहरी प्रतिबद्धता रखते हुए, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर का यह नया सहयोग न सिर्फ़ कला का उत्सव है बल्कि सामंजस्य, नवाचार और समावेश जैसे साझा मूल्यों को भी सामने लाता है, जो सीमाओं से परे जाकर पीढ़ियों को जोड़ते हैं।

इस लॉन्च पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए, श्री वरिंदर वाधवा, वाइस प्रेसिडेंट–सेल्स, सर्विस, यूज़्ड कार बिज़नेस एवं प्रॉफिट एन्हांसमेंट, ने कहा, “टोयोटा किर्लोस्कर मोटर में हम मानते हैं कि हमारे रिश्ते केवल मोबिलिटी तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उससे आगे बढ़कर सार्थक जुड़ाव बनाते हैं। ड्रम ताओ के साथ हमारा यह सहयोग इसी भावना को दर्शाता है - जहां परंपरा और आधुनिक नवाचार मिलते हैं। संगीत और ताल की अपील सार्वभौमिक है, खासकर आज की युवा पीढ़ी के बीच, जो जीवंत, ऊर्जावान और प्रेरणादायक अनुभव पसंद करती है। ये मूल्य टोयोटा के विज़न ‘हैप्पीनेस फ़ॉर ऑल’ के साथ गहराई से जुड़े हैं।”

ड्रम ताओ की असली पहचान उनके दमदार वा-डाइको ड्रम हैं — ये पारंपरिक बैरल-आकार के जापानी वाद्ययंत्र लोककथाओं और आध्यात्मिकता से गहराई से जुड़े हैं। इनके साथ जब उनकी अनोखी कोरियोग्राफी और आधुनिक अंदाज़ में प्रस्तुत किए गए जापानी वाद्य जैसे शिनोबुए (बांसुरी), कोटो (हार्प) और स्यामिसेन (गिटार) जुड़ते हैं, तो उनकी प्रस्तुति एक ऐसा जबर्दस्‍त अनुभव बन जाती है जो भाषा की सीमाओं को पार कर सीधे दिल को छूता है। यह प्राचीन रस्मों और आधुनिक मंचन का बेमिसाल संगम है।

स्मार्ट परिधानों में सजे और एथलेटिक अंदाज़ में प्रस्तुत करने वाले कलाकार दर्शकों को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर देते हैं।इस समूह को जापान सरकार द्वारा “6ठा जापान टूरिज़्म एजेंसी कमिश्नर अवॉर्ड” और “मिनिस्टर फॉर इंटरनल अफेयर्स एंड कम्युनिकेशंस अवॉर्ड” से भी सम्मानित किया जा चुका है।भारत में नवंबर और दिसंबर 2025 के दौरान ड्रम ताओ का 14-शहरों का विशेष टूर प्रस्तावित है। दर्शक इस टूर में संस्कृति और संगीत का ऐसा अनुभव करेंगे जिसे वे लंबे समय तक याद रखेंगे। कार्यक्रमों के शेड्यूल, लोकेशंस और बिहाइंड-द-सीन्स पलों की झलक जल्द ही टीकेएम की वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनलों पर साझा की जाएगी।

*एक्सिस बैंक ने फ्रीचार्ज के साथ मिलकर भारत का पहला गोल्ड-समर्थित क्रेडिट ऑन यूपीआई लॉन्च किया*

• यूपीआई के जरिए पूरे भारत में अपनी तरह की पहली स्वर्ण-समर्थित ऋण सुविधा शुरू

• लचीले ओवरड्राफ्ट एवं आसान लेन-देन की सुविधा • यूपीआई सक्षम भुगतानों के साथ सिर्फ उपयोग की गई राशि पर ब्याज

