लोककला, साहित्य और संस्कृति के संगम में निखरी प्रतिभाएं: लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यशाला में उपमुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित हुए संजय यादव
संजीव सिंह बलिया!लोककला, साहित्य और संस्कृति के संगम में निखरी प्रतिभाएं: लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यशाला में उपमुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक संजय यादव आज अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, लखनऊ में एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक संगम का साक्षी बना, जहां कलार्पण भारत एवं बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राज्य स्तरीय काव्य, साहित्य, लोककला एवं सांस्कृतिक कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 268 प्रतिभागियों ने अपनी कला, साहित्यिक अभिव्यक्ति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय लोक परंपरा की गहराई और समृद्धता को मंच पर सजीव कर दिया। इस गरिमामयी अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने मंच से अपने विचार रखते हुए कहा कि भारत की लोककलाएं हमारी आत्मा हैं, और इन्हें जीवित रखना केवल कलाकारों का नहीं, हम सबका दायित्व है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार लोक कलाकारों के साथ हर मोर्चे पर खड़ी है।कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट काव्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए प्रथम स्थान डॉ. राजेश शर्मा, द्वितीय स्थान दो गुरु प्यारी और तृतीय स्थान डॉ संजय यादव को प्रदान किया गया। उन्हें उप मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस आयोजन में निर्णायक की भूमिका उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी एवं संगीत नाटक अकादमी की ओर से नामित पद्मश्री सम्मानित दो महान विभूतियों ने निभाई, जिससे प्रतियोगिता को उच्च स्तर की पारदर्शिता और गरिमा प्राप्त हुई।राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यशाला में प्रदेश भर से आए कलाकारों द्वारा संस्कृत, अवधी, ब्रज और भोजपुरी लोक कलाओं की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसने उपस्थित दर्शकों को संस्कृति की जड़ों से जोड़ने का सार्थक प्रयास किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रद्धा निगम, केंद्रीय अध्यक्ष कलार्पण समिति भारत तथा डॉ. शिव प्रकाश सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष कलार्पण ने की।कार्यक्रम का आयोजन कलार्पण प्रदेश समिति उत्तर प्रदेश एवं डॉ. राजेश शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया के नेतृत्व में किया गया, जो शिक्षा, कला और संस्कृति के समन्वय से समाज को जागरूक और प्रेरित करने का एक अभिनव प्रयास बना। यह आयोजन न सिर्फ प्रतिभाओं को मंच देने का माध्यम बना, बल्कि यह भी सिखा गया कि जब साहित्य, कला और संस्कृति मिलते हैं, तो राष्ट्र निर्माण की नींव और भी मजबूत होती है।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय यादव, राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. सतना सिंह, आर्टिस्ट चन्द्रपाल राजभर,डॉ. राकेश कुशवाहा, डॉ. शिखा, डॉ. प्रीति सोनकर सहित कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही कलार्पण संस्था से केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री शिव प्रकाश सिंह, केंद्रीय महामंत्री श्री धनंजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्री शिव तान्या श्रीवास्तव, प्रदेश आईटी संयोजक सुरेंद्र विश्वकर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद दुबे और महामंत्री नरेंद्र सक्सेना की उपस्थिति ने आयोजन को और भी सशक्त बनाया।
हनुमानगंज के समर कैंप में बच्चों ने बिखेरी प्रतिभा की चमक, बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने कैरम में किया मुकाबला
