किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक 11 सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा
![]()
संभल । कार्यकर्ताओं द्वारा अपर जिलाधिकारी न्यायालय परिसर में किसान पंचायत का आयोजन किया गया । पंचायत का मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय मांग पत्र जिला प्रशासन के माध्यम से सौंपा गया ।
मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला महासचिव अनमोल कुमार, जिला प्रभारी सुभाष चाहल, मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, अधिवक्ता साकिब अली, तहसील अध्यक्ष मेहंदी हसन, प्रवेन्द्र यादव ब्लॉक अध्यक्ष पंवासा, निर्देश कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष सुफियान पाशा, होरम सैनी तहसील महासचिव, इकराम, फुरकान, कलीम, अमनजीत चौधरी, गुलाब सिंह यादव, नबी अहमद, यासीन मलिक, काविन्द्र गुर्जर, सतपाल सैनी, रिशिपाल यादव, कासिम, श्रीपाल यादव, राजपाल कश्यप, श्यामवीर यादव, किरण पाल सैनी, रजा हुसैन, सर्वेश सैनी, तौफीक अहमद, सचिन शर्मा, ऋषि चौधरी, नकुल चौधरी, मजहर अली, कृपाल सिंह, प्रीतम पाल, महेश पाल, सेवक सैनी, चौधरी ऋषिपाल सिंह एवं महिला मोर्चा से रविता देवी ब्लॉक अध्यक्ष, आयशा राजपूत नगर महासचिव, ननीहा देवी ब्लॉक महासचिव, भूरी देवी, रामवती देवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Jul 26 2025, 19:33