पटना के कदमकुआं में 62 लाख की लागत से दो नई सड़कों का शिलान्यास
*![]()
* पटना– बिहार के माननीय पथ निर्माण मंत्री और बांकीपुर से भाजपा विधायक, श्री नितिन नवीन ने मंगलवार को राजधानी पटना के कदमकुआं क्षेत्र में लगभग 62 लाख रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाली दो महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य क्षेत्र में सड़क संपर्क में सुधार करना और लंबे समय से चली आ रही जलजमाव की समस्या का समाधान करना है। शिलान्यास समारोह में डिप्टी मेयर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी, स्थानीय वार्ड पार्षद और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंत्री नितिन नवीन ने स्थानीय निवासियों से बातचीत की, उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। समग्र शहरी विकास पर जोर मीडिया को संबोधित करते हुए, मंत्री नितिन नवीन ने माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रही समग्र शहरी विकास योजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में तेजी से सड़क और नाला निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसका लक्ष्य हर गली और मोहल्ले को व्यवस्थित और विकसित करना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि NDA सरकार शहर में सुगम यातायात और जल निकासी की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तेजी से काम कर रही है। आज जिन दो सड़कों का शिलान्यास किया गया, वे वार्ड नंबर 36 और 38 में कुल लगभग 62 लाख रुपये की लागत से बनेंगी। मंत्री ने बताया कि इन सड़कों के निर्माण से शहरी विकास को नई गति मिलेगी और यात्रा अधिक सहज और सुरक्षित होगी। परियोजना का विवरण और जिम्मेदारियां मंत्री नवीन ने जानकारी दी कि बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इन दोनों पीसीसी (पोर्टलैंड सीमेंट कंक्रीट) सड़कों का निर्माण बुडिको (BUDICO) द्वारा किया जाएगा। बुडिको को सड़कों के साथ-साथ भूमिगत नाले के निर्माण का कार्य भी सौंपा गया है, जो जलजमाव की समस्या को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। विस्तार से बताते हुए, मंत्री ने निम्नलिखित परियोजनाओं का उल्लेख किया: वार्ड नं.-38, डी.एन. सिंह रोड: मुस्कान पैडिकल स्टोर से माननीय श्री विजय कुमार सिन्हा के घर तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया है, जिसकी कुल लागत 31,72,165/- रुपये है। वार्ड सं- 36, परमेश्वर सिंह लेन: विजय सिंह चौराहा से लेकर रेलवे हण्डर तक नाला और पीसीसी निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है, जिसकी कुल लागत 29,52,658/- रुपये है। इस अवसर पर वार्ड 38 के पार्षद आशीष सिन्हा जी, स्थानीय नागरिक अंकित जी, सन्नी जी समेत कई लोग उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना का प्रभाव मंत्री नवीन ने बताया कि पिछले 21 दिनों में, मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत कुल 25 सड़कों का शिलान्यास किया गया है। इन सभी 25 सड़कों का लगभग 12.6 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया जाएगा, जिसमें कई स्थानों पर सड़कों के साथ-साथ भूमिगत नालों का भी निर्माण शामिल है। यह योजना, जो वर्ष 2024-25 से लागू की गई है, शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढाँचे के विकास पर केंद्रित है। इसके तहत ऐसी सड़कों का निर्माण किया जाएगा जो राष्ट्रीय/राजमार्गों या पथ निर्माण विभाग की मुख्य सड़कों को लिंक सड़कों से जोड़ेंगी और जनोपयोगी होंगी। सड़कों के चयन में पर्यटन स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों आदि को भी प्राथमिकता दी जाएगी। इस योजना का लक्ष्य सड़क जाम से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना, विभिन्न सड़कों पर यातायात के बढ़ते दबाव को कम करना और यातायात संचालन को सुगम बनाना है। इसके अतिरिक्त, सड़कों के बीच डिवाइडर, भूमिगत केबलिंग और स्ट्रीट लाइट भी लगाए जाएंगे, जिससे शहर की समग्र अवसंरचना में सुधार होगा।


