आजमगढ़:-सगे भाई पर गैस सिलेंडर से हमला हालत गंभीर,जिला मुख्यालय पर चल रहा इलाज
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में शुक्रवार देर रात फल विक्रेता पर अर्धविक्षिप्त छोटे भाई ने गैस सिलेंडर से हमला कर दिया।जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।काफी देर बाद कमरे के फर्श पर बहता खून देख स्वजनों ने शोर मचाना शुरू किया।जिसे सुन आसपास के लोगों ने उसे माहुल के अवध चिकित्सालय ले गए। जहां डाक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार और चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह ने पहुंच कर हमलावर को गिरफ्तार कर थाने ले गए। मनोज अग्रहरि( 45) पुत्र लालचंद्र अग्रहरि माहुल बाजार में ठेले पर फल बेचते है।रात में वह बाजार से फल बेच कर ठेला लेकर घर पहुंचे तो छोटे भाई दिलीप अग्रहरि से उसकी कहासुनी हो गई।कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दिलीप ने पास रखा पांच लीटर का गैस सिलेंडर उठा कर उसके सर पर फेक दिया।जिससे मनोज का सर फट गया और वह लहूलुहान होकर कमरे के फर्श पर गिर कर बेहोश हो गया।हमला करने के बाद दिलीप एक कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया।काफी देर बाद जब पत्नी खाना लेकर आई तो फर्श पर अपने पति को पड़ा देख चिल्लाना शुरू किया।शोर सुन आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए।उसके बाद पुलिस भी आ गई और काफी मशक्कत के बाद हमलावर को कमरे से बाहर निकाला और गिरफ्तार कर थाने ले गई।घटना के संबंध में आसपास के लोगों का कहना है कि आए दिन घर में शराब के नशे में दोनों भाइयों में झगड़ा फसाद होता रहता था।दिलीप की मानसिक हालत ठीक नहीं है।
आजमगढ़:-रास्ता निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के पलियामाफी गांव में रास्ता निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से रास्ता बनवाने की मांग किया है। वहीं दूसरे पक्ष द्वारा बैनामा और मामला कोर्ट में होने की बात कही जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है गांव में एक व्यक्ति के द्वारा रास्ता रोका जा रहा है । जिससे लगभग एक दर्जन घरों के लोग कचड़े से होकर गुजरते हैं। प्रधान संजीव कुमार मिश्रा का कहना है कि दयाशंकर प्रजापति और राम प्रताप प्रजापति के द्वारा रास्ता रोका जा रहा है ,जो रास्ता प्रचलन ,पुस्तैनी और बहुत पुराना है । गांव के लोगों के हित रास्ते का निर्माण होना न्याय संगत है । इसे प्रशासनिक सहयोग लेकर बनवाया जाएगा । अवरोधकर्ता अनावश्यक अवरोध उतपन्न कर रहा है । जबकि उसे उसी रास्ते का प्रयोग करना है । स्कूल जाने वाले बच्चे गिरकर घायल होते रहते हैं ,और स्कूली बच्चो का पोशाक खराब हो जाता है । अधिक बारिश हो जाने के कारण रास्ते पर जल भराव हो जाता है ,जिससे बच्चे स्कूल नही जाते हैं । इस अवसर राम सकल ,शिव शंकर, धीरज ,अमृत लाल ,अशोक,लाखन ,महताब ,तमरुलनिशा ,बेचन ,अरुण ,नीलम ,अर्चना आदि का कहना है कि यह यही मात्र एक रास्ता है । इसी रास्ते से आवागमन होता हैं । रास्ते के निर्माण के लिए विरोध प्रदर्शन करते हुए उच्चाधिकारियों से तत्काल रास्ता निर्माण की मांग किया है। आबादी की जमीन है। जिसमें आबादी बसी हुई है। विवादित जमीन भी इसी आबादी का अंश है। उक्त विवाद के संबंध में दयाशंकर आदि द्वारा न्यायलय में मुकदमा दर्ज कराया गया है। गांव के कुछ लोगों का रास्ते की भी जरूरत है। जांच रिपोर्ट उपजिलाधिकारी फूलपुर को सौप दी गयी है। आनन्द कुमार सिंह, नायब तहसीलदार फूलपुर।
