*जिलाधिकारी ने लायंस नेत्र चिकित्सालय एवं वृद्धाश्रम के भूमि पूजन का किया शुभारंभ*

*गोण्डा ।सदर तहसील गोण्डा के ग्राम इन्द्रापुर बड़गांव में लायंस केयर फाउंडेशन द्वारा प्रस्तावित लायंस नेत्र चिकित्सालय एवं वृद्धाश्रम के निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने विधिवत पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने लायंस क्लब द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं और वृद्धजनों की देखभाल के लिए एक मील का पत्थर सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि समाज के वंचित वर्ग, विशेषकर नेत्र रोगियों एवं बेसहारा बुजुर्गों के लिए यह परियोजना अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।

जिलाधिकारी ने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे इस प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में सहयोग करें और सेवा की इस भावना को आगे बढ़ाएं। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन की ओर से इस परियोजना को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

लायंस केयर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि नेत्र चिकित्सालय में अत्याधुनिक नेत्र चिकित्सा सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी तथा वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

इस अवसर पर लायंस क्लब दिलीप सिंह सहित सभी पदाधिकारीगण, स्थानीय नागरिक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

*डीएम की अध्यक्षता में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न*

स्कूली बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता-जिलाधिकारी

शहर में रोड की पटरियों पर दुकानों का समान रखने तथा दुकान के सामने अन्य ठेले व दुकानदार को खड़ा करने पर संबंधित दुकान पर होगी कार्यवाही-डीएम

स्कूली बसों में महिला स्टाफ की तैनाती करने के लिए सभी विद्यालय के प्रबंधकों को दिए गए निर्देश-जिलाधिकारी

गोण्डा 27 सितम्बर, 2025। कलेक्ट्रेट सभागार गोण्डा में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों सहित शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग और अन्य संबंधित शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में विद्यालयों से संबंधित वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करना तथा सड़क सुरक्षा को लेकर प्रभावी रणनीति बनाना रहा। जिलाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में स्थित सभी ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना संभावित क्षेत्र) को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित किया जाए तथा वहां शीघ्र सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने एआरटीओ (प्रशासन) रामचंद्र भारतीय को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में संचालित यान सेवाओं की नियमित जांच कर यह सुनिश्चित किया जाए कि वे सभी नियमों एवं मानकों का पूर्णतः पालन कर रहे हैं। किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में "मिशन शक्ति 5.0" के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, जागरूकता एवं आत्मनिर्भरता पर विशेष बल दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विद्यालयों में कार्यरत महिला स्टाफ एवं अध्ययनरत छात्राओं की सुरक्षा एवं सुविधा के दृष्टिगत आवश्यक कदम उठाए जाएं। विद्यालयों में कार्यरत स्टाफ को आत्मरक्षा एवं कानून संबंधी जानकारी देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएं।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा एआरटीओ (प्रशासन) को कड़े निर्देश दिए हैं कि जनपद में जितने भी विद्यालय में परिवहन के द्वारा बच्चों को लाने ले जाने का कार्य किया जा रहा है उन सभी विद्यालयों के प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश जारी किया जाए की विद्यालय परिवहन में एक महिला स्टाफ अनिवार्य रूप से तैनाती करना सुनिश्चित करें। साथ ही समय-समय पर अपने विद्यालय परिवहन एवं चालक का नियमानुसार जांच जरूर कराते रहें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोण्डा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी तथा ट्रैफिक विभाग को कड़े निर्देश दिए हैं कि शहर में संयुक्त रूप से भ्रमण करके यह सुनिश्चित करें कि जिन दुकानदारों के द्वारा रोड की पटारियों पर अपने दुकानों का सामान रखते हैं या फिर अपनी दुकान के सामने किसी अन्य ठेले वा दुकानदार को खड़ा करते हैं तो उनके खिलाफ तत्काल प्रभाव से जुर्माना राशि लगाया जाए, साथ ही साथ उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जाए ताकि जनसामान्य को आवागमन में किसी प्रकार की कोई जाम/समस्याओं का सामना न करना पड़े।

इस अवसर पर पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए कि संवेदनशील विद्यालय क्षेत्रों में नियमित गश्त बढ़ाई जाए और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। साथ ही, संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकार सिटी आनंद कुमार राय, मा० सांसद गोंडा प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र, मा० सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि संजीव सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोंडा विशाल कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर जयगोविंद, एआरटीओ प्रशासन रामचंद्र भारतीय, पीटीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एक्सईएएन प्रांतीय खंड प्रमोद त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अपहरण की झूठी/मनगढ़ंत सूचना की घटना का 24 घंटों के भीतर सफल अनावरण, पीड़िता सकुशल बरामद

