आजमगढ़:-राजकीय महिला महाविद्यालय अंबारी की सड़क जर्जर, नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला परास्नातक महाविद्यालय अंबारी की सड़क गढ्ढों में तब्दील हो गयी है। यह सड़क महाविद्यालय से आगे शेखपुर पिपरी गांव तक जाती। सोमवार को छत्राओं संग ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। लखनऊ बलिया मार्ग से गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी तक की कुल लंबाई लगभग एक किमी है। यही सड़क शेषपुर पिपरी गांव तक जाती है। वर्षों पहले सड़क का निर्माण कराया गया था। सोमवार को पूर्व प्रधान मो असलम के नेतृत्व में ग्रामीणों एवं छात्राओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों एवं छात्राओं ने विभागीय अधिकरियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। महाविद्यालय की छत्राएं मुंद्रिका, सुमन, कुसुम, मुस्कान यादव, प्रीती यादव, रूपांशी, साधना आदि का कहना है कि भले से लखनऊ बलिया मार्ग से महाविद्यालय की दूरी एक ही किमी है, इस रोड पर केवल गढ्ढे ही नजर आते हैं। आये दिन महाविद्यालय जाते समय लड़कियां टूटे रोड पर गिरकर घायल होती हैं। गर्मी के समय में भारी मात्रा में धूल उड़ती है और बारिश के मौसम में गढ्ढों में पानी भरा रहता है। जिसके चलते आवागमन में काफी परेशानी होती है। इस मौके पर रणवीर यादव , जावेद ,मेवालाल यादव ,श्यामलाल यादव,पंकज बिन्द ,हीरालाल यादव सुमन ,कुसुम ,मुंद्रिका,मुस्कान यादव ,प्रीति ,रुपांशी ,साधना आदि रहे।
दीदारगंज विधायक पर गंभीर आरोप, दल सपा, दिल भाजपा:-शाहिद शादाब

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  मार्टीनगंज ब्लाक के भटिनपारा में कांग्रेस नेता शाहिद शादाब के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जर्जर सड़क को लेकर विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान ग्रामीणों ने दीदारगंज सपा विधायक कमला कांत राजभर के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विधायक सपा विरोधी और भाजपा के नजदीकी है । फूलपुर से सिकरौर के बीच से निकला सम्पर्क मार्ग जो भटिनपारा मोड़ से लेकर सहिजना भटिनपारा तक जाता है । दो किमी तक जर्जर सड़क मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गया है । कांग्रेस नेता एवं फूलपुर पवई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शाहिद शादाब के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दीदारगंज विधायक कमलाकांत राजभर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । कांग्रेस नेता शाहिद शादाब ने कहा कि विधायक कमलाकांत राजभर पीडीए विरोधी कार्य कर रहे है । वह भाजपा के करीबी के रूप में काम कर रहे हैं । यादव और मुस्लिम के गांवो में विकास कार्यो की उपेक्षा कर रहे हैं । भटिनपारा मोड़ से सहिजना भटिनपारा तक दो किमी तक सड़क जर्जर होकर बड़े बड़े गड्ढो में तब्दील हो गयी है । 2013 के बाद इस जर्जर सड़क की मरम्मत तक नही करायी गयी । विधायक से भी गांव के लोगों ने कई बार कहा लेकिन उनके द्वारा कोई कदम नही उठाया गया । इसलिए विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना मजबूरी हो गयी हैं । जबतक यह जर्जर नही बन जाता आंदोलन चलता रहेगा । इस अवसर दीपक सोनकर ,लाल मन सोनकर , भूषण सोनकर ,पंकज सोनकर ,सलमान महमूद ,मो उस्मान,मो ताबिश ,इब्राहिम ,अब्दुल्लाह ,मो फैज ,मो हंजला, मो अर्सलाम, मो फरहान ,मो जेयाद ,मो मोसाद ,फकरूल इस्लाम, मो जाकिर मो अदनान ,राधे राम ,झिनकू ,जीशान ,डॉ राम चन्दर , राजेश आदि लोग रहे ।
आजमगढ़:-वर्षा ऋतु में सुरक्षा कवच के साथ फील्ड में निकले विद्युत लाइन मैन: देवेंद्र सिंह

