दुमका : दुमका - अमड़ापाड़ा मुख्य मार्ग पर जल्द होगी 4 रोड स्वीपर मशीन की व्यवस्था, सड़क की मरम्मती एवं पुनर्निर्माण का काम चालू


दुमका : दुमका -अमड़ापाड़ा मुख्य मार्ग की मरम्मती एवं पुनर्निर्माण की उम्मीदें बढ़ गयी है। डीसी अभिजीत सिन्हा ने सड़क की मरम्मति एवं पुनर्निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू कर समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया है। वेस्ट बंगाल पावर कॉरपोरेशन द्वारा कोयला आपूर्ति के लिए भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही के कारण यह मार्ग काफी जर्जर हो चुका है। सड़क की हालात ऐसी है कि स्थानीय लोगों एवं राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है और दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ गई है। दुमका -अमड़ापाड़ा मुख्य मार्ग के जर्जर होने का मामला संसद में भी उठ चुका है। बीते दिनों दुमका से झामुमो सांसद नलिन सोरेन ने इस मार्ग के जर्जर होने का मामला संसद में प्रमुखता से उठाया था। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को दुमका-अमडापाड़ा मुख्य पथ की मरम्मति एवं पुनर्निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि यह मार्ग दुमका एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए इस मार्ग की मरम्मति एवं पुनर्निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू कर समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने संबंधित विभाग एवं एजेंसियों को इस दिशा में जरुरी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कोयला ढुलाई के कारण उड़ने वाली धूल से स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए 4 रोड स्वीपर मशीन की व्यवस्था की जाए, ताकि पर्यावरण एवं जनस्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। इस पर बंगाल पावर कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि ने आश्वस्त किया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार जल्द से जल्द दुमका-अमडापाड़ा रोड का मरमती कार्य शुरू कर दिया जाएगा और हर संभव 4 रोड स्वीपर मशीन उपलब्ध करा दिया जाएगा। बैठक में पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ए के सिन्हा, वेस्ट बंगाल पावर कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
दुमका : पहाड़िया किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग आरोपी निरुद्ध
दुमका : झारखण्ड के दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र में एक नाबालिग पहाड़िया किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें 2 आरोपी नाबालिग है। गिरफ्तार आरोपियों में अविनाश मुर्मू, बाबूजन मुर्मू एवं ग्रबीयल मुर्मू शामिल है जबकि दो नाबालिग को निरुद्ध किया गया। वारदात बीते सोमवार की देर रात की बतायी जा रही है। मामले में काठीकुण्ड थाना में पीड़िता के बयान पर मंगलवार को आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 41/2025 के तहत बीएनएस की धारा 70(2) एवं 6 पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी और बुधवार को न्यायिक हिरासत में तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया जबकि दो आरोपी नाबालिग किशोर को निरुद्ध किया गया। दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बीते 25- 26 अगस्त की रात्रि पीड़िता अपने पुरुष मित्र अजय देहरी के साथ कही जा रही थी। इस दौरान 5 युवकों ने पीड़िता को पकड़ लिया और उसके पुरुष मित्र को मारपीट कर वहाँ से भगा दिया। बाद में 4-5 युवकों ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। कहा कि पीड़िता की फिलहाल स्थिति ठीक है। घटना में शामिल सभी 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में दो नाबालिग शामिल है। जानकारी के मुताबिक पहाड़िया समुदाय की इस नाबालिक किशोरी के बयान को एक महिला पुलिस पदाधिकारी के समक्ष महिला अनुवादक की मदद से दर्ज किया गया। नाबालिक पहाड़िया किशोरी अपने प्रेमी से मिलने के लिए गोपीकांदर रास्ते में खड़ी थी। पुरुष मित्र के मौके पर पहुँचने के बाद दोनों पैदल ही बातचीत करते हुए गुमरा पुल की ओर जा रहे थे। उसी बीच 5 युवक दो मोटरसाइकिल से वहाँ पर पहुँचे और पीड़िता के पुरुष मित्र को मारपीट कर वहाँ से भगा दिया। फिर बारी बारी से पांचो युवकों ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
दुमका : समान काम समान वेतन की मांग, स्वास्थ्य सहिया ने की सरकार से 18 हजार मानदेय देने की मांग
