आजमगढ़:-आंधीपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के आंधीपुर गांव में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ उदयभान यादव द्वारा अपने पिता स्व बंशराज यादव की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया। इंटरमीडिएट की परीक्षा में पल्लवी यादव पुत्री सुधाकर यादव को 84 फीसद अंक लाने पर सम्मानित किया गया। वहीं इंटरमीडिएट की ही परीक्षा में प्रज्ञा यादव पुत्री जितेंद्र यादव को 78 फीसद अंक पाने पर सम्मानित किया गया। हाई स्कूल में अतुल यादव पुत्र अरुण यादव ने 94.5 फीसद अंक प्राप्त कर सम्मान पाया। पुरस्कार वितरण स्व बंशराज यादव की पत्नी प्रभावती देवी पुत्रों डॉ उदयभान यादव एवं रतिभान द्वारा किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने स्व बंशराज यादव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ सुभाष यादव, राजेश यादव, डॉ सुरेश यादव, बालकृष्ण यादव, केशव प्रसाद, विवेक, विक्रम, बांकेलाल यादव, रविन्द्र यादव, बाबूराम यादव, अजय कृष्णा , बृजेश यादव आदि रहे।
आजमगढ़:-देश और प्रदेश में कुश्ती की प्रतिभा में कमी नहीं:कुंदन कुमार

वी कुमार यदुवंशी
-अंबारी चौक पर हुआ सम्मान समारोह का आयोजन आजमगढ़।  पहलवान कुंदन कुमार का शनिवार देर शाम अंबारी आगमन हुआ। इस दौरान अंबारी चौक पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। पहलवान कुंदन कुमार ने कहा कि देश और प्रदेश में कुश्ती की प्रतिभा में कोई कमी नहीं है। जरूरत है, इसे विभिन्न आयोजनों के जरिए बढ़ावा देने का। उन्होंने कहा कि 1992 में मैं उत्तर प्रदेश आया था। तब से 62 किलोग्राम वर्ग में 5 राज्यों का विजेता बना। पहलवान कुंदन ने कहा कि कुश्ती के खेल में भी सफलता के ऊंचे मुकाम को हासिल करने की दिशा में अवसर की कमी नहीं है। जरूरत है इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाकर उसमें अपनी प्रतिभा दिखाने की। पहलवान कुंदन कुमार के साथ भारतीय चौरसिया महासभा युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय चौरसिया भी थे। पहलवान कुंदन कुमार और विजय चौरसिया द्वारा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व रामनरेश यादव के छोटे भाई डॉ सुरेश यादव को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरिबंश यादव,पारसनाथ यादव, अच्छेलाल, महाबीर यादव, राजाराम, बांकेलाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
आजमगढ़:-स्वतंत्रता दिवस पर डॉ इरफान अहमद को मिलेगा राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। जिले के निजामाबाद तहसील के सुराई गांव निवासी डॉ इरफान अहमद को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें आयुर्वेद के क्षारसूत्र रोग विशेषज्ञ के रूप में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया जा रहा है। नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में यह पुरस्कार दिया जाएगा। सेवानिवृत्त सैनिकों की टोली और वाईएसएस फाउंडेशन के अध्यक्ष कमल चौधरी के नेतृत्व में देशभर से 100 लोगों का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है। चयन प्रक्रिया में समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बने चिकित्सकों और समाजसेवियों के कार्यों को आधार बनाया गया। डॉ इरफान फरिहा के डॉ फैजी मेमोरियल हॉस्पिटल में चिकित्सक हैं। डॉ इरफान अहमद ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि क्षेत्रीय लोगों के सहयोग के बल पर यह सम्मान प्राप्त हुआ है। जनपद में अकेले इस पुरस्कार के लिए चयनित होना मेरे लिए गर्व की बात है। उनके इस सम्मान से आजमगढ़ जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है।
आजमगढ़:-मीडिया कर्मी को सीओ ने न्याय करने का दिलाया भरोसा, पत्रकारो से मिलने के बाद सीओ ने लिया ऐक्शन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  निजामाबाद तहसील क्षेत्र के सरायमीर कोतवाली क्षेत्र के देवखर गांव निवासी मीडिया कर्मी को सरायमीर कोतवाली कि पुलिस ने बिना वजह के मारपीट कर घायल कर दिया था। आज सुबह 11 बजे भारतीय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ मिश्र के नेतृत्व में खरेवाँ मोड़ पर पत्रकार आमिर इस्लाही के आवास पर बैठक हुई । पत्रकारों को संबोधित करते हुए वीरेन्द्र नाथ मिश्र ने बताया है कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण मामला सरायमीर कोतवाली के सिपाहियों ने किया है और जबतक दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज नहीं होता है तब तक संघर्ष जारी रहेगा । जिसमें सभी पत्रकारों ने सरायमीर कोतवाली पर तैनात सिपाहियों को बर्खास्त कर और उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करने कि मांग किया है । उसके बाद संगठन के सभी पत्रकारों ने सी ओ फूलपुर से मिलकर पीड़ित मीडिया कर्मी का सरकारी मेडिकल कराकर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही कि मांग किया ,तो सी ओ फूलपुर ने तत्काल ऐक्शन लेते हुए पीड़ित मीडिया कर्मी का बयान करवाया और उसके बाद उसका मेडिकल जॉच करवाया । है। सी ओ फूलपुर ने पत्रकारो से कहा है कि मामले कि जांचकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर वीरेन्द्र नाथ मिश्र, राकेश पाठक, ज्ञान चंद पाठक, शाह आलम फराही, अबुजर आज़मी, मोहम्मद शादिक, मोहम्मद आमिर, राजेश पाठक ,धीरज तिवारी, राकेश चतुर्वेदी, अखिलेश पाठक, अरशद जमाल, सिद्धेश्वर पाण्डेय, अखिलेश विश्वकर्मा, अशफाक अहमद, विनोद शर्मा चन्दन गुप्ता,मिथिलेश यादव आदि पत्रकार उपस्थित थे ।
आजमगढ़:-पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर अटेवा के बैनर तले निकाला गया रोष मार्च,विद्यालय मर्जर एवं निजीकरण के विरोध में जमकर नारेबाजी
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली की मांग को लेकर अखिल भारतीय शिक्षक कर्मचारी कल्याण संगठन (अटेवा) के बैनर तले आजमगढ़ में जोरदार रोष मार्च निकाला गया। यह मार्च जिला मुख्यालय के डीएवी इंटर कॉलेज के पास गांधी तिराहे से शुरू होकर रैदोपुर चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां सैकड़ों शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों ने एकजुट होकर नई पेंशन योजना (एनपीएस), यूपीएस, निजीकरण और विद्यालय मर्जर के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। मार्च का नेतृत्व अटेवा आजमगढ़ के मंडलीय मंत्री राजेश सिंह, सुभाष चंद यादव और संरक्षक गिरीश चतुर्वेदी ने किया। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर यह रोष मार्च आयोजित किया गया। इसमें ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, चिकित्सा महासंघ, नर्सेज एसोसिएशन, टीएससीटी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, दीवानी न्यायालय और प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के विभिन्न शिक्षक-कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि अटेवा पुरानी पेंशन और निजीकरण के खिलाफ देश-प्रदेश में अकेला संगठन है, जो इस लड़ाई को मजबूती से लड़ रहा है। उनका संगठन हमेशा अटेवा के समर्थन में खड़ा रहेगा। ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सीपी यादव ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल नहीं की, तो 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के सभी शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी सामूहिक उपवास करेंगे। जिला मीडिया प्रभारी नवल किशोर ने बताया कि सरकार को कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन बहाल करना होगा। इसके लिए 1 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर व्यापक कैंपेन चलाया जाएगा। जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव ने कहा कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो 25 नवंबर को संविधान दिवस से एक दिन पहले नई दिल्ली में लाखों शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ विशाल आंदोलन शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम में जय प्रकाश यादव, डॉ. विनय कुमार सिंह, रण विजय, ऋषि देव मौर्य, अशोक कुमार भारतीय, रामकेश, चंद्रजीत यादव, अंजनी तिवारी, लालधर यादव, ओंकारनाथ, तेजू सिंह, दुर्गेश श्रीवास्तव, विनय सिंह यादव, राजारामजी, बिरजू सरोज, डॉ. मनोज द्विवेदी, राम उजागर शुक्ला, रामअवध यादव, दुर्गेश पांडेय, मनोज राय, सुरेंद्र यादव, ओपी मौर्य, सतीश पटेल, ब्रजेंद्र शर्मा, आलोक राय, राघवेंद्र चौहान सहित कई अन्य पदाधिकारी और सदस्य शामिल रहे।
आजमगढ़:-नही बनी बात तो मृतिका के शव को मायके बखरा में दफनाने का हुआ फैसला शेखवलिया में विवादित स्थल पर शव दफनाने को लेकर अडिग थे परिजन

