चुनाव आयोग की बड़ी बैठक आज, कुछ राज्यों में बढ़ सकती है एसआईआर की समयसीमा

#sirdeadlinemaybeextendedinsome_states

देशभर के 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर का आज आखिरी दिन है। ड्राफ्ट मतदाता सूची 16 दिसंबर को प्रकाशित होगी। अंतिम वोटर लिस्ट 14 फरवरी को जारी किया जाएगा। वहीं, इस बीच आज चुनाव आयोग ने एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में एसआईआर की तारीख बढ़ाने को लेकर फैसला किया जा सकता है।

केरल को छोड़कर देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे वोटर लिस्ट के एसआईआर के फॉर्म जमा करने की आज आखिरी तारीख है। चुनाव आयोग के अधिकारी गुरुवार को फॉर्म डिजिटाइजेशन और जमा करने की प्रोग्रेस का रिव्यू करेंगे। इस मीटिंग के दौरान उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के लिए एसआईआर की डेडलाइन बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल भी उन राज्यों में शामिल है जहां डेडलाइन बढ़ाई जा सकती है।

यूपी में एसआईआर के लिए विस्तार की मांग

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बुधवार को कहा कि राज्य ने भारतीय निर्वाचन आयोग से एसआईआर को पूरा करने के लिए दो और सप्ताह का समय देने का अनुरोध किया है। एक प्रेस बयान में, नवदीप रिणवा ने कहा कि यह विस्तार इसलिए मांगा गया था ताकि जिला चुनाव अधिकारी मृत मतदाताओं, अन्य स्थानों पर स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं और लापता मतदाताओं की प्रविष्टियों का पुनः सत्यापन कर सकें। उनके अनुसार, अब तक 99.24 प्रतिशत जनगणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण हो चुका है। राज्य भर में 4 नवंबर से एसआईआर अभ्यास चल रहा है।

बंगाल में संशोधित वोटर लिस्ट प्रकाशन की अंतिम तिथि बढ़ी

इधर, चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में चल रहे एसआईआर की समयसीमा में संशोधन किया है और अंतिम प्रकाशन की तिथि को पहले की निर्धारित तिथि से बदलकर 14 फरवरी, 2026 कर दिया है। बुधवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में, चुनाव आयोग ने कहा कि बड़े पैमाने पर जनगणना कार्य और राज्य भर में मतदान केंद्रों के उचित सत्यापन और युक्तिकरण की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विस्तार प्रदान किया गया है।

क्या है एसआईआर?

यह चुनाव आयोग की एक प्रक्रिया है। इसमें वोटर लिस्ट अपडेट की जाती है। इसमें 18 साल से ज्यादा के नए वोटर्स को जोड़ा जाता है। ऐसे लोग जिनकी मौत हो चुकी है। जो शिफ्ट हो चुके हैं उनके नाम हटाए जाते हैं। वोटर लिस्ट में नाम, पते में हुई गलतियों को भी ठीक किया जाता है। बीएलओ घर-घर जाकर खुद फॉर्म भरवाते हैं। पहले फेज का एसआईआर बिहार में हुआ।

जहर खाकर पीड़ित बीएलओ ने किया आत्महत्या का प्रयास, सपा जिला अध्यक्ष ने पूछे हाल-चाल

फर्रुखाबाद। Sir के दबाव से पीड़ित बीएलओ ललित गंगवार ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था l पीड़ित बूथ लेवल अधिकारी का समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने अस्पताल पहुंचकर उसका हाल-चाल पूछ l कोतवाली कायमगंज के ग्राम अमलैया मुकेरी निवासी अध्यापक ललित गंगवार की ममापुर के प्राथमिक विद्यालय बूथ पर बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई। बीएलओ ललित गंगवार को करीब 2.30 बजे सीएचसी कायमगंज ले जाया गया। डॉ अमरेश कुमार ने उनका उपचार किया। इस दौरान बीएलओ ललित गंगवार ने बताया की तहसील कार्यालय का एक कर्मचारी sir को लेकर दबाव बनाकर प्रताड़ित कर रहा था। इसीलिए बीती शाम शराब के साथ चूहा मार दवा खाली थी उसका असर न होने पर सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया l जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि यह अत्यंत दुखद और चिंताजनक है l उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा बनाए जा रहे दबाव के कारण प्रदेश भर में बीएलओ मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर कई बीएलओ द्वारा आत्महत्या जैसी घटनाएँ घट चुकीं है जो बहुत ही खराब हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन से कहा कि बीएलओ पर कार्य का दबाव किसी सीमा तक डाला जाए, जिसे वह सहन कर सकें। अत्यधिक दबाव बीएलओ को प्रभावित कर रहा है l उन्होंने कहा कि SIR कार्य की अवधि को बढ़ाया जाए, ताकि बीएलओ बिना तनाव और भय के अपना कार्य पूर्ण कर सकें। इस मौके पर जिला महासचिव इलियास मंसूरी समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अखिल कठेरिया, यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह, इजहार खान, जिला सचिव निजाम अंसारी, अल्पसंख्यक सभा के जिला महासचिव जुल्फिकार अब्बास जैदी, सभासद मुदस्सर खान तथा समस्त फ्रंटल प्रभारी रामपाल सिंह यादव सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शुचिता और पारदर्शिता से ही मजबूत होगा लोकतंत्र—ब्रजेश पाठक

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने यमुनापार जिले में SIR अभियान की समीक्षा

मतदाता पुनरीक्षण में बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने पर दिया जोर

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR)के तहत आयोजित समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल होना अत्यन्त आवश्यक है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता है कि किसी भी सही मतदाता का नाम सूची से छूटे नहीं और किसी भी फर्जी या गैर-पात्र व्यक्ति का नाम सूची में बने नहीं रहना चाहिए।इसके लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को पूरी गंभीरता व जिम्मेदारी के साथ जुटना होगा।उपमुख्यमंत्री ने कहा मतदाता सूची का व्यापक और पारदर्शी पुनरीक्षण ही मजबूत लोकतंत्र की पहचान है।यह अभियान केवल प्रशासनिक औपचारिकता नही बल्कि जनता के अधिकारों से जुड़ा महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।प्रत्येक बूथ पर जिम्मेदारी के साथ कार्य कर सुनिश्चित करें कि अधिकतम पात्र मतदाता शामिल हों।”आगे उन्होंने कहा कि“एक-एक मतदाता की पहचान कर संविधान की भावना के अनुरूप मतदाता जोड़ने का कार्य करे।बिहार के SIR अभियान में विपक्ष द्वारा जो 65 लाख फर्जी मृतक और नाबालिग मतदाता जोड़े गए थे वह उजागर हुआ।भाजपा कार्यकर्ताओं ने वहाँ पारदर्शिता से काम किया परिणाम यह हुआ कि आरजेडी के जंगलराज को जनता ने किनारे कर दिया। यही डर सपा-कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में 2027 के चुनाव को लेकर दिखाई दे रहा है।शुचिता और पारदर्शिता से चुनाव हुआ तो परिणाम उत्तर प्रदेश में भी स्पष्ट दिखाई देंगे।

