अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन जनपद गोण्डा में राजपत्रित अधिकारियों के साथ आगामी त्योहारों के दृष्टिगत की गई गोष्ठी
![]()
गोण्डा। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अशोक मुथा जैन द्वारा दिनांक 26.09.25 को पुलिस लाइन गोण्डा सभागार में बैठक आयोजित की गई।
इस गोष्ठी में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक
ने त्योहारों के अवसर पर सुरक्षा प्रबंधन को और प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने, भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती, यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने तथा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु विशेष रणनीति अपनाने के निर्देश दिए उन्होंने अधिकारियों को यह भी बताया कि प्रत्येक स्तर पर समन्वय एवं संवाद बनाए रखना अति आवश्यक है, जिससे आमजन को सुरक्षा एवं विश्वास का अनुभव हो।
बैठक के पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन ने पुलिस प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों से संवाद किया। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों को अनुशासन, परिश्रम, समर्पण एवं ईमानदारी को अपने सेवाकाल का मूल मंत्र बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा केवल एक नौकरी नहीं बल्कि जनता की सुरक्षा और सेवा का संकल्प है, जिसे हर समय निभाना होगा।
इसके उपरांत महोदय द्वारा पुलिस लाइन परिसर में स्थित पुलिस मॉडर्न जिम, बहुउद्देशीय हॉल एवं चिल्ड्रन पार्क का निरीक्षण किया गया। उन्होंने पुलिसकर्मियों की फिटनेस एवं उनके परिवारजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए की गई व्यवस्थाओं की सराहना की तथा आवश्यकतानुसार और सुधार हेतु दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल सहित जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
Sep 27 2025, 17:38