-मामले की नजाकत को देखते हुए मौके पर पहुँचे एडीएम प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  फूलपुर तहसील के शेखवलिया गांव के विवादित कब्रिस्तान मे शव दफन के लिए अडिग रहने और दो समुदायों के बीच विवाद की घटना की जानकारी होने पर एडीएम प्रशासन और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुँच गए । 36 घंटे की जद्दोजहद के बाद शव दफनाने को लेकर निष्कर्ष नही निकल पाया, तो परिजनों की इच्छा के अनुसार प्रशासन ने अंततः समाधान निकाला कि मृत महिला का शव मायके सरायमीर थाना क्षेत्र के बखरा गांव में दफन किया जाएगा । बता दे कि गुरुवार को एसडीएम और सीओ मौके पर गए थे ,लेकिन परिजन शव दफनाने के लिए विवादित स्थल पर अडिग रहे । विवादित स्थल शेखवलिया में शव दफनाने को लेकर दो समुदायों के बीच अक्सर विवाद होता रहता है । बुधवार रात करीब 10 बजे अरशद की बुजुर्ग मां का निधन हो गया था। परिजन शव को शेखवलिया स्थित कब्रिस्तान में दफनाना चाहते थे, लेकिन जमीन को लेकर विवाद के चलते मामला बिगड़ गया। गुरुवार को एसडीएम फूलपुर अशोक कुमार एवं सीओ फूलपुर किरन पाल ने मौके पर पहुँचकर समझाकर शव को नेवादा गांव के राजस्व अभिलेखों में दर्ज सरकारी कब्रिस्तान में दफनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे पहले मान लिया गया था। बाद में फिर विवादित स्थल पर शव दफनाने के लिए अड़ गए । शुक्रवार को सुबह में फिर से मुस्लिम समुदाय के लोग शेखवलिया में ही दफन की मांग पर अड़ गए। स्थिति तनावपूर्ण हो गई । जानकारी होने पर शुक्रवार को दोपहर में एडीएम (प्रशासन) राहुल विश्वकर्मा और एएसपी ग्रामीण चिराग जैन मौके पर पहुंच गये। एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने स्पष्ट कहा कि रेवेन्यू बोर्ड के आदेश का पालन करना अनिवार्य है । कोई भी बदलाव उच्च न्यायालय या रेवन्यु बोर्ड से आदेश लाकर ही करना संभव है। करीब दो घंटे की बातचीत के बाद परिजन इस बात पर सहमत हुए कि मृतका का अंतिम संस्कार उसके मायके बखरा में किया जाएगा। पुलिस बल की निगरानी में शव को बखरा भेजा गया। एहतियातन मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहे। इस अवसर पर एसडीएम अशोक कुमार, सीओ किरन पाल सिंह ,कोतवाल सच्चिदानंद , एसआई गंगा राम बिन्द ,अखिलेश मिश्रा ,सपा नेता नसीम अहमद, प्रधान ओबैदुल्लाह आदि लोग रहे ।
आजमगढ़:-डीएम के एक्शन पर सैकड़ो घरों में फिर से हुआ उजाला,भारी बारिश के चलते गिर गए थे दो खंभे,ग्रामीणों की शिकायत का डीएम ने लिया संज्ञान
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के एक्शन के बाद अंबारी में गिरा विद्युत पोल तीसरे दिन लग गया। जिससे सैकड़ों घरों में फिर से उजाला हो गया। विद्युत पोल गिरने से तीन दिन से सैकड़ो घरों में अंधेरा कायम था। सोमवार को क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते अंबारी के फूलपुर रोड पर लगे लोहे के दो पोल गिर गए थे। जिसके चलते फूलपुर रोड अंबारी, पूरा मुस्तफाबाद, पांडेय का पूरा और आधा कासिमपुर गांव की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गयी थी। ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई। जिलाधिकारी ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए चीफ इंजीनियर को पोल लगवाने के निर्देश दिया। डीएम के संज्ञान लेते ही बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में खलबली मच गई। बुधवार की सुबह ही अंबारी में तीन पोल विभाग द्वारा लाया गया। एसडीओ फूलपुर भूप सिंह और अवर अभियंता फूलपुर मनीष कुमार ने मौके पर ही बैठकर तीनो पोल लगवाकर गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल कराई। ग्रामीणों ने बताया कि फूलपुर रोड स्थित टॉवर के पास पोल पर सूखा पेड़ गिर गया था। सूखा पेड़ गिरने से विद्युत पोल भी गिर गया । इस पोल के गिरने से झटका लगने के कारण फूलपुर रोड पर भी दूसरा पोल गिर गया। प्रधान मुस्तफाबाद राम चन्दर बिन्द ,लक्ष्मी कांत पांडेय, अतुल यादव ,अनिल पांडेय, राजकुमार बिन्द, शिवम पांडेय आदि ने जिलाधिकारी सहित विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार ज्ञापित किया है। इस संबंध में एसडीओ फूलपुर भूप सिंह का कहना है कि भारी बारिश के चलते सोमवार को पोल गिर गया था। बुधवार को तीन नए पोल लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल करा दी गयी है। इस मौके पर अवर अभियंता मनीष कुमार,फूलचंद यादव,कलीम अहमद,लालचन्द यादव ,अजय आदि रहे।
