आजमगढ़:-तीन दिवसीय मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का हुआ शुभारंभ,127 उपभोक्ताओं के विद्युत बिल संबन्धी समस्या का हुआ निस्तारण
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। शासन के निर्देश के क्रम में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या के निदान के लिए तीन दिवसीय मेगा कैम्प का शुभारंभ फूलपुर में अधिशासी अभियंता के के बर्मा के नेतृत्व में आयोजन गुरुवार को किया गया । इस दौरान उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया गया । फूलपुर अधिशासी अभियंता परिसर में लगाये गए शिविर में 127 उपभोक्ताओं के बिल से सम्बंधित समस्या का निस्तारण किया गया । 28 उपभोक्ताओं का भार बृद्धि किया गया एवं 17 उपभोक्ताओं के विधा परिवर्तन किया गया । इस अवसर पर एसडीओ भूप सिंह ,पवई एसडीओ अवधेश सिंह यादव,महेश गुप्ता, सन्दीप चन्द्रा ,अवर अभियंता मनीष कुमार ,शकील अहमद,प्रदीप कुमार,सूरज ,अमित ,संजय ,सुनील ,राहूल ,कलीम ,फूलचंद आदि रहे ।
आजमगढ़:- सर सैयद इंटर कालेज के उप प्रबन्धक पर लगा धर्म परिवर्तन का मामला पुलिस की जांच के निकला फर्जी
वी कुमार यदुवंशीआजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के सर सैयद इण्टर कॉलेज के उप प्रबंधक पर शिक्षिका को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला पुलिस को जांच में फर्जी निकला है। शिक्षिका की सास ने अहरौला थाने पर शिकायती पत्र देकर प्रबंधक पर कार्यवाही की मांग की थी।
महराजगंज थाना क्षेत्र के कुम्हवट गांव निवासिनी राधिका मौर्य ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में यह कहा कि उसके पुत्र पराग मौर्य की शादी छः वर्ष पूर्व अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी सुग्रीव मौर्य की पुत्री सीमा से हिन्दू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी। सीमा सर सैयद इण्टर कालेज गौसपुर में कंप्यूटर शिक्षिका है और उसका पुत्र पराग बिजली विभाग में अवर अभियंता के पद पर सहारनपुर में कार्यरत है। राधिका मौर्य का शिकायती पत्र में यह भी कहना है कि उसकी बहू सीमा को विद्यालय के प्रबंधक ग़ालिब खान द्वारा तमाम तरह का प्रलोभन देकर उसका ब्रेन वास कर दिया गया है वह पूजा पाठ करने के बजाय रोजा नमाज रखना शुरू कर दिया है और कालेज में ही प्रबंधक द्वारा दिए गए आवास में रह रही। जब जब उसका पुत्र सीमा को सहारनपुर ले गया तब तब गालिब खान द्वारा वीडियो कॉल कर पति के साथ रहने और किसी तरह का संबंध रखने से रोका जाता है और रेल का टिकट भेज कर उसे वापस बुला लिया जाता है। बहू सीमा भी पूरी तरह से ग़ालिब खान के इशारे पर चलती है और पति और परिवार का कोई भी शख्स यदि उसे समझाने का प्रयास किया जाता है या ससुराल चलने को कहा जाता है तो ग़ालिब द्वारा उसे जान मॉल की धमकी दी जाती है और बहु भी उसी के कहने पर चल रही और कालेज में ही रह रही और ससुराल जाने से मना कर रही। राधिका ने शिकायती पत्र में कॉलेज प्रबंधक पर कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन ने बताया कि शिक्षिका की सास द्वारा अहरौला थाने में तहरीर दी गयी थी। जांच में पाया गया कि शिक्षिका का पति उसे नौकरी नहीं कराना चाह रहा था। जिसके चलते दोनों के बीच विवाद था। उपप्रबंधक ने कहा आरोप निराधार आजमगढ़। सर सैयद इण्टर कालेज के उप प्रबंधक ग़ालिब खान ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि सीमा एक एन जी ओ के माध्यम से उनके कॉलेज में कंप्यूटर शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। उनके कॉलेज में बने शिक्षक आवास में सीमा के अलावा अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं भी रहती है। सीमा का ससुराल वालो से विवाद चल रहा जिससे उनका कोई लेना देना नहीं है। कुछ लोग राजनीति कर इसे दूसरा रूप देना चाहते है।।
आजमगढ़:-सुदनीपुर उपकेंद्र को बिजनेस  प्लान के तहद 5 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति शुरू
-ओवरलोड से उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत,अवर अभियंता ने नारियल फोड़कर किया शुभारंभ