आजमगढ़:-पंचायत सहायक नहीं करेंगे क्रॉप सर्वे का कार्य, विरोध प्रदर्शन कर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पंचायत सहायक यूनियन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बुधवार को फूलपुर ब्लाक पर क्रॉप सर्वे बहिष्कार अभियान के तहत विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। वक्ताओं ने कहा कि पंचायत सहायकों को प्राइबेट सर्वेयर कहना उनके मां सम्मान और प्रतिष्ठा पर सीधा आघात है। पंचायत सहायक किसी भी दृष्टि से ना तो प्राइबेट सर्वेयर है और ना ही ठेकेदार। बल्कि ग्राम पंचायत सचिवालय के महत्वपूर्ण सहयोगी एवं एकल कर्मचारी हैं। इस प्रकार का संबोधन पंचायत सहायकों के आत्मसम्मान को ठेस पहुचाने वाला है। पंचायत सहायकों ने चेतावनी दी है कि किसी भी परिस्थिति में क्रॉप सर्वे का कार्य नहीं किया जाएगा। यदि किसी अधिकारी द्वारा दबाव बनाया गया तो संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। पडताड़ना की स्थिति में यूनियन कठोर आंदोलन करेगी। फूलपुर ब्लाक अध्यक्ष राकेश भारती ने उपस्थित पंचायत सहायकों का आह्वान किया कि यह समय समझौते का नहीं,संघर्ष का है। अनुशासन और एकजुटता के साथ आगे बढ़कर यह दिखाना होगा कि पंचायत सहायकों को अब और उपेक्षित नहीं किया जा सकता है। यह लड़ाई पंचायत सहायकों के सम्मान और आस्तित्व की है,जिसे हर हाल में जीतना होगा। राकेश यादव, शनि यादव, आकांक्षा, वंदना, रंजना प्रजापति, चेतना, सीमा, सोनी, अमन, सुनीता यादव, मनोज कुमार, बबिता मौर्य, अंकिता यादव, अजना सोनकर, करिश्मा, बीनू, स्नेहा सिंह, मनीषा आदि रहे।
आजमगढ़:-आबकारी विभाग की मिली भगत से,नियमों के विपरीत खुली देसी शराब की दुकान,प्रशासन जानकर भी अनजान

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील अंतर्गत फूलपुर के नाम से दो देशी शराब की दुकान है।एक नगर पंचायत के नाम से तो दुसरा स्टेशन के नाम से जो ग्राम सभा उदपुर मे पड़ता है।  लखनऊ बलिया राज्य मार्ग पर अबकारी विभाग के नियमो के अनुसार राज्य मार्ग पर दुकान नहीं खुल सकती। धार्मिक धरोहर स्कूल कालेज अस्पताल के साथ 220 मीटर की दूरी होनी चाहिए।  परंतु वर्तमान में रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के ठीक बगल मे है जिसका ना तो कोई पैमाइश हुआ है ना ही चौहद्दी दर्शाया गया है। रही बात पार्किंग न होने के कारण हो सकता है बड़ा हादसा यह सब कुछ होते हुए नजर आ रहा है। यहां पर स्थानीय प्रशासन आबकारी विभाग की मिली भगत से। जिसका बिरोध पूर्व मे ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर,उपजिलाधिकारी द्वारा आस्वासन दिया गया था कि आवासीय घरों व मन्दिर के सामने दुकान नही।खुलेगी।इस बीच उपजिलाधिकारी का स्थान्तरण बुढ़नपुर हो गया।समय मिलते ही देशी शराब के दुकानदार द्वारा खोल दी गयी दुकान।जिसके बाद उपजिलाधिकारी संत रंजन ने लिया चार्ज परंतु सिर्फ आश्वासन घुट्टी पिलाते रहे। ठंडे बस्ते में बंद हो गये ग्रामीणों की शिकायत।दुकान के सामने शिव मन्दिर है सुबह शाम पूजा अर्चना भी होती है। सड़क से सटे होने के कारण स्कूली बच्चों के साथ राहगीरों को होती है परेशानी कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा जिससे नहीं किया जा सकता इंकार स्थानीय प्रशासन जानकर भी अंजान बना हुआ है।
आजमगढ़:-तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्त को फूलपुर पुलिस ने भेजा जेल

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर की पुलिस ने बहाउद्दीनपुर गांव के पास से तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया है । मंगलवार को अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे । इसी दौरान फूलपुर कोतवाली के ग्राम बहाउद्दीनपुर मोड़ पर संजय यादव पुत्र स्वर्गीय फूलचन्द्र यादव ग्राम चितरावल मुडियार थाना फूलपुर आ गया । पुलिस ने संजय की तलाशी लिया तो उसके पास से 1 तमंचा,और एक जिंदा कारतूस बरामद किया । अभियुक्त संजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । कोतवाल फूलपुर सच्चिदानंद ने बताया कि तमंचा के साथ गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है ।
