चंदौली का लाल दंतेवाड़ा में लहराया परचम, राज्य स्तरीय योगासन स्पर्धा में जीता 2 स्वर्ण पदक, सुरक्षा बलों के जवानों के लिए बना प्रेरणा श्रोत
![]()
चंदौली, धानापुर l क्षेत्र के दीया रामपुर गांव निवासी गोरखनाथ यादव ने छत्तीसगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय योगासन स्पर्धा में 2 स्वर्ण पदक जीत कर जनपद सहित सुरक्षा बलों में सेवा कर रहे जवानों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया हैl. उनके इस उपलब्धि पर उनके वरिष्ठ अधिकारियों ने बधाई दी है तथा आगे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी हैंl.
बता दें कि दीया गांव के किसान दयाराम यादव के तीन पुत्र हैं. बड़े पुत्र संजय यादव घर पर ही रहकर खेती बारी का काम करते हैं., दूसरे पुत्र अरविंद यादव प्राइवेट जॉब में हैं और तीसरे पुत्र गोरखनाथ यादव कासोली जिला दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ में 17वीं बटालियन में आईआरबी में आरक्षक क्रमांक 359 पर पदस्त हैं.
इन्होंने रायगढ़ ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 25 से 27 जुलाई तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता 2025 बालक वर्ग आयोजित हुई. प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 33 जिलों के बालक खिलाड़ियों ने 12 इवेंट में अपनी योग प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश भर में चौथा स्थान हासिल किया. दंतेवाड़ा जिले के तरफ से प्रतियोगिता के नायक बने गोरखनाथ यादव. इन्होंने 2 गोल्ड मेडल जीत कर दो जनपदों दंतेवाड़ा और चंदौली का नाम रोशन किया.l
यह न केवल सुरक्षा बलों में सेवा कर रहे जवानों के लिए प्रेरणास्रोत है, बल्कि दोनों जिले के युवाओं के लिए भी एक प्रेरणादायक उदाहरण है कि योग और अनुशासन के माध्यम से अंतरराज्यीय स्तर पर भी पहचान बनाई जा सकती है.
उनके इस उपलब्धि पर उनके वरिष्ठ अधिकारियों ने बधाई दी है तथा आगे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी हैं. वहीं दंतेवाड़ा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भगत राम साहू, योग शिक्षक पारस ठाकुर, उर्मिला साहू, छबील साहू, गंगाधर नेताम, लक्ष्मी सार्वा जुम्मनलाल साहू, किरण भदौरिया, राजेश सिन्हा, सरिता साहू, हेमलता नाग, रुक्मणी कलिहारी, पूर्णिमा साहू, किरण विश्वकर्मा, ममता किरण साहु, रितु पूर्णिमा, राधा आदि ने सभी विजयी खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इसी प्रकार गोरखनाथ यादव के पैतृक गांव दीया रामपुर मेंपरिवार जनो व सगे संबंधियों ने मिष्ठान बाटकर हर्ष ब्यक्त करते हुए इस कामयाबी पर बधाई दी है l
Aug 08 2025, 19:21