उन्होंने घुसपैठियो के मुद्दे पर कहा कि“विपक्ष द्वारा जो फर्जी नाम जोड़े गए है उन्हें चिन्हित कर हटाया जाए और पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाएं। SIR अभियान लोकतंत्र को मजबूत करने का बड़ा माध्यम है।भाजपा का कार्यकर्ता बड़े से बड़ा दायित्व निभा सकता है-यह केवल भाजपा में ही संभव है।बूथ स्तर पर पारदर्शिता और निष्ठा के साथ कार्य कर लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाया जा सकता है।पाठक ने कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा“सही पात्र नागरिक का नाम छूटे नहीं और घुसपैठिए का नाम जुड़ न पाए—इस पर प्रत्येक कार्यकर्ता सतर्क रहे। भाजपा में पीछे बैठा कार्यकर्ता भी जिलाध्यक्ष बन सकता है यही पार्टी की असली ताकत है।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष यमुनापार राजेश शुक्ल ने की। उन्होंने कहा कि हर मंडल और शक्ति केंद्र पर टीमें सक्रिय कर अभियान को गति दी जाएगी और सभी सम्बंधित पदाधिकारी सतत समीक्षा करते रहेंगे।

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी जिला प्रभारी अमरनाथ यादव विधायक दीपक पटेल विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी जिला सह-प्रवासी कविता पटेल सुशील मिश्रा जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल जिला संयोजक वीरेन्द्र शुक्ला जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी जिला मंत्री राजेश धनगर योगेश शुक्ला इंदु प्रकाश मिश्रा सहित अन्य गणमान्यजन पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

“AEL लिया क्या” अदाणी के राइट्स इश्यू पर बाजार में मचा धमाल

AEL लिया क्या” अदाणी के राइट्स इश्यू पर बाजार में मचा धमाल - Parakh Khabar

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के राइट्स इश्यू, इन दिनों शेयर बाजार में जबरदस्त चर्चा में है। निवेशकों की दिलचस्पी इतनी ज्यादा है कि इसकी राइट्स एंटाइटलमेंट (आरई) की कीमत दो ही ट्रेडिंग सेशंस में 23% बढ़कर सबको हैरान कर चुकी है। 3 दिसंबर को यह ₹349.80 थी जो 5 दिसंबर को बढ़कर ₹430.65 तक पहुंच गई। नए शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, एईएल में प्रमोटरों की हिस्सेदारी करीब 72% है, जबकि संस्थागत निवेशकों की भागीदारी लगभग 20% और खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी करीब 8% दर्ज की गई है।

इसके साथ ही एईएल के मुख्य शेयर में भी मजबूती देखी गई, जो ₹2,190 से बढ़कर ₹2,265 तक पहुंच गया। यानी निवेशकों की नजर सिर्फ आरई पर नहीं, पूरे स्टॉक पर है। इसका सबसे बड़ा कारण राइट्स इश्यू का ₹1,800 प्रति शेयर का आकर्षक प्राइस है, जो मौजूदा बाजार मूल्य से काफी कम है। यही वजह है कि यह ऑफर आम निवेशकों को भी सस्ता और मजबूत मौका लगता है। निवेशकों की दिलचस्पी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राइट्स इश्यू शुरू होने के नौ दिनों में जितनी बिड्स आईं, उनमें से लगभग आधी सिर्फ दो दिनों में आ गईं। यह साफ दिखाता है कि बाजार में एईएल के शेयर को लेकर उत्साह एकदम चरम पर है। ₹25,000 करोड़ की यह इश्यू भारत की सबसे बड़ी पेशकशों में से एक मानी जा रही है और इसे पार्टली-पेड मॉडल में लाया गया है, ताकि निवेशकों को पूरी रकम एक साथ न देनी पड़े। पहले थोड़ा, फिर धीरे-धीरे बाकी यह व्यवस्था आम निवेशकों के लिए आसान और आकर्षक बन गई है।

एईएल को लेकर यह उत्साह यूं ही नहीं है। कंपनी एयरपोर्ट, ग्रीन हाइड्रोजन, डेटा सेंटर और डिफेंस जैसे उन सेक्टर्स में तेजी से विस्तार कर रही है, जिन्हें भारत की अगली दशक की ग्रोथ स्टोरी का इंजन माना जा रहा है। निवेशकों का मानना है कि एईएल आने वाले वर्षों में उन बड़े बदलावों के केंद्र में रहेगी, जो भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। यही भरोसा इस राइट्स इश्यू को निवेशकों के बीच बेहद लोकप्रिय बना रहा है। राइट्स एंटाइटलमेंट लेने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2025 है और जैसे-जैसे यह समय करीब आ रहा है बाजार में उत्साह और बढ़ता जा रहा है। जिस तरह से आरई की कीमत उछली है और आवेदन की रफ्तार बढ़ी है, उससे एक ही बात साफ दिखाई देती है एईएल के इस ऑफर को लेकर निवेशकों का माहौल गरम है और उनका नारा भी जोर से गूंज रहा है, “मुझे भी चाहिए एईएल!”

सोनिया गांधी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, दिल्ली पुलिस से भी मांगा जवाब, जानें क्या है मामला

#soniagandhivoterlistcontroversycourtissue_notice

दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को नोटिस जारी किया है। अदालत ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ कथित रूप से बिना भारतीय नागरिकता लिए वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के मामले में नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने सोनिया गांधी के अलावा दिल्ली पुलिस से भी जवाब मांगा है।

राउज़ एवेन्यू सेशंस कोर्ट ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग वाली एक याचिका पर नोटिस जारी किया है। दिल्ली के राउज़ एवेन्यू सेशंस कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें मजिस्ट्रेट कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को खारिज कर दिया गया था। आरोप है कि सोनिया गांधी ने वर्ष 1980 में कथित रूप से अपने नाम को मतदाता सूची में शामिल कराया था। यह याचिका अधिवक्ता विकस त्रिपाठी ने दायर की है।

नागरिकता मिलने से पहले मतदाता सूची में नाम!

वकील विकास त्रिपाठी ने कोर्ट में रिवीजन पिटीशन दायर कर आरोप लगाया है कि सोनिया गांधी को 30 अप्रैल 1983 को भारत की नागरिकता मिली, लेकिन इसके तीन साल पहले यानी 1980 की मतदाता सूची में उनका नाम पहले से मौजूद था। याचिकाकर्ता का कहना है कि मतदाता सूची में नाम केवल उन्हीं का शामिल हो सकता है, जिनके पास भारतीय नागरिकता हो, इसलिए 1980 की लिस्ट में एंट्री अपने आप में संदेह पैदा करती है।

फर्जी कागज के इस्तेमाल का अंदेशा

सवाल उठाया गया है कि जब वह भारतीय नागरिक नहीं थीं, तब 1980 की मतदाता सूची में उनका नाम कैसे जोड़ा गया। याचिकाकर्ता ने पूछा है कि 1980 में उनका नाम जोड़ने के लिए कौन से दस्तावेज दिए गए थे और क्या कोई गलत या फर्जी कागज इस्तेमाल किए गए थे।

सोनिया गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

दरअसल पिछले दिनों SIR को लेकर जारी विवाद के बीच ऐसे दावा किया गया कि सोनिया गांधी का नाम भारतीय नागरिक बनने से पहले कथित रूप से मतदाता सूची यानी इलेक्टोरल रोल में दर्ज था। याचिकाकर्ता ने अदालत से मांग की है कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जाए और अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो सोनिया गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