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।  सरकार द्वारा विद्युत विभाग में फील्ड में कार्य कर रहे विद्युत लाइन मैनो की सुरक्षा सुदृढ़ करने के लिए सुरक्षा किट प्रदान करने का निर्देश दिया गया था। जिसके सापेक्ष में प्रबन्धक पावर कारपोरेशन निगम लि वाराणसी द्वारा दिये गए निर्देश में फूलपुर बिद्युत सब डिवीजन क्षेत्र के समस्त 16 विद्युत केंद्रों के अवर अभियंताओ की बैठक की गयी। बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत फूलपुर ने सरकार से प्राप्त विद्युत सुरक्षा किट का वितरण किया। उच्चअधिकारियो के निर्देश का अनुपालन करते हुए तहसील मुख्यालय के नाम से सुदनीपुर में स्थापित विद्युत केंद्र के अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने लाइन मैनो को सुरक्षा उपकरण सौप कर अपने अपने फीडर पर जाने का आदेश दिया। अवर अभियंता के निर्देश पर सुदनीपुर उपकेंद्र के लाइन मैन वर्दी,हेलमेट, दस्ताने के साथ पट्रोलिग को निकले। इस अवसर पर अवर अभियंता विद्युत सुदनीपुर देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वर्षा ऋतु है । वर्तमान में जल जमाव व अन्य कारणों से विद्युत आपूर्ति के दौरान खम्भो आदि में करेंट उतरने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में लाइन मैन अपने सुरक्षा उपकरण को पहन कर अपने को सुरक्षित रखते हुए तकनीकी कमी दूर करे। अब सुदनीपुर के लाइन मैन सुरक्षा किट में मिले उपकरण को पहनकर कार्य करेंगे ।इस अवसर पर एसएसओ पंकज कुमार, रमाकान्त, सिकन्दर,आबिद, राजकुमार सहित अन्य विद्युत कर्मी उपस्थित रहे।
आजमगढ़:-अब सुरक्षा किट से लैस होंगे फूलपुर सबडिवीजन के लाइन मैन

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर विद्युत सब डिवीजन के अंतर्गत कार्यरत लाइन मैनो की सुरक्षा के लिए गुरुवार को सुरक्षा किट का वितरण किया गया। जिससे लाइन मैनो में खुशी की लहर व्याप्त है। प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निर्देशानुसार सेफ्टी उपकरणों का वितरण अधिशासी अभियंता के के वर्मा द्वारा किया गया। समस्त विद्युत उपकरणों एवं विद्युत उपककेन्द्र में परिचालन में सुरक्षा उपकरण जैसे सेफ्टी हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट, सेफ्टी ग्लव्स, लो वोल्टेज टेस्टर,अर्थ चैन टूल किट, रिफ्लेक्टिंग जैकेट आदि उपकरणों का वितरण किया गया। मौके पर उपखंड अधिकारी मार्टिनगंज एवं अवर अभियन्ता मनीष कुमार, देवेंद्र प्रताप सिंह, ओमप्रकाश, मोहम्मद आसिफ, नन्हेंलाल, रमेश, दिपेश, राजेंद्र एवं विधायक प्रतिनिधि विजय बहादुर लोग मौजूद उपस्थित थे।
आजमगढ़:-हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विद्यालय के बच्चों ने बनाया आकर्षक रंगोली और पोस्टर
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। शिक्षा क्षेत्र फूलपुर के परिषदीय विद्यालयों में मंगलवार को बच्चों ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आकर्षक रंगोली,पोस्टर एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में देश भक्ति की भावना जागृत करना है। शिक्षा क्षेत्र फूलपुर में कुल 112 प्राथमिक, कंपोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय स्थापित हैं। आगामी स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए शासनादेश के तहत परिषदीय विद्यालयों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के पहले चरण में रंगोली प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रंगोली एवं पोस्टर बनाकर देश भक्त की भावना बच्चों में भरी जा रही है। शासन के निर्देशों के क्रम में परिषदीय विद्यालयों में आकर्षक रंगोली एवं पोस्टर बनाकर देश भक्ति की भावना जागृत की जा रही है। कार्यक्रम की शुरुआत खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बताया कि फूलपुर क्षेत्र के सभी विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी के तहत पहले चरण में रंगोली, निबन्ध प्रतियोगिता के साथ ही पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिससे बच्चों में देशभक्ति की भवना जागृत हो सके।