संजीव सिंह बलिया!बसंतपुर: हनुमानगंज के समर कैंप में बच्चों ने बिखेरी प्रतिभा की चमक, जिलाध्यक्ष ने कैरम में किया मुकाबला" बसंतपुर, बलिया। शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन समर कैंप का शुभारंभ बसंतपुर कम्पोजिट विद्यालय में उत्साह और उल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, भाजपा जिलाध्यक्ष  संजय कुमार मिश्र ने बच्चों के साथ खेलों में भाग लेकर न सिर्फ उनका उत्साहवर्धन किया, बल्कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों के महत्व पर भी बल दिया। समर कैंप की शुरुआत कैरम प्रतियोगिता से हुई, जिसमें श्री मिश्र ने छात्रा अंशिका के साथ खेलकर 1-1 की बराबरी की। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि "पढ़ाई के साथ खेल भी जीवन का जरूरी हिस्सा है, ये बच्चों के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।" खण्ड शिक्षा अधिकारी  माधवेंद्र कुमार पाण्डेय ने विद्यालय परिसर में आयोजित विभिन्न खेल गतिविधियों का निरीक्षण कराया और जिलाध्यक्ष को बैडमिंटन, चेस तथा अन्य खेलों की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही स्मार्ट क्लास में बच्चों के लिए तैयार किए गए वीडियो कॉन्टेंट की प्रस्तुति भी दिखाई गई, जिसे देखकर जिलाध्यक्ष ने विद्यालय की आधुनिक शैक्षिक पहल की सराहना की। उन्होंने कहा, "नई शिक्षा प्रणाली का प्रयास है कि बच्चों को सरल, सहज और रोचक तरीके से पाठ्यक्रम सिखाया जाए, जिससे उनका बौद्धिक विकास तेजी से हो सके।" इस अवसर पर खेल अनुदेशक शेतनाथ सिंह, शिक्षा मित्र प्रियंका सिंह, अनुदेशक अरविन्द सिंह और विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम देवी के साथ-साथ बड़ी संख्या में सहायक अध्यापक भूपेंद्र सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, निवेदिता सिंह, रविकिरण यादव, कृष्णकांत यादव परशुराम गोंड, रवि पाण्डेय,  शिक्षामित्र संघ के जिला महामंत्रीअमृत सिंह, कार्यालय सहायक सौरभ मिश्र, राहुल सिंह, शंकर खरवार, अरविन्द पाठक, प्रधान प्रतिनिधि धन्यजय सिंह, राजा सिंह, अभिभावक संदीप सिंह, बुचन सिंह, आदि रहें कार्यक्रम सम्बोधन अम्बरीश पाण्डेय व अध्यक्षता अमरेंद्र सिंह ने किया। सहायक अध्यापक, कर्मचारी व अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अम्बरीश पाण्डेय ने किया और अध्यक्षता अमरेंद्र सिंह ने की। समर कैंप की इस पहल ने न सिर्फ बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में सीखने और खेलने का अवसर दिया है, बल्कि विद्यालय और समाज के बीच सकारात्मक समन्वय का भी संदेश दिया है। यह समर कैंप हनुमानगंज के 37 कम्पोजिट और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की प्रतिभा निखारने का अद्भुत प्रयास है, जो निश्चित ही आने वाले समय में नवाचार और उत्कृष्टता की मिसाल बनेगा।
नगरा थाने में लावारिस पड़ी वाहनों की नीलामी 29 मई को
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। स्थानीय थाना की चालानी पड़ी पुरानी गाड़ियों आपरेशन क्लिन के तहत वाहन स्वामियों को उचित कागजात पर सिपुर्दगी व निलामी की तिथि 29 मई को 10 बजे किया जाएगा। सम्बन्धितों को जन सूचना करते हुए थानाध्यक्ष कौशल पाठक ने अपने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नगरा थाना में लावारिस पड़ी 22 वाहनों की सुची की कापी सूचना पट्ट पर चस्पा किया गया है। वाहन स्वामी सूची में वर्णित वाहनों को एक सप्ताह के अन्दर मिलानकर अपने वाहन के मूल दस्तावेज आधार कार्ड आदि लेकर वाहन को नियमानुसार छोड़वा सकते हैं। अन्यथा की स्थिति में शासन के मन्शानुरुप एवं मुख्यमंत्री द्वारा दिए गये निर्देश के क्रम में आपरेशन क्लिन के तहत थाना परिसर में जीर्ण-शीर्ण हो रही 22 वाहनों की निलामी उपरोक्त तिथि को थाना परिसर में करायी जाएगी। अगर इससे वाहन स्वामियों बंचित होने की स्थिति में जिम्मेदारी स्वयं की होगी।
बलिया:समर कैंप का शुभारंभ: उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा में बच्चों ने बिखेरा सांस्कृतिक रंग