पुनरीक्षण में बीएलओ का सहयोग करें मतदाता-डॉ. वाचस्पति

बारा विधायक डॉ.वाचस्पति की बड़ी पहल तहसील सभागार में एसआईआर को लेकर हुई समीक्षा बैठक

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा तहसील में आज एक अलग ही तस्वीर पेश कर रही थी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख़्त निर्देशो के बाद मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण(SIR)को लेकर बारा में प्रशासनिक सक्रियता चरम पर दिखाई दी।इसी क्रम में बारा विधायक डॉ.वाचस्पति ने अपनी पूरी विधान सभा की जिम्मेदारी अपने कन्धो पर लेकर तहसील सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की जिसमें पूरा प्रशासन मौजूद रहा। सभागार के अन्दर माहौल बेहद गम्भीर लेकिन विकासात्मक ऊर्जा से भरा था।

उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम तहसीलदार रोशनी सोलंकी नायब तहसीलदार विजय और राकेश यादव तथा SIR में लगी पूरी तकनीकी और स्थलीय टीम एक-एक करके रिपोर्ट पेश करते रहे और विधायक डॉ.वाचस्पति हर बिंदु पर गहरी नजर रखते दिखे।विधायक ने साफ कहा कि मतदाता पुनरीक्षण केवल सरकारी कार्य नही बल्कि जनता को उनके अधिकार से जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम है।इसमे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हर मतदाता का नाम सही-सही दर्ज हो उन्होंने पूरी टीम को स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षेत्र के हर बूथ पर किस तरह की प्रगति चाहिए कहां गति धीमी है, किस जगह पर विशेष निगरानी देनी है हर बात जमीन से जुड़ी भाषा में समझाते हुए आगे का रोडमैप तय करवाया।विधायक बार-बार यह कहते भी सुने गए कि बारा विधानसभा की जनता ने उन्हें सेवा के लिए चुना है और वे हर कार्य में स्वयं निगरानी रखेंगे।

समीक्षा बैठक के दौरान यह भी देखा गया कि डॉ. वाचस्पति जनता के हितों को लेकर कितने संवेदनशील हैं। उन्होंने टीम से कहा कि गाँव-गाँव जाकर बुजुर्ग दिव्यांग महिलाओं और नए मतदाताओ के नाम सुनिश्चित कराए जाएं।हमारी विधानसभा का एक भी योग्य मतदाता छूटना नहीं चाहिए यही हमारे क्षेत्र की ताकत है।विधायक डॉ.वाचस्पति ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एसआईआर का काम प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर जिस गति से काम कर रहे है उससे बारा विधानसभा प्रदेश की सबसे सक्रिय और व्यवस्थित विधान सभा के रूप में आगे आएगी।

बैठक में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद श्यामू मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी ई. प्रकाश सिंह संतोष जायसवाल ओमप्रकाश मिश्रा सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।

*एसआईआर भविष्य सुरक्षित करने वाला दस्तावेज-संजय राय*
*राष्ट्र की सुरक्षा व लोकतंत्र की मजबूती के लिए एसआईआर जरुरी-संजय राय*

*शिक्षक-स्नातक एमएलसी समेत यूपी चुनाव-2027 में मिलेगी बंपर जीत- संजय राय***********************

*प्रदेश महामंत्री ने बैठक कर SIR को लेकर की बिंदुवार समीक्षा*********** सुलतानपुर,विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अन्तिम चरण को सफल बनाने के लिए रविवार को प्रदेश महामंत्री संजय राय ने भाजपा जिला कार्यालय पर जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष व अभियान से जुड़े हुए पदाधिकारियों की बैठक ली।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने एसआईआर को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर सिलसिलेवार समीक्षा की। उन्होंने कहा हम सब 11 दिसम्बर तक सभी कार्य स्थगित कर अभियान में पूरी ऊर्जा व ताकत से जुटे। उन्होंने कहा एसआईआर केवल मतदाता सूची का काम नही है।यह आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। उन्होंने कहा पार्टी का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे तथा बोगस मतदाताओं को सूची से बाहर किया जाए।उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा राष्ट्र की सुरक्षा व लोकतंत्र की मजबूती के लिए एसआईआर जरुरी है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा आगामी शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव समेत 2027 यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को एक बार फिर ऐतिहासिक व बंपर जीत मिलेगी।उन्होंने कहा 11 दिसम्बर के बाद जब ड्राफ्ट प्रकाशित होगा उसके बाद छूटे व 18 साल पूरा करने वाले मतदाताओं को जुड़वाने व बोगस मतदाताओं को सूची से बाहर करने का अभियान भी चलाना होगा।जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए कहा बूथ विजय के लिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण आवश्यक है। भाजपा मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि आनन्द द्विवेदी के संचालन में आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी,संदीप सिंह,डॉ प्रीति प्रकाश, विजय रघुवंशी, आलोक आर्या, विवेक सिंह, सुनील वर्मा,जगदीश चौरसिया,मनोज मौर्य, राजेश सिंह,राजित राम,अरूण जायसवाल, संजय सोमवंशी,चन्दन नारायन सिंह, डॉ रामजी गुप्ता, रेखा निषाद, सुमन राव कोरी,रामेन्द्र प्रताप सिंह,इन्द्रदेव मिश्रा, रीना जायसवाल, विजय लक्ष्मी शुक्ला, प्रदीप शर्मा, राहुल भान मिश्रा,राम अभिलाष सिंह, राजेश चतुर्वेदी रोहित यादव आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप से नहीं चलेगा संगठन': जेपी नड्डा ने झारखंड BJP को दिया 25-30 दिन प्रवास का निर्देश

देवघर बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर जोर; कहा- आदिवासी समाज से संवाद बढ़ाएँ और SIR से फर्जी वोटरों को बाहर करें

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को देवघर सर्किट हाउस में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक की। विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड में संगठन को नए सिरे से मजबूत करने के लिए नड्डा ने कई अहम और कड़े निर्देश दिए।

संगठन की मजबूती के लिए कड़े निर्देश

नड्डा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पार्टी का संगठनात्मक ढांचा सिर्फ व्हाट्सएप और फोन से नहीं चल सकता। उन्होंने पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों को निम्नलिखित कार्ययोजना पर काम करने को कहा:

प्रवास अनिवार्य: सबको साल में कम से कम 25 से 30 दिन अपने क्षेत्र में प्रवास करना होगा।

रणनीति निर्माण: प्रवास के दौरान स्थानीय राजनीतिक समीकरण, वातावरण और संभावनाओं का आकलन कर एक से पांच साल तक की रणनीति बनानी होगी।

आपसी समन्वय: उन्होंने कहा कि संगठन में आपसी समन्वय जरूरी है और जहाँ भी गैप है, उसे भरना होगा। "संगठन किसी की मर्जी से नहीं, बल्कि सिस्टम से चलता है। सिस्टम तोड़ने वालों पर कार्रवाई तय है।"

आदिवासी संवाद और युवा जुड़ाव पर जोर

नड्डा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रवास के दौरान पार्टी को सभी वर्गों से संवाद बढ़ाना होगा, विशेषकर आदिवासी समुदाय से।

