आजमगढ़:-डायट पर प्रशिक्षण के दौरान सहायक अध्यापक की हार्ट अटैक से मौत,शिक्षकों में शोक की लहर
 
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। जिला मुख्यालय स्थित डायट पर चल रहे प्रशिक्षण के दौरान सहायक सहायक अध्यापक की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गयी। 
वीरेश्वर यादव  कम्पोजिट विद्यालय मोहमदल्ला शिक्षा क्षेत्र रानी की सराय पर सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। नीला मुख्यालय स्थित डायट पर उनकी विभागीय ट्रेनिंग चल रही थी। शुक्रवार को ट्रेनिंग के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया। आनन फानन में उन्हें ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। वीरेश्वर यादव  मूल ग्राम सीही पोस्ट मिर्जापुर थाना, तहसील निजामाबाद के निवासी थे। वर्तमान समय में कोमल कालोनी आजमगढ़ में रहते थे। बेसिक शिक्षा विभाग में उनकी नियुक्ति 2006 में हुई थी। देर शाम जिला मुख्यालय स्थित राजघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।  अटेवा के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव सहित तमाम शिक्षकों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।  
 
आजमगढ़:- आशू ने पौधारोपित करने के बाद मरीजों में फल वितरित कर मनाया जन्मदिन

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। माहुल नगर के निवासी और युवा बीजेपी नेता सुजीत जायसवाल आंसू ने बुधवार को अपने जन्मदिन पर पौधारोपित कर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया।उसके बाद उन्होंने नगर के विभिन्न अस्पतालों में घूम घूम कर मरीजों में फल वितरित कर इनका कुशल क्षेम जाना। सुजीत जायसवाल आंसू ने 25 पौधों को हर बर्ष संरक्षित करने का संकल्प लेते हुए कहा कि पेड़ पौधे मानव की प्राण आयु है और हम और हमारा पर्यावरण इन्हीं की बदौलत शुद्ध और संरक्षित रहता है।उन्होंने मरीजों में फल वितरित करते हुए ऐलान किया कि नगर के किसी भी अस्पताल में किसी भी मरीज या उसके तीमारदार को भोजन या खाने की समस्या होती है तो उसके लिए वे 24 घंटा तैयार है।
आजमगढ़:-भाई ने सगे भाई पर गैस सिलेंडर से किया हमला, इलाज के आजमगढ़ से लखनऊ ले जाते समय रास्ते मे हुई मौत

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में शुक्रवार देर रात फल विक्रेता पर अर्धविक्षिप्त छोटे भाई ने गैस सिलेंडर से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक की जनपद मुख्यालय पर इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गयी । युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। अहरौला पुलिस शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गयी है । मनोज अग्रहरि 32 वर्ष पुत्र लालचंद्र अग्रहरि माहुल बाजार में ठेले पर फल बेचते है।रात में वह बाजार से फल बेच कर ठेला लेकर घर पहुंचे तो छोटे भाई दिलीप अग्रहरि से उसकी कहासुनी हो गई।कहासुनी इतनी बढ़ गई कि छोटे भाई दिलीप ने पास रखा पांच लीटर का गैस सिलेंडर उठा कर बड़े भाई मनोज के सर पर फेक दिया।जिससे मनोज का सर फट गया और वह लहूलुहान होकर कमरे के फर्श पर गिर कर बेहोश हो गया।हमला करने के बाद दिलीप एक कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया।काफी देर बाद जब पत्नी खाना लेकर आई तो फर्श पर अपने पति को पड़ा देख चिल्लाना शुरू किया।शोर सुन आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए।उसके बाद पुलिस भी आ गई और काफी मशक्कत के बाद हमलावर को कमरे से बाहर निकाला और गिरफ्तार कर थाने ले गई। घटना के संबंध में आसपास के लोगों का कहना है कि आए दिन घर में शराब के नशे में दोनों भाइयों में झगड़ा फसाद होता रहता था।दिलीप की मानसिक हालत ठीक नहीं है। इलाज के दौरान मनोज अग्रहरि की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है । पत्नी रिशा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है । मृतक के पास परी 10वर्ष, मनीष 8 वर्ष , सतीश 6 वर्ष , अंकिशा4 वर्ष , आशीष 2 वर्ष , परिधि 1वर्ष के पास तीन बेटे और तीन बेटियां हैं । थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार का कहना है कि पिता लाल चन्द अग्रहरि ने तहरीर दिया है । तहरीर के अनुसार कार्यवाही की जा रही है । मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।
आजमगढ़:-कुंवर नदी में नहाने गए छात्र के डूबने से मौत ,परिजनों में कोहराम, गांव के ही परविन्द यादव ने नदी से ढूंढा शव


वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली के सैदपुर स्थित कुंवर नदी में अपने गांव के दोस्तों के स्नान करने गए छात्र की डूबने मौत हो गयी । मौत की खबर सुनकर परिजनों में मातम छा गया । फूलपुर कोतवाली के सैदपुर गांव निवासी छात्र अमन 12 वर्ष पुत्र कौशर गांव के अपने साथियों के साथ गांव से लगभग 1 किमी स्थित कुँवर में नहाने के लिए रविवार को 12 बजे गया था । सभी साथियों के साथ स्नान कर रहा था कि वह डूबने लगा तो साथियों ने प्रयास किया लेकिन तब तक वह नदी में समा गया । स्नान करने गए सभी बच्चे आकर गांव में शोर मचाये । गांव के लोगो ने तत्काल 112 डायल पुलिस को सूचना दिया । मौके पर अंबारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी पुलिस बल के साथ पहुच गए । गांव के लोग नदी में डूबे छात्र को खोजने का प्रयास किया । गांव के ही परबिंद यादव पुत्र राजेश यादव ने पहुँचकर डूबे हुए छात्र को नदी से रविवार को साढ़े 4 बजे बाहर निकाला । परबिंद यादव के द्वारा छात्र बाहर निकाल लेने को लोग प्रशंसा कर रहे हैं । छात्र 4 घण्टे तक नदी में डूबा रहा बाहर निकाले जाने पर परिजन शाहगंज निजी अस्पताल ले गए ,जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । मृतक छात्र के पास 2 बहन और 3 भाई है । फूलपुर कोतवाली प्रभारी उपनिरीक्षक एवं अपराध निरीक्षक गंगा राम बिन्द का कहना है कि सैदपुर में छात्र के डूबने से मौत हुई है । तहरीर के अनुसार कार्यवाही की जाएगी
आजमगढ़:-फूलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पर महिला सभासद ने लगाएं गंभीर आरोप सभासद प्रतिनिधि पुत्र को जान से मारने की धमकी और गाली गलौज का वीडियो वायरल