संजीव सिंह बलिया!शिक्षा क्षेत्र नगरा में पड़ने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा  मेंआज शासन के निर्देशानुसार समर कैंप का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम एवं विशिष्ट अतिथि   खंड शिक्षा अधिकारी  रामप्रताप सिंह व सभासद  कृष्ण कुमार कुशवाहा ने रिबन काटकर समर कैंप का शुभारंभ किया। दीप प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम का विधिवत आरंभ हुआ।
इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने स्वागत गीत एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। समर कैंप के अंतर्गत होने वाली विभिन्न रचनात्मक व शैक्षणिक गतिविधियों की शुरुआत भी इसी दिन की गई।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक दयाशंकर राम ने समर कैंप की 10 जून तक की विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस दौरान बच्चों के लिए कला, शारीरिक व्यायाम, संगीत, विज्ञान मॉडल, पुस्तक वाचन, कहानी लेखन आदि अनेक गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी।
कार्यक्रम में पूर्व एआरपी दयाशंकर राम,रामकृष्ण मौर्य,बच्चालाल' वीरेंद्र यादव,कुसुम मौर्य,मीना सिंह,सुनील कुमार,श्रीनिवास,सरोज कुमार,शिवकुमार व विद्यालय की समस्त रसोइयां, विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया और अंत में प्रधानाध्यापक दयाशंकर राम,व बच्चालाल,सुनील कुमार  ने सभी आगंतुकों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
शिक्षा क्रांति की ओर यूपी: मार्च 2026 तक होंगे 2 लाख शिक्षकों की नियुक्ति, हर चरण में 65 हजार पद”
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर! लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भारी भर्ती का रोडमैप तैयार किया है। केंद्र सरकार के साथ हुई बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि मार्च 2026 तक प्रदेश में कुल 1,93,862 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया नवंबर से होगी शुरू शासन के सूत्रों के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया नवंबर 2025 से शुरू कर दी जाएगी। पूरी नियुक्ति प्रक्रिया को चरणों में पूरा किया जाएगा, जिसमें हर चरण में लगभग 65,000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। शासन का उद्देश्य यह है कि अगले शैक्षणिक सत्र से पहले विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी को दूर किया जा सके। रिक्त पदों की स्थिति: प्राथमिक शिक्षक: 1,81,276 पद माध्यमिक शिक्षक: 3,872 पद वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षक: 8,714 पद कुल रिक्त पद: 1,93,862 2018 के बाद सबसे बड़ी भर्ती यह भर्ती वर्ष 2018 के बाद सबसे बड़ी नियुक्ति प्रक्रिया होगी। वर्ष 2018 में भी दो चरणों में 1.37 लाख शिक्षकों की ऑनलाइन भर्ती की गई थी। लेकिन उस समय विभिन्न विवादों और कानूनी अड़चनों के कारण लगभग 69,000 नियुक्तियां कोर्ट में अटक गई थीं। माध्यमिक शिक्षकों के ऑनलाइन तबादले की तैयारी इस बीच माध्यमिक शिक्षकों के तबादले को लेकर भी बड़ा कदम उठाया गया है। 15 जून तक शिक्षकों को ऑनलाइन तबादले के लिए आवेदन देना होगा। यह पहल भी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ की जा रही है। विशेष योजना शासन की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दो वर्षों में विद्यालयों में अनिवार्य शिक्षक उपस्थिति, डिजिटल शिक्षण, और मूल्यांकन प्रक्रिया को और बेहतर बनाने की भी कार्ययोजना तैयार की गई है।
पुज्य गुरुवर शिवलीन स्वामी ईश्वर दास ब्रह्मचारी महाराज जी के समाधि निर्माण हेतु भुमि पूजन व शिलान्यास सम्पन्न