आदिवासी संवाद: समाज के प्रतिनिधि लोगों से बेहतर संबंध स्थापित करते हुए आदिवासी समुदाय के नेतृत्वकर्ताओं और उनके समाज से मिलकर उनकी समस्याएं जाननी होंगी।

युवा शक्ति: संगठन में नई ऊर्जा भरने के लिए 25 से 35 वर्ष आयुवर्ग के अधिक युवाओं को जोड़ना अनिवार्य है।

सरकार की विफलताओं को करें उजागर

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को राज्य सरकार को घेरने की रणनीति भी समझाई:

सीधा कनेक्ट: प्रवास के दौरान स्थानीय लोगों से राज्य सरकार की विफलताओं पर बात करें। चौक-चौराहा, चाय दुकानों और टोले-मोहल्ले में लोगों से सीधे कनेक्ट होने की आदत डालें।

मीडिया का उपयोग: मीडिया के माध्यम से भी वर्तमान राज्य सरकार की नाकामियों को लगातार उजागर करें।

उपलब्धियां बनाम विफलताएं: लोगों तक भाजपा की पिछली सरकार की उपलब्धियां और वर्तमान सरकार की विफलताएं पहुंचाई जाएं। साथ ही, उन योजनाओं के बारे में भी बताया जाए जिन्हें वर्तमान सरकार ने बाधित किया है।

SIR और घुसपैठ का मुद्दा

नड्डा ने एसआइआर (SIR) मुद्दे पर बात करते हुए गंभीर आरोप लगाए:

जनसांख्यिकीय परिवर्तन: उन्होंने कहा कि झारखंड के संताल परगना और कोल्हान में बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी) में बदलाव हुआ है।

फर्जी वोटर: नड्डा ने कहा कि झारखंड में भी एसआइआर शुरू होने वाला है, जो एक तरह से वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण है। इसके माध्यम से फर्जी वोटर बाहर होंगे और पारदर्शिता के साथ चुनाव होगा।

बूथ स्तर पर तैयारी: उन्होंने निर्देश दिया कि संताल परगना और कोल्हान के इलाके में भाजपा अपने बूथ अध्यक्षों को मजबूत करते हुए वैसे इलाकों को चिह्नित करें, जहाँ बांग्लादेशी घुसपैठियों का प्रवेश हुआ है।

बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य प्रसाद साहू, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

एसआईआर में शत-प्रतिशत शुद्धिकरण से खिलेगा कमल- उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य।

घुसपैठियों में मची खलबली विपक्ष कर रहा भ्रम फैलाने का प्रयास-केशव मौर्य।

यमुनापार–गंगापार की संयुक्त समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय सिविल लाइंस प्रयागराज में शुक्रवार को यमुनापार एवं गंगापार के मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR)की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई।मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में भाजपा के समर्पित और राष्ट्रभक्त कार्यकर्ताओ जैसा संगठन किसी के पास नही है।उन्होने कार्यकर्ताओ से अपील की कि बूथों पर बैठकर सत-प्रतिशत मतदाता गहन पुनरीक्षण कराएं तथा फर्जी कम उम्र और घुसपैठियो को मतदाता सूची से बाहर कराने में सहयोग करे।उन्होंने कहा कि पहले घुसपैठियो को वोटर लिस्ट से बाहर करे फिर उन्हे देश से बाहर करने का कार्य शासन-प्रशासन करेगा।यदि एसआईआर में शत- प्रतिशत शुद्धिकरण हुआ तो प्रयागराज की बारहों सीटो में कमल ही कमल खिलेगा और भाजपा 325 से अधिक सीटो के लक्ष्य को प्राप्त कर इतिहास रचेगी।उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि एसआईआर को लेकर विपक्ष बेवजह हो-हल्ला कर रहा है और फर्जी वोट जोड़ने का कुचक्र रच रहा है।उन्होने कहा लोकसभा चुनाव में कुछ सीटे अधिक क्या जीत ली विपक्ष अहंकार में चूर हो गया।अब फर्जी वोटरों की जमानत ज़ब्त होगी और वे सैफई में नजर आएंगे।उन्होने कहा कि घुस पैठियो में खलबली मची है सफाई कर्मियो सहित कई घुसपैठिए जांच में सामने आ रहे है।अब उन्हे दादा– दादी, नाना–नानी के प्रमाण देने होगे।उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ का भविष्य उज्ज्वल है और समर्पित कार्यकर्ताओ को किसी पैरवी की आवश्यकता नही है।स्वागत यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा आभार गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने व्यक्त किया।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक का शुभारम्भ उपमुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर वन्दे मातरम् के साथ किया।बैठक में विधानसभावार प्रगति की गहन समीक्षा की गई।समीक्षा बैठक में नीरज त्रिपाठी.उत्तर मौर्य प्रभारी गंगापार.अमरनाथ यादव प्रवासी यमुनापार सुरेन्द्र चौधरी विधान परिषद सदस्य विधायक राजमणि कोल गुरू प्रसाद मौर्य कविता पटेल हौसला प्रसाद पाठक अनिरुद्ध सिंह पुष्पराज सिंह वीरेन्द्र शुक्ला सतीश विश्वकर्मा आशीष पाल राजेश धनगर अजय सिंह रत्नाकर पटेल तुलसीदास राणा विमलेश पटेल आदि के सहित यमुनापार–गंगापार के सभी जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष पार्षद अभियान के संयोजक एवं सह-संयोजक उपस्थित रहे।

नई बाजार दक्षिणी वार्ड में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम पर बैठक सम्पन्न

सभासदों,बीएलओ,बीएलए और जनप्रतिनिधियों ने किया विस्तृत विचार-विमर्श

बलरामपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत नई बाजार दक्षिणी वार्ड में मतदेय स्थल संख्या 133,134,135,136,136,138,139 एवं 140 के बीएलओ,बीएलए,सभासद एवं जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक रामलीला ग्राउन्ड के सामने आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिह बैसने सभी उपस्थित कर्मचारियों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से पुनरीक्षण कार्य को सफलतापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है तथा प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित होना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में उपस्थित सभासदों,बूथ लेवल अधिकारियों और बीएलए ने बूथवार कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए। सभी ने तय किया कि पात्र मतदाताओं का घर-घर सर्वे,नए मतदाताओं के नामांकन,मृतकों के नाम विलोपन तथा त्रुटियों के संशोधन को प्राथमिकता देते हुए अभियान को गति दी जाएगी।

इस अवसर पर बीड़ीओ मनोज कुमार,सभासद नन्द लाल तिवारी,सभासद मनोज साहू,सुपरवाइजर राहुल वर्मा लेखपाल,बीएलओ सारिका शक्ल 133,अजय कुमार पान्डेय 134,राज कुमार 135,अनुपमा पान्डेय 136,कुन्तेश शुकल 137, रीता मिश्र 138,अखिलेश त्रिपाठी 139,अम्बर लता 140,कोटेदार अमित गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभी ने एकमत होकर कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को जनसहयोग से सफल बनाते हुए अधिक से अधिक नागरिकों तक इसकी जानकारी पहुँचाई जाएगी।

