वृक्षारोपण महाभियान–2025 के तहत इंटर मिडिएट कॉलेज, धराव परिसर में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
![]()
चंदौली धानापुर ।उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार वृक्षारोपण महाभियान–2025 के अंतर्गत इंटर मिडिएट कॉलेज धराव में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे शिक्षकों छात्र छात्राओं ने आम जामुन, पाकड़, गोल्डीमोहर, सहजन, नीम के सैकड़ो पौधे लगाए ।
वृक्षारोपण करते हुए प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता और वृक्षों के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वृक्ष न केवल हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं बल्कि धरती की हरियाली, वर्षा के चक्र और जैव विविधता को संतुलित रखने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उन्हें विभिन्न प्रजातियों के पौधों का वितरण भी किया गया, ताकि वे उन्हें अपने घर अथवा मोहल्ले में लगाकर उसकी देखभाल करें और वृक्षों के महत्व को समझ सकें।
कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान साहब यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह वृक्षारोपण केवल एक प्रतीकात्मक पहल नहीं, बल्कि एक सतत प्रयास का आरंभ है, जिसका उद्देश्य भावी पीढ़ियों को सुरक्षित, स्वच्छ और हरित वातावरण देना है।
शिक्षकों ने इस अवसर पर बताया कि पूरे जनपद में वृक्षारोपण महाभियान को जन-सहभागिता से अभियान के रूप में चलाया जा रहा है और सभी विभागों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने आशा जताई कि जनपद गोण्डा इस बार भी वृक्षारोपण के लक्ष्य को पार करेगा।
यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम रहा, जिसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता ने इसे और भी प्रभावशाली बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित सभी लोगों को पौधों के रखरखाव व बराबर देखभाल करने के लिए शपथ दिलाया गया।
इस दौरान घनश्याम मौर्य, दिनेश कुमार, मेराज अहमद, सुमन सिंह, नलिनी सिंह, ग्रिजेश कुमार गौतम, श्रीप्रकाश यादव, मनीष गुप्ता सहित समस्त छात्र छात्राओं व अन्य लोग उपस्थित रहे l









Jul 19 2025, 19:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k