UN पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, बैक-टू-बैक 3 बार हुई फजीहत से नाराज, बोले- ये इत्तेफाक नहीं
#donaldtrumpclaims3sinistereventswithhiminunitednation
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र को संबोधित किया था। यहां उनके द्वारा दिए गए भाषण की काफी चर्चा हुई। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र में डोनाल्ड ट्रंप के साथ कुछ ऐसी घटनाएं घटी जो काफी चर्चा का विषय बन गईं। अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद सोशल मीडिया पर आकर इस बात की जानकारी दी है और किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा किया है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं की जांच अब सीक्रेट सर्विस करेगी।
क्या है पहली घटना
ट्रंप ने यह बात अपनी सोशल मीडिया वेबसाइट ट्रुथ सोशल पर कही, जहां उन्होंने इन घटनाओं को ‘तीन साजिश’ बताया। ट्रंप ने बताया कि यूएन में उनके साथ पहली घटना तब हुई, जब वह अपने दल के साथ एस्केलेटर पर थे। अचानक एस्केलेटर ‘जोर से रुक गया।’ ट्रंप ने इसे ‘स्पष्ट साजिश’ करार दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए। हालांकि, यूएन के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने बताया कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का एक वीडियोग्राफर, जो ट्रंप के आगे दौड़ रहा था, उसने गलती से एस्केलेटर के स्टॉप मैकेनिज्म को छू लिया होगा, जिससे यह रुक गया।
दूसरी घटना- टेलीप्रॉम्प्टर का काम न करना
दूसरी घटना में ट्रंप जब संयुक्त राष्ट्र में भाषण दे रहे थे, तो टेलीप्रॉम्प्टर अचानक बंद हो गया। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि इस दावे में विरोधाभास यह है कि टेलीप्रॉम्प्टर का संचान खुद व्हाइट हाउस करता है, न कि संयुक्त राष्ट्र।
तीसरी घटना- सभागार में आवाज बंद
ट्रंप ने दावा किया तीसरी घटना में जब वह भाषण दे रहे थे, तो उनका माइक ठीक से काम नहीं कर रहा था। उनकी बात उन्हें लोगों तक पहुंच रही थी, जिनके पास कान में लगाने वाले अनुवादक उपकरण मौजूद थे। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी मेलानिया ने भी उन्हें बताया कि वह उनका भाषण ठीक से सुन नहीं सकीं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, यह कोई संयोग नहीं था। यह तीसरी साजिश थी।
ये कोई संयोग नहीं - ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पोस्ट में कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में हुईं ये घटनाएं कोई संयोग नहीं थीं। उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए। मैं इस लेटर की एक कॉपी महासचिव को भेज रहा हूं, और मैं तत्काल जांच की मांग करता हूं। कोई आश्चर्य नहीं कि संयुक्त राष्ट्र वह काम नहीं कर पाया जिसके लिए उसे बनाया गया था। एस्केलेटर पर लगे सभी सुरक्षा टेप सुरक्षित रखे जाने चाहिए, खासकर आपातकालीन स्टॉप बटन। सीक्रेट सर्विस इसे देख रही है।
5 hours ago