वृक्षारोपण महाभियान–2025 के तहत इंटर मिडिएट कॉलेज, धराव परिसर में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

चंदौली धानापुर ।उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार वृक्षारोपण महाभियान–2025 के अंतर्गत इंटर मिडिएट कॉलेज धराव में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे शिक्षकों छात्र छात्राओं ने आम जामुन, पाकड़, गोल्डीमोहर, सहजन, नीम के सैकड़ो पौधे लगाए ।

 वृक्षारोपण करते हुए प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता और वृक्षों के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वृक्ष न केवल हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं बल्कि धरती की हरियाली, वर्षा के चक्र और जैव विविधता को संतुलित रखने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उन्हें विभिन्न प्रजातियों के पौधों का वितरण भी किया गया, ताकि वे उन्हें अपने घर अथवा मोहल्ले में लगाकर उसकी देखभाल करें और वृक्षों के महत्व को समझ सकें।

कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान साहब यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह वृक्षारोपण केवल एक प्रतीकात्मक पहल नहीं, बल्कि एक सतत प्रयास का आरंभ है, जिसका उद्देश्य भावी पीढ़ियों को सुरक्षित, स्वच्छ और हरित वातावरण देना है।

शिक्षकों ने इस अवसर पर बताया कि पूरे जनपद में वृक्षारोपण महाभियान को जन-सहभागिता से अभियान के रूप में चलाया जा रहा है और सभी विभागों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने आशा जताई कि जनपद गोण्डा इस बार भी वृक्षारोपण के लक्ष्य को पार करेगा।

यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम रहा, जिसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता ने इसे और भी प्रभावशाली बना दिया।

कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित सभी लोगों को पौधों के रखरखाव व बराबर देखभाल करने के लिए शपथ दिलाया गया।

इस दौरान घनश्याम मौर्य, दिनेश कुमार, मेराज अहमद, सुमन सिंह, नलिनी सिंह, ग्रिजेश कुमार गौतम, श्रीप्रकाश यादव, मनीष गुप्ता सहित समस्त छात्र छात्राओं व अन्य लोग उपस्थित रहे l

कान्हा गौशाला का निरीक्षण कर डीएम ने देखी व्यवस्थाएं

सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सीतापुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला बट्सगंज स्थित कान्हा गोशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। जिलाधिकारी ने गोशाला में स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल आदि के साथ गोवंश के लिए चारे की उपलब्धता को भी देखा। उन्होंने गर्मी से बचाव हेतु गोशाला में किए गए प्रबंध का भी अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मानकों के अनुरूप समस्त व्यवस्थाएं उपलब्ध करायी जाये तथा पशुओं को समुचित पौष्टिक हरा चारा, स्वच्छ पेयजल तथा चिकित्सा आदि की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाये।

जिलाधिकारी ने गोशाला में नगर पालिका सीतापुर एवं वरिष्ठ समाजसेवी अनूप खेतान के सहयोग से पशुओं के लिए फल एवं सब्जी के भंडारे का विधिवत गौपूजन कर शुभारम्भ भी किया। उन्होंने पशुओं को हरी सब्जी, फल आदि भी खिलाया। जिलाधिकारी ने कहा कि गौसेवा अत्यंत पुण्य का कार्य है और समाज के लोगों को इसमें आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने आज के आयोजन में सहयोग देने हेतु धन्यवाद देते हुए सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं भी दी तथा भविष्य में इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा भी की।

जिलाधिकारी ने कहा कि निराश्रित गोवंश का संरक्षण शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है तथा जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि समाज द्वारा इसमें सहयोग से गौशालाओं में और अधिक बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु भी निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं।

इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर अभिनव कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थिति रहे।

धानापुर शहीद पार्क में लगा तिरंगा पोल से नीचे गिरा राष्ट्रीय ध्वज का हो रहा अपमान


श्रीप्रकाश यादव,चंदौली, धानापुर l शहीद पार्क में लगा तिरंगा कई दिनों से जमीन पर गिरा हुआ है और शहीद पार्क में ताला बंद है जिसको लेकर लोगों में नाराजगी देखने कों मिल रही है ग्रामीणों ने बताया कि धानापुर के शहीद पार्क में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा 25 मीटर ऊँचा लगाया गया तिरंगा झंडा कई दिनों से जमीन पर गिरा हुआ है और शहीद पार्क पर ताला बंद किया गया है इसकी सूचना शहीद स्मारक समिति कों दी गयी लेकिन इसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