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)। अद्यैत शिव शक्ति परमधाम डुंहा बिहरा और बालखण्डी नाथ ( नागेश्वरनाथ महादेव) मठ डूंहा बिहरा के अध्यक्ष मौन व्रती श्री शिवेन्द्र ब्रह्मचारी (उड़िया बाबा) ने पुज्य गुरुवर शिवलीन स्वामी ईश्वर दास ब्रह्मचारी महाराज जी के समाधि- मन्दिर निर्माण हेतु परम धाम परिसर में सोमवार को लगी डाकबेल के अनुसार मंगलवार को यज्ञाचार्य पंडित सर्वेश कुमार तिवारी एवं सहयोगी विप्र बिन्द के निर्देशन में भुमि पूजन व शिलान्यास किया गया। नींव उत्खनन का कार्य तुरन्त प्रारम्भ हो गया। समाधि निर्माण हेतु ईंट, गिट्टी, बालू आदि सामग्री आ चुका है। उक्त परम पुनीत अवसर पर सर्व श्री करुणानिधान भारती, गोरखदास, लालबाबा, सन्त श्री रमाकांत, श्री रामखनदास, रामकृपाल चौरसिया, दुर्ग विजय,संजय वर्मा, सत्यराम चौधरी, श्रीनिवास, निर्भय नारायण सिंह, प्रेमशंकर गुप्ता, विनोद कुमार यादव, सत्य नारायण यादव, मान्धाता जी, जीवन राम, सुभाष राम, अनिल सिंह, सम्पादक राजेन्द्र प्रसाद आदि गुरुभक्तवृन्द मुख्यरुप से उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान सुरेन्द्र यादव अपनी भुमिका के निर्वहन में तत्पर रहे।
हेल्थ अलर्ट: कैंसर से बचाएंगे आपके रोज़ाना उठाए गए कदम, जानिए वैज्ञानिकों की नई खोज
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर! नई दिल्ली: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए अब कोई महंगी दवाएं या जटिल इलाज नहीं, बल्कि रोजाना की एक सरल आदत—पैदल चलना—आपके जीवन को सुरक्षित बना सकती है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए एक बड़े शोध में दावा किया गया है कि प्रतिदिन 7,000 कदम चलने से कैंसर का खतरा 11% तक कम हो सकता है। इस अध्ययन में 85,000 से अधिक प्रतिभागियों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया और पाया गया कि जो लोग नियमित रूप से 9,000 कदम चलते हैं, उनमें यह खतरा 16% तक घट जाता है। वहीं, 10,000 कदम चलने पर यह जोखिम 18% तक कम हो सकता है। भारत में औसतन 4,872 कदम चलता है एक व्यक्ति विश्व के अन्य देशों की तुलना में भारत में लोग औसतन कम चलते हैं। यह आंकड़ा अमेरिका (6,633), डेनमार्क (6,504), स्वीडन (6,461), और जापान (5,996) से काफी कम है। क्या करें और क्या न करें विशेषज्ञों के अनुसार, लोगों को अपनी दिनचर्या में नियमित चलने की आदत डालनी चाहिए। फिटनेस ट्रैकर या स्मार्टफोन से कदमों की गिनती करना भी उपयोगी साबित हो सकता है। इसके साथ ही अत्यधिक बैठने से बचना और समय-समय पर टहलना जरूरी है। विशेष सुझाव प्रतिदिन कम से कम 7,000 कदम चलने का लक्ष्य रखें। लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें। घर या ऑफिस में बार-बार छोटे ब्रेक लेकर थोड़ा चलें। मोबाइल या टीवी देखते समय एक जगह न बैठें। यह नई खोज न केवल कैंसर बल्कि अन्य गंभीर बीमारियों से बचाव में भी कारगर हो सकती है। इसलिए, आज से ही उठाइए कदम—अपने स्वास्थ्य की ओर।
अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित जनता इंटर कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता, छात्राओं ने दी श्रद्धांजलि
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)| स्थानीय जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य डॉक्टर उमेश चंद्र पांडे के नेतृत्व में हुआ. शिक्षकों और छात्रों ने अहिल्याबाई के चित्र पर पुष्पार्चन किया. प्रधानाचार्य ने अहिल्याबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मालवा क्षेत्र की मराठा शासक होलकर राजवंश की महारानी का जन्म 31 मई 1725 को हुआ था. अहिल्याबाई ने अपने शासनकाल में धर्म, समाज और संस्कृति के विकास में योगदान दिया. उन्होंने समाज की कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विशेष काम किया. कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया. उन्होंने अहिल्याबाई के जीवन पर आधारित रंगोली बनाई. प्रधानाचार्य ने बताया कि अहिल्याबाई ने शिक्षा कृषि जल प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य किया. कार्यक्रम में छात्रा सानिया और प्रियंका के साथ शिक्षक ओम प्रकाश राम, दिव्यप्रताप सिंह, अंजनी सिंह, अल्पना वर्मा, ललिता कुमारी, विनय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे.
