Sambhal AIMIM को नई मजबूती, मौलाना तौसीफ राजा मिस्बाही ने ओवैसी की मौजूदगी में ज्वाइन की पार्टी
![]()
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी को सम्भल जनपद में नई मजबूती मिली है। सम्भल के मशहूर धार्मिक गुरु मौलाना तौसीफ रजा मिस्बाही ने पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्होंने बिहार के किशनगंज में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया और उन्हें बिहार का स्टार प्रचारक नियुक्त किया।
मौलाना तौसीफ राजा मिस्बाही सम्भल के धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में एक प्रमुख पहचान रखते हैं। उन्हें जिले ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। उनके AIMIM में शामिल होने से पार्टी को सम्भल में एक नई ऊर्जा और मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मौलाना के समर्थकों और अनुयायियों की बड़ी संख्या पार्टी के साथ जुड़ सकती है, जिससे आने वाले चुनावों में AIMIM की पकड़ मजबूत होगी। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष असद अब्दुल्ला, हाजी सारिम और मेहमान तुर्की सहित कई अन्य पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर असदुद्दीन ओवैसी ने मौलाना तौसीफ रजा मिस्बाही का स्वागत करते हुए कहा कि उनके पार्टी में आने से संगठन को न केवल मजबूती मिलेगी बल्कि पार्टी के संदेश को जनता तक पहुंचाने में भी बड़ी मदद मिलेगी। मौलाना तौसीफ रजा मिस्बाही ने AIMIM की सदस्यता लेने के बाद कहा कि पार्टी गरीब, पिछड़े और वंचित वर्गों की आवाज बुलंद करने का काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में AIMIM समाज के हर तबके के हक और अधिकार के लिए संघर्ष कर रही है और वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे। राजनीतिक हलकों में यह कदम AIMIM के लिए सम्भल में एक बड़ा राजनीतिक बदलाव माना जा रहा है। स्थानीय स्तर पर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मौलाना तौसीफ राजा मिस्बाही की सक्रियता से पार्टी के वोट बैंक में इजाफा होगा और सम्भल की सियासत में AIMIM की पकड़ और मजबूत होगी।
Sep 27 2025, 19:54