आजादी के पांच वर्ष पहले वर्ष 1942 में ही जिले के धानापुर थाने पर आजादी के मतवालों ने तिरंगा फहरा दिया था। धानापुर में 16 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने तिरंगा फहरा कर आजादी की घोषणा कर दी थी। इस प्रयास में कई लोगों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। स्वतंत्रता संग्राम स्मृति स्थल आज भी शहीदों की अमर गाथा सुना रही है।

शहीद पार्क धानापुर में लगा तिरंगा झंडा कई दिनों से जमीन पर पड़ा होने की खबर है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और अपमानजनक स्थिति है। धानापुर को शहीदी धरती कहा जाता है और यहाँ के देशभक्तों ने 1942 में 10 दिनों के लिए थाने पर तिरंगा फहराकर धानापुर को आजाद कराया था। ऐसे में, शहीद पार्क में तिरंगे का जमीन पर पड़ा होना, उन शहीदों का अपमान है।

यह खबर स्थानीय लोगों और देशभक्तों के लिए चिंता का विषय है। 16 अगस्त 1942 को धानापुर के रणबांकुरों ने थाने पर तिरंगा फहराकर 10 दिनों के लिए धानापुर को आजाद करा दिया था। इस घटना को याद करते हुए, शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी जाती है। ऐसे में, शहीद पार्क में तिरंगे का अपमान, धानापुर के इतिहास और शहीदों का अपमान है।

लोक विद्यार्थी शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर आपरेशन सिंदूर पर विजय प्राप्त की दी बधाई

श्रीप्रकाश यादव 

चंदौली,चहनिया। लोक विद्यार्थी शिक्षक संगठन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से नई दिल्ली रक्षा मंत्रालय कार्यालय पर मुलाकात की और उनको "ऑपरेशन सिंदूर" पर विजय पाने की शुभकामनाएं भी दी। साथ ही कक्षा एक से आठ तक संचालित विद्यालयों के मानक एवं मान्यता के संबंध में हो रही समस्याओं को प्रदेश सरकार द्वारा समाधान करने की मांग की। और क्षेत्र के चौमुखी विकास कार्यों पर चर्चा की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आश्वासन दिया कि विकास कार्यों के लिए जितना हो सकता है कार्य किया जाएगा। चाहे वह किसी भी संदर्भ में हो,किसी का भी हो।

इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह,पारस सिंह, विष्णु प्रसाद विश्वकर्मा,औरंगजेब खान, शिवशरण विश्वकर्मा, अमित कुमार पांडेय,पंकज कुमार यादव,डॉक्टर अरुणकांत उपस्थित रहे।

नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने से धान की नर्सरी डालने में हो रही देरी

श्रीप्रकाश यादव,चंदौली,धानापुर । भूपौली पम्प कैनाल के बंद रहने से नहरों में पानी नहीं आने से किसानो को धान की नर्सरी डालने में देरी हो रही है ज़ब कि बिभागीय सूत्रों की माने तो गंगा का जलस्तर नीचे होने की वजह से फिलहाल किसानों को पानी नहीं मिल पाएगा। कारण, नारायणपुर एवं भूपौली पंप कैनाल का संचालन अस्थायी रूप से रोका गया है। यह निर्णय तकनीकी कारणों और केंद्रीय जल आयोग द्वारा निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

सिंचाई विभाग (मूसाखंड) के अधिशासी अभियंता ने बताया कि वर्तमान में गंगा का जलस्तर मानक से कम है। जलस्तर जब नारायणपुर पंप नहर के लिए 60.00 मीटर और भूपौली पंप नहर के लिए 57.00 मीटर से नीचे चला जाता है, तो तकनीकी रूप से पंपों का संचालन करना संभव नहीं होता। यही स्थिति फिलहाल बनी हुई है, जिससे इन दोनों पंप कैनालों से जल आपूर्ति बाधित है। उन्होंने बताया कि यह एक अस्थायी अवरोध है, और जैसे ही जलस्तर निर्धारित सीमा तक पहुंचता है, दोनों नहरों को तत्काल चालू कर दिया जाएगा।