शिक्षा उन्नयन गोष्ठी एवं त्रैवार्षिक अधिवेशन का गरिमामय आयोजन स्थान – कंपोजिट विद्यालय बरौली नगरा पर संपन्न: नगरा के अध्यक्ष बने ब्रजेशसिंह'तेगा
संजीव सिंह बलिया:शिक्षा उन्नयन गोष्ठी एवं त्रैवार्षिक अधिवेशन का गरिमामय आयोजन स्थान – ब्लॉक नगरा के कंपोजिट विद्यालय बरौली बलिया | दिनांक – 15 मई 2025, वृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, नगरा (बलिया) की ब्लॉक इकाई द्वारा दिनांक 15 मई 2025 को शिक्षा उन्नयन गोष्ठी एवं त्रैवार्षिक अधिवेशन तथा संगठनात्मक निर्वाचन का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ से सम्बद्ध इकाई के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अजय कुमार सिंह (जिलाध्यक्ष, शिक्षक संघ बलिया) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश प्रसाद सिंह ने की तथा संचालन का दायित्व गिरिजेश उपाध्याय ने कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। कार्यक्रम के दौरान राधेश्याम पांडे (जिलामंत्री) व कोषाध्यक्ष मीरा सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। संगठनात्मक निर्वाचन हेतु नारायण यादव प्राथमिक शिक्षक संघ के - रेवती अध्यक्ष, एवं कमलेश सिंह (अध्यक्ष, सोहांव) को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया। जिसमें निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई नगरा के अध्यक्ष के पद पर ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा' व राजीव नयन पांडेय मंत्री के पद पर निर्वाचित हुए! कार्यक्रम में नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह 'तेगा' ने अपने संबोधन में संगठन की एकजुटता तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु सभी शिक्षकों से सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया। मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते हैं। यदि शिक्षक संगठित हों एवं अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें, तो शिक्षा जगत में नवचेतना का संचार हो सकता है। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक शिक्षकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, जिनमें प्रमुख रूप से.कंपोजिट विद्यालय बरौली की प्रधानाध्यापिका इंदु उपाध्याय तथा विद्यालय के शिक्षकों अजय कुमार, सविता देवी, जियाउल इस्लाम, प्रवीण राय, लीला, चंदा चौहान, संध्या यादव, मंजू यादव, मूलचंद, माया वर्मा, मीना देवी, अमित कुमार सहित समस्त विद्यालय परिवार को विशेष रूप से अतिथियों एवं अभिभावकों ने सराहा। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह एवं मंत्री राजीव नयन पांडे ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में राधेश्याम पांडे, अटेवा के जिला प्रवक्ता नीरज राय, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सह संयोजक पुष्पेन्द्र सिंह , कमलेश सिंह, गिरीश मिश्र, नारायण यादव, TSCTके जिला संयोजक सतीश सिंह, अटेवा नगरा के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह , अजय श्रीवास्तव' राकेश पांडेय,रामप्रसाद , नारायन पांडेय,संजीव सिंह दारा,राकेश यादव',राजू सिंह,जयप्रकाश सिंह,लाल बहादुर यादव,राजेश गुप्ता,उमेश सिंह, बच्चालाल,पंकज सिंह, सुनील प्रसाद, अजीजुर- रहमान,पूर्व एआरपी शशि भूषण मिश्र, संजय यादव, रामरतन सिंह यादव, शैलेन्द्र यादव 'पर्यावरणविद' आदि सम्मिलित थे। कार्यक्रम का समापन सभी आगंतुकों, पदाधिकारियों एवं शिक्षकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन एवं अभिनंदन के साथ हुआ। आयोजन समिति द्वारा सभी उपस्थित जनों के स्वागत एवं सहयोग हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
पंकज लाल बनें टीएससीटी के नगरा ब्लाक संयोजकराहुल तिवारी ब्लाक प्रवक्ता के साथ ही सुमन्त प्रसाद गुप्त और ज्ञानप्रकाश मिश्र को ब्लाक सह संयोजक

संजीव सिंह बलिया!नगरा:टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) की जिला कार्यकारिणी ने शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हित में किए जा रहे कार्यों के व्यवस्थित संचालन और तकनीकी सहयोग के उद्देश्य से नगरा ब्लाक इकाई का का गठन किया है। जिला संयोजक सतीश सिंह ने सोमवार को बताया कि नगरा ब्लाक में पंकज लाल को ब्लाक संयोजक, राहुल तिवारी ब्लाक प्रवक्ता के साथ ही सुमन्त प्रसाद गुप्त और ज्ञानप्रकाश मिश्र को ब्लाक सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। जिला प्रवक्ता चन्द्रशेखर पासवान ने उम्मीद जतायी कि ब्लाक के पदाधिकारी टीएससीटी की योजनाओं को शिक्षकों व कर्मचारियों तक पहुंचाएंगे और उनकी सहायता करेंगे। नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिला संरक्षक प्रभाकर तिवारी, मंडल पासवर्ड रीसेट प्रभारी संजय कन्नौजिया, जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता, आईटी सेल प्रभारी सन्नी सिंह, जिला सह संयोजक संजीव मौर्य, अंजनी मिश्र, राजेश जायसवाल, सुनील कुमार, सीताराम पांडे, राजेश प्रसाद, लालजी यादव, अब्दुल अंसारी, कंचन सिंह, विजय राय, दिनेश वर्मा व चन्द्रमा सिंह चौहान ने बधाई दी है।