चुनाव आयोग की बड़ी बैठक आज, कुछ राज्यों में बढ़ सकती है एसआईआर की समयसीमा

#sirdeadlinemaybeextendedinsome_states

देशभर के 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर का आज आखिरी दिन है। ड्राफ्ट मतदाता सूची 16 दिसंबर को प्रकाशित होगी। अंतिम वोटर लिस्ट 14 फरवरी को जारी किया जाएगा। वहीं, इस बीच आज चुनाव आयोग ने एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में एसआईआर की तारीख बढ़ाने को लेकर फैसला किया जा सकता है।

केरल को छोड़कर देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे वोटर लिस्ट के एसआईआर के फॉर्म जमा करने की आज आखिरी तारीख है। चुनाव आयोग के अधिकारी गुरुवार को फॉर्म डिजिटाइजेशन और जमा करने की प्रोग्रेस का रिव्यू करेंगे। इस मीटिंग के दौरान उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के लिए एसआईआर की डेडलाइन बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल भी उन राज्यों में शामिल है जहां डेडलाइन बढ़ाई जा सकती है।

यूपी में एसआईआर के लिए विस्तार की मांग

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बुधवार को कहा कि राज्य ने भारतीय निर्वाचन आयोग से एसआईआर को पूरा करने के लिए दो और सप्ताह का समय देने का अनुरोध किया है। एक प्रेस बयान में, नवदीप रिणवा ने कहा कि यह विस्तार इसलिए मांगा गया था ताकि जिला चुनाव अधिकारी मृत मतदाताओं, अन्य स्थानों पर स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं और लापता मतदाताओं की प्रविष्टियों का पुनः सत्यापन कर सकें। उनके अनुसार, अब तक 99.24 प्रतिशत जनगणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण हो चुका है। राज्य भर में 4 नवंबर से एसआईआर अभ्यास चल रहा है।

बंगाल में संशोधित वोटर लिस्ट प्रकाशन की अंतिम तिथि बढ़ी

इधर, चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में चल रहे एसआईआर की समयसीमा में संशोधन किया है और अंतिम प्रकाशन की तिथि को पहले की निर्धारित तिथि से बदलकर 14 फरवरी, 2026 कर दिया है। बुधवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में, चुनाव आयोग ने कहा कि बड़े पैमाने पर जनगणना कार्य और राज्य भर में मतदान केंद्रों के उचित सत्यापन और युक्तिकरण की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विस्तार प्रदान किया गया है।

क्या है एसआईआर?

यह चुनाव आयोग की एक प्रक्रिया है। इसमें वोटर लिस्ट अपडेट की जाती है। इसमें 18 साल से ज्यादा के नए वोटर्स को जोड़ा जाता है। ऐसे लोग जिनकी मौत हो चुकी है। जो शिफ्ट हो चुके हैं उनके नाम हटाए जाते हैं। वोटर लिस्ट में नाम, पते में हुई गलतियों को भी ठीक किया जाता है। बीएलओ घर-घर जाकर खुद फॉर्म भरवाते हैं। पहले फेज का एसआईआर बिहार में हुआ।

जहर खाकर पीड़ित बीएलओ ने किया आत्महत्या का प्रयास, सपा जिला अध्यक्ष ने पूछे हाल-चाल

फर्रुखाबाद। Sir के दबाव से पीड़ित बीएलओ ललित गंगवार ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था l पीड़ित बूथ लेवल अधिकारी का समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने अस्पताल पहुंचकर उसका हाल-चाल पूछ l कोतवाली कायमगंज के ग्राम अमलैया मुकेरी निवासी अध्यापक ललित गंगवार की ममापुर के प्राथमिक विद्यालय बूथ पर बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई। बीएलओ ललित गंगवार को करीब 2.30 बजे सीएचसी कायमगंज ले जाया गया। डॉ अमरेश कुमार ने उनका उपचार किया। इस दौरान बीएलओ ललित गंगवार ने बताया की तहसील कार्यालय का एक कर्मचारी sir को लेकर दबाव बनाकर प्रताड़ित कर रहा था। इसीलिए बीती शाम शराब के साथ चूहा मार दवा खाली थी उसका असर न होने पर सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया l जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि यह अत्यंत दुखद और चिंताजनक है l उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा बनाए जा रहे दबाव के कारण प्रदेश भर में बीएलओ मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर कई बीएलओ द्वारा आत्महत्या जैसी घटनाएँ घट चुकीं है जो बहुत ही खराब हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन से कहा कि बीएलओ पर कार्य का दबाव किसी सीमा तक डाला जाए, जिसे वह सहन कर सकें। अत्यधिक दबाव बीएलओ को प्रभावित कर रहा है l उन्होंने कहा कि SIR कार्य की अवधि को बढ़ाया जाए, ताकि बीएलओ बिना तनाव और भय के अपना कार्य पूर्ण कर सकें। इस मौके पर जिला महासचिव इलियास मंसूरी समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अखिल कठेरिया, यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह, इजहार खान, जिला सचिव निजाम अंसारी, अल्पसंख्यक सभा के जिला महासचिव जुल्फिकार अब्बास जैदी, सभासद मुदस्सर खान तथा समस्त फ्रंटल प्रभारी रामपाल सिंह यादव सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शुचिता और पारदर्शिता से ही मजबूत होगा लोकतंत्र—ब्रजेश पाठक

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने यमुनापार जिले में SIR अभियान की समीक्षा

मतदाता पुनरीक्षण में बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने पर दिया जोर

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR)के तहत आयोजित समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल होना अत्यन्त आवश्यक है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता है कि किसी भी सही मतदाता का नाम सूची से छूटे नहीं और किसी भी फर्जी या गैर-पात्र व्यक्ति का नाम सूची में बने नहीं रहना चाहिए।इसके लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को पूरी गंभीरता व जिम्मेदारी के साथ जुटना होगा।उपमुख्यमंत्री ने कहा मतदाता सूची का व्यापक और पारदर्शी पुनरीक्षण ही मजबूत लोकतंत्र की पहचान है।यह अभियान केवल प्रशासनिक औपचारिकता नही बल्कि जनता के अधिकारों से जुड़ा महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।प्रत्येक बूथ पर जिम्मेदारी के साथ कार्य कर सुनिश्चित करें कि अधिकतम पात्र मतदाता शामिल हों।”आगे उन्होंने कहा कि“एक-एक मतदाता की पहचान कर संविधान की भावना के अनुरूप मतदाता जोड़ने का कार्य करे।बिहार के SIR अभियान में विपक्ष द्वारा जो 65 लाख फर्जी मृतक और नाबालिग मतदाता जोड़े गए थे वह उजागर हुआ।भाजपा कार्यकर्ताओं ने वहाँ पारदर्शिता से काम किया परिणाम यह हुआ कि आरजेडी के जंगलराज को जनता ने किनारे कर दिया। यही डर सपा-कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में 2027 के चुनाव को लेकर दिखाई दे रहा है।शुचिता और पारदर्शिता से चुनाव हुआ तो परिणाम उत्तर प्रदेश में भी स्पष्ट दिखाई देंगे।

