गणेश मन्दिर से निकाली गईं गणपति विसर्जन यात्राएं, अबीर गुलाल उड़ाते हुए झूमे भक्त
![]()
संभल।आज मिनी वृंदावन नाम से विख्यात चांद सी चन्दौसी में गणेश चतुर्थी से चल रहे 10 दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का अनंत चतुर्दशी के दिन समापन हो गया। सीता रोड स्थित श्री गणेश मंदिर से गाजे-बाजे पर बप्पा की विसर्जन यात्रा माँ काली के खेलते स्वरूप के साथ निकाली गई। सभी भक्तों ने पूजन करने के बाद निजी वाहनों से नरोरा गंगा घाट के लिये रवाना हुए। जहाँ विधि-विधान के साथ महाप्रभु गणेश का विसर्जन किया गया।
इस दौरान गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे गूँजते रहे। श्री गणेश मंदिर पर विराजमान गणपति प्रतिमा की विधि विधान से पूजन करके आरती की गई। भक्त कीर्तन स्वर पर हरे राम हरे कृष्णा महामंत्र का जाप कर भक्ति का माहौल बना रहे थे। उसके उपरान्त विसर्जन यात्रा गणेश मन्दिर से सीता आश्रम होते हुए निजी वाहनों से नरोरा गंगा घाट के लिए रवाना हो गई।
नरोरा घाट पर प्रतिमा का गंगा स्नान कराकर मेला समिति ने दुधाभिषेक के साथ दही-घी-बूरा-शहद से पूजन करते हुए माँ गंगा में विसर्जन किया। साथ ही गणपति बाबा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के उद्घोष लगाकर बप्पा को जल्दी आने का निमंत्रण दिया।
इस दौरान श्री भूपाल गणेश मन्दिर ट्रस्ट एवं श्री गणेश मेला परिषद के पदाधिकारी एवं सहयोगी उपस्थित रहे।
3 hours ago