एक्सईएन ने किसानों से अपील की कि वे परिस्थिति की गंभीरता को समझें और धैर्य बनाए रखें। जलस्तर में बढ़ोतरी होते ही नहरों से सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाएगा, जिससे खेतों को पर्याप्त जल मिल सकेगा और फसल की सिंचाई में किसी प्रकार की बाधा न आए। सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन इस स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहे हैं और हरसंभव प्रयास किया जा रहा है कि जल आपूर्ति व्यवस्था को यथाशीघ्र सामान्य किया जा सके।

विभागीय अधिकारियों की टीम गंगा के जलस्तर पर लगातार नजर बनाए हुए है और मौसम तथा जल प्रवाह की स्थिति का विश्लेषण कर रही है। किसानों की सुविधा और फसलों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह आश्वासन भी दिया गया है कि जैसे ही स्थिति अनुकूल होगी, बिना किसी देरी के नारायणपुर और भूपौली पंप कैनाल का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। विभाग किसानों के हित में पूरी तत्परता से कार्य कर रहा हैl

उधरक्षेत्रीय किसानो ने जनहित में नहरों में अबिलम्ब पानी छोड़े जाने हेतु जिलाधिकारी चंदौली एवं जन प्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया है l

विश्व बाल श्रम उन्मूलन दिवस पर चलाया गया जागरूकता अभियान

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / पी डी डी यू नगर (मुगलसराय ) l विश्व बाल श्रम उन्मूलन दिवस के मौक़े पर गुरूवार को शी मूवमेंट फाउंडेशन द्वारा बाल श्रम निषेध विषय पर समुदाय संवाद जागरुकता अभियान चलाया गया। साथ ही सब्जी एवं फल मंडी में जागरुकता फेरी निकालकर बाल श्रम को समाप्त करने हेतु प्रतिज्ञा भी दिलायी गयी।

शी मूवमेंट फाउंडेशन द्वारा गुरूवार को सुबह बाल श्रम उन्मूलन दिवस पर समुदाय संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतौर वक्ता निदेशक सिद्धार्थ यादव ने कहा कि 6 से 14 वर्ष तक के बच्चे जिनका शारीरिक विकास इस वक्त तेजी से होता है, उन्हें श्रमिक के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।

इसे बाल श्रम कहा जाता है। सरकार ने वर्ष 1986 में बाल श्रम उन्मूलन कानून बनाकर बाल श्रम को रोकने का कदम उठाया। वर्ष 2009 में शिक्षा का अधिकार कानून बनाकर एवं 2010 में सर्वशिक्षा अभियान से ऐसे बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की। इसके अलावा फैक्ट्रीज़ एक्ट, 1948, प्लांटेशन एक्ट, 1951, माइंस एक्ट, 1952, बंधुआ मजदूर (उन्मूलन), 1976, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, पॉक्सो एक्ट आदि बनाकर बच्चों के श्रमिक के रूप में कार्य करने पर प्रतिबन्ध लगाया और लैंगिक अपराधों पर भी अंकुश लगाने का काम किया है। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए समाज कल्याण विभाग समेत अन्य विभागों के माध्यम से उनकी विपन्नता को दूर करने का प्रयास चल रहा है। बाल श्रम आज के समाज में एक बद्नुमा दाग़ है जिसे पूरे समाज को मिलकर खत्म करने के लिए प्रयास किया जाना चाहिए।

अतिथि नारायण प्रसाद सोनकर (जिलाध्यक्ष, फल एवं सब्जी व्यवसायी समिति) ने कहा कि सरकार से निवेदन है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मदद करे, उनके लिए योजनाएँ शुरू करे। उन्हें अमलीजामा पहनाए ताकि ऐसे परिवारों के बच्चे बाल श्रम के बजाय स्कूलों को जा सकें।

