भाकियू (बी आर एस एस) द्वारा 12 अगस्त को चमरौआ में विशाल जनसभा का आयोजन
![]()
संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी के नेतृत्व में ग्राम - अल्लीपुर, पनसुखा एवं असमोली में जन जागरण अभियान चलाया गया ।
बैठक में बोलते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि संगठन द्वारा 12 अगस्त को जनपद संभल के तहसील संभल अंतर्गत ग्राम - चमरौआ में विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा ! सभा को संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक प्रोफेसर विनोद नागर (राष्ट्रीय समन्वय अधिकारी) संबोधित करेंगे ! जिसमें संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक प्रोफेसर विनोद नागर, राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार अधाना एवं युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा भी शिरकत करेंगे ।
सभा में किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान पर बल दिया जाएगा ! साथ ही 2 अक्टूबर को दिल्ली जंतर मंतर से भारत की मिट्टी भारत स्वाभिमान क्रान्ति रथ यात्रा आयोजित की जाएगी जिसका समापन लखनऊ में किया जाएगा !इसी क्रम में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव-गांव जन जागरण अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है ! संगठन किसानों की विभिन्न समस्याओं को धरातल से लेकर संसद तक उठाने का कार्य प्रमुखता से करेगा ! संगठन विस्तार में कार्यकारिणी द्वारा असमोली से अरविंद कुमार यादव को तहसील प्रभारी संभल नियुक्त किया गया ।
मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला संरक्षक शिव नारायण सैनी, जिला महासचिव अनमोल कुमार, हरिनाथ महाराज, बाबा शिव चरण, जिला प्रचार मन्त्री कमल सिंह, तहसील अध्यक्ष मेहंदी हसन, अमनजीत चौधरी, ध्यान सिंह, महेश सैनी, नबी हसन ब्लाक महासचिव असमोली, अरविंद यादव, संजय कुमार, नरेश सैनी, हेम सिंह प्रजापति, कलुआ, साबिर अली, सनी कुमार, सर्वेश सैनी, मदन सिंह, विशाल कुमार, चेतन सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, अतलेश देवी, क्रांति देवी, शकुंतला देवी आदि उपस्थित रहे ।
Aug 01 2025, 12:08