तीन दिवसीय गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन
![]()
संभल । बी.एम.जी इंटर कॉलेज चंदौसी में आज तीन दिवसीय गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया शिविर विद्यालय में दिनांक 25.9.25, से आरंभ हुआ इस शिविर में छात्राओं को प्रथम सोपान और द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को जहां एक और गाइडिंग का इतिहास, गाइडिंग नियम, गाइडिंग प्रार्थना ,गाइडिंग तालियां , गांठ लगानाऔर टेंट लगाना के अतिरिक्त प्रतिकूल परिस्थितियों बाढ़ आपदा,भूकंप आपदा, जैसी में किस प्रकार रोगी और घायल व्यक्तियों को चिकित्सा दी जा सकती है ।
वहीं उन्होंने साधनों के अभाव में भी खानपान पकाना सीखा प्रशिक्षण गाइड कैप्टन मीनू भारती और नीलम के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिवस पर प्रतिभागिता करने वाली लगभग 200 गाइड्स को 12 तोलिय में विभाजित करने के उपरांत टेंट लगाए तोलिया का निरीक्षण जनपद गाइड कमिश्नर, समाजसेवी संगीता भार्गव जी के द्वारा किया गया जिन्होंने निरीक्षण के उपरांत छात्राओं के द्वारा किए गए प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए गाइड्स को यह भी बताया गया की गाइड प्रशिक्षण किस प्रकार से उनके करियर बनाने में भी लाभकारी हो सकता है ।
अक्टूबर माह में प्रस्तावित लखनऊ में आयोजित होने वालीआगामी जंबूरी प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने वाली गाइड्स को शुभकामनाएं जनपद गाइड कमिश्नर संगीता भार्गव ने छात्राओं कोसंक्षेप में मिशन शक्ति कार्यक्रम 5.0, और विकसित उत्तर प्रदेश समर्थ उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक अपने मूल्यवान सुझाव देकर एक विकसित भारत की परिकल्पना में अपना सहयोग करने की भी अपील की कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षक मीनू भारती, और नीलम को स्मृति चिन्ह भी दिए गए इस प्रशिक्षण शिविर को सफल आयोजन करवाने में पूजा सक्सेना, और गीता भारतीय ने विशेष रूप से सहयोग दिया कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य सीमा सागर ने छात्राओं को गाइडिंग के सिद्धांतों और प्राप्त ज्ञान को अपने जीवन में अपना कर प्रशिक्षण की सार्थकता को बनाए रखने की अपील की गई।
Sep 28 2025, 18:28