दुमका : झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया कर्मचारी संघ ने सरकार से समान काम समान वेतन देने की मांग की है। सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में संघ की जिला अध्यक्ष ज्योति मुर्मू की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में समान काम समान वेतन की मांग को लेकर रणनीति तय की गयी। बैठक में मौजूद जिला संरक्षक विजय कुमार दास कहा कि स्वास्थ्य सहिया ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओ को लोगों तक पहुंचाने का काम करती है लेकिन मानदेय नहीं मिलता है और प्रोत्साहन राशि भी मिलती है तो वो राशि भी 4 से 5 महीना के बाद मिलता है। कहा कि सरकार समान काम समान वेतन लागू करते हुए स्वास्थ्य सहिया को 18000 रुपया मानेदय दें। जिला उपाध्यक्ष फूलमुनि हेंब्रम ने कहा कि हम लोग बहुत काम करते हैं और हम लोगों का अभी तक मानदेय फिक्स नहीं हुआ है। जिला सचिव मरियम टुडू ने कहा कि लगातार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिए गए सारे कार्यों को समय पर पूरा करते हैं हम सभी का इंश्योरेंस भी नहीं है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शीला बेसरा, मीडिया प्रभारी सरूज मरांडी, प्रखंड अध्यक्ष सूरज मुनि सोरेन, मोनिका प्रीति सोरेन, कल्पना सोरेन, दामिनी मुर्मू, जलसरिया देवी, आशा मरांडी आदि उपस्थित थी।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
दुमका : एसपी कॉलेज में यूजी सेमेस्टर वन के छात्रों के लिए परिचयात्मक सत्र का आयोजन, कॉलेज के गौरवशाली परम्परा की दी गयी जानकारी

दुमका : संताल परगना महाविद्यालय में बुधवार को यूजी सेमेस्टर-वन के नए छात्रों के लिए परिचयात्मक सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के पी यादव ने कहा कि संताल परगना महाविद्यालय सदैव से ज्ञान, संस्कृति और अनुशासन का केंद्र रहा है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय में प्रतिवर्ष स्नातक स्तर पर नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए परिचय सत्र का आयोजन किया जाता है। यह सत्र केवल एक औपचारिकता भर नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों को महाविद्यालय के वातावरण, शैक्षणिक गतिविधियों और विभिन्न अवसरों से अवगत कराने का माध्यम है। उन्होंने छात्रों को महाविद्यालय की गौरवशाली परंपराओं से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय केवल पाठ्यपुस्तक ज्ञान का स्थल नहीं है, बल्कि यह व्यक्तित्व निर्माण, नेतृत्व क्षमता के विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना जगाने का भी केंद्र है। इसके बाद विभिन्न विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विषयों की जानकारी छात्रों को दी। उन्होंने पाठ्यक्रम की संरचना, परीक्षाओं की प्रणाली तथा अनुसंधान एवं अध्ययन की संभावनाओं के बारे में विस्तार से समझाया। साथ ही विद्यार्थियों को पुस्तकालय, प्रयोगशाला और ई-लर्निंग सुविधाओं से परिचित कराया गया। सत्र में महाविद्यालय के एन.एस.एस., एन.सी.सी. तथा सांस्कृतिक मंचों की गतिविधियों के बारे में भी बताया गया। कॉलेज के सीनियर छात्रों ने भी नए छात्रों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय जीवन से जुड़ी अपनी अनुभव-साझेदारी पेश की। मंच संचालन हिंदी विभाग के शिक्षक डॉ यदुवंश यादव ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन इतिहास के शिक्षक डॉ कमल शिवकांत हरि ने किया। कॉलेज कार्यक्रम पदाधिकारी सह रसायन विज्ञान विभाग के डॉ कुमार सौरभ ने कहा कि यह परिचय सत्र नवागंतुक छात्रों के लिए एक प्रेरक और मार्गदर्शक अवसर सिद्ध होगा। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को इस कार्यक्रम से न केवल महाविद्यालय की सुविधाओं और अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे, बल्कि यह भी अनुभव करेंगे कि यह संस्थान उनके सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
दुमका : तीसरी सोमवारी को उमड़ पड़ा आस्था व विश्वास का सैलाब, 1.74 लाख कांवरियों ने किया बाबा बासुकीनाथ का जलाभिषेक


