तीन दिवसीय गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन

संभल । बी.एम.जी इंटर कॉलेज चंदौसी में आज तीन दिवसीय गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया शिविर विद्यालय में दिनांक 25.9.25, से आरंभ हुआ इस शिविर में छात्राओं को प्रथम सोपान और द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को जहां एक और गाइडिंग का इतिहास, गाइडिंग नियम, गाइडिंग प्रार्थना ,गाइडिंग तालियां , गांठ लगानाऔर टेंट लगाना के अतिरिक्त प्रतिकूल परिस्थितियों बाढ़ आपदा,भूकंप आपदा, जैसी में किस प्रकार रोगी और घायल व्यक्तियों को चिकित्सा दी जा सकती है ।

वहीं उन्होंने साधनों के अभाव में भी खानपान पकाना सीखा प्रशिक्षण गाइड कैप्टन मीनू भारती और नीलम के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिवस पर प्रतिभागिता करने वाली लगभग 200 गाइड्स को 12 तोलिय में विभाजित करने के उपरांत टेंट लगाए तोलिया का निरीक्षण जनपद गाइड कमिश्नर, समाजसेवी संगीता भार्गव जी के द्वारा किया गया जिन्होंने निरीक्षण के उपरांत छात्राओं के द्वारा किए गए प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए गाइड्स को यह भी बताया गया की गाइड प्रशिक्षण किस प्रकार से उनके करियर बनाने में भी लाभकारी हो सकता है ।

अक्टूबर माह में प्रस्तावित लखनऊ में आयोजित होने वालीआगामी जंबूरी प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने वाली गाइड्स को शुभकामनाएं जनपद गाइड कमिश्नर संगीता भार्गव ने छात्राओं कोसंक्षेप में मिशन शक्ति कार्यक्रम 5.0, और विकसित उत्तर प्रदेश समर्थ उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक अपने मूल्यवान सुझाव देकर एक विकसित भारत की परिकल्पना में अपना सहयोग करने की भी अपील की कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षक मीनू भारती, और नीलम को स्मृति चिन्ह भी दिए गए इस प्रशिक्षण शिविर को सफल आयोजन करवाने में पूजा सक्सेना, और गीता भारतीय ने विशेष रूप से सहयोग दिया कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य सीमा सागर ने छात्राओं को गाइडिंग के सिद्धांतों और प्राप्त ज्ञान को अपने जीवन में अपना कर प्रशिक्षण की सार्थकता को बनाए रखने की अपील की गई।

Sambhal AIMIM को नई मजबूती, मौलाना तौसीफ राजा मिस्बाही ने ओवैसी की मौजूदगी में ज्वाइन की पार्टी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी को सम्भल जनपद में नई मजबूती मिली है। सम्भल के मशहूर धार्मिक गुरु मौलाना तौसीफ रजा मिस्बाही ने पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्होंने बिहार के किशनगंज में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया और उन्हें बिहार का स्टार प्रचारक नियुक्त किया।

मौलाना तौसीफ राजा मिस्बाही सम्भल के धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में एक प्रमुख पहचान रखते हैं। उन्हें जिले ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। उनके AIMIM में शामिल होने से पार्टी को सम्भल में एक नई ऊर्जा और मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मौलाना के समर्थकों और अनुयायियों की बड़ी संख्या पार्टी के साथ जुड़ सकती है, जिससे आने वाले चुनावों में AIMIM की पकड़ मजबूत होगी। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष असद अब्दुल्ला, हाजी सारिम और मेहमान तुर्की सहित कई अन्य पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर असदुद्दीन ओवैसी ने मौलाना तौसीफ रजा मिस्बाही का स्वागत करते हुए कहा कि उनके पार्टी में आने से संगठन को न केवल मजबूती मिलेगी बल्कि पार्टी के संदेश को जनता तक पहुंचाने में भी बड़ी मदद मिलेगी। मौलाना तौसीफ रजा मिस्बाही ने AIMIM की सदस्यता लेने के बाद कहा कि पार्टी गरीब, पिछड़े और वंचित वर्गों की आवाज बुलंद करने का काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में AIMIM समाज के हर तबके के हक और अधिकार के लिए संघर्ष कर रही है और वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे। राजनीतिक हलकों में यह कदम AIMIM के लिए सम्भल में एक बड़ा राजनीतिक बदलाव माना जा रहा है। स्थानीय स्तर पर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मौलाना तौसीफ राजा मिस्बाही की सक्रियता से पार्टी के वोट बैंक में इजाफा होगा और सम्भल की सियासत में AIMIM की पकड़ और मजबूत होगी।

