कान्हा गौशाला का निरीक्षण कर डीएम ने देखी व्यवस्थाएं
![]()
सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सीतापुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला बट्सगंज स्थित कान्हा गोशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। जिलाधिकारी ने गोशाला में स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल आदि के साथ गोवंश के लिए चारे की उपलब्धता को भी देखा। उन्होंने गर्मी से बचाव हेतु गोशाला में किए गए प्रबंध का भी अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मानकों के अनुरूप समस्त व्यवस्थाएं उपलब्ध करायी जाये तथा पशुओं को समुचित पौष्टिक हरा चारा, स्वच्छ पेयजल तथा चिकित्सा आदि की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाये।
जिलाधिकारी ने गोशाला में नगर पालिका सीतापुर एवं वरिष्ठ समाजसेवी अनूप खेतान के सहयोग से पशुओं के लिए फल एवं सब्जी के भंडारे का विधिवत गौपूजन कर शुभारम्भ भी किया। उन्होंने पशुओं को हरी सब्जी, फल आदि भी खिलाया। जिलाधिकारी ने कहा कि गौसेवा अत्यंत पुण्य का कार्य है और समाज के लोगों को इसमें आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने आज के आयोजन में सहयोग देने हेतु धन्यवाद देते हुए सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं भी दी तथा भविष्य में इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा भी की।
जिलाधिकारी ने कहा कि निराश्रित गोवंश का संरक्षण शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है तथा जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि समाज द्वारा इसमें सहयोग से गौशालाओं में और अधिक बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु भी निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं।
इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर अभिनव कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थिति रहे।
Jul 09 2025, 20:10