• फ्रीचार्ज ऐप से रीयल-टाइम में आसान रीपेमेंट

• पूरी तरह डिजिटल अनुभव, ऑनबोर्डिंग के बाद ब्रांच जाने की ज़रूरत नहीं

• एमएसएमई, स्व-रोज़गार और व्यापारियों के लिए खास तौर पर डिज़ाइन किया गया

लखनऊ/नागपूर। भारत में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में से एक, एक्सिस बैंक ने फ्रीचार्ज के साथ मिलकर क्रेडिट ऑन यूपीआई विद गोल्ड लोन पेश किया है। यह भारत की पहली ऐसी क्रेडिट लाइन है, जो गोल्ड के भरोसे पर आधारित है और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के ज़रिए उपलब्ध होगी। यह नया समाधान खासतौर पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई), स्व-रोज़गार करने वाले उद्यमियों और शहरी व ग्रामीण व्यापारियों के लिए तैयार किया गया है। इस सुविधा के तहत ग्राहक अपने गोल्ड के बदले तुरंत क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रोडक्ट मौजूदा एक्सिस बैंक ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जो बैंक की गोल्ड लोन शाखाओं से जुड़े हैं। पूरी प्रक्रिया डिजिटल है, यानि ऑनबोर्डिंग के बाद शाखा जाने की ज़रूरत नहीं है। इसमें ब्याज सिर्फ उतनी ही राशि पर लगेगा, जितने का उपयोग किया गया है। भुगतान और रीपेमेंट यूपीआई या यूपीआई क्यूआर के जरिए तुरंत किया जा सकता है, चाहे वह फ्रीचार्ज ऐप से हो या किसी भी यूपीआई ऐप से। इससे ग्राहकों को रीयल-टाइम कैश फ्लो मैनेजमेंट और पारदर्शिता मिलती है। लॉन्च के अवसर पर एक्सिस बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मुनीश शारदा ने कहा, “क्रेडिट ऑन यूपीआई विद गोल्ड लोन के साथ एक्सिस बैंक डिजिटल युग में सुरक्षित क्रेडिट का नया मानक स्थापित कर रहा है। गोल्ड की विश्वसनीयता और यूपीआई की सुविधा को जोड़कर हम ग्राहकों को तुरंत और लचीले क्रेडिट दे रहे हैं। यह लॉन्च हमारी नवाचार और वित्तीय समावेशन पर फोकस का प्रमाण है। हम मानते हैं कि इस उत्पाद की अनूठी डिजिटल विशेषताएँ तेज़ी से अपनाने को प्रेरित करेंगी और ग्राहकों को उनके वित्तीय मामलों पर अधिक नियंत्रण देंगी, जिससे यूपीआई-लिंक्ड क्रेडिट समाधानों में हमारी नेतृत्व स्थिति और मजबूत होगी।” यह कदम एनपीसीआई के हाल ही में जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप है, जिसमें यूपीआई पर क्रेडिट लाइन की अनुमति दी गई है। इससे सुरक्षित क्रेडिट तक पहुँच आसान होगी, मैन्युअल प्रक्रियाओं पर निर्भरता घटेगी और बड़े स्तर पर वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलेगा। *एनपीसीआई की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर- ग्रोथ, सोहिनी राजोला ने कहा,* “क्रेडिट ऑन यूपीआई वित्तीय संस्थानों को क्रेडिट तक पहुँच आसान और सुरक्षित बनाने का मजबूत ढाँचा देता है। एक्सिस बैंक की गोल्ड-बैक्ड क्रेडिट लाइन दिखाती है कि यह ढाँचा भारत के डिजिटल पेमेंट्स इकोसिस्टम में क्रेडिट को और सहज, सुरक्षित और व्यापक बना सकता है।” इस लॉन्च में एक्सिस बैंक की क्रेडिट और ग्राहक पहुँच में विशेषज्ञता तथा फ्रीचार्ज की डिजिटल ऑनबोर्डिंग और भुगतान सुविधा की ताकत को मिलाकर एक सरल, भरोसेमंद और आसानी से उपलब्ध गोल्ड-बैक्ड क्रेडिट प्रोडक्ट पेश किया गया है, जिसने भारत में डिजिटल लेंडिंग के स्तर को उच्च स्तर पर पहुँचा दिया है।
केविनकेयर का चिक क्रेम हेयर कलर कैटेगरी में प्रवेश; कोटा में लॉन्च किया चिक क्विक क्रेम हेयर कलर