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर नगर पंचायत के सभासद ने फूलपुर पंचायत अध्यक्ष पर गम्भीर आरोप लगाया है । वार्ड नम्बर 10 के सभासद ने मुख्यमंत्री ,नगर विकास मंत्रालय ,डीएम ,एसपी सहित अन्य अधिकारियों से ऑनलाइन और आफ लाइन शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी है । उप्र मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, नगर विकास मंत्रालय, जिलाधिकारी, एसपी सहित अन्य को भेजे गए प्रार्थना पत्र में प्रार्थिनी नगर पंचायत सभासद अनवरी बेगम पत्नी रईस अहमद फूलपुर वार्ड नंबर 10 मुंशी दौलत लाल नगर ने फूलपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल पुत्र ओमप्रकाश बरनवाल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे पुत्र मोहम्मद रफीक से एक सप्ताह पहले नगर के विद्युत व्यवस्था को लेकर वाद विवाद हुआ था जिसमें मोबाइल के जरिए अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल ‌द्वारा मेरे बेटे को गाली गलौज देकर जान से मारने की धमकी दी गई थी । जिसकी रिकॉर्डिंग वायरल हुई है । मेरे पास मौजूद है, इसी बीच दिनांक 13/08/2025 को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर नगर पंचायत में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में सभासदों की एक मीटिंग बुलाई गई थी । जिसमें मेरी भी उपस्थिति होनी थी, मेरा स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण मैंने अपने पुत्र मेरे प्रतिनिधि मोहम्मद रफीक को बैठक में भेज दिया। नगर पंचायत कार्यालय में 4:00 बजे के करीब वहां उपस्थित अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल द्वारा एक हफ्ता पूर्व हुए विवाद का बात उठाते हुए अपने पूर्व के आपराधिक पृष्ठभूमि का रौब दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज किया, और मेरे पुत्र मोहम्मद रफीक को बैठक से घसीट कर बाहर भी करने लगा, इस तरह की सूचना पर जब मैं पहुंची तो मेरे साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मेरे सामने ही मेरे पुत्र को जान से मारने की धमकी देने लगे । नगर पंचायत अध्यक्ष के इस कृत्य से आहत होकर मेरे पुत्र द्वारा मौके पर डायल 112 पुलिस को सूचना दिया गया, साथ ही दिनांक 13/08/2025 को एक शिकायती प्रार्थना पत्र फूलपुर कोतवाली थाने पर दिया गया, लेकिन महोदय अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा मौखिक रूप से दूसरे लोगों से मेरे पुत्र को जान से मरवाने की भी धमकी दी जा रही है। सभासद अनवरी बेगम ने प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है कि भविष्य में अगर ऐसी कोई अप्रिय घटनाएं होती है तो इसके लिए पूर्ण रूप से राम अशीष बरनवाल नगर पंचायत अध्यक्ष फूलपुर जिम्मेदार होंगे । जिनका पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है ।वही इस पूरी घटना का कई ऑडियो, वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने से नगर और क्षेत्र ने चर्चा का विषय बना हुआ है ।
आजमगढ़:-सगे भाई पर गैस सिलेंडर से हमला हालत गंभीर,जिला मुख्यालय पर चल रहा इलाज
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में शुक्रवार देर रात फल विक्रेता पर अर्धविक्षिप्त छोटे भाई ने गैस सिलेंडर से हमला कर दिया।जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।काफी देर बाद कमरे के फर्श पर बहता खून देख स्वजनों ने शोर मचाना शुरू किया।जिसे सुन आसपास के लोगों ने उसे माहुल के अवध चिकित्सालय ले गए। जहां डाक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार और चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह ने पहुंच कर हमलावर को गिरफ्तार कर थाने ले गए। मनोज अग्रहरि( 45) पुत्र लालचंद्र अग्रहरि माहुल बाजार में ठेले पर फल बेचते है।रात में वह बाजार से फल बेच कर ठेला लेकर घर पहुंचे तो छोटे भाई दिलीप अग्रहरि से उसकी कहासुनी हो गई।कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दिलीप ने पास रखा पांच लीटर का गैस सिलेंडर उठा कर उसके सर पर फेक दिया।जिससे मनोज का सर फट गया और वह लहूलुहान होकर कमरे के फर्श पर गिर कर बेहोश हो गया।हमला करने के बाद दिलीप एक कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया।काफी देर बाद जब पत्नी खाना लेकर आई तो फर्श पर अपने पति को पड़ा देख चिल्लाना शुरू किया।शोर सुन आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए।उसके बाद पुलिस भी आ गई और काफी मशक्कत के बाद हमलावर को कमरे से बाहर निकाला और गिरफ्तार कर थाने ले गई।घटना के संबंध में आसपास के लोगों का कहना है कि आए दिन घर में शराब के नशे में दोनों भाइयों में झगड़ा फसाद होता रहता था।दिलीप की मानसिक हालत ठीक नहीं है।
आजमगढ़:-रास्ता निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के पलियामाफी गांव में रास्ता निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से रास्ता बनवाने की मांग किया है। वहीं दूसरे पक्ष द्वारा बैनामा और मामला कोर्ट में होने की बात कही जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है गांव में एक व्यक्ति के द्वारा रास्ता रोका जा रहा है । जिससे लगभग एक दर्जन घरों के लोग कचड़े से होकर गुजरते हैं। प्रधान संजीव कुमार मिश्रा का कहना है कि दयाशंकर प्रजापति और राम प्रताप प्रजापति के द्वारा रास्ता रोका जा रहा है ,जो रास्ता प्रचलन ,पुस्तैनी और बहुत पुराना है । गांव के लोगों के हित रास्ते का निर्माण होना न्याय संगत है । इसे प्रशासनिक सहयोग लेकर बनवाया जाएगा । अवरोधकर्ता अनावश्यक अवरोध उतपन्न कर रहा है । जबकि उसे उसी रास्ते का प्रयोग करना है । स्कूल जाने वाले बच्चे गिरकर घायल होते रहते हैं ,और स्कूली बच्चो का पोशाक खराब हो जाता है । अधिक बारिश हो जाने के कारण रास्ते पर जल भराव हो जाता है ,जिससे बच्चे स्कूल नही जाते हैं । इस अवसर राम सकल ,शिव शंकर, धीरज ,अमृत लाल ,अशोक,लाखन ,महताब ,तमरुलनिशा ,बेचन ,अरुण ,नीलम ,अर्चना आदि का कहना है कि यह यही मात्र एक रास्ता है । इसी रास्ते से आवागमन होता हैं । रास्ते के निर्माण के लिए विरोध प्रदर्शन करते हुए उच्चाधिकारियों से तत्काल रास्ता निर्माण की मांग किया है। आबादी की जमीन है। जिसमें आबादी बसी हुई है। विवादित जमीन भी इसी आबादी का अंश है। उक्त विवाद के संबंध में दयाशंकर आदि द्वारा न्यायलय में मुकदमा दर्ज कराया गया है। गांव के कुछ लोगों का रास्ते की भी जरूरत है। जांच रिपोर्ट उपजिलाधिकारी फूलपुर को सौप दी गयी है। आनन्द कुमार सिंह, नायब तहसीलदार फूलपुर।
आजमगढ़:-पंचायत सहायक नहीं करेंगे क्रॉप सर्वे का कार्य, विरोध प्रदर्शन कर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पंचायत सहायक यूनियन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बुधवार को फूलपुर ब्लाक पर क्रॉप सर्वे बहिष्कार अभियान के तहत विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। वक्ताओं ने कहा कि पंचायत सहायकों को प्राइबेट सर्वेयर कहना उनके मां सम्मान और प्रतिष्ठा पर सीधा आघात है। पंचायत सहायक किसी भी दृष्टि से ना तो प्राइबेट सर्वेयर है और ना ही ठेकेदार। बल्कि ग्राम पंचायत सचिवालय के महत्वपूर्ण सहयोगी एवं एकल कर्मचारी हैं। इस प्रकार का संबोधन पंचायत सहायकों के आत्मसम्मान को ठेस पहुचाने वाला है। पंचायत सहायकों ने चेतावनी दी है कि किसी भी परिस्थिति में क्रॉप सर्वे का कार्य नहीं किया जाएगा। यदि किसी अधिकारी द्वारा दबाव बनाया गया तो संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। पडताड़ना की स्थिति में यूनियन कठोर आंदोलन करेगी। फूलपुर ब्लाक अध्यक्ष राकेश भारती ने उपस्थित पंचायत सहायकों का आह्वान किया कि यह समय समझौते का नहीं,संघर्ष का है। अनुशासन और एकजुटता के साथ आगे बढ़कर यह दिखाना होगा कि पंचायत सहायकों को अब और उपेक्षित नहीं किया जा सकता है। यह लड़ाई पंचायत सहायकों के सम्मान और आस्तित्व की है,जिसे हर हाल में जीतना होगा। राकेश यादव, शनि यादव, आकांक्षा, वंदना, रंजना प्रजापति, चेतना, सीमा, सोनी, अमन, सुनीता यादव, मनोज कुमार, बबिता मौर्य, अंकिता यादव, अजना सोनकर, करिश्मा, बीनू, स्नेहा सिंह, मनीषा आदि रहे।
आजमगढ़:-आबकारी विभाग की मिली भगत से,नियमों के विपरीत खुली देसी शराब की दुकान,प्रशासन जानकर भी अनजान

