Sambhal वारिस-ए-पाक के उर्स ए मुबारक पर सजी 29वीं शरीफ की महफिल
![]()
संभल।सरकार आलम पनाह वारिस-ए-पाक का उर्स 29 वीं शरीफ के शक्ल में शानो शौकत के साथ मनाया गया। नगर के अली सराय मण्डी किशन दास सराय स्थित अंजुमने वारसिया चिश्तीया कादरिया में उर्स मुबारक सरकार वारिस पाक रह० मनाया गया। इस अवसर पर महफिले जिक्रे रसूल,मजलिस शौहदाये कर्बला एवं तजकरा.ए. वारिस पाक किया गया महफिले मिलाद हाफिज मुशाहिद हुसैन एवं उनकी पार्टी ने फरमाई मौ० हारून व उनकी पार्टी ने मजलिस शौहदाये कर्बला यानी जिक्रे हुसैन किया।
तनवीर सम्भली एवं
उनकी पार्टी ने आले हुसैन अलेह सलाम का जिक्र किया अपने-अपने समय अनुसार बुज़ुर्ग-गाने सिलसिला के कुल की रस्म अदा की गई। इसके साथ-साथ महफिले मुशायरा एवं तक़रीर का दौर चला सलमान सम्भली, तनवीर सम्भली, माजिद सम्भली, कामिल सम्भली, नौशाद सम्भली आदि ने अपने कलाम पेश किए। सज्जादानशींन आस्ताने आलिया वारसिया बिलालपत शरीफ से आये डा० हसन मियां वारसी एवं मौलाना निसार अहमद हरिनूरपुर ने कौम से खिताब फरमाते हुए रसूल एवं आले रसूल का दर्स देते हुए कहा कि उनसे मौहब्बत करो एवं उनके बताये हुए सीधे रास्ते पर चलो। नज़्र ए मोला ए क़ायनात से प्रोग्राम का आगाज हुआ और 4 बजकर 13 मिनट पर सरकार वारिस.ए.पाक रह० के कुल शरीफ की रस्म के साथ प्रोग्राम का समापन हुआ।
सरपरस्ते जलसा हजरत मौलाना जिहानत हुसैन इसराइली वारसी एवं शहर इमाम मौलाना आफताब हुसैन इसराईली वारसी ने मुल्क व कौम के लिए दुआ कराई। इस अवसर पर मौ० जिशान अली, मनाजिर हुसैन वारसी, रमीज इतरत वारसी, सैफ अली वारसी, फहीम वारसी, शरफ हुसैन वारसी,यासूब हुसैन वारसी,अयान हैदर वारसी,सारिम अब्बास वारसी,अनीस वारसी,शफ़ीक़ वारसी,रईस वारसी,वसीम वारसी,आसिफ असकरी,एहतेशाम अशरफी,साकिब वारसी,अक़ील वारसी,हाफिज ज़हीर वारसी,फरजन्द अली वारसी आदि उपस्थित रहे।
अध्यक्षता मौलाना जिहानत हुसैन इसराइली वारसी एवं संचालन सलमान सम्भली ने किया।
7 hours ago