उन्होंने घुसपैठियो के मुद्दे पर कहा कि“विपक्ष द्वारा जो फर्जी नाम जोड़े गए है उन्हें चिन्हित कर हटाया जाए और पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाएं। SIR अभियान लोकतंत्र को मजबूत करने का बड़ा माध्यम है।भाजपा का कार्यकर्ता बड़े से बड़ा दायित्व निभा सकता है-यह केवल भाजपा में ही संभव है।बूथ स्तर पर पारदर्शिता और निष्ठा के साथ कार्य कर लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाया जा सकता है।पाठक ने कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा“सही पात्र नागरिक का नाम छूटे नहीं और घुसपैठिए का नाम जुड़ न पाए—इस पर प्रत्येक कार्यकर्ता सतर्क रहे। भाजपा में पीछे बैठा कार्यकर्ता भी जिलाध्यक्ष बन सकता है यही पार्टी की असली ताकत है।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष यमुनापार राजेश शुक्ल ने की। उन्होंने कहा कि हर मंडल और शक्ति केंद्र पर टीमें सक्रिय कर अभियान को गति दी जाएगी और सभी सम्बंधित पदाधिकारी सतत समीक्षा करते रहेंगे।

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी जिला प्रभारी अमरनाथ यादव विधायक दीपक पटेल विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी जिला सह-प्रवासी कविता पटेल सुशील मिश्रा जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल जिला संयोजक वीरेन्द्र शुक्ला जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी जिला मंत्री राजेश धनगर योगेश शुक्ला इंदु प्रकाश मिश्रा सहित अन्य गणमान्यजन पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

“AEL लिया क्या” अदाणी के राइट्स इश्यू पर बाजार में मचा धमाल

AEL लिया क्या” अदाणी के राइट्स इश्यू पर बाजार में मचा धमाल - Parakh Khabar

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के राइट्स इश्यू, इन दिनों शेयर बाजार में जबरदस्त चर्चा में है। निवेशकों की दिलचस्पी इतनी ज्यादा है कि इसकी राइट्स एंटाइटलमेंट (आरई) की कीमत दो ही ट्रेडिंग सेशंस में 23% बढ़कर सबको हैरान कर चुकी है। 3 दिसंबर को यह ₹349.80 थी जो 5 दिसंबर को बढ़कर ₹430.65 तक पहुंच गई। नए शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, एईएल में प्रमोटरों की हिस्सेदारी करीब 72% है, जबकि संस्थागत निवेशकों की भागीदारी लगभग 20% और खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी करीब 8% दर्ज की गई है।

इसके साथ ही एईएल के मुख्य शेयर में भी मजबूती देखी गई, जो ₹2,190 से बढ़कर ₹2,265 तक पहुंच गया। यानी निवेशकों की नजर सिर्फ आरई पर नहीं, पूरे स्टॉक पर है। इसका सबसे बड़ा कारण राइट्स इश्यू का ₹1,800 प्रति शेयर का आकर्षक प्राइस है, जो मौजूदा बाजार मूल्य से काफी कम है। यही वजह है कि यह ऑफर आम निवेशकों को भी सस्ता और मजबूत मौका लगता है। निवेशकों की दिलचस्पी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राइट्स इश्यू शुरू होने के नौ दिनों में जितनी बिड्स आईं, उनमें से लगभग आधी सिर्फ दो दिनों में आ गईं। यह साफ दिखाता है कि बाजार में एईएल के शेयर को लेकर उत्साह एकदम चरम पर है। ₹25,000 करोड़ की यह इश्यू भारत की सबसे बड़ी पेशकशों में से एक मानी जा रही है और इसे पार्टली-पेड मॉडल में लाया गया है, ताकि निवेशकों को पूरी रकम एक साथ न देनी पड़े। पहले थोड़ा, फिर धीरे-धीरे बाकी यह व्यवस्था आम निवेशकों के लिए आसान और आकर्षक बन गई है।

एईएल को लेकर यह उत्साह यूं ही नहीं है। कंपनी एयरपोर्ट, ग्रीन हाइड्रोजन, डेटा सेंटर और डिफेंस जैसे उन सेक्टर्स में तेजी से विस्तार कर रही है, जिन्हें भारत की अगली दशक की ग्रोथ स्टोरी का इंजन माना जा रहा है। निवेशकों का मानना है कि एईएल आने वाले वर्षों में उन बड़े बदलावों के केंद्र में रहेगी, जो भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। यही भरोसा इस राइट्स इश्यू को निवेशकों के बीच बेहद लोकप्रिय बना रहा है। राइट्स एंटाइटलमेंट लेने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2025 है और जैसे-जैसे यह समय करीब आ रहा है बाजार में उत्साह और बढ़ता जा रहा है। जिस तरह से आरई की कीमत उछली है और आवेदन की रफ्तार बढ़ी है, उससे एक ही बात साफ दिखाई देती है एईएल के इस ऑफर को लेकर निवेशकों का माहौल गरम है और उनका नारा भी जोर से गूंज रहा है, “मुझे भी चाहिए एईएल!”

सोनिया गांधी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, दिल्ली पुलिस से भी मांगा जवाब, जानें क्या है मामला

#soniagandhivoterlistcontroversycourtissue_notice

दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को नोटिस जारी किया है। अदालत ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ कथित रूप से बिना भारतीय नागरिकता लिए वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के मामले में नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने सोनिया गांधी के अलावा दिल्ली पुलिस से भी जवाब मांगा है।

राउज़ एवेन्यू सेशंस कोर्ट ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग वाली एक याचिका पर नोटिस जारी किया है। दिल्ली के राउज़ एवेन्यू सेशंस कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें मजिस्ट्रेट कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को खारिज कर दिया गया था। आरोप है कि सोनिया गांधी ने वर्ष 1980 में कथित रूप से अपने नाम को मतदाता सूची में शामिल कराया था। यह याचिका अधिवक्ता विकस त्रिपाठी ने दायर की है।

नागरिकता मिलने से पहले मतदाता सूची में नाम!

वकील विकास त्रिपाठी ने कोर्ट में रिवीजन पिटीशन दायर कर आरोप लगाया है कि सोनिया गांधी को 30 अप्रैल 1983 को भारत की नागरिकता मिली, लेकिन इसके तीन साल पहले यानी 1980 की मतदाता सूची में उनका नाम पहले से मौजूद था। याचिकाकर्ता का कहना है कि मतदाता सूची में नाम केवल उन्हीं का शामिल हो सकता है, जिनके पास भारतीय नागरिकता हो, इसलिए 1980 की लिस्ट में एंट्री अपने आप में संदेह पैदा करती है।

फर्जी कागज के इस्तेमाल का अंदेशा

सवाल उठाया गया है कि जब वह भारतीय नागरिक नहीं थीं, तब 1980 की मतदाता सूची में उनका नाम कैसे जोड़ा गया। याचिकाकर्ता ने पूछा है कि 1980 में उनका नाम जोड़ने के लिए कौन से दस्तावेज दिए गए थे और क्या कोई गलत या फर्जी कागज इस्तेमाल किए गए थे।

सोनिया गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

दरअसल पिछले दिनों SIR को लेकर जारी विवाद के बीच ऐसे दावा किया गया कि सोनिया गांधी का नाम भारतीय नागरिक बनने से पहले कथित रूप से मतदाता सूची यानी इलेक्टोरल रोल में दर्ज था। याचिकाकर्ता ने अदालत से मांग की है कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जाए और अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो सोनिया गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