आजमगढ़:-साँप के डसने से आठ वर्षीय बालिका की मौत

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के पूरारामजी गाँव में मंगलवार सुबह छः बजे सर्प ने डस लिया। जानकारी होने पर स्वजन उसे फूलपुर उपचार के लिए ले गये वहाँ से जबाब हो जाने के बाद जौनपुर जिले के शाहगंज स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले गए जहां डाक्टर में उसे मृत घोषित कर दिया।उसके बाद स्वजनों ने उसका अंतिम संस्कार बरामदपुर स्थित मंजूषा नदी के किनारे कर दिया। श्रेया शर्मा पुत्री संदीप शर्मा अपनी मां के कहने पर छत पर गमले में लगे फूल को पूजा करने के लिए तोड़ने गई थी। उसके छत पर सेम की झाड़ फैली हुई है। जैसे ही वह फूल तोड़ना शुरू किया उसके बाद साँप ने उसके बाएं पैर में डस लिया। उसके बाद वह रोते हुए छत से उतर कर स्वजनों को इसकी जानकारी दिया। उसके बाद अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।।
आजमगढ़:-सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव में धूम धाम से मनाया गया ७९वां स्वतंत्रता दिवस

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के आमगांव स्थित सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल में साहस और शौर्य का प्रतीक राष्ट्रीय पर्व ७९वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया गया। कार्यक्रम में पधारे हुए मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों का स्कूल के बच्चों द्वारा बैंड बाजे के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्रबंधक दुर्गेश सिंह के कराम्बुज द्वारा करतल ध्वनि के बीच राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे देश रंगीला रंगीला,मेरे देश की धरती, आई लव माई इंडिया, सन्देशे आते हैं, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत आदि प्रस्तुत किया गया ।इस अवसर पर बच्चों तथा कार्य क्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व है इस पर हम विद्यालय के बच्चों और क्षेत्रवासियों को बधाई देना चाहूंगा इसको हर्ष और उल्लास के साथ मनाएं ।इस अवसर पर देवदूत हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक सदस्य बलवंत सिंह एडवोकेट,गौरव सिंह, अनिल सिंह, प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव, जितेंद्र यादव, ध्रुव सिंह, अभिषेक अस्थाना,दीपक मौर्य,मनोज कुमार, रविकांत पटवा, वीरेंद्र मौर्य,दानिश हुसैन, पत्रकार विनोद कुमार यादव आदि लोग उपस्थित थे।
आजमगढ़:-शिक्षा की ज्योति के साथ फहराया तिरंगा, अनवार पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन
-देशभक्ति, अनुशासन और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा कार्यक्रम, अतिथियों ने शिक्षा से राष्ट्र निर्माण का लिया संकल्प
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। अनवार पब्लिक स्कूल, गोधना में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह, गरिमा और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण समारोह से हुई, जिसे विद्यालय के  चेयरमैन अनवरुल हक़ ने संपन्न किया। इस अवसर पर सीओ फूलपुर किरन पाल सिंह तथा एसओ पवई  प्रदीप मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
ध्वजारोहण के बाद विद्यालय के छात्रों ने अनुशासन और एकता का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए ध्वज मार्च निकाला। वातावरण देशभक्ति के गीतों से गूंज उठा, जब छात्रों ने समूह गान प्रस्तुत किए और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया।