प्रिंसिपल ने नर्सरी की मासूम छात्रा को बेहरमी से पीटा, मुकदमा दर्ज

संभल । जनपद संभल में शुक्रवार को कोतवाली चंदौसी में एक शिकायत पत्र दिया गया है। जिसमें बताया गया है की प्रिंसिपल ने छात्रा को बेरहमी से पीता है, प्रिंसिपल पर कार्रवाई करने की मांग की है । अभिभावक ने बताया नर्सरी वी क्लास की छात्रा से प्रिंसिपल बोला इतना मारूंगा कि हाथ-पैर टूट जाएंगे धर्म परिवर्तन भी करा दूंगा, प्रिंसिपल ने छात्रा को बेहरमी से पीटा प्रिंसिपल पर छात्रा को बेरहमी से मारने-पीटने और धर्म परिवर्तन गाली देने का आरोप लगा है। उधर, सूचना मिलने पर आला अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। संभल के चंदौसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। चंदौसी नगर के एक स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्रा को बेरहमी से मारने-पीटने और धर्म परिवर्तन कर दूंगा मारते मारते छात्रा की मां को गाली देने का आरोप प्रिंसिपल पर लगाया अभिभावक महिला ने, शिकायती पत्र चंदौसी कोतवाली में दिया है । उधर, सूचना मिलने पर आला अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं ।

नर्सरी वी की छात्रा के शरीर पर चोट के निशान हैं। इसके अलावा कई अन्य आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Sambhal प्रशासन की छापेमारी में बड़ी कार्रवाई, रेड क्रॉस मेडिकल सील, दोनों मेडिकल स्टोर को नोटिस जारी

सदर कोतवाली क्षेत्र के शेर खां सराय स्थित मेडिकल स्टोर्स पर बुधवार को प्रशासन ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान रेड क्रॉस मेडिकल स्टोर को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया, जबकि एक अन्य निर्देश मेडिकल स्टोर को भी कड़ी चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया गया। कार्रवाई के दौरान मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस बल मौजूद रहा।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रशासन को लंबे समय से क्षेत्र में अवैध रूप से मेडिकल स्टोर संचालित होने और दवाइयों की गलत बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से अचानक छापेमारी की। जांच में पाया गया कि रेड क्रॉस मेडिकल स्टोर पिछले 10 दिनों से उस व्यक्ति की देखरेख में नहीं था, जिसके नाम पर लाइसेंस जारी हुआ था। यह नियमों का गंभीर उल्लंघन माना गया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर मौजूद स्टाफ से जरूरी दस्तावेज मांगे, लेकिन सही कागजात प्रस्तुत नहीं किए जा सके। इस पर अधिकारियों ने तत्काल स्टोर को सील कर दिया और संचालन बंद करा दिया। इसके अलावा शंकर कॉलेज चौराहे पर स्थित एक अन्य निर्देश मेडिकल स्टोर पर भी कई खामियां पाई गईं। वहां भी दवाइयों के स्टॉक और बिक्री रजिस्टर में गड़बड़ियां मिलीं। इस स्टोर के संचालक को नोटिस जारी कर जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।

इस कार्रवाई से क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया। आसपास के दुकानदारों और राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। कई लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अवैध मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई से आम जनता को राहत मिलेगी और नकली व एक्सपायरी दवाइयों की बिक्री पर रोक लगेगी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। बिना लाइसेंस या फर्जी कागजात के आधार पर दवाइयों की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दवा कारोबार से जुड़े सभी लोग नियमों का पालन करें, अन्यथा उनके मेडिकल स्टोर भी सील कर दिए जाएंगे।

इस छापेमारी ने क्षेत्र में दवा दुकानों के संचालन को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

संभल में दो बाइकों की टक्कर में दरोगा की मौत, साथी घायल

बहजोई(संभल) ।दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार दरोगा रहमत अली (50) की मौत हो गई। वहीं, साथी दरोगा पिपन सिंह घायल हो गए। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने हादसे की जांच-पड़ताल की। घायल दरोगा को चंदौसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है...

