आजमगढ़:-मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर में 18 लाख राजस्व की हुई प्राप्ति ,175 उपभोक्ताओं के विद्युत बिल संबन्धी समस्या का हुआ निस्तारण
-मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर के वास्तविक स्थित का अधिशाषी अभियंता विद्युत संजय कुमार राय द्वारा किया गया निरीक्षण
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। शासन के निर्देश के क्रम में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या के निदान के लिए मेगा कैम्प के दुसरे दिन शुक्रवार को फूलपुर में अधिशासी अभियंता के के बर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुआ। इस दौरान उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया गया ,तथा मेगा कैम्प में 18 लाख राजस्व प्राप्त हुआ। वहीं महाप्रबंधक कार्यालय वाराणसी नामित अधिशाषी अभियंता इंजीनियर संजय कुमार राय ने मेगा कैम्प शिविर का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित उपभोक्ताओं की समस्या की जानकारी ली और उपस्थित अधिकारियों से समस्या के निस्तारण में किसी प्रकार की असुविधा की जानकारी ली। कैंप में फूलपुर, मार्टीनगंज, माहुल,पवई और सरायमीर के उपखण्ड अधिकारी अभियन्ता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में 175 उपभोक्ताओं के बिल से सम्बंधित समस्या का निस्तारण किया गया । वहीं 28 उपभोक्ताओं के खराब मीटर को तत्काल प्रभाव से बदला गया। अधिशासी अभियंता फूलपुर के के बर्मा ने बताया कि दूसरे दिन के मेगा कैम्प में 18 लाख की वसूली हुई है । 175 उपभोक्ताओं के विद्युत सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण। 28 खराब मीटर बदलवाने की ब्यवस्था किया गया ।
इस अवसर पर एसडीओ भूप सिंह ,पवई एसडीओ अवधेश सिंह यादव,महेश गुप्ता, गिरीश सिंह ,सन्दीप चन्द्रा ,अवर अभियंता मनीष कुमार ,शकील अहमद,प्रदीप कुमार, देवेंद्र सिंह,मो इस्लाम,ओमप्रकाश गौतम अजय,सूरज ,अमित ,संजय ,सुनील ,राहूल ,फूलचंद आदि रहे ।
Jul 18 2025, 17:18