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध अन्वेषण के दिशा में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना इटियाथोक व एस0ओ0जी0/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय में पंजीकृत मु0अ0सं0- 231/2025 धारा 137 (2) BNS का 24 घंटों में सफल अनावरण करते हुए घटना से सम्बन्धित 'अपहृता' सबीहा को कर्नलगंज तिराहा, कर्नलगंज से सकुशल बरामद कर लिया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 25.09.2025 को आवेदिका शमीम बानो पत्नी स्व० हसन मोहम्मद नि0 खरिहा बेलभरिया थाना इटियाथोक जिला गोण्डा द्वारा थाना इटियाथोक पर सूचना दी गई कि उसकी लड़की सबीहा अंसारी उम्र करीब 21 वर्ष जो कि गाँव की ही मुस्लिम इंटर कॉलेज में पढ़ाती है वह दिनांक 25.09.25 को स्कूल से छुट्टी लेकर अपने घर वापस आई तथा किसी काम से समय करीब 10.30 बजे सदाशिव चौराहा बताकर गयी । उसके बाद दोपहर में समय करीब 02.00 बजे लड़की के मोबाइल से शम्सुद्दीन( साबिया के होने वाले ससुर) के फोन पर सूचना प्राप्त हुई कि सबीहा का अपहरण कर लिया गया है । उक्त सूचना के आधार पर थाना इटियाथोक में तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में टीमों का गठन कर एसओजी/सर्विलांस टीम को भी अपहृता की सकुशल बरामदगी हेतु लगाया गया। दिनांक 26/09/25 की रात को पुलिम टीमों की अथक मेहनत एवं प्रयासों के उपरांत टेक्निकल व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर अपहृता (सबीहा) को कर्नलगंज तिराहा, कर्नलगंज से सकुशल बरामद कर लिया गया ।

पूछताछ का विवरणः-

अपहृता सबीहा ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके घरवालों ने जिस लड़के से उसकी शादी तय की थी वह उसके साथ शादी नहीं करना चाह रही थी, जिसके बारे में घर वालों को पूर्व में बताया भी था, लेकिन घर वालों के द्वारा लगातार शादी के लिए दबाव बनाया जा रहा था । जिससे प्रार्थिनी परेशान हो कर कुछ दिन पहले अपने घर पर अपने मुँह में रंग पोत कर चोटिल होने की बनावटी फोटो खींचकर रखी थी। दिनांक 25.09.2025 को घर से बहाना बनाकर सदाशिव चौराहा गई वहाँ से बस पकड़कर इटियाथोक - गोण्डा होते हुए लखनऊ पहुँच गई इसी दौरान रास्ते में ही अपने मोबाइल से शम्सुद्दीन (होने वाले ससुर) को पूर्व में ली गई बनावटी फोटो सहित धमकी देते हुए अपहरण किये जाने की सूचना दी ।

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन जनपद गोण्डा में राजपत्रित अधिकारियों के साथ आगामी त्योहारों के दृष्टिगत की गई गोष्ठी

गोण्डा। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अशोक मुथा जैन द्वारा दिनांक 26.09.25 को पुलिस लाइन गोण्डा सभागार में बैठक आयोजित की गई।

इस गोष्ठी में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक

ने त्योहारों के अवसर पर सुरक्षा प्रबंधन को और प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने, भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती, यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने तथा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु विशेष रणनीति अपनाने के निर्देश दिए उन्होंने अधिकारियों को यह भी बताया कि प्रत्येक स्तर पर समन्वय एवं संवाद बनाए रखना अति आवश्यक है, जिससे आमजन को सुरक्षा एवं विश्वास का अनुभव हो।

बैठक के पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन ने पुलिस प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों से संवाद किया। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों को अनुशासन, परिश्रम, समर्पण एवं ईमानदारी को अपने सेवाकाल का मूल मंत्र बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा केवल एक नौकरी नहीं बल्कि जनता की सुरक्षा और सेवा का संकल्प है, जिसे हर समय निभाना होगा।

इसके उपरांत महोदय द्वारा पुलिस लाइन परिसर में स्थित पुलिस मॉडर्न जिम, बहुउद्देशीय हॉल एवं चिल्ड्रन पार्क का निरीक्षण किया गया। उन्होंने पुलिसकर्मियों की फिटनेस एवं उनके परिवारजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए की गई व्यवस्थाओं की सराहना की तथा आवश्यकतानुसार और सुधार हेतु दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल सहित जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए पुलिस सदैव प्रतिबद्ध है - एस. पी. विनीत जायसवाल