गुणवत्ता के प्रति जागरूक और किफायती विकल्प चाहने वाले उपभोक्ताओं के लिए तैयार किया गया यह उत्पाद सिर्फ 10 मिनट में आसान और बेहतर हेयर कलरिंग अनुभव देता है, वह भी मात्र 10 रुपए में ● यह तीन लोकप्रिय शेड्स- नेचुरल ब्लैक, नेचुरल ब्राउन और बरगंडी में उपलब्ध है। यह सिंगल-यूज़ सैशे में आता है और राज्य भर के जनरल ट्रेड दुकान पर आसानी से मिलेगा ● टीवी की मशहूर हस्ती श्वेता तिवारी को ब्रांड एंबेसडर लेकर, चिक ने एक व्यापक 360° मार्केटिंग कैंपेन भी शुरू किया है, जिसमें प्रिंट, डिजिटल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शामिल हैं *कोटा, सितम्बर 2025:* केविनकेयर का चिक ब्रांड, कोटा के बाजार में हेयर कलर कैटेगरी में एक क्रांतिकारी उत्पाद- चिक क्विक क्रेम हेयर कलर लेकर आया है। इस घोषणा के साथ चिक ने क्रेम हेयर कलर कैटेगरी में अपनी एंट्री दर्ज की है। यह उत्पाद एक अनोखे 10-मिनट के फास्ट एक्शन फॉर्मूले से लैस है, जो क्रेम हेयर कलरिंग को और आसान और समय बचाने वाला बनाता है। इसमें आँवला और भृंगराज जैसे प्राकृतिक तत्वों के गुण शामिल है, जिससे यह गहरे, नेचुरल दिखने वाले रंग का अनुभव देता है। यह लॉन्च चिक के उस मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें हर घर तक इनोवेटिव और आसान हेयर कलरिंग सॉल्यूशंस पहुँचाना शामिल है। ब्रांड ने लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी को ब्रांड एंबेसडर बनाया है और राज्य में एक व्यापक मार्केटिंग कैंपेन शुरू किया है, जिसमें प्रिंट, ऑनलाइन और डिजिटल माध्यम शामिल हैं। चिक क्विक क्रेम हेयर कलर एक सिंगल-यूज़ सैशे में उपलब्ध है, जो अन्य क्रेम हेयर कलर्स से अलग एक सुविधाजनक पैक है। यह उपभोक्ताओं की मुख्य समस्याओं, जैसे- लंबे समय तक लगने वाली एप्लीकेशन, रूखापन और पाउडर फॉर्मेट में होने वाली गंदगी को दूर करता है। यह प्रोडक्ट कम तैयारी के साथ एक स्मूद कलरिंग अनुभव सुनिश्चित करता है। तीन आकर्षक शेड्स: नेचुरल ब्लैक, नेचुरल ब्राउन और बरगंडी में उपलब्ध यह रेंज उपभोक्ताओं की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। मात्र 10 रुपए की कीमत में यह क्रेम फॉर्मेट कोटा के किफायती उपभोक्ताओं के लिए हेयर कलरिंग को और सुलभ और समावेशी बनाता है। 10 मिनट की फास्ट एक्शन टेक्नोलॉजी के साथ, चिक क्विक क्रेमहेयर कलर गहरे रंग और चमकदार फिनिश के साथ हेयर कलरिंग अनुभव को नया रूप देता है, वह भी बिना इंतजार, बिना झंझट। *लॉन्च पर बोलते हुए, केविनकेयर के बिजनेस हेड- पर्सनल केयर, श्री रजत नंदा ने कहा,* “कोटा में हेयर कलर बाजार तेजी से बदल रहा है। उपभोक्ता अब ऐसे समाधान चाहते हैं, जो गुणवत्ता, सुविधा और किफायत को एक साथ लाएँ। अब तक कई उपभोक्ता पारंपरिक हेयर कलर फॉर्मेट पर निर्भर रहे हैं, जिनमें उपयोग की आसानी और अनुभव की कमी रहती है। चिक क्विक क्रेम हेयर कलर के साथ, हम गर्व से कह सकते हैं कि हम इस अंतर को दूर कर रहे हैं। यह सच में एक ऐसा क्रेम फॉर्मेट है, जो केवल 10 मिनट में गहरे और शानदार परिणाम देता है। कोटा के सबसे भरोसेमंद हेयर केयर ब्रांड्स में से एक होने के नाते, चिक हमेशा ब्यूटी को सबके लिए सुलभ बनाने के लिए खड़ा रहा है, और यह लॉन्च हमारे इनोवेशन और वैल्यू-ड्रिवन समाधानों की दिशा में एक और कदम है।” चिक क्विक क्रेम हेयर कलर कोटा के सभी रिटेल आउटलेट्स और किराना स्टोर्स पर सिंगल-यूज़ सैशे पैक में उपलब्ध होगा। उपभोक्ता अपनी पसंद के अनुसार तीन लोकप्रिय शेड्स- नेचुरल ब्लैक, नेचुरल ब्राउन और बरगंडी में से चुन सकते हैं। इस लॉन्च के साथ केविनकेयर पर्सनल केयर श्रेणी में चिक की उपस्थिति को और मजबूत करता है, यह सुनिश्चित करते हुए कि गुणवत्तापूर्ण हेयर कलरिंग अब हर घर तक पहुँचे।
टाटा प्ले ने भारतीय क्रिकेट फैंस को... फिर से किया निराश