प्रभारी इंस्पेक्टर हरीश कुमार के मुताबिक बुधवार की रात दरोगा रहमत अली बाइक पर सवार होकर साथी दरोगा पिपन सिंह के साथ गश्त कर रहे थे। तभी बेहटा जयसिंह चौराहे के निकट एक बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों दरोगा घायल हो गए। घायल दरोगाओं को उपचार के लिए चंदौसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां दरोगा रहमत अली ने दम तोड़ दिया। वहीं, दरोगा पिपन सिंह का निजी अस्पताल में उपचार हो रहा है।उन्होंने बताया कि मृतक दरोगा गाजीपुर के निवासी थे। करीब सप्ताह भर पहले उनकी तैनाती बहजोई थाना में हुई थी।

गणेश मन्दिर से निकाली गईं गणपति विसर्जन यात्राएं, अबीर गुलाल उड़ाते हुए झूमे भक्त


संभल।आज मिनी वृंदावन नाम से विख्यात चांद सी चन्दौसी में गणेश चतुर्थी से चल रहे 10 दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का अनंत चतुर्दशी के दिन समापन हो गया। सीता रोड स्थित श्री गणेश मंदिर से गाजे-बाजे पर बप्पा की विसर्जन यात्रा माँ काली के खेलते स्वरूप के साथ निकाली गई। सभी भक्तों ने पूजन करने के बाद निजी वाहनों से नरोरा गंगा घाट के लिये रवाना हुए। जहाँ विधि-विधान के साथ महाप्रभु गणेश का विसर्जन किया गया।

इस दौरान गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे गूँजते रहे। श्री गणेश मंदिर पर विराजमान गणपति प्रतिमा की विधि विधान से पूजन करके आरती की गई। भक्त कीर्तन स्वर पर हरे राम हरे कृष्णा महामंत्र का जाप कर भक्ति का माहौल बना रहे थे। उसके उपरान्त विसर्जन यात्रा गणेश मन्दिर से सीता आश्रम होते हुए निजी वाहनों से नरोरा गंगा घाट के लिए रवाना हो गई।

नरोरा घाट पर प्रतिमा का गंगा स्नान कराकर मेला समिति ने दुधाभिषेक के साथ दही-घी-बूरा-शहद से पूजन करते हुए माँ गंगा में विसर्जन किया। साथ ही गणपति बाबा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के उद्घोष लगाकर बप्पा को जल्दी आने का निमंत्रण दिया।

इस दौरान श्री भूपाल गणेश मन्दिर ट्रस्ट एवं श्री गणेश मेला परिषद के पदाधिकारी एवं सहयोगी उपस्थित रहे।

समाजसेवी चौ रविराज चाहल एडवोकेट द्वारा वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

संभल । आज तहसील क्षेत्र के गांव मण्डली समसपुर मे अधिवक्ता व समाजसेवी चौ रविराज चाहल एडवोकेट द्वारा वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया और गांव के गली मोहल्लो में घूम घूम कर ग्रामीणों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु जागृत किया गया। और इस दौरान पौधे भी रोपित किये गये।

इस दौरान बोलते हुए डॉक्टर वसीम ने कहा कि वृक्ष ही जीवन है। वृक्ष बिना जीवन संभव नहीं है वृक्ष पानी के तेज बहाव को रोकते हैं बाढ़ आदि को नियंत्रित करते हैं हमें स्वच्छ वायु ईंधन देते हैं वातावरण का तापमान नियंत्रित करते हैं।

आगे बोलते हुए चौ रविराज चाहल एडवोकेट ने कहा कि हमें अभी से जागरूक होने की आवश्यकता है, हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने हैं। वरना वह समय दूर नहीं की हमें सांस लेने में दिक्कत होने लगेगी, मानव जीवन खतरे में पड़ जाएगा। वातावरण का तापमान बहुत अधिक बढ़ जाएगा। इस समय बरसात का मौसम चल रहा है यह समय भी वृक्षारोपण करने हेतु उचित है। हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने. है।

आगे बोलते हुए धीरज सिंह ने कहा की वृक्ष धरातल का आवरण है। हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की आवश्यकता है।

आगे बोलते हुए विनोद कुमार ने कहा की हमें आज ही प्रण लेना है की हमें अपने गांव में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हैं। लोगों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हेतु जागृत करना है। लोगों को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताना है।

इस दौरान चौ रविराज चाहल एडवोकेट, डॉ वसीम , धीरज सिंह, मो फहीम,विनोद कुमार,राहुल सिंह,खिलेन्द्र चाहल,अब्दुल मन्नान, रामगोपाल सिंह,मो यामीन, मनोज कुमार, बॉबी, भूप सिंह सैनी, आदि रहे।

बैठक कर दिल्ली से लखनऊ भारत की मिट्टी भारत स्वाभिमान क्रांति रथ यात्रा को सफल बनाने का आह्वान

संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष संभल सुफियान पाशा के नेतृत्व में चौधरी सराय संभल में इस्माइल खां के आह्वान पर बैठक का आयोजन किया गया ! बैठक की अध्यक्षता हसन एवं संचालन शुभम चौधरी ने किया ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि संगठन द्वारा अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में भारत की मिट्टी भारत स्वाभिमान क्रांति रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा ।