गोंडा। मिशन शक्ति 5.0 की शुरुआत 22 सितंबर 2025 से शारदीय नवरात्र के दौरान हुई है और इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश में महिलाओं, युवतियों, बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तीकरण सुनिश्चित करना है। ये बातें श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के ललिता शास्त्री सभागार में मुख्य अतिथि के रूप में विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक गोंडा ने कॉलेज-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि पुलिस फुट पेट्रोलिंग को और प्रभावी बनाया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में जाकर लोगों से संवाद करेंगे और महिला पुलिस अधिकारी द्वारा अपनी बीट के गांव, नगर-वार्डो में जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करेंगी। उन्होंने जानकारी दी कि मिशन शक्ति केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं है, बल्कि महिलाओं को सशक्त बनाने का एक व्यापक सामाजिक अभियान है; इसलिए इस चरण को मिशन मोड पर सफल बनाया जाएगा। प्रदेश की हर बेटी को सुरक्षा एवं सम्मान का भरोसा दिलाया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वायड को और अधिक सक्रिय करते हुए शोहदों के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही की जाएगी कि वे अपराध करने का साहस नहीं कर सकेंगे। उन्होंने छात्राओं से कहा कि आपको अपनी सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन 1090 बेहिचक इस्तेमाल करना चाहिए। आपकी प्रत्येक कॉल को पूरी गंभीरता से लिया जाएगा, आपकी पहचान को गोपनीय रखते हुए हर स्थिति में मामले का निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने कहा कि शिक्षा महिला-सशक्तीकरण का प्रथम और मूलभूत साधन है। शिक्षित महिला में आत्मविश्वास और आत्मसम्मान बढ़ता है, साथ ही साथ उसमें आत्मनिर्भरता का भाव आता है और आत्मनिर्भर होने पर उसमें आत्मसम्मान और अधिक बढ़ जाता है। अवसर मिलने पर वह अपनी सामर्थ्य का बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आर्थिक आत्मनिर्भरता स्त्री सशक्तीकरण के लिए अत्यंत आवश्यक है।

कॉलेज में मिशन शक्ति की समन्वयक कार्यक्रम-संचालिका डॉ. चमन कौर ने पुलिस के सम्मान में "मैं खाकी वर्दी वाला हूं, देश का रखवाला हूं" कविता प्रस्तुत की एवं मिशन शक्ति 5.0 की कार्ययोजना को विस्तृत रूप में प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक, गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया।

महाविद्यालय की मुख्य नियंता प्रो अमन चंद्रा ने आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। आयोजित कार्यक्रम में डॉ. ममता शुक्ला, डॉ. मुक्ता टंडन, डॉ मनीषा पाल, पिंकी शुक्ला और खचाखच भरे सभागार में सैकड़ों छात्राओं ने प्रतिभाग किया

सीता हरण की लीला देख दर्शको की भर आई आंखे

- मालवीय नगर में षष्टम दिवस पंचवटी निवास व सीता हरण लीला का मंचन

गोण्डा।मालवीय नगर में श्री रामलीला समिति के संयोजन में नटराज रामलीला मंडल के कलाकारों ने षष्टम दिवस भगवान राम सीता लक्ष्मण के पंचवटी निवास, शबरी मिलन एवं सीता हरण का मनोहारी मंचन किया।

पंचवटी में निवास करते हुए प्रभु श्रीराम ने विविध लीला करते हुए मारीच व सुबाहु सहित अन्य राक्षसों को दंडित किया। रावण की बहन सुपर्णखां की शिकायत पर लंकापति रावण ने साधु का वेश धारण कर भगवती सीता का अपहरण कर लिया। रामलीला के कलाकारों ने शबरी मिलन में जहां दर्शकों को भक्ति भाव से भावुक कर दिया, वहीं सीता हरण में सीता के विलाप को सुनकर दर्शकों की आंखे भर आयी। लीला समिति के अध्यक्ष प्रबन्धक अनिल सिंह ने दर्शको के प्रति आभार व्यक्त किया। भगवान की आरती में अध्यक्ष अनिल सिंह व्यवस्थापक हरीश शुक्ला, संजय तिवारी, गोपेश श्रीवास्तव, धीरेंद्र पांडेय उपस्थित रहे।

गोंडा रेलवे स्टेशन पर महिलाओं को दी गई सुरक्षा और योजनाओं की जानकारी


गोंडा।26 सितंबर 2025 मिशन शक्ति के पांचवें चरण के अंतर्गत शुक्रवार को रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन गोंडा और जीआरपी गोंडा की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्टेशन पर उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को उनकी सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में टीम ने महिलाओं को आत्मरक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी साझा की। विशेष रूप से 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 1090 (महिला हेल्पलाइन), 181 (महिला सहायता नंबर) तथा 112 (आपातकालीन नंबर) के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया।

जीआरपी अधिकारियों ने कहा कि रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।

चाइल्ड हेल्पलाइन प्रतिनिधियों ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को न केवल सुरक्षा प्रदान करना है बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और जागरूक बनाना भी है।

इस अभियान से महिलाओं में सुरक्षा संबंधी विश्वास जागृत हुआ और उन्हें सरकार की योजनाओं और त्वरित सहायता सेवाओं की जानकारी भी प्राप्त हुई।