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। तहसील मुख्यालय स्थित विद्युत सब स्टेशन सुदनीपुर पर बुधवार से एक और 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर से आपूर्ति शुरू हुई। अवर अभियंता द्वारा विधिवत पूजन के बाद इससे विद्युत आपूर्ति शुरू की गई। दूसरे ट्रांसफार्मर के संचालन शुरू होने से उपभोक्ताओं को निर्वाध विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी। 

सुदनीपुर उपकेंद्र से अभी मात्र एक 5 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति का संचालन किया जा रहा था। भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को सदैव भय बना रहता था कि अगर किसी कारण कोई तकनीकी खराबी आ गयी तो काफी समस्या हो जाएगी। कही ना कही सम्बंधित विद्युत अधिकारियों के मन में कही ना कही भय बना रहता था। क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों  की एक पाँच एमवीए पावर ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग समय समय पर हो रही थी। तहसील मुख्यालय सुदनीपुर के उपकेंद्र के अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा  अतिरिक्त 5  एमवीए ट्रांसफार्मर का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को प्रेषित किया गया एवं समस्या से अवगत कराया गया था। उच्चाधिकारियों को यह बताया गया कि  केंद्र पर एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाना अति आवश्यक है जिस क्रम में शासन द्वारा बिजनेस प्लानके तहद  वर्ष 2024- 25 के अंतर्गत उपकेंद्र सुदनीपुर पर एक अतिरिक्त  पावर ट्रांसफार्मर दिया गया। बुधवार को अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अपने अधीनस्थों के साथ पावर ट्रांसफार्मर पर धूप, अगरबत्ती, नारियल फोड़कर पूजा अर्चना कर ट्रांसफार्मर चार्ज कर विद्युत आपूर्ति नए ट्रांसफार्मर से  बहाल की गई। इस अवसर पर उपकेंद्र परिचालक दुष्यंत राय, सिकन्दर पाल, राहुल बिंद, राजकुमार,  राजेश, इंद्रेश, इन्द्रसेन आदि उपस्थित रहे।
आजमगढ़:-फूलपुर में 17 जुलाई से लगेगा मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। विद्युत बिल के बकाएदार उपभोक्ताओं को राहत देते हुए बिजली बिल जमा कराने हेतु सरकार द्वारा मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर योजना शुरू की गई है। यह योजना 17, 18 और 19 जुलाई को लागू रहेगी। अधिशासी अभियंता के के वर्मा ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से उपभोक्ताओं को अधिकतम ब्याज माफी का लाभ मिलेगा।  कैम्प का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। उपभोक्ताओ से अपील है कि इस शिविर का लाभ अधिक से अधिक लोग उठाये।
आजमगढ़:-पुलिस अधीक्षक ने फूलपुर में थाना प्रभारी कक्ष ,पुलिस बूथ का किया उदघाटन साइबर क्राइम और अपराधियों पर अंकुश लगाने के बारे में दी जानकारी

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। कोतवाली परिसर में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने सोमवार को देर शाम नवनिर्मित थाना प्रभारी कक्ष और खांजहापुर चौक पर बने नवनिर्मित पुलिस बूथ का उद्घाटन फीता काटकर कोतवाली की तरफ से आमंत्रित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित में फीता काटकर किया। इसी क्रम में अंबारी पुलिस चौकी स्थिति बाउंड्री वाल ,फूलपुर सीओ कक्ष का जीर्णोद्धार, प्रभारी निरीक्षक प्रशासनिक कार्यालय का जीर्णोद्धार का भी उद्घाटन किया। कोतवाली परिसर में संभ्रांत नागरिकों के बीच जागरूकता के तहत संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि साइबर अपराध जागरूकता का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को सामान्य खतरों, सुरक्षित ऑनलाइन प्रथाओं और संदिग्ध गतिविधियों से निपटने के तरीकों के बारे में जानकारी देना इसका मुख्य उद्देश्य है । इस दौरान उन्होंने साइबर अपराध, अफवाह, भ्रामक खबर आदि के प्रति जागरूक किया। एसपी ने कहा कि तकनीकी के विकास के चलते अपराधी भी अपराध करने के नए नए तरीके अपना रहे है। आज हर व्यक्ति मोबाइल व इंटरनेट बैकिंग का प्रयोग कर रहा है। इंटरनेट की जानकारी के अभाव में कई लोग साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं। अपील