रक्षाबंधन पर मंत्री गुलाब देवी ने पेश की हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल
![]()
सम्भल। भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व इस बार सम्भल में गंगा-जमुनी तहज़ीब की खूबसूरत मिसाल बन गया। उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने जाति, धर्म, सम्प्रदाय और राजनीति से ऊपर उठकर अपने मुँहबोले मुस्लिम भाई, राष्ट्रवादी शिक्षण संस्थान मदरसा मौलाना मोहम्मद अली जौहर के प्रबंधक व सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद फिरोज़ खान हिंदुस्तानी को राखी बांधी और तिलक कर उनकी लंबी उम्र व सफलता की कामना की।
राखी समारोह के दौरान मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि भारत की ताकत उसकी एकता और विविधता में है। वहीं, फिरोज़ खान ने भी कविताओं और नारों के माध्यम से प्रेम, भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया। उन्होंने कहा — “यह धरती राम-सीता, कृष्ण-राधा, मीरा-कबीर, ग़ालिब और ख्वाजा की है; यह सभी धर्मों का गुलशन है, यहां नफरत की कोई जगह नहीं।”
कार्यक्रम में ‘भारत माता की जय’, ‘मादर-ए-वतन ज़िंदाबाद’, ‘हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई आपस में भाई-भाई’ और ‘इंकलाब ज़िंदाबाद’ जैसे नारे गूंजते रहे। उपस्थित लोगों ने इसे सामाजिक सौहार्द और आपसी विश्वास को मजबूत करने वाला कदम बताया।गौरतलब है कि मोहम्मद फिरोज़ खान न केवल मदरसे के प्रबंधक हैं बल्कि ग्रामीण खेलों के प्रोत्साहन के लिए गामा पहलवान महिला-पुरुष कुश्ती ग्रामीण खेलकूद प्रशिक्षण एकेडमी का संचालन भी करते हैं।
Aug 20 2025, 10:12