"मिशन शक्ति अभियान" के तहत वामासार्थी एसोसिएशन के तत्वावधान में पुलिस लाइन गोण्डा में महिला पुलिस कर्मियों व उनके परिवारजनों हेतु स्वास्थ्य कैम
![]()
गोण्डा। "मिशन शक्ति अभियान" के तहत वामासार्थी एसोसिएशन के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण, महिला उत्पीड़न व घरेलू हिंसा के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ महिलाओं के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु पुलिस लाइन परिसर गोण्डा में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन कराया गया। इस स्वास्थ्य कैम्प में महिला पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जाँच में मुख्य रूप से थायरॉइड, एनीमिया, रक्तचाप, क्षय रोग, एवीओएम, बीपी, हिमोग्लोबिन आदि की जांच की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं चिकित्सा टीम द्वारा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श एवं परीक्षण कर दवाएं वितरित की गईं।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल ने बताया कि "मिशन शक्ति अभियान" के अंतर्गत महिलाओं को न केवल सुरक्षा एवं अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, बल्कि उनके स्वास्थ्य की दृष्टि से भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया है, जिससे महिला पुलिस कर्मियों व उनके परिवारजनों को लाभान्वित किया जा सके।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, वामासार्थी उपाध्यक्ष भाविका, प्रतिसार निरीक्षक अजय प्रताप सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Sep 26 2025, 18:19