की कि डिजिटल वारियर्स के रूप में समाज के हित में जागरूकता के प्रचार प्रसार में पुलिस की सहायता करें। किसी प्रकार की घटना व दुर्घटना के संबंध में ग्रुप के माध्यम से पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कोतवाली परिसर में हुए जीर्णोद्धार और नव निर्मित कार्यों में सहयोग करने वालों की सराहना किया। और उन्हें बधाई दी । कहा कि थाने में किसी भी कार्य हेतु आने वाली महिला और लोगो को सम्मान देने का कार्य किया जाए। इस अवसर पर ग्रामीण एसपी चिराग़ जैन, सीओ किरन पाल सिंह, कोतवाल सच्चिदानंद, एस एसआई गंगाराम बिंद, पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी ,अजीज खान, कस्बा प्रभारी दिनेश त्रिपाठी, महिला दारोगा प्रियंका तिवारी, प्रधान लेखक प्रदीप भारती, उर्दू अनुवादक नोमान अहमद, रत्नेश बिंद, डाक्टर मोहम्मद फैसल, हरिपत यादव, मानिक चंद बरनवाल, अजय जायसवाल, मोहम्मद आरिफ, शीतला प्रसाद अग्रहरि, आदि लोग उपस्थित रहे।
आजमगढ़:-शिव तक सीमित नहीं है सावन, कई देवों से जोड़ता है नाता -हर तरफ हरियाली दिलाता है प्राकृतिक सौंदर्य का अहसास: आचार्य हर्षित तिवारी
पर्यावरण का होता संरक्षण और सामूहिकता का मिलता संदेश

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। सनातन परंपरा में साल भर तमाम व्रत व त्योहार मनाए जाते हैं, लेकिन सावन का महत्व अन्य महीनों से काफी अलग है। आम तौर पर इस महीने में शिव की आराधना की जाती है, लेकिन यह महीना शिव तक ही सीमित नहीं है, क्योंकि इस महीने में हम कई अन्य देवी-देवताओं की भी आराधना करते हैं। वरिष्ठ कर्मकांडी एवं ज्योतिषाचार्यआचार्य हर्षित तिवारी ने आगे बताया कि आपसी रिश्तों के अलावा प्रकृति, देव के साथ जहरीले जंतुओं से भी नाता जोड़ते हैं। इस नाते सावन को शिव तक ही सीमित नहीं माना जा सकता। सावन माह शुरू होते ही हर तरफ खेतों में हरियाली हमें प्राकृतिक सौंदर्य का अहसास कराती हैं, तो वहीं धान की रोपाई के दौरान आज भी गांवों में महिलाएं कजली गाती हैं। सिवान में अलग-अलग परिवारों की महिलाओं के मुख से गूंजने वाली कजली के स्वर हमें सामूहिकता प्रदान करती हैं। पहले ही दिन से हम शिव का अभिषेक करते हैं, तो वहीं पंचमी के दिन शिव के गले का हार मानकर नागदेव की पूजा करते हैं। माना जाता है कि शेषनाग के फन पर पृथ्वी टिकी है इसलिए उनके अंश के रूप में नाग की पूजा के बहाने पाताल में निवास करने वालों से भी हमारा नाता जुड़ जाता है। नाग पंचमी के दिन पड़ने वाले झूले पर सभी भेदभाव मिट जाते हैं, क्योंकि सभी एक साथ झूलने के साथ कजली का स्वर भी मिलाते हैं। दूर रहने वाले पति-पत्नी जहां एक-दूसरे के करीब रहना चाहते हैं वहीं पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन पर हर भाई-बहन एक-दूसरे का स्नेह पाने को आतुर रहते हैं। इसी महीने में हम देवी के नाम पर नीम की पूजा के बहाने पर्यावरण संरक्षण भी करते हैं। एक तरफ देवी को धार अर्पण तो दूसरी ओर ग्राम देवता के रूप में डीह, काली और सम्मो माता की पूजा की जाती है। सबके साथ इस माह में भी हनुमानजी नहीं भूलते। यानी सावन के चौथे मंगलवार को हम हनुमान जी को रोट यानी आटा, चीनी और दूध मिश्रित पकवान के साथ तुलसी दल अर्पित करते हैं। माना जाता है कि हनुमान जी का सभी देवी-देवताओं से नाता है और उनकी पूजा से संकटों का निवारण हो जाता है। इस प्रकार देखा जाए तो सामाजिक रिश्तों के अलावा आकाश, पाताल और पृथ्वी पर विराजमान देवी-देवताओं की पूजा एक ही माह में करके हम सबसे जुड़ जाते हैं। ऐसे में मेरा मानना है कि सावन शिव आराधना के लिए विशेष तो है, लेकिन शिव तक सीमित नहीं कहा जा सकता । -आचार्य हर्षित तिवारी, वरिष्ठ कर्मकांडी एवं ज्योतिषाचार्य।
आजमगढ़:-अमरेथू की प्रियंका बनी मुख्य सेविका
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्ठाहार विभाग के लिए आयोजित मुख्य सेविका की भर्ती का रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें दीदारगंज थाना क्षेत्र के अमरेथू गांव निवासी प्रियंका चौहान पुत्री अच्छेलाल चौहान का चयन मुख्य सेविका के पद पर हुआ है। प्रियंका वर्तमान में किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ से लेब टेक्निशियन की पढ़ाई कर रही हैं। प्रियंका चौहान के मुख्य सेविका में चयन पर शुभचिंतकों द्वारा शुभकामनाएं दी जा रही हैं। प्रियंका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है।