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील अंतर्गत फूलपुर के नाम से दो देशी शराब की दुकान है।एक नगर पंचायत के नाम से तो दुसरा स्टेशन के नाम से जो ग्राम सभा उदपुर मे पड़ता है।  लखनऊ बलिया राज्य मार्ग पर अबकारी विभाग के नियमो के अनुसार राज्य मार्ग पर दुकान नहीं खुल सकती। धार्मिक धरोहर स्कूल कालेज अस्पताल के साथ 220 मीटर की दूरी होनी चाहिए।  परंतु वर्तमान में रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के ठीक बगल मे है जिसका ना तो कोई पैमाइश हुआ है ना ही चौहद्दी दर्शाया गया है। रही बात पार्किंग न होने के कारण हो सकता है बड़ा हादसा यह सब कुछ होते हुए नजर आ रहा है। यहां पर स्थानीय प्रशासन आबकारी विभाग की मिली भगत से। जिसका बिरोध पूर्व मे ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर,उपजिलाधिकारी द्वारा आस्वासन दिया गया था कि आवासीय घरों व मन्दिर के सामने दुकान नही।खुलेगी।इस बीच उपजिलाधिकारी का स्थान्तरण बुढ़नपुर हो गया।समय मिलते ही देशी शराब के दुकानदार द्वारा खोल दी गयी दुकान।जिसके बाद उपजिलाधिकारी संत रंजन ने लिया चार्ज परंतु सिर्फ आश्वासन घुट्टी पिलाते रहे। ठंडे बस्ते में बंद हो गये ग्रामीणों की शिकायत।दुकान के सामने शिव मन्दिर है सुबह शाम पूजा अर्चना भी होती है। सड़क से सटे होने के कारण स्कूली बच्चों के साथ राहगीरों को होती है परेशानी कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा जिससे नहीं किया जा सकता इंकार स्थानीय प्रशासन जानकर भी अंजान बना हुआ है।
आजमगढ़:-तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्त को फूलपुर पुलिस ने भेजा जेल

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर की पुलिस ने बहाउद्दीनपुर गांव के पास से तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया है । मंगलवार को अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे । इसी दौरान फूलपुर कोतवाली के ग्राम बहाउद्दीनपुर मोड़ पर संजय यादव पुत्र स्वर्गीय फूलचन्द्र यादव ग्राम चितरावल मुडियार थाना फूलपुर आ गया । पुलिस ने संजय की तलाशी लिया तो उसके पास से 1 तमंचा,और एक जिंदा कारतूस बरामद किया । अभियुक्त संजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । कोतवाल फूलपुर सच्चिदानंद ने बताया कि तमंचा के साथ गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है ।