बिहार में 82 करोड़ से अधिक की लागत से 9 जिलों के पथों और पुलों का होगा कायाकल्प: नितिन नवीन*
*![]()
पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन ने गुरुवार को राज्य योजना मद के तहत 9 जिलों की कुल 13 योजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं पर 82 करोड़ से अधिक की लागत आएगी, जिनका उद्देश्य राज्य की आधारभूत संरचना को मजबूत करना है। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पथ निर्माण विभाग युद्ध स्तर पर काम कर रहा है, ताकि नागरिकों को बेहतर सड़क संपर्क मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य बिहार के सभी जिलों को गुणवत्तापूर्ण सड़कों से जोड़ना है, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, बाजार और परिवहन तक आम जनता की पहुँच आसान हो सके। इन 13 योजनाओं में कटिहार (2), सीतामढ़ी (2), वैशाली (2), सुपौल (2), सारण (1), पूर्वी चंपारण (1), मुजफ्फरपुर (1), समस्तीपुर (1) और नालंदा (1) जिलों को शामिल किया गया है। इन परियोजनाओं में सड़कों के जीर्णोद्धार, चौड़ीकरण, मजबूतीकरण और नाला निर्माण के साथ-साथ महत्वपूर्ण पुलों का निर्माण और रेट्रोफिटिंग कार्य भी शामिल है। प्रमुख योजनाओं का विवरण: सीतामढ़ी: रसलपुर-बाजपट्टी-गाढ़ा पथ पर पुल निर्माण और मेजरगंज से ढेंग पथ तक नाला निर्माण। वैशाली: पंडसरिया चौक (लोहापुल) से भरत चौक तक और हाजीपुर में बड़ी सूयूफपुर से बाजार समिति तक पथ का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण। सुपौल: एसएच-91 के छातापुर बाजार में नाला निर्माण और लोहिया नगर चौक से करिहो पथ का चौड़ीकरण। अन्य जिले: कटिहार में नाला निर्माण, सारण में पथ निर्माण, पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर में पथों का चौड़ीकरण, समस्तीपुर में पुल के गर्डर की रेट्रोफिटिंग और नालंदा में कुम्हारी नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण। इन परियोजनाओं से संबंधित जिलों में सड़क और पुलों की स्थिति में काफी सुधार होगा, जिससे आम जनता को आवागमन में सुविधा मिलेगी।


भारत इंस्टिट्यूट ऑफ़ एरोनॉटिक्स 2025 के छात्रों द्वारा आज एक भव्य फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ. जे. के. सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलन कर की। इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा – “फ्रेशर पार्टी सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि नए छात्रों को आत्मीयता से जोड़ने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक जरिया है। हमारा उद्देश्य है कि यहां का हर छात्र न सिर्फ शिक्षा में बल्कि अपने व्यक्तित्व और करियर निर्माण में भी उत्कृष्टता हासिल करे।”फ्रेशर पार्टी में छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य और हास्य प्रस्तुतियों से माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। फिल्मी गानों और मंचीय प्रस्तुतियों ने पूरे आयोजन में नई ऊर्जा का संचार किया।संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट राहुल रंजन सिंह ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा – “हमारे संस्थान की सबसे बड़ी ताकत यहां पढ़ने वाले छात्र हैं। हम उन्हें सिर्फ शिक्षा ही नहीं बल्कि उद्योग जगत की मांग के अनुसार 100% प्लेसमेंट उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस के साथ हमारा करार हुआ है, जिसके तहत आने वाले वर्षों तक छात्रों को बेहतर रोजगार अवसर मिलते रहेंगे। हमें गर्व है कि हमारे छात्र देश-विदेश में अपनी पहचान बना रहे हैं।”कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्र-छात्राओं ने संस्थान के नेतृत्व और विज़न की सराहना की तथा नए उत्साह और जोश के साथ अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होने का संकल्प लिया।
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना का शताब्दी समारोह दिनांक-21.08.2025 को बापू सभागार, ज्ञान भवन और श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में होने जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार की उपस्थिति होनी है। इस शताब्दी समारोह की अध्यक्षता श्री सलीम परवेज़ अध्यक्ष बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा की जाएगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुनील कुमार माननीय मंत्री शिक्षा विभाग, श्री विजय कुमार चौधरी माननीय मंत्री जल संसाधन विभाग, श्री अशोक चौधरी माननीय मंत्री ग्रामीण विकास कार्यक्रम विभाग, श्री संजय झा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जनता दल यू॰, श्री उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यू॰ इसके अतिरिक्त गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति होगी। श्री सलीम परवेज़ अध्यक्ष बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड शताब्दी समारोह के लिए कृत संकल्प हैं, वहीं श्री अब्दुस सलाम अंसारी सचिव बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की निगरानी में शताब्दी समारोह का आयोजन हो रहा है। ज्ञातव्य हो कि यह शताब्दी समारोह दो वर्ष पूर्व ही होना था लेकिन बिहार राज्य मदरसा बोर्ड विघटित होने के कारण ससमय नहीं हो सका। बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के गठन के बाद मदरसा बोर्ड की बैठक दिनांक-23.06.2025 में शताब्दी समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया। निर्णय के आलोक में दिनांक-21.08.2025 को शताब्दी समारोह का आयोजन होने जा रहा है।
बीजेपी महानगर वीर कुंवर सिंह शाखा के अध्यक्ष जयंत सिंह भी सैकड़ो समर्थकों के साथ बैंड बाजे के साथ पटना एयरपोर्ट पहुंचे और फूलमाला पहनकर राजीव प्रताप रूडी का स्वागत किया जयंत सिंह ने कहा कि राजीव प्रताप रूडी सभी वर्गों का समान रूप से सम्मान करते हैं बिहार के लिए और अपने क्षेत्र में आम जनता के मदद के लिए तैयार रहते हैं
Aug 25 2025, 15:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k