आजमगढ़:-समाजसेवी शीतला प्रसाद यादव को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  दीदारगंज के खरसहन कला दीदारगंज निवासी जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पल्थी के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संतोष कुमार यादव के पिता समाजसेवी स्व0शीतला प्रसाद यादव को बुधवार उनके त्रयोदशाह के अवसर पर उनके आवास पर पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, विधायक बेचई सरोज, पूर्व एम एलसी कमला प्रसाद यादव, जिला महासचिव सपा,हरि प्रसाद दूबे,लईक अहमद,मो हासिम, चंद्र प्रकाश यादव,मनोज कुमार यादव, विनोद कुमार यादव, सतीश कुमार यादव,डा ज्ञान चंद चित्रवन्शी,डा एस एन राय, जिला पंचायत सदस्य राम सकल यादव,जिला पंचायत सदस्य मंशा यादव,, इन्द्र पति सेवक, अंकित यादव टोनी आदि ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भाव पूर्ण श्रद्धांजली दी।
आजमगढ़:-दीदारगंज के औरंगाबाद में चोरो ने नगदी समेत लाखों के जेवरात की चोरी की घटना को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरो ने गांव के दो घरों में घुस गए और नगदी समेत लगभग 8 लाख रुपये के सोने, चांदी के जेवरात को उठा ले गए। जानकारी मिलने फोरेंसिक टीम के साथ दीदारगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिया है। दीदारगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव निवासी रविन्द्र कुमार सिंह पुत्र दया शंकर सिंह का परिवार खाना पीना कर सो गये। रात में अज्ञात चोरों ने घर के पीछे लगे चैनल गेट का ताला तोड़कर घर मे घुस गए और गोदरेज की आलमारी का ताला तोड़कर उसमे रखा सोने का 1हार, 2चेन, 1 मंगलसूत्र, 3 अंगूठी तथा चांदी के पायल समेत पर्स में रखा 30 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। इसके बाद हौसला बुलन्द चोरो ने 50 मीटर दूर स्थित अजय सिंह पुत्र राम फेर सिंह के घर को भी अपना निशाना बनाया और छत के रास्ते घर मे घुस गए। चोरो ने वहाँ भी घर के आलमारी में रखा कान का झाला, 1 बाली,1 चेन, 1 अंगूठी तथा चांदी का पायल समेत 20 हजार रुपये नकदी ले कर फरार हो गए। घर के बाहर बरामदे में सो रहे परिजनों ने घर मे गये तो खुली आलमारी और बिखरे सामानों को देखकर उनके होश उड़ गए ।तुरंत दीदारगंज पुलिस को सूचना दिए। सूचना मिलते ही दीदारगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गए। चोरी के इस घटना से क्षेत्र के लोगो मे दहसत पैदा हो गयी है, हर कोई डरा सहम हुआ है। दीदारगंज थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।
आजमगढ़:-तालाब और पोखरे की भूमि पर हो रहे कब्जे को एसडीएम ने रोका, शिकायत के बाद एसडीएम का एक्शन

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।फूलपुर तहसील क्षेत्र के पवई गांव में नाला और पोखरे की जमीन पर चल रहे अवैध कब्जे को सोमवार को एसडीएम फूलपुर ने मौके पर पहुँचकर रोक दिया गया। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत स्थानीय अधिकारियों से लेकर डीएम और सीएम तक की थी। एसडीएम के पहुँचते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। ग्रामीणों द्वारा नाला और पोखरे पर हो रहे कब्जे की शिकायत की गई थी। सोमवार को एसडीएम अशोक कुमार मौके पर पहुँच गए। ग्रामीणों का यह भी आरोप है भूमाफिया द्वारा मंदिर के पास रखे शिवलिंग को जेसीबी से खोद कर जमीन में दबा दिया गया। पवई गांव में गाटा संख्या 290 नाला, तालाब व नवीन परती के नाम से दर्ज है। जमीन पर अवैध निर्माण की सूचना मिलने पर एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य रोकने का आदेश दिया। उप जिलाधिकारी अशोक कुमार ने निर्माणकर्ता को चेतावनी देते हुए कहा कि अनुमति के बिना दोबारा निर्माण शुरू करने पर जो भी निर्माण हुआ है उसे जेसीबी द्वारा ध्वस्त करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा जांच करने के बाद ही कोई कार्य आगे होगा।