गोंडा में छात्रवृत्ति वितरण समारोह आयोजित, सीएम के कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण
![]()
गोंडा।26 सितंबर 2025 शुक्रवार को फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज गोंडा में छात्रवृत्ति वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित कार्यालय और विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
कार्यक्रम में फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज के ओबीसी वर्ग के 11 और अल्पसंख्यक वर्ग के 3 छात्रों को छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा सरयू प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज गोंडा की ओबीसी वर्ग की 14 छात्राओं और अल्पसंख्यक वर्ग की 1 छात्रा को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। वहीं, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज गोंडा के ओबीसी वर्ग के 31 और अल्पसंख्यक वर्ग के 4 छात्रों को भी छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान स्थित जूपिटर हाल में आयोजित राज्य स्तरीय छात्रवृत्ति वितरण समारोह का सीधा प्रसारण भी छात्रों और स्टाफ ने देखा। जनपद के अन्य विद्यालयों में भी इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।
समारोह में उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य वंचित वर्ग के छात्रों को शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
Sep 26 2025, 17:16