दुमका : सावन की तीसरी सोमवारी को बाबा बासुकीनाथ के दरबार में आस्था एवं विश्वास का सैलाब उमड़ पड़ा। तीसरी सोमवारी को दो बार रुक-रुककर हुई बारिश के फुहारों के बीच श्रावणी मेला के 18वें दिन फौजदारी दरबार की पावन नगरी में शाम सात बजे तक करीब एक लाख 74 हजार कांवरियों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इसमें से 1.32 लाख श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध व्यवस्था के तहत अरघा से जबकि 22 हजार 506 श्रद्धालुओं ने जलार्पण काउंटर के माध्यम से जलाभिषेक किया। वहीं शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था के तहत 5200 श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। अनुमान लगाया जा रहा है कि रात्रि दस बजे तक करीब दो लाख श्रद्धालु भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सकेंगे। सोमवार को कांवरियों की कतार संस्कार मंडप, क्यू कंपलेक्स से निकलकर तारा मन्दिर मोड़ तक पहुंची। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस के जवान कांवरियों को कतारबद्ध व्यवस्था के तहत मंदिर परिसर में प्रवेश कराया एवं सुगमतापूर्वक सबों को अरघा से जलाभिषेक कराया। सुबह से ही उमड़ने वाली कांवरियों की लंबी कतार दिन भर एक समान जारी रही। कांवरिया पथ शिवभक्तो से गुलजार रहा। बोलबम एवं हर हर महादेव के जयघोष से पूरा माहौल शिवमय बना रहा। फौजदारी बाबा के दरबार में सोमवार को 5200 कांवरियों ने शीघ्र दर्शन व्यवस्था के तहत 300 रुपये का कूपन कटा कर पूजन किया। कूपन धारक भक्तों को बाबा भोलेनाथ के मंदिर परिसर में विशेष गेट से प्रवेश कराया गया एवं गर्भगृह में पूजन किया। इस व्यवस्था से मंदिर प्रबंधन को 15 लाख 60 हजार रुपये की आय प्राप्त हुई। वहीं गोलक से 161420 रुपये अन्य स्रोत से 5044 रुपए की आय प्राप्त हुई। श्रावणी मेले के तीसरी सोमवारी को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा देर रात्रि से ही विधि-व्यवस्था की मॉनिटरिंग में लगे रहे। वे खुद मेला क्षेत्र में गश्त करते हुए अधिकारियों से सीधा संवाद कर जरुरी दिशा-निर्देश देते रहे। मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने में सतत सक्रिय रहे। मेला रूट लाइन, बैरिकेडिंग, प्रवेश व निकासी मार्गों पर श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा था। मेला क्षेत्र के हर गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। कंट्रोल रूम के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही थी। CCTV कैमरों व निगरानी दलों के जरिए भीड़ प्रबंधन को सुव्यवस्थित किया जा रहा था।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
दुमका : आदिम जनजाति पहाड़िया समाज के लिए मिसाल बनी बबीता, संघर्ष व कड़ी मेहनत से मिली कामयाबी, एसपी ने किया सम्मानित
दुमका : दुमका के सुदूर इलाकों से आने वाली बबिता सिंह की कहानी संघर्ष, मेहनत और आत्मविश्वास की मिसाल है। बिना किसी कोचिंग क्लास के और सेल्फ स्टडी के बलबूते झारखण्ड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के 11वी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 337 वाँ रैंक लाकर सफलता हासिल करनेवाली आदिम जनजातीय पहाड़िया समाज की बबीता सिंह अपने समाज के लिए मिसाल बनकर उभर रही है। झारखंड की उपराजधानी दुमका के एक छोटे से गांव आसनसोल की संकरी कच्ची सड़कें जहाँ से निकल कर पहाड़िया जनजाति की बबीता सिंह ने वो कर दिखाया, जिसे सुनकर हर आंख गर्व से भर जाती है। यह वही पहाड़िया समुदाय है जो आज भी शिक्षा और संसाधनों से कोसों दूर है और सरकार इस समाज के विकास व उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएँ चला रही है। रविवार को आदिम जनजाति पहाड़िया समाज से जुड़े लोगों के साथ ही दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने भी बबिता सिंह एवं उनके माता-पिताजी व भाई को सम्मानित किया और समाज के युवा पीढ़ी को बबीता से प्रेरणा लेने की अपील की। पहाड़िया समुदाय के लोग बबिता के घर पहुंचकर उन्हें और उनके माता पिता को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया। समुदाय के प्रतियोगी छात्र बबिता को अपनी प्रेरणा मान रहे हैं। बबिता का परिवार बेहद गरीब पृष्ठभूमि से है। आर्थिक रूप से कमजोर बबीता सिंह ने कठिन हालातों में यह मुकाम हासिल की। मोबाइल को अपना गुरु बनाकर सेल्फ स्टडी किया और लगातार परिश्रम, समर्पण एव संकल्प के साथ दूसरे ही प्रयास में जेपीएससी में सफलता हासिल की। बबीता के पिता बिंदु लाल सिंह दुमका के एक निजी स्कूल में कर्मचारी है, माँ कुशल गृहणी है और भाई प्रशांत सिंह पोस्ट ऑफिस में कार्यरत है। बबीता ने अपने कड़ी मेहनत और लग्न से यह साबित कर दिया कि अगर संकल्प हो तो संसाधनों की कमी भी रास्ता नहीं रोक सकती। पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि जेपीएससी जैसे कठिन परीक्षा को पास कर बबिता ने पहाड़िया समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी है और इस समाज के युवकों को मार्ग दिखाया है। कम संसाधन के बीच सेल्फ स्टडी और कड़ी मेहनत व जुनून से भी सफलता हासिल की जा सकती है। आदिम जनजाति पहाड़िया समाज के बसंत पहाड़िया ने कहा कि बबिता की इस सफलता ने पूरे पहाड़िया समुदाय को गौरवान्वित किया है। हमारे समाज के लिए यह गर्व की बात है और खुशी है कि झारखंड लोक सेवा आयोग मे चयन के बाद एक मार्गदर्शन उन पहाड़िया बच्चों को मिलेगा जो आगे बढ़ना चाहते है। समाज के द्वारा पिछले एक साल से छात्रों का कॅरियर काउंसलिंग का कार्य किया जा रहा है जिससे पहाड़िया समाज जो काफ़ी पिछड़ा है वह आगे बढ़ सके। बबिता सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिताजी व भाई को दी। कहा कि वह काफी खुश है। बबिता ने अपने संघर्ष के बारे में लोगों से साझा किया और कहा की मेरे पास कोचिंग के लिए पैसे नहीं थे। मैंने यूट्यूब और टेलीग्राम के जरिए पढ़ाई की और अपने नोट्स बनाए। 2021 से मैंने JPSC की तैयारी शुरू की थी। मेहनत और संघर्ष से ही मैं आज इस मुकाम पर पहुंची हूं। वो पहाड़िया समाज को आगे बढ़ाने का काम करेंगी। यह सफलता हमारे युवाओं के लिए एक आशा की किरण है, जो अशिक्षा और नशे जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। अपने समाज के साथ साथ गाँव की समस्याओं को भी दूर करने प्रयास हमेशा जारी रखेंगी।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
दुमका : मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक के नाम पर गरमायी राजनीति! भाजयुमो ने सीएम का पुतला फूंका
दुमका : अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक किए जाने के फैसले के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा ने शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका। बीते 24 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया था। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रूपेश मंडल के नेतृत्व में सरकार के निर्णय का पार्टी कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध करते हुए दुमका के टीन बाजार चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका। भाजयुमो ने सरकार के इस निर्णय को तुष्टिकरण की राजनीति बतायी। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रूपेश मंडल ने कहा कि राज्य भर में करीब 140 मोहल्ला क्लिनिक संचालित हैं। इन क्लिनिकों की स्थापना शहरी और ग्रामीण गरीबों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उनके गांवों-मुहल्लों में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के द्वारा पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर 16 अगस्त 2019 में की गई थी। कहा कि बीते 6 सालों में हेमंत सरकार कुछ नया नहीं कर पा रही तो योजनाओं का नाम बदलकर अपनी पीठ थपथपा रही है। हेमंत सरकार ने इस निर्णय को वापस नहीं लिया तो भाजपा सड़क से लेकर सदन तक उग्र आंदोलन करेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि आयुष्मान भारत और अटल मोहल्ला क्लिनिक जैसी योजनाएं भाजपा की क्रांतिकारी सोच की देन हैं, जिनसे गरीब और आम लोगों को सुलभ स्वास्थ्य सेवा मिली है लेकिन हेमंत सरकार इन योजनाओं का नाम बदलकर अपने राजनीतिक एजेंडे को साध रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। अटल बिहारी वाजपेयी झारखंड राज्य के निर्माता रहे हैं और उनका नाम झारखंड के जन-जन की स्मृतियों में है। कहा कि ऐसे में उनके नाम को हटाकर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास न केवल भारत रत्न का, बल्कि पूरे झारखंड की आत्मा का अपमान है। अमरेंद्र सिंह ने कहा कि मदर टेरेसा का सम्मान करता हूं, लेकिन उनके नाम पर कुछ संस्थाओं ने जिस तरह का काम किया है, यह पूरा देश जानता है। झारखंड में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हो रहे हैं क्या यह कदम भी उसी कड़ी का हिस्सा तो नहीं है। वही निवास मण्डल ने कहा कि अटल क्लीनिक के नाम बदलने का निर्णय झारखंड के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी के नाम लोगों की स्मृति से हटाने की साजिश है। मौके पर धर्मेंद्र सिंह, मार्शल ऋषिराज टुडू, बबलू मंडल, जिला महामंत्री पवन केसरी, दीपक स्वर्णकार, अजय वर्मा, संतोष साह, पंकज वर्मा, विमल मरांडी, गुंजन मरांडी, नवल किस्कू, गायत्री जयसवाल, मृणाल मिश्रा, अजय गुप्ता, संतोष सोरेन, श्याम देव हेमब्रम, सुजीत यदुवंशी,अमन राज, राजू पूजहर, दीपांशु कोच, मनीष कुमार, रमेश मंडल, प्रवीण सिंह, कुश पाल, इंद्रजीत कुमार आदि मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