जिसका शुभारंभ दिल्ली जंतर मंतर से एवं समापन लखनऊ में होगा । जिसको सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद में जन जागरण अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया जा रहा है । संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा द्वारा एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आह्वान किया गया । कार्यकारिणी द्वारा संगठन विस्तार में इस्माइल खां को जिला महामंत्री संभल (अल्पसंख्यक मोर्चा) नियुक्त किया गया ।मुख्य रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी, जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी, तहसील अध्यक्ष मेहंदी हसन, शुभम चौधरी, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष सुफियान पाशा, इस्माइल खां, मो. हसन, दाऊद, तहजीब आलम, अकरम, असलम, शाहिद, मुजम्मिल, मुजाहिद, मुशर्रफ, रहीस, जहांगीर, मो. हनीफ, शरीफ, सुनील कुमार, सुबहान अनीश, यामीन एवं महिला कार्यकर्ता अतलेश देवी ब्लॉक सचिव आदि उपस्थित रहे ।

रक्षाबंधन पर मंत्री गुलाब देवी ने पेश की हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल

सम्भल। भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व इस बार सम्भल में गंगा-जमुनी तहज़ीब की खूबसूरत मिसाल बन गया। उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने जाति, धर्म, सम्प्रदाय और राजनीति से ऊपर उठकर अपने मुँहबोले मुस्लिम भाई, राष्ट्रवादी शिक्षण संस्थान मदरसा मौलाना मोहम्मद अली जौहर के प्रबंधक व सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद फिरोज़ खान हिंदुस्तानी को राखी बांधी और तिलक कर उनकी लंबी उम्र व सफलता की कामना की।

राखी समारोह के दौरान मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि भारत की ताकत उसकी एकता और विविधता में है। वहीं, फिरोज़ खान ने भी कविताओं और नारों के माध्यम से प्रेम, भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया। उन्होंने कहा — “यह धरती राम-सीता, कृष्ण-राधा, मीरा-कबीर, ग़ालिब और ख्वाजा की है; यह सभी धर्मों का गुलशन है, यहां नफरत की कोई जगह नहीं।”

कार्यक्रम में ‘भारत माता की जय’, ‘मादर-ए-वतन ज़िंदाबाद’, ‘हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई आपस में भाई-भाई’ और ‘इंकलाब ज़िंदाबाद’ जैसे नारे गूंजते रहे। उपस्थित लोगों ने इसे सामाजिक सौहार्द और आपसी विश्वास को मजबूत करने वाला कदम बताया।गौरतलब है कि मोहम्मद फिरोज़ खान न केवल मदरसे के प्रबंधक हैं बल्कि ग्रामीण खेलों के प्रोत्साहन के लिए गामा पहलवान महिला-पुरुष कुश्ती ग्रामीण खेलकूद प्रशिक्षण एकेडमी का संचालन भी करते हैं।

उत्तरकाशी बादल फटने की त्रासदी पर मदरसा में दी श्रद्धांजलि, अमन-शांति के लिए की गई दुआ

सम्भल। अलीजान जमीयत उल मुस्लिमीन एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित राष्ट्रवादी शिक्षण संस्थान मदरसा मौलाना मोहम्मद अली जौहर में उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में हाल ही में बादल फटने से हुई भारी तबाही में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

मदरसा प्रबंधक और सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद फिरोज़ खान हिंदुस्तानी ने कहा, “यह केवल एक इलाके का दर्द नहीं है, बल्कि पूरी इंसानियत का दर्द है। इस भयावह मंजर में जो जाने गईं, वो हमारे अपने थे; जो घर बहे, वो हमारे अपने थे; और जो आज रो रहे हैं, वो भी हमारे अपने ही हैं।”

कार्यक्रम में जामा मस्जिद के इमाम ने भी नमाज़ और दुआ के दौरान उत्तरकाशी के पीड़ितों, घायलों, बेघर हुए लोगों के साथ-साथ देश की सलामती, खुशहाली, एकता, अखंडता और गंगा-जमुनी तहज़ीब के लिए विशेष प्रार्थना की। उन्होंने कहा, “ऐ मेरे मौला, इस तबाही को रहमत में बदल दे, घायल लोगों को शिफ़ा दे, लापता लोगों को सुरक्षित लौटा दे, और देश को तमाम आफतों से महफूज़ रख।”कार्यक्रम के अंत में देश में अमन-शांति, भाईचारे और आपसी सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया गया। साथ ही, प्राकृतिक आपदाओं में पीड़ितों की मदद के लिए सभी को आगे आने की अपील की गई।