आजमगढ़:-पंचायत सहायक नहीं करेंगे क्रॉप सर्वे का कार्य, विरोध प्रदर्शन कर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पंचायत सहायक यूनियन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बुधवार को फूलपुर ब्लाक पर क्रॉप सर्वे बहिष्कार अभियान के तहत विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। वक्ताओं ने कहा कि पंचायत सहायकों को प्राइबेट सर्वेयर कहना उनके मां सम्मान और प्रतिष्ठा पर सीधा आघात है। पंचायत सहायक किसी भी दृष्टि से ना तो प्राइबेट सर्वेयर है और ना ही ठेकेदार। बल्कि ग्राम पंचायत सचिवालय के महत्वपूर्ण सहयोगी एवं एकल कर्मचारी हैं। इस प्रकार का संबोधन पंचायत सहायकों के आत्मसम्मान को ठेस पहुचाने वाला है। पंचायत सहायकों ने चेतावनी दी है कि किसी भी परिस्थिति में क्रॉप सर्वे का कार्य नहीं किया जाएगा। यदि किसी अधिकारी द्वारा दबाव बनाया गया तो संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। पडताड़ना की स्थिति में यूनियन कठोर आंदोलन करेगी। फूलपुर ब्लाक अध्यक्ष राकेश भारती ने उपस्थित पंचायत सहायकों का आह्वान किया कि यह समय समझौते का नहीं,संघर्ष का है। अनुशासन और एकजुटता के साथ आगे बढ़कर यह दिखाना होगा कि पंचायत सहायकों को अब और उपेक्षित नहीं किया जा सकता है। यह लड़ाई पंचायत सहायकों के सम्मान और आस्तित्व की है,जिसे हर हाल में जीतना होगा। राकेश यादव, शनि यादव, आकांक्षा, वंदना, रंजना प्रजापति, चेतना, सीमा, सोनी, अमन, सुनीता यादव, मनोज कुमार, बबिता मौर्य, अंकिता यादव, अजना सोनकर, करिश्मा, बीनू, स्नेहा सिंह, मनीषा आदि रहे।
Aug 29 2025, 21:05