आजमगढ़:-आंधीपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के आंधीपुर गांव में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ उदयभान यादव द्वारा अपने पिता स्व बंशराज यादव की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया। इंटरमीडिएट की परीक्षा में पल्लवी यादव पुत्री सुधाकर यादव को 84 फीसद अंक लाने पर सम्मानित किया गया। वहीं इंटरमीडिएट की ही परीक्षा में प्रज्ञा यादव पुत्री जितेंद्र यादव को 78 फीसद अंक पाने पर सम्मानित किया गया। हाई स्कूल में अतुल यादव पुत्र अरुण यादव ने 94.5 फीसद अंक प्राप्त कर सम्मान पाया। पुरस्कार वितरण स्व बंशराज यादव की पत्नी प्रभावती देवी पुत्रों डॉ उदयभान यादव एवं रतिभान द्वारा किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने स्व बंशराज यादव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ सुभाष यादव, राजेश यादव, डॉ सुरेश यादव, बालकृष्ण यादव, केशव प्रसाद, विवेक, विक्रम, बांकेलाल यादव, रविन्द्र यादव, बाबूराम यादव, अजय कृष्णा , बृजेश यादव आदि रहे।
आजमगढ़:-देश और प्रदेश में कुश्ती की प्रतिभा में कमी नहीं:कुंदन कुमार

वी कुमार यदुवंशी
-अंबारी चौक पर हुआ सम्मान समारोह का आयोजन आजमगढ़।  पहलवान कुंदन कुमार का शनिवार देर शाम अंबारी आगमन हुआ। इस दौरान अंबारी चौक पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। पहलवान कुंदन कुमार ने कहा कि देश और प्रदेश में कुश्ती की प्रतिभा में कोई कमी नहीं है। जरूरत है, इसे विभिन्न आयोजनों के जरिए बढ़ावा देने का। उन्होंने कहा कि 1992 में मैं उत्तर प्रदेश आया था। तब से 62 किलोग्राम वर्ग में 5 राज्यों का विजेता बना। पहलवान कुंदन ने कहा कि कुश्ती के खेल में भी सफलता के ऊंचे मुकाम को हासिल करने की दिशा में अवसर की कमी नहीं है। जरूरत है इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाकर उसमें अपनी प्रतिभा दिखाने की। पहलवान कुंदन कुमार के साथ भारतीय चौरसिया महासभा युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय चौरसिया भी थे। पहलवान कुंदन कुमार और विजय चौरसिया द्वारा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व रामनरेश यादव के छोटे भाई डॉ सुरेश यादव को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरिबंश यादव,पारसनाथ यादव, अच्छेलाल, महाबीर यादव, राजाराम, बांकेलाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
आजमगढ़:-स्वतंत्रता दिवस पर डॉ इरफान अहमद को मिलेगा राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। जिले के निजामाबाद तहसील के सुराई गांव निवासी डॉ इरफान अहमद को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें आयुर्वेद के क्षारसूत्र रोग विशेषज्ञ के रूप में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया जा रहा है। नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में यह पुरस्कार दिया जाएगा। सेवानिवृत्त सैनिकों की टोली और वाईएसएस फाउंडेशन के अध्यक्ष कमल चौधरी के नेतृत्व में देशभर से 100 लोगों का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है। चयन प्रक्रिया में समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बने चिकित्सकों और समाजसेवियों के कार्यों को आधार बनाया गया। डॉ इरफान फरिहा के डॉ फैजी मेमोरियल हॉस्पिटल में चिकित्सक हैं। डॉ इरफान अहमद ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि क्षेत्रीय लोगों के सहयोग के बल पर यह सम्मान प्राप्त हुआ है। जनपद में अकेले इस पुरस्कार के लिए चयनित होना मेरे लिए गर्व की बात है। उनके इस सम्मान से आजमगढ़ जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है।
आजमगढ़:-मीडिया कर्मी को सीओ ने न्याय करने का दिलाया भरोसा, पत्रकारो से मिलने के बाद सीओ ने लिया ऐक्शन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  निजामाबाद तहसील क्षेत्र के सरायमीर कोतवाली क्षेत्र के देवखर गांव निवासी मीडिया कर्मी को सरायमीर कोतवाली कि पुलिस ने बिना वजह के मारपीट कर घायल कर दिया था। आज सुबह 11 बजे भारतीय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ मिश्र के नेतृत्व में खरेवाँ मोड़ पर पत्रकार आमिर इस्लाही के आवास पर बैठक हुई । पत्रकारों को संबोधित करते हुए वीरेन्द्र नाथ मिश्र ने बताया है कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण मामला सरायमीर कोतवाली के सिपाहियों ने किया है और जबतक दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज नहीं होता है तब तक संघर्ष जारी रहेगा । जिसमें सभी पत्रकारों ने सरायमीर कोतवाली पर तैनात सिपाहियों को बर्खास्त कर और उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करने कि मांग किया है । उसके बाद संगठन के सभी पत्रकारों ने सी ओ फूलपुर से मिलकर पीड़ित मीडिया कर्मी का सरकारी मेडिकल कराकर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही कि मांग किया ,तो सी ओ फूलपुर ने तत्काल ऐक्शन लेते हुए पीड़ित मीडिया कर्मी का बयान करवाया और उसके बाद उसका मेडिकल जॉच करवाया । है। सी ओ फूलपुर ने पत्रकारो से कहा है कि मामले कि जांचकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर वीरेन्द्र नाथ मिश्र, राकेश पाठक, ज्ञान चंद पाठक, शाह आलम फराही, अबुजर आज़मी, मोहम्मद शादिक, मोहम्मद आमिर, राजेश पाठक ,धीरज तिवारी, राकेश चतुर्वेदी, अखिलेश पाठक, अरशद जमाल, सिद्धेश्वर पाण्डेय, अखिलेश विश्वकर्मा, अशफाक अहमद, विनोद शर्मा चन्दन गुप्ता,मिथिलेश यादव आदि पत्रकार उपस्थित थे ।
आजमगढ़:-पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर अटेवा के बैनर तले निकाला गया रोष मार्च,विद्यालय मर्जर एवं निजीकरण के विरोध में जमकर नारेबाजी
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली की मांग को लेकर अखिल भारतीय शिक्षक कर्मचारी कल्याण संगठन (अटेवा) के बैनर तले आजमगढ़ में जोरदार रोष मार्च निकाला गया। यह मार्च जिला मुख्यालय के डीएवी इंटर कॉलेज के पास गांधी तिराहे से शुरू होकर रैदोपुर चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां सैकड़ों शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों ने एकजुट होकर नई पेंशन योजना (एनपीएस), यूपीएस, निजीकरण और विद्यालय मर्जर के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। मार्च का नेतृत्व अटेवा आजमगढ़ के मंडलीय मंत्री राजेश सिंह, सुभाष चंद यादव और संरक्षक गिरीश चतुर्वेदी ने किया। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर यह रोष मार्च आयोजित किया गया। इसमें ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, चिकित्सा महासंघ, नर्सेज एसोसिएशन, टीएससीटी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, दीवानी न्यायालय और प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के विभिन्न शिक्षक-कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि अटेवा पुरानी पेंशन और निजीकरण के खिलाफ देश-प्रदेश में अकेला संगठन है, जो इस लड़ाई को मजबूती से लड़ रहा है। उनका संगठन हमेशा अटेवा के समर्थन में खड़ा रहेगा। ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सीपी यादव ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल नहीं की, तो 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के सभी शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी सामूहिक उपवास करेंगे। जिला मीडिया प्रभारी नवल किशोर ने बताया कि सरकार को कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन बहाल करना होगा। इसके लिए 1 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर व्यापक कैंपेन चलाया जाएगा। जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव ने कहा कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो 25 नवंबर को संविधान दिवस से एक दिन पहले नई दिल्ली में लाखों शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ विशाल आंदोलन शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम में जय प्रकाश यादव, डॉ. विनय कुमार सिंह, रण विजय, ऋषि देव मौर्य, अशोक कुमार भारतीय, रामकेश, चंद्रजीत यादव, अंजनी तिवारी, लालधर यादव, ओंकारनाथ, तेजू सिंह, दुर्गेश श्रीवास्तव, विनय सिंह यादव, राजारामजी, बिरजू सरोज, डॉ. मनोज द्विवेदी, राम उजागर शुक्ला, रामअवध यादव, दुर्गेश पांडेय, मनोज राय, सुरेंद्र यादव, ओपी मौर्य, सतीश पटेल, ब्रजेंद्र शर्मा, आलोक राय, राघवेंद्र चौहान सहित कई अन्य पदाधिकारी और सदस्य शामिल रहे।