दुमका : राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव शुरू, 750 सीसीटीवी कैमरे के साथ AI कैमरे व ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर
दुमका : राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव गुरुवार को शुरू हो गया। बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला महोत्सव का विधिवत उदघाटन मयूराक्षी कला मंच से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। मौके पर मौजूद अतिथियों ने दीप प्रज्वलित एवं नारियल फोड़कर मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव का उदघाटन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुँवर ने मेले में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाएं अत्यंत सराहनीय हैं और इनमें किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। विधायक देवेंद्र कुँवर ने कहा कि बाबा बासुकीनाथ के प्रति श्रद्धालुओं की अटूट आस्था ही है, जिसके कारण प्रतिवर्ष देशभर से लाखों श्रद्धालु यहाँ आते हैं। उन्होंने कहा कि इस आस्था के साथ सेवा की भावना भी आवश्यक है और सभी को अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए सेवा भाव से कार्य करना चाहिए। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखें, उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए सजग रहें। जामा विधायक डॉ. लुईस मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश के विभिन्न हिस्सों से बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं और यह सुनिश्चित करना कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो, जिला प्रशासन की प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ष मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नये-नये कार्य किये जाते हैं। इसी क्रम में इस वर्ष भी कई नवाचार किये गए हैं। विशेष रूप से स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए टेंट सिटी में डिस्पोजेबल बेडशीट की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और हाईजेनिक वातावरण प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि हमारा कर्त्तव्य है कि यहां आने वाले श्रद्धालु राज्य की एक सकारात्मक और बेहतर छवि लेकर वापस जाएं। यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि उनकी आस्था और श्रद्धा का सम्मान करते हुए उन्हें सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान की जाएं। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने स्वागत संबोधन में कहा कि राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव का आज उदघाटन है और अगले एक महीने तक आने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं हो, बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सके इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में 12 टेंट सिटी का निर्माण किया है ताकि श्रद्धालुओं को विश्राम करने में कठिनाई नहीं हो। जगह जगह पर वाटर पोस्ट की व्यवस्था की गयी है।श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सुविधा हेतु 24x7 पूरे मेला अवधि में 20 एम्बुलेंस एक्टिव मोड में रहेगी। कहा कि टेंट अस्पताल सहित मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र भी उपलब्ध है, जिसमें डॉक्टर जरूरी दवाइयों के साथ 24×7 उपलब्ध रहेंगे।कहा कि 750 सीसीटीवी कैमरे के साथ AI कैमरे, ड्रोन कैमरे से भी पूरे मेला क्षेत्र पर निगरानी रखी जायेगी ताकि विधि व्यवस्था संधारण में आसानी हो, किसी भी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न नहीं हो। कहा कि एन्टी टेरर स्क्वाड, बम स्क्वाड की प्रतिनियुक्ति मेला क्षेत्र में की गयी है। कहा कि 450 सफाई मित्र 24X7 मेला क्षेत्र की साफ सफाई का कार्य करेगी। 100 वॉलंटियर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है जो श्रद्धालुओं का ख्याल रखेगी।