बैठक कर दिल्ली से लखनऊ भारत की मिट्टी भारत स्वाभिमान क्रांति रथ यात्रा को सफल बनाने का आह्वान
संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष संभल सुफियान पाशा के नेतृत्व में चौधरी सराय संभल में इस्माइल खां के आह्वान पर बैठक का आयोजन किया गया ! बैठक की अध्यक्षता हसन एवं संचालन शुभम चौधरी ने किया ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि संगठन द्वारा अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में भारत की मिट्टी भारत स्वाभिमान क्रांति रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा ।
जिसका शुभारंभ दिल्ली जंतर मंतर से एवं समापन लखनऊ में होगा । जिसको सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद में जन जागरण अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया जा रहा है । संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा द्वारा एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आह्वान किया गया । कार्यकारिणी द्वारा संगठन विस्तार में इस्माइल खां को जिला महामंत्री संभल (अल्पसंख्यक मोर्चा) नियुक्त किया गया ।मुख्य रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी, जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी, तहसील अध्यक्ष मेहंदी हसन, शुभम चौधरी, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष सुफियान पाशा, इस्माइल खां, मो. हसन, दाऊद, तहजीब आलम, अकरम, असलम, शाहिद, मुजम्मिल, मुजाहिद, मुशर्रफ, रहीस, जहांगीर, मो. हनीफ, शरीफ, सुनील कुमार, सुबहान अनीश, यामीन एवं महिला कार्यकर्ता अतलेश देवी ब्लॉक सचिव आदि उपस्थित रहे ।
Aug 31 2025, 20:09