अतिथियों ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने की प्रेरणा दी। चेयरमैन श्री अनवरुल हक़ ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षा की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।
विद्यालय के प्राचार्य ने अपने भावपूर्ण संबोधन में विद्यालय के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि “हम क्षेत्र में शिक्षा की ज्योति प्रज्वलित करेंगे”, और आने वाली पीढ़ी को बौद्धिक व नैतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
इस अवसर पर उप-प्राचार्य, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ, गैर-शिक्षण कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ पूर्ण उत्साह के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने उपस्थित सभी लोगों के हृदय में गर्व और जिम्मेदारी की भावना को प्रज्वलित कर दिया।
अनवार पब्लिक स्कूल का यह स्वतंत्रता दिवस समारोह परंपरा और शिक्षा के संकल्प का अद्भुत संगम बनकर पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध हुआ।
आजमगढ़:-शहीद रामाश्रय यादव पार्क पल्थी में फहराया गया तिरंगा

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के पल्थी स्थित अमर शहीद रामाश्रय यादव पार्क में क्षेत्रीय जनों की उपस्थिति में ७९वां वीरता और पराक्रम का प्रतीक स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया इस अवसर पर दीदारगंज थानाध्यक्ष निरीक्षक राकेश कुमार सिंह के कराम्बुज द्वारा करतल ध्वनि के बीच राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।तथा शहीदों को याद किया गया साथ ही साथ अमर शहीद रामाश्रय यादव के चित्र पर थानाध्यक्ष तथा उपस्थित लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा रामाश्रय यादव के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर शहीद रामाश्रय यादव के पिता रामकेवल यादव, अभिमन्यु यादव, ग्राम प्रधान विनोद सोनकर, सुरेन्द्र यादव, मनोज , हरेंद्र , अरविंद आदि उपस्थित रहे।
आजमगढ़:- ओमप्रकाश मिश्र स्मारक महाविद्यालय फुलेश में शान से फहराया तिरंगा, हुए विविध कार्यक्रम

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। ओम प्रकाश मिश्र स्मारक महाविद्यालय फुलेश आजमगढ़ मे 79वा स्वतंत्रता दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर महाविद्यालय में सर्वप्रथम पूर्वाहन 8:00 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया, ध्वजारोहण के बाद मां सरस्वती को दीप प्रचलित कर पुष्प अर्पित कर महान सपूतों अमर शहीदों को पुष्पांजलि दी गई तत्पश्चाप तिरंगा यात्रा रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक श्री कृष्णकांत मिश्र द्वारा हरी झंडी दिखाकर वंदे मातरम के उद्घोष के साथ 8 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा रैली को रवाना किया गया , रैली में 300 मीटर लंबा तिरंगा के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा भारत माता की जय, वंदे मातरम, महात्मा गांधी अमर रहे, ओमप्रकाश मिश्र अमर रहे, का नारा लगाते हुए 2000 बच्चों ने सहभागिता कर अपने संकल्पित यात्रा को पूरा किया l रैली में महाविद्यालय के निदेशक रामचंद्र मिश्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धीरेंद्र कुमार मिश्र ,डॉक्टर आरके उपाध्याय, डॉ रवि शंकर नाथ त्रिपाठी , डॉ रूपेंद्र कुमार सिंह ,डॉ सतीश त्रिपाठी, डॉ प्रतिमा सिंह ,डॉ अजय कुमार यादव , टीपू राय ,आशीष सिंह, सिद्धार्थ सिंह आदि समस्त स्टाफ गण बच्चों के साथ तिरंगा यात्रा रैली में जमे रहे l कार्यक्रम के अंत में छात्र छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया एवं आगंतुक अतिथि गण एवं सम्मानित स्टाफ गण को भी जलपान कराया गया l