कहा कि मेला क्षेत्र में AI चैटबोट की व्यवस्था रहेगा, इसके लिए जगह जगह पर क्यू आर कोड लगाए गए हैं, कोई भी श्रद्धालु क्यू आर कोड स्कैन कर अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं। जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने कहा कि यह श्रावणी मेला केवल उत्सव नहीं, आस्था का प्रतीक है। बाबा बासुकीनाथ के प्रति भक्तों की अटूट श्रद्धा इस मेले की आत्मा है। पूरे माह चलने वाले इस मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से लोग आते हैं उनके सम्मान में कोई कमी नहीं रहे, उन्हें सभी जरूरी सुविधा मिले, उनकी आस्था का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। वे सुगमता से जलार्पण करें एवं एक बेहतर संदेश लेकर वापस जाएं इस संकल्प के साथ हम सभी को पूरे माह कार्य करने की आवश्यकता है। इस दौरान "कंप्रेसिवे मेनुअल ऑफ झारखंड कॉपरेटिव सोसाइटी" पुस्तक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। इस दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने किया। अतिथियों ने जेटीडीसी द्वारा बनाये गए टेंट सिटी का फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया। उन्होंने टेंट सिटी में की गयी व्यवस्था का अवलोकन किया एवं बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को पूरे मेला अवधि में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसे सुनिश्चित करने को कहा है। मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद अभय कांत प्रसाद, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, पुलिस महानिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, पुलिस उप महानिरीक्षक अंबर लकड़ा, पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार, जिला परिषद उपाध्यक्ष, अपर समाहर्ता दुमका, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। ( दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
दुमका : थम नहीं रहा राजद का अंदरूनी कलह! हूल दिवस के बाद अब स्थापना दिवस में सामने आयी आपसी किचकिच
दुमका : दुमका में राष्ट्रीय जनता दल में चल रही गुटबाजी थम नहीं रहा। पार्टी की अंदरूनी कलह जगजाहिर हो चली है। फिलहाल दो गुटों में बटी पार्टी नेताओं का एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा। हूल दिवस के अवसर पर दो गुटों में बंटकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन किया और अब पार्टी के 29वें स्थापना दिवस पर भी पार्टी की अंदरूनी कलह एक बार फिर सामने आ गयी। दरअसल पार्टी के पूर्व जिला महासचिव कंचन यादव की अध्यक्षता में राजद का 29वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस पर पूर्व महासचिव कंचन यादव ने केक काटा और कार्यकर्ताओं को केक खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। राजद के पूर्व युवा अध्यक्ष मो अली के मुताबिक कार्यक्रम में पंकज यादव, हाबू यादव, पिंकु ठाकुर, मो सोहेल खान, मो बबलु, शम्स तबरेज, कृष्णा मिश्रा, मो अजमेर, अमर कुमार, सुमित कुमार झा, मो सज्जाद, नरेंद्र नाथ दुवे, भक्ती पद दास, पप्पू ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे। इधर, पार्टी के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राजद के केंद्रीय कमिटी के निर्देश पर राजद का स्थापना दिवस समारोह सह राष्ट्रीय परिषद व राष्ट्रीय खुला अधिवेशन पटना के बापू सभागार में मनाया गया। स्थापना दिवस पर राजद का पूरे देश में एक ही जगह समारोह मनाया गया। दुमका जिला में राजद का कोई भी कार्यक्रम नहीं मनाया गया। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि बीते दिनों सांगठनिक चुनाव की घोषणा के साथ नियमानुसार सारी कमिटी स्वतः भंग हो गयी है। वर्तमान में जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष के अलावे कोई पार्टी पदाधिकारी नहीं है। किसी प्रकोष्ठ के भी कोई पदाधिकारी अभी दुमका जिला में नहीं है। कहा कि कुछ लोग राजद के पदाधिकारी बन कर लोगों को दिग्भ्रमित कर दल को कमजोर करने का काम कर रहे है। माना जा रहा है कि राजद की अंदरूनी कलह की वजह पार्टी के जिलाध्यक्ष पद को लेकर है। पार्टी का एक गुट मौजूदा जिलाध्यक्ष का समर्थन कर रहा है तो दूसरा गुट इसके विरोध में है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
दुमका : नव प्रोन्नत पुलिस उपाधीक्षक के सम्मान में पिपिंग सेरेमनी का आयोजन, आईजी ने डीएसपी कोटि का बैच लगाकर दी शुभकामनाएं
दुमका : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को नव प्रोन्नत पुलिस उपाधीक्षक के सम्मान में पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुमका प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने की। पिपिंग सेरेमनी में नव प्रोन्नत पुलिस उपाधीक्षक श्यामानंद मंडल, हरी प्रसाद साह एवं समीर सिंह को पुलिस माहानिरीक्षक श्री सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने पुलिस उपाधीक्षक कोटि के बैच लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)