कार्यक्रम में अतिथि रोहित यादव (सह नगर कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने कहा कि बच्चों से श्रम कराकर हम उनका भविष्य ही नहीं बल्कि राष्ट्र का भविष्य भी दाँव पर लगा रहे हैं। बच्चे देश के भविष्य होते हैं। हमें चाहिए कि आर्थिक परेशानियों का सामना करते हुए बच्चों को पढ़ने को अवश्य स्कूल भेजें। बच्चों में टैलेंट होता है लेकिन हम उन्हें काम में लगाकर उनके टैलेंज को मार देते हैं। आज जरुरत है उनके टैलेंट को सही दिशा देने की।

अतिथि कुमार नन्दजी (जिला महासचिव चन्दौली बॉक्सिंग संघ) ने कहा कि कोई भी अपने 14 वर्ष तक बच्चों को भारी श्रम में न लगाए। उन्हें पढ़ाए-लिखाए। सरकार की तमाम योजनाएँ चल रही हैं जिससे बच्चे और परिवार दोनों ही लाभान्वित हो सकते हैं। इसके पूर्व पूरे सब्जी मंडी में घूम-घूमकर फल-सब्जी व्यवसायियों को बाल श्रम उन्मूलन को खत्म करने के लिए प्रतिज्ञा दिलायी गयी।

कार्यक्रम का संचालन संस्था के अखिलेश कुमार ने किया। इस अवसर विनोद, भरतलाल, संजय, मनोज, मजहर, कल्लू, लोहा, नारद, झगड़ू, रामजी, मनीष, काले बुधनी, संगीता गणेश आदि फल-सब्जी व्यवसायी मौजूद रहे l

आजादी के 75 वर्षो बाद भी दर्जनों धारकार परिवार को सरकारी आवास नहीं मिला

श्रीप्रकाश यादव,चंदौली।धानापुर कस्बे में दो दर्जन से अधिक परिवार प्लास्टिक की झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई बार आवेदन करने के बावजूद उन्हें आवास नहीं मिल पाया है। अधिकारियों तक पहुंच न होने के कारण उनके नाम पात्रता सूची से काट दिए जाते हैं।

धरकार बिरादरी की महिला आशा का कहना है कि उनके पास न तो जमीन है और न ही राशन कार्ड। उनके सामने कई लोगों को घर मिला, लेकिन उनका नंबर नहीं आया। जिम्मेदार अधिकारी हर बार अगली बार का आश्वासन देकर टाल देते हैं।

अवही रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास एक दर्जन से अधिक परिवार टूटी-फूटी झोपड़ियों में रहते हैं। ये लोग बांस से दौरी, सूप और पंखा बनाकर या मजदूरी करके अपना पेट भरते हैं। कई बार मजदूरी नहीं मिलने पर पड़ोसियों से उधार लेना पड़ता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबों को मुफ्त राशन और आवास देने का दावा करते हैं। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

खंड विकास अधिकारी विजय कुमार ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन परिवारों का सर्वे कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पात्र लोगों को आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी। भूमिहीन लोगों को प्रधान और लेखपाल की मदद से जमीन आवंटित कर आवास उपलब्ध कराया जाएगा।

*अकीदत और सादगी से मनाया गया कुर्बानी का पर्व, अमन चैन की मांगी गई दुआ*

चंदौली,चकिया नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में शासन के आदेश के अनुसार बकरीद का त्यौहार मुस्लिम बंधुओं द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सामूहिक नमाज के बाद कुर्बानी हुई तथा दिन भर दांवतों का सिलसिला जारी रहा।

चकिया नगर की जामा मस्जिद पुरानी चकिया मस्जिद ईदगाह अमरा उत्तरी तिलौरी सिकंदरपुर मुजफ्फरपुर शिकारगंज नेवाजगंज अलीपुर भगड़ा करवदिया नौडीहा गांवों में ईदगाहों तथा मस्जिद में बकरीद की नमाज पढ़ी गई। तथा लोगों ने एक दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी।

ए अल्लाह, तेरी रजा के लिए अपने बेटे हजरत इस्माइल अलैहिस्सलाम की कुर्बानी देने वाले हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की इबादतों के सदके मुल्क को महफूज अता फरमा। मुल्क में रहने वालों में आपस में मोहब्बत, भाईचारा और अमन अता फरमा।