पुनरीक्षण में बीएलओ का सहयोग करें मतदाता-डॉ. वाचस्पति

बारा विधायक डॉ.वाचस्पति की बड़ी पहल तहसील सभागार में एसआईआर को लेकर हुई समीक्षा बैठक

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा तहसील में आज एक अलग ही तस्वीर पेश कर रही थी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख़्त निर्देशो के बाद मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण(SIR)को लेकर बारा में प्रशासनिक सक्रियता चरम पर दिखाई दी।इसी क्रम में बारा विधायक डॉ.वाचस्पति ने अपनी पूरी विधान सभा की जिम्मेदारी अपने कन्धो पर लेकर तहसील सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की जिसमें पूरा प्रशासन मौजूद रहा। सभागार के अन्दर माहौल बेहद गम्भीर लेकिन विकासात्मक ऊर्जा से भरा था।

उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम तहसीलदार रोशनी सोलंकी नायब तहसीलदार विजय और राकेश यादव तथा SIR में लगी पूरी तकनीकी और स्थलीय टीम एक-एक करके रिपोर्ट पेश करते रहे और विधायक डॉ.वाचस्पति हर बिंदु पर गहरी नजर रखते दिखे।विधायक ने साफ कहा कि मतदाता पुनरीक्षण केवल सरकारी कार्य नही बल्कि जनता को उनके अधिकार से जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम है।इसमे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हर मतदाता का नाम सही-सही दर्ज हो उन्होंने पूरी टीम को स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षेत्र के हर बूथ पर किस तरह की प्रगति चाहिए कहां गति धीमी है, किस जगह पर विशेष निगरानी देनी है हर बात जमीन से जुड़ी भाषा में समझाते हुए आगे का रोडमैप तय करवाया।विधायक बार-बार यह कहते भी सुने गए कि बारा विधानसभा की जनता ने उन्हें सेवा के लिए चुना है और वे हर कार्य में स्वयं निगरानी रखेंगे।

समीक्षा बैठक के दौरान यह भी देखा गया कि डॉ. वाचस्पति जनता के हितों को लेकर कितने संवेदनशील हैं। उन्होंने टीम से कहा कि गाँव-गाँव जाकर बुजुर्ग दिव्यांग महिलाओं और नए मतदाताओ के नाम सुनिश्चित कराए जाएं।हमारी विधानसभा का एक भी योग्य मतदाता छूटना नहीं चाहिए यही हमारे क्षेत्र की ताकत है।विधायक डॉ.वाचस्पति ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एसआईआर का काम प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर जिस गति से काम कर रहे है उससे बारा विधानसभा प्रदेश की सबसे सक्रिय और व्यवस्थित विधान सभा के रूप में आगे आएगी।

बैठक में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद श्यामू मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी ई. प्रकाश सिंह संतोष जायसवाल ओमप्रकाश मिश्रा सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।

*एसआईआर भविष्य सुरक्षित करने वाला दस्तावेज-संजय राय*
*राष्ट्र की सुरक्षा व लोकतंत्र की मजबूती के लिए एसआईआर जरुरी-संजय राय*

*शिक्षक-स्नातक एमएलसी समेत यूपी चुनाव-2027 में मिलेगी बंपर जीत- संजय राय***********************

*प्रदेश महामंत्री ने बैठक कर SIR को लेकर की बिंदुवार समीक्षा*********** सुलतानपुर,विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अन्तिम चरण को सफल बनाने के लिए रविवार को प्रदेश महामंत्री संजय राय ने भाजपा जिला कार्यालय पर जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष व अभियान से जुड़े हुए पदाधिकारियों की बैठक ली।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने एसआईआर को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर सिलसिलेवार समीक्षा की। उन्होंने कहा हम सब 11 दिसम्बर तक सभी कार्य स्थगित कर अभियान में पूरी ऊर्जा व ताकत से जुटे। उन्होंने कहा एसआईआर केवल मतदाता सूची का काम नही है।यह आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। उन्होंने कहा पार्टी का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे तथा बोगस मतदाताओं को सूची से बाहर किया जाए।उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा राष्ट्र की सुरक्षा व लोकतंत्र की मजबूती के लिए एसआईआर जरुरी है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा आगामी शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव समेत 2027 यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को एक बार फिर ऐतिहासिक व बंपर जीत मिलेगी।उन्होंने कहा 11 दिसम्बर के बाद जब ड्राफ्ट प्रकाशित होगा उसके बाद छूटे व 18 साल पूरा करने वाले मतदाताओं को जुड़वाने व बोगस मतदाताओं को सूची से बाहर करने का अभियान भी चलाना होगा।जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए कहा बूथ विजय के लिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण आवश्यक है। भाजपा मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि आनन्द द्विवेदी के संचालन में आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी,संदीप सिंह,डॉ प्रीति प्रकाश, विजय रघुवंशी, आलोक आर्या, विवेक सिंह, सुनील वर्मा,जगदीश चौरसिया,मनोज मौर्य, राजेश सिंह,राजित राम,अरूण जायसवाल, संजय सोमवंशी,चन्दन नारायन सिंह, डॉ रामजी गुप्ता, रेखा निषाद, सुमन राव कोरी,रामेन्द्र प्रताप सिंह,इन्द्रदेव मिश्रा, रीना जायसवाल, विजय लक्ष्मी शुक्ला, प्रदीप शर्मा, राहुल भान मिश्रा,राम अभिलाष सिंह, राजेश चतुर्वेदी रोहित यादव आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप से नहीं चलेगा संगठन': जेपी नड्डा ने झारखंड BJP को दिया 25-30 दिन प्रवास का निर्देश

देवघर बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर जोर; कहा- आदिवासी समाज से संवाद बढ़ाएँ और SIR से फर्जी वोटरों को बाहर करें

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को देवघर सर्किट हाउस में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक की। विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड में संगठन को नए सिरे से मजबूत करने के लिए नड्डा ने कई अहम और कड़े निर्देश दिए।

संगठन की मजबूती के लिए कड़े निर्देश

नड्डा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पार्टी का संगठनात्मक ढांचा सिर्फ व्हाट्सएप और फोन से नहीं चल सकता। उन्होंने पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों को निम्नलिखित कार्ययोजना पर काम करने को कहा:

प्रवास अनिवार्य: सबको साल में कम से कम 25 से 30 दिन अपने क्षेत्र में प्रवास करना होगा।

रणनीति निर्माण: प्रवास के दौरान स्थानीय राजनीतिक समीकरण, वातावरण और संभावनाओं का आकलन कर एक से पांच साल तक की रणनीति बनानी होगी।

आपसी समन्वय: उन्होंने कहा कि संगठन में आपसी समन्वय जरूरी है और जहाँ भी गैप है, उसे भरना होगा। "संगठन किसी की मर्जी से नहीं, बल्कि सिस्टम से चलता है। सिस्टम तोड़ने वालों पर कार्रवाई तय है।"

