दुमका : विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न संगठनों ने हरियाली का दिया संदेश, पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
दुमका : विश्व पर्यावरण दिवस पर दुमका में विभिन्न संघ, संगठन व संस्थानों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने समाहरणालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण की महत्ता समझाते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनका संरक्षण करने की अपील की। उपायुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए। एक छोटा सा प्रयास भी आने वाली पीढ़ियों के लिए बड़ा बदलाव ला सकता है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन और बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। इस अवसर पर समाहरणालय के कई पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित रहे। आसनसोल दुमका में नवनिर्मित सिदो कान्हू उच्च विद्यालय भवन के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी, सीसीए के विभाग अध्यक्ष सुनील कुमार, लीलाचल भंडारी, चतुर्थवर्गी कर्मचार अरुण केवट, पियारुल शेख एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे। वृक्षारोपण के बाद प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी ने कहा कि बढ़ती प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग के कारण हमारे पर्यावरण की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। अतः अधिक से अधिक पेड़ लगाकर एवं लोगों को जागरुक कर पर्यावरण संरक्षण में हम अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। शिव पहाड़ स्थित गिधनी प्रभुग्राम में योग शिक्षक संतोष कुमार गोस्वामी ने फलदार पौघा लगा कर अपना जन्मोत्सव भी मनाया। उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सिर्फ व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर फोटो साझा कर पर्यावरण दिवस मनाने से अच्छा है कि इस दिवस को धरातल पर लाया जाए। कहा कि अपने एवं परिवार के सदस्यों के जन्म दिवस पर, पूर्णिमा, एकादशी आदि बहुत सारे आयोजनों के अवसर पर मुहिम के साथ एक वृक्ष मां के नाम का पालन करते हुए वृक्ष लगाने का संकल्प लेने की जरूरत है ताकि पर्यावरण दिवस वाकई हमारे लिए एक हरियाली लेकर आए। गांदो स्थित कल्याण अस्पताल में अस्पताल प्रबंधक बिपीन शर्मा के नेतृत्व में पौधारोपण कर आसपास के इलाके को हरा भरा रखने का संकल्प लिया गया। मौके पर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jun 06 2025, 19:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.2k