ग्रामीण और शहरी इलाकों में गुरुवार सुबह से ही ईद उल अजहा का जोश नजर आया। बच्चे, जवान और बुजुर्ग ईद की नमाज अदा करने के लिए गुस्ल, नए कपड़े और इत्र लगाकर तकबीर ए तशरीक पढ़ते हुए मस्जिदों को रवाना हुए।इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उप जिलाधिकारी विकास मित्तल पुलिस तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव नगर पंचायत के अधिशासी चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव दिन भर चक्क्रमण करते रहे। तथा अधिकारियों ने भी बकरीद त्यौहार की मुबारकबाद मुस्लिम बंधुओं को दी।

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत द्वारा गोष्ठी का आयोजन तथा जिला इकाई का गठन

चंदौली सकलडीहा। सकलडीहा तहसील क्षेत्र के धानापुर ब्लॉक के माया मंगल वाटिका में राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां इस गोष्ठी में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह शक्ति तथा अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील सिंह द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न पदों पर लोगों को नियुक्त किया गया जिसका सभी लोगों ने एक स्वर में स्वागत किया।

जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, जिला प्रभारी अशोक मिश्रा, जिला संयोजक डॉ जमीर अहमद खान, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार यादव, बजरंगी सेठ, डॉक्टर उदय कुमार राय, बैरिस्टर यादव, प्रकाश यादव, जिला महामंत्री संजय प्रताप सिंह,जिला कोषाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता मनोज कुमार मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद रफीक, अंजनी सिंह , जिला लीगल एडवाइजर राकेश रतन त्रिपाठी, जिला संगठन मंत्री सेनापति मौर्य, जिला प्रचार मंत्री राम तिवारी, जिला कार्यालय मंत्री गणेश गुप्ता, जिला आईटी सेल लॉरेंस सिंह, जिला सचिव नागेंद्र सिंह नौगढ़, चंद्र शेखर राय इनायतपुर, फ़करे आलम कमालपुर नवनीत सिंह, शकील शाह चाकिया, प्रदीप गुप्ता बरहनी, राजेश गुप्ता रामगढ़,अख्तर अली बरहनी जिला कार्यकारिणी सुदर्शन सहाय,अजीत जायसवाल, जितेंद्र मिश्रा, परमानंद चौधरी, आलोक पांडेय,संरक्षक मंडल डॉक्टर बीके मौर्य, दिवाकर राय, लल्लू सिंह राही, उमेश तिवारी, आर एन सिंह आलोक पांडेय रहे वही कार्यक्रम का संचालन राम मनोहर तिवारी द्वारा किया गया।

धानापुर में योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धानापुर चंदौली के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर का आज समापन किया गया इस समारोह के मुख्य अतिथि शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धानापुर के प्राचार्य प्रो.(डा.) सुभाष राम को शारीरिक शिक्षा योग विभाग के विभागाध्यक्ष ने पुष्पगुच्छ प्रदान करके स्वागत किया विशिष्ट अतिथि संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार भारती जी को भी पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया तत्पश्चात प्रशिक्षण शिविर के शिवरार्थी द्वारा योग प्रदर्शन किया गया प्राचार्य ने सभी शिवरार्थी को प्रमाण पत्र , और पुरस्कार देकर सभी को सम्मानित किया शिवरार्थी के आफरीन आंचल.अंकिता ने योग का प्रदर्शन किया मुख्य अतिथि महोदय ने योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया योग करने से मानसिक तनाव नहीं रहता योग अब सभी के लिए जरूरी हो गया है साथ ही इसमें कैरियर की बहुत संभावना है प्रवीण कुमार भारती जी ने सभी शिवरार्थी को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि मैं भी निरंतर योग करता हु ये संस्कृत में सिलेबस का पार्ट भी है जिससे आप सभी योग करने से शारीरिक ,मानसिक संतुलन बनाए रख सकते है डॉ नौशाद अहमद ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया इस अवसर पर महाविद्यालय के शिवरार्थी जूही मिश्रा ,अर्चना,आंचल, आफरीन तमन्ना,आरजू,निकिता,दीपशिखा ,शशिकला,रेणु संजना ,साहिन,अनीता ने महत्वपूर्ण सहयोग किया ये शिविर शारीरिक शिक्षा योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नौशाद अहमद के अंतर्गत आयोजित किया गया धन्यवाद