गोंडा में राजभाषा कार्यशाला आयोजित, हिंदी को जन-जन की भाषा बताया गया

गोंडा।26 सितंबर 2025 भारत सरकार, गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग के निर्देशानुसार नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, गोंडा के तत्वावधान में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के सभा कक्ष में सामूहिक हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन इंडियन बैंक अंचल कार्यालय, गोंडा ने किया।

कार्यशाला का उद्देश्य केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों, बैंकों, बीमा कंपनियों तथा उपक्रमों में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार को गति प्रदान करना था। इस अवसर पर राजभाषा नीति, सामान्य बैंकिंग टिप्पण, अनुवाद तथा ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें गोंडा नगर स्थित विभिन्न कार्यालयों के प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

उद्घाटन सत्र में इंडियन ऑयल डिपो प्रबंधक सत्येंद्र कुमार ने समिति अध्यक्ष एवं इंडियन बैंक अंचल प्रमुख राजेश बडोरिया तथा अन्य प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हिंदी भारतीय संस्कृति की तरह सबको एक सूत्र में पिरोने का कार्य करती है।

समिति के अध्यक्ष राजेश बडोरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी जन-जन की भाषा है और प्रत्येक व्यक्ति अपने विचारों की अभिव्यक्ति मातृभाषा में सहजता से करता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा राजभाषा संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र की पहचान उसकी भाषा से होती है और हिंदी को संघ की राष्ट्रभाषा बनाने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए, साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं के गौरव को भी संरक्षित रखना आवश्यक है।

कार्यशाला के दौरान सदस्य सचिव डॉ. अंजनी कुमार पांडे ने भारतीय संविधान में राजभाषा से संबंधित प्रावधानों और नीतियों पर विस्तृत जानकारी दी तथा कार्यालयों में वार्षिक कार्यक्रम के अनुरूप हिंदी के प्रयोग पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन भी डॉ. पांडे ने ही किया।

इस आयोजन से प्रतिभागियों में हिंदी के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़ा तथा राजभाषा के प्रयोग को और अधिक प्रभावी बनाने का संकल्प लिया गया।

*थाना उमरी बेगमगंज पुलिस ने 01 दहेज हत्याभियुक्त को किया गिरफ्तार-*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना उमरी बेगमगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-161/25, धारा 85, 80(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित 01 दहेज हत्याभियुक्त - खुशियाल पुत्र विस्पत को पी0डी0 बन्धा हनुमान मन्दिर उमरी बेगमगंज से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 28.07.2025 को वादिनी श्रीमती सुरसती पत्नी नकछेद उर्फ मोहित निवासी त्यौरासी पूरे बिहारी पुरवा थाना परसपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना उमरी बेगमगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी पुत्री काजल का विवाह दिनांक 30/06/21 को रमेश चौहान निवासी ग्राम गढी माझा थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा से हुआ था। विवाह के उपरांत पति रमेश चौहान व अन्य ससुरालीजन द्वारा दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न किया गया । दिनांक 26.07.2025 को ससुरालीजनों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर गैस से जला दिया,जिससे उसकी इलाज के दौरान लखनऊ मेडिकल कालेज में मृत्यु हो गई ।

वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना उमरी बेगमगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 26.09.2025 को थाना उमरी बेगमगंज पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर वांछित चल रहे दहेज हत्याभियुक्त - खुशियाल पुत्र विस्पत को पी0डी0 बन्धा हनुमान मन्दिर उमरी बेगमगंज से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना उमरी बेगमगंज पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

"मिशन शक्ति अभियान" के तहत वामासार्थी एसोसिएशन के तत्वावधान में पुलिस लाइन गोण्डा में महिला पुलिस कर्मियों व उनके परिवारजनों हेतु स्वास्थ्य कैम

गोण्डा। "मिशन शक्ति अभियान" के तहत वामासार्थी एसोसिएशन के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण, महिला उत्पीड़न व घरेलू हिंसा के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ महिलाओं के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु पुलिस लाइन परिसर गोण्डा में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन कराया गया। इस स्वास्थ्य कैम्प में महिला पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जाँच में मुख्य रूप से थायरॉइड, एनीमिया, रक्तचाप, क्षय रोग, एवीओएम, बीपी, हिमोग्लोबिन आदि की जांच की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं चिकित्सा टीम द्वारा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श एवं परीक्षण कर दवाएं वितरित की गईं।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल ने बताया कि "मिशन शक्ति अभियान" के अंतर्गत महिलाओं को न केवल सुरक्षा एवं अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, बल्कि उनके स्वास्थ्य की दृष्टि से भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया है, जिससे महिला पुलिस कर्मियों व उनके परिवारजनों को लाभान्वित किया जा सके।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, वामासार्थी उपाध्यक्ष भाविका, प्रतिसार निरीक्षक अजय प्रताप सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।