• महामहिम राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने किया उद्घाटन • देशभर के कैंसर विशेषज्ञ ने लिया हिस्सा पटना। कैंसर के इलाज में आधुनिक तकनीकों और नवाचारों पर केंद्रित दो दिवसीय 7वां वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ शनिवार को पटना के होटल मौर्या में हुआ। एसोसिएशन ऑफ रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया (एआरओआई) बिहार चैप्टर और पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन बिहार के *महामहिम राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान* ने किया। सम्मेलन में देश-विदेश से आए रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट, कैंसर विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं ने भाग लिया। उद्घाटन सत्र में वक्ताओं ने कैंसर रोगों के इलाज में उभरती तकनीकों और उनके बिहार जैसे राज्यों में उपयोग की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही विशेषज्ञों ने अपने शोधपत्र भी प्रस्तुत किए। सम्मेलन के पहले दिन फेफड़े का कैंसर, लीवर और गॉल ब्लाडर कैंसर, मुंह और गले का कैंसर, तथा स्तन कैंसर जैसे प्रमुख कैंसर रोगों पर गहन परिचर्चा हुई। टीएमएच मुंबई की डॉ. सार्वणी घोष लश्कर ने मुंह और गले के कैंसर, वहीं डॉ. रीना इंजीनियर ने गॉल ब्लाडर कैंसर पर व्याख्यान दिया। सीएमसी वेल्लोर के डॉ. बाला कृष्णन ने फेफड़ों के कैंसर पर अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के आयोजन सचिव व वाइस प्रेसीडेंट *डॉ. शेखर केसरी* ने बताया कि रविवार को सम्मेलन के दूसरे दिन महिलाओं से जुड़े विभिन्न प्रकार के कैंसर जैसे स्तन व गर्भाशय कैंसर और ब्रेन ट्यूमर पर विशेषज्ञ अपनी राय रखेंगे। उन्होंने कहा कि पटना के प्रमुख कैंसर संस्थानों के डॉक्टरों के अलावा देशभर से आए वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। मेडिकल के पीजी छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना के *जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार* ने कहा कि पारस हॉस्पिटल का हमेशा यही लक्ष्य रहा है कि वैश्विक स्तर पर अपनाई जा रही नई तकनीकों को मरीजों तक जल्द से जल्द पहुंचाया जाए। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सम्मेलन बिहार में कैंसर के उपचार को नई दिशा देने में अहम पड़ाव साबित होगा साथ ही औरगेनाइजिंग कमेटी को धन्यवाद दिया। सम्मेलन में एआरओआई प्रेसिडेंट *डॉ. राजीव रंजन प्रसाद* , सचिव *डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. प्रीतांजलि सिंह, डॉ. विनीता त्रिवेदी* और *डॉ. ऋचा चौहान* ने भी अपने विचार रखे। *पारस एचएमआरआई के बारे में* पारस एचएमआरआई पटना ने 2013 में परिचालन शुरू किया। यह बिहार का पहला कॉर्पोरेट अस्पताल है जिसके पास परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड द्वारा लाइसेंस प्राप्त कैंसर उपचार केंद्र है। जून 2024 में एक्सेस किए गए एनएबीएच पोर्टल के अनुसार, पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना 2016 में एनएबीएच मान्यता प्राप्त करने वाला बिहार का पहला अस्पताल था। 30 सितंबर 2024 तक इस अस्पताल की बेड क्षमता 350 बेडों की है, जिसमें 80 आईसीयू बेड शामिल हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने इंडी गठबंध द्वारा बिहार बंद पर बयान देते हुए कहा कि झूठ, भ्रम और भय आज विपक्ष की राजनीति का मुख्य आधार बन चुका है। कांग्रेस, आरजेडी और INDIA गठबंधन हर चुनाव से पहले जनता को डराने का काम करते हैं। 2024 के चुनाव में कहा गया था कि यह देश का आख़िरी चुनाव होगा, संविधान खत्म हो जाएगा, आरक्षण छीन लिया जाएगा। लेकिन आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार शपथ लिए एक साल से ज़्यादा हो गया है ,संविधान वही है, संसद वही है और भारत का लोकतंत्र मजबूती से कायम है। इतना ही नहीं बल्कि पहली बार 1930 के बाद जातीय जनगणना 2026 में मोदी सरकार ही कराने जा रही है। ऋतुराज ने कहा कि देश जानता है जब तक मोदी जी हैं, कोई गरीब और वंचित का अधिकार नहीं छीन सकता।उन्होंने सीमांचल में नए वोटरों को लेकर बड़ा सवाल किया कि सीमांचल क्षेत्र में सर्वाधिक नए वोटर बन रहे हैं। ऐसे में मेरा आज राहुल गांधी जी से सीधा सवाल है: क्या राहुल गांधी और तेजस्वी यादव घुसपैठियों को वोटर बनाने की कोशिश कर रहे हैं? अगर हाँ, तो यह न केवल लोकतंत्र के साथ धोखा है, बल्कि बिहार के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी है। भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता के रूप में मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जब तक भाजपा है, और जब तक बिहार की जनता में राष्ट्रवादी चेतना है तब तक बिहार को बंगाल नहीं बनने देंगे।बिहार अराजकता, तुष्टिकरण और घुसपैठ नहीं, बल्कि विकास, कानून और संविधान की राह पर चलेगा।
Jul 16 2025, 18:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.9k