आजमगढ़:-भक्तों ने झूला डाला, झूले पर खाटू वाला... , श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल की ओर से द्वितीय झूलनोत्सव का आयोजन

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल के तत्वावधान में बाबा श्याम का द्वितीय झूलनोत्सव का आयोजन शहर के रॉयल बैंकवेट बेलइसा में किया गया। इस दौरान श्रीनाथ जी, राधा रानी और लड्डू गोपाल की झांकी दर्शन कर भक्त निहाल हो गए तो वहीं भजन गायकों ने सभी को झूमने के लिए विवश कर दिया। मुख्य भजन प्रवाहक शुभम रूपम और दरबार का अलौकिक निर्माण करने के लिए कोलकाता से अजीत माली पहुंचे, तो बाबा का श्रृंगार करने के लिए दिल्ली से कपिल जी चले आए। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना, बजरंगबली व माता रानी के आह्वान के साथ स्थानीय भजन गायक सुमित गोयल, रवि अग्रवाल एवं मानस गोयल ने किया, तो उसके बाद कोलकाता से आए शुभम रूपम ने भजन की कमान संभाली। उन्होंने सजने का है शौकीन कोई कसर न रह जाए, ऐसा कर दो श्रृंगार सब देखते रह जाएं के बाद भक्तों ने झूला डाला झूले पर खाटू वाला, बैठा-बैठा मुस्काए, हमें झाला दे बुलाए सुनाकर सभी को श्याम रंग में सराबोर कर दिया। उसके बाद म्हरा घटमा बिराजता श्रीनाथजी यमुना जी महाप्रभु जी श्रीनाथजी, बोलो श्री यमुना जी बोलो तथा किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार आदि प्रस्तुत कर झूमने को विवश कर दिया। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हाल गूज उठा। अंत में आरती और उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर मंडल के वरिष्ठ सदस्य पंकज अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, अमित गोयल आदि मौजूद रहे।
आजमगढ़:-देवधर रवाना हुआ कावरियों का जत्था
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के निजामपुर बाजार से बुधवार को देवघर मेल कावरिया संघ के तत्वाधान में कावरियों का एक जत्था दर्शन पूजन हेतु देवघर के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर हर हर महादेव के उद्घोष से क्षेत्र गूंज उठा। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी देवघर कावरिया संघ के तत्वाधान में निकला 51 कावरियों का यह जत्था गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए गांव के शिव मंदिर पर पहुंचा और भगवान भोलेनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद हर हर महादेव के उद्घोष के साथ देवघर के लिए रवाना हुआ। ग्रामीण महिलाओं ने पाव छूकर कावरियों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सुजीत जायसवाल आंसू, अभिलाष अग्रहरि, हनुमान अग्रहरि, शैलेश अग्रहरि, बीरू, सचिन, भीम, नीरज सोनू , परविंद, दिनेश आदि रहे।।
आजमगढ़:-बहन के सास की मौत की सूचना पर जीजा के साथ बाइक से बहन के घर जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, जीजा गंभीर रूप से घायल
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। बहन के सास की मौत की सूचना पर जीजा के साथ बाइक से बहन के घर जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, जीजा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। युवक तीन बहनों में इकलौता भाई था। सड़क दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पूरा गड़ेरिया इटकोहिया गांव निवासी सुरेश मौर्य 45 वर्ष पुत्र स्व राम बचन फूलपुर कस्बा निवासी अपने जीजा रामप्रसाद 47 वर्ष पुत्र रामआसरे के साथ बाइक से बहन उषा मौर्या के ससुराल धवरूआ अम्बेडकर जा रहा थे। बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे पवई थाना के खरूद्दीनपुर बाजार में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ही सुरेश की मौत हो गयी और उनके जीजा राम प्रसाद गम्भीर रुप से घायल हो हए। जिनका इलाज पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है । मृतक सुरेश 3 बहनों में इकलौते भाई थे। मृतक के पास दो लड़के हिमांशु 20 वर्ष ,दीपांशु 15 और लड़की आराध्या 12 वर्ष की है। पत्नी कुसुम सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया । ड्राइबर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पवई थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के अनुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।