भोपाल। यूएई में खेले गए बहुप्रतीक्षित एशिया कप 2025 के इंडिया–पाकिस्तान मुकाबले में जीत की मिठास तो मिली, लेकिन टाटा प्ले के हजारों ग्राहकों के लिए यह कड़वाहट भरा अनुभव रहा, क्योंकि कई दर्शकों को सोनी के कई चैनलों पर हो रहा लाइव टेलीकास्ट देखने को नहीं मिला। पिछले कुछ महीनों से टाटा प्ले ने अपने मुख्य पैक्स से सोनी चैनल्स को हटा दिया है, जिससे दर्शकों को उन्हें अलग से खरीदना पड़ रहा है। हालाँकि, इंडिया बनाम पाकिस्तान जैसे हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए फैंस ने तेजी से ये चैनल जोड़ने की कोशिश की, लेकिन मैच वाले दिन उन्हें तकनीकी खराबियों और री- एक्टिवेशन की समस्याओं का सामना करना पड़ा। कई टाटा प्ले यूज़र्स भुगतान करने के बाद भी मैच नहीं देख पाए। *चेन्नई की एक गृहिणी ने अपनी नाराज़गी जताते हुए कहा* , "इंडिया–पाकिस्तान का मैच बहुत ही कम होता है, इसलिए पूरा परिवार और दोस्त इसके लिए खास तैयारी करते हैं। हमें पता था कि सोनी चैनल टाटा प्ले पैक में नहीं हैं, इसलिए हमने खुद पैसे देकर सोनी टेन 4 फिर से चालू कराया। लेकिन यह तुरंत शुरू नहीं हुआ जैसा हमने सोचा था, और हम मैच नहीं देख पाए। हमें लगता है कि हमारे साथ धोखा हुआ।" सोशल मीडिया पर भी शिकायतों की बाढ़ आ गई। कई ग्राहकों ने सर्विस प्रोवाइडर पर आरोप लगाया कि उसने इंडिया की शानदार जीत का जश्न मनाने वाली क्रिकेट की खास शाम को पूरी तरह खराब कर दिया। *ट्विटर पर एक सब्सक्राइबर ने नाराज़गी जताते हुए लिखा,* "सिर्फ एशिया कप देखने के लिए टाटा प्ले बिंज सब्सक्राइब किया, और अब पता चला कि यह उपलब्ध ही नहीं है। सब्सक्रिप्शन लेते समय इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई थी। यह भ्रामक और अनुचित लगता है।" कई सब्सक्राइबर्स के लिए समस्या सिर्फ मैच छूट जाने तक सीमित नहीं है। खेल देखने के लिए खास तौर पर पैसे देने के बाद भी धोखा और गुमराह होने का अहसास, टाटा प्ले पर से भरोसा कमजोर कर सकता है। किसी भी सर्विस रिलेशनशिप की नींव भरोसा होता है, और एक बार भरोसा टूट जाए तो उसे वापस पाना आसान नहीं होता। अगर ग्राहकों को यह लगने लगे कि पैसे देने पर भी सही सेवा नहीं मिलेगी, तो वे दूसरे डीटीएच प्रोवाइडर्स या ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की ओर रुख कर सकते हैं। इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा वाले बाजार में, विश्वसनीयता पर लगा यह धक्का टाटा प्ले के लिए सिर्फ एक रात की तकनीकी गड़बड़ी से कहीं ज्यादा नुकसानदेह साबित हो सकता है। ब्रॉडकास्टर ने अपने नेटवर्क और सोनी लिव पर चैनल आसानी से उपलब्ध कराए, लेकिन टाटा प्ले ने पूरा मज़ा किरकिरा कर दिया। इससे साफ़ फर्क दिखा कि चैनल्स तो उपलब्ध थे, लेकिन दर्शकों तक पहुँच नहीं सके, और बीच में फंसे दर्शकों की परेशानी बढ़ गई। उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि डिस्ट्रीब्यूटर्स और ब्रॉडकास्टर्स के बीच विवाद होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार की टाइमिंग क्रिकेट फैंस के लिए बहुत संवेदनशील साबित हुई। *एक मीडिया एनालिस्ट ने कहा,* "ब्रॉडकास्टर ने मैच हर संभव जगह उपलब्ध कराया। उसे दर्शकों तक पहुँचाना सर्विस प्रोवाइडर की ज़िम्मेदारी थी। और अगर यह काम इंडिया–पाकिस्तान जैसे मैच के दौरान नहीं हुआ, वो भी ऐसे देश में जहाँ क्रिकेट लगभग धर्म माना जाता है और हर इंडो–पाक मुकाबला त्योहार की तरह मनाया जाता है, तो गुस्सा भड़कना लाज़मी है।"टाटा प्ले छोड़ चुके सब्सक्राइबर अब एशिया कप का फाइनल मैच टाटा प्ले पर नहीं देखेंगे। फिलहाल, टाटा प्ले ग्राहकों की बढ़ती नाराज़गी झेल रहा है, जिन्हें क्रिकेट कैलेंडर के सबसे बड़े दिनों में से एक पर निराशा हाथ लगी। शायद उनके लिए यह सबक साबित हो कि भरोसा दो तरफ़ा होता है। अगर आप चाहते हैं कि ग्राहक आप पर विश्वास करें, तो आपको भी उन्हें वही देना होगा जिसकी उन्हें उम्मीद है।