आदिवासी संवाद और युवा जुड़ाव पर जोर

नड्डा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रवास के दौरान पार्टी को सभी वर्गों से संवाद बढ़ाना होगा, विशेषकर आदिवासी समुदाय से।

आदिवासी संवाद: समाज के प्रतिनिधि लोगों से बेहतर संबंध स्थापित करते हुए आदिवासी समुदाय के नेतृत्वकर्ताओं और उनके समाज से मिलकर उनकी समस्याएं जाननी होंगी।

युवा शक्ति: संगठन में नई ऊर्जा भरने के लिए 25 से 35 वर्ष आयुवर्ग के अधिक युवाओं को जोड़ना अनिवार्य है।

सरकार की विफलताओं को करें उजागर

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को राज्य सरकार को घेरने की रणनीति भी समझाई:

सीधा कनेक्ट: प्रवास के दौरान स्थानीय लोगों से राज्य सरकार की विफलताओं पर बात करें। चौक-चौराहा, चाय दुकानों और टोले-मोहल्ले में लोगों से सीधे कनेक्ट होने की आदत डालें।

मीडिया का उपयोग: मीडिया के माध्यम से भी वर्तमान राज्य सरकार की नाकामियों को लगातार उजागर करें।

उपलब्धियां बनाम विफलताएं: लोगों तक भाजपा की पिछली सरकार की उपलब्धियां और वर्तमान सरकार की विफलताएं पहुंचाई जाएं। साथ ही, उन योजनाओं के बारे में भी बताया जाए जिन्हें वर्तमान सरकार ने बाधित किया है।

SIR और घुसपैठ का मुद्दा

नड्डा ने एसआइआर (SIR) मुद्दे पर बात करते हुए गंभीर आरोप लगाए:

जनसांख्यिकीय परिवर्तन: उन्होंने कहा कि झारखंड के संताल परगना और कोल्हान में बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी) में बदलाव हुआ है।

फर्जी वोटर: नड्डा ने कहा कि झारखंड में भी एसआइआर शुरू होने वाला है, जो एक तरह से वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण है। इसके माध्यम से फर्जी वोटर बाहर होंगे और पारदर्शिता के साथ चुनाव होगा।

बूथ स्तर पर तैयारी: उन्होंने निर्देश दिया कि संताल परगना और कोल्हान के इलाके में भाजपा अपने बूथ अध्यक्षों को मजबूत करते हुए वैसे इलाकों को चिह्नित करें, जहाँ बांग्लादेशी घुसपैठियों का प्रवेश हुआ है।

बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य प्रसाद साहू, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

एसआईआर में शत-प्रतिशत शुद्धिकरण से खिलेगा कमल- उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य।

घुसपैठियों में मची खलबली विपक्ष कर रहा भ्रम फैलाने का प्रयास-केशव मौर्य।

यमुनापार–गंगापार की संयुक्त समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय सिविल लाइंस प्रयागराज में शुक्रवार को यमुनापार एवं गंगापार के मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR)की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई।मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में भाजपा के समर्पित और राष्ट्रभक्त कार्यकर्ताओ जैसा संगठन किसी के पास नही है।उन्होने कार्यकर्ताओ से अपील की कि बूथों पर बैठकर सत-प्रतिशत मतदाता गहन पुनरीक्षण कराएं तथा फर्जी कम उम्र और घुसपैठियो को मतदाता सूची से बाहर कराने में सहयोग करे।उन्होंने कहा कि पहले घुसपैठियो को वोटर लिस्ट से बाहर करे फिर उन्हे देश से बाहर करने का कार्य शासन-प्रशासन करेगा।यदि एसआईआर में शत- प्रतिशत शुद्धिकरण हुआ तो प्रयागराज की बारहों सीटो में कमल ही कमल खिलेगा और भाजपा 325 से अधिक सीटो के लक्ष्य को प्राप्त कर इतिहास रचेगी।उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि एसआईआर को लेकर विपक्ष बेवजह हो-हल्ला कर रहा है और फर्जी वोट जोड़ने का कुचक्र रच रहा है।उन्होने कहा लोकसभा चुनाव में कुछ सीटे अधिक क्या जीत ली विपक्ष अहंकार में चूर हो गया।अब फर्जी वोटरों की जमानत ज़ब्त होगी और वे सैफई में नजर आएंगे।उन्होने कहा कि घुस पैठियो में खलबली मची है सफाई कर्मियो सहित कई घुसपैठिए जांच में सामने आ रहे है।अब उन्हे दादा– दादी, नाना–नानी के प्रमाण देने होगे।उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ का भविष्य उज्ज्वल है और समर्पित कार्यकर्ताओ को किसी पैरवी की आवश्यकता नही है।स्वागत यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा आभार गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने व्यक्त किया।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक का शुभारम्भ उपमुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर वन्दे मातरम् के साथ किया।बैठक में विधानसभावार प्रगति की गहन समीक्षा की गई।समीक्षा बैठक में नीरज त्रिपाठी.उत्तर मौर्य प्रभारी गंगापार.अमरनाथ यादव प्रवासी यमुनापार सुरेन्द्र चौधरी विधान परिषद सदस्य विधायक राजमणि कोल गुरू प्रसाद मौर्य कविता पटेल हौसला प्रसाद पाठक अनिरुद्ध सिंह पुष्पराज सिंह वीरेन्द्र शुक्ला सतीश विश्वकर्मा आशीष पाल राजेश धनगर अजय सिंह रत्नाकर पटेल तुलसीदास राणा विमलेश पटेल आदि के सहित यमुनापार–गंगापार के सभी जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष पार्षद अभियान के संयोजक एवं सह-संयोजक उपस्थित रहे।

नई बाजार दक्षिणी वार्ड में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम पर बैठक सम्पन्न

सभासदों,बीएलओ,बीएलए और जनप्रतिनिधियों ने किया विस्तृत विचार-विमर्श

बलरामपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत नई बाजार दक्षिणी वार्ड में मतदेय स्थल संख्या 133,134,135,136,136,138,139 एवं 140 के बीएलओ,बीएलए,सभासद एवं जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक रामलीला ग्राउन्ड के सामने आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिह बैसने सभी उपस्थित कर्मचारियों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से पुनरीक्षण कार्य को सफलतापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है तथा प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित होना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में उपस्थित सभासदों,बूथ लेवल अधिकारियों और बीएलए ने बूथवार कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए। सभी ने तय किया कि पात्र मतदाताओं का घर-घर सर्वे,नए मतदाताओं के नामांकन,मृतकों के नाम विलोपन तथा त्रुटियों के संशोधन को प्राथमिकता देते हुए अभियान को गति दी जाएगी।

इस अवसर पर बीड़ीओ मनोज कुमार,सभासद नन्द लाल तिवारी,सभासद मनोज साहू,सुपरवाइजर राहुल वर्मा लेखपाल,बीएलओ सारिका शक्ल 133,अजय कुमार पान्डेय 134,राज कुमार 135,अनुपमा पान्डेय 136,कुन्तेश शुकल 137, रीता मिश्र 138,अखिलेश त्रिपाठी 139,अम्बर लता 140,कोटेदार अमित गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभी ने एकमत होकर कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को जनसहयोग से सफल बनाते हुए अधिक से अधिक नागरिकों तक इसकी जानकारी पहुँचाई जाएगी।