आजमगढ़:-सीबीएससी बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित, अनवार पब्लिक स्कूल गोधना में हुआ सम्मान समारोह
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। सीबीएसई बोर्ड का 10वीं तथा12वीं का परीक्षाफल मंगलवार को घोषित हुआ। ज़िसमे अनवार पब्लिक स्कूल गोधना के विद्यार्थीओं द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र और छात्राओ और अभिभावकों को सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह के दौरान वक्ताओं ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों का उत्साह वर्धन किया । सीबीएससी बोर्ड कक्षा 12 के श्रेयस्कर मिश्रा नें 92.00% प्राप्तांक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान , महक 85.02,% द्वितीय , सौम्या 84.04% तृतीय , एवं सुरभि 81.04% चतुर्थ तथा कायनात और निधी राय 81.00 %पंचम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया | इसी क्रम में कक्षा 10 में अर्पित यादव 97 ℅ प्रथम स्थान,पल्लवी राय 95% द्वितीय,जोहा शाहिद 93% तृतीय ,पीयूष मिश्र 90% चतुर्थ एवं अलका 90% पांचवा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। अनवार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर सोहराब सिद्दीकी ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों और अभिभावकों को माल्यार्पण और मीठा खिलाकर स्वागत किया । डायरेक्टर सोहराब सिद्दीकी एवं प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों ने सफल होने वाले बच्चों तथा उनके अभिभावकगण को बधाई दिया। विद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षक तथा शिक्षिकाओं को अच्छे परीक्षाफल हेतु बधाई के साथ पूर्ण सहयोग के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया ,आगे कहा की उन्हे आगामी बोर्ड परीक्षा में और बेहतर परीक्षाफल के लिए अभी से पूरे मनोयोग के साथ प्रयास करने का आह्वाहन किया गया। इस अवसर पर सुजीत राय, दिव्यांशु, अरबिन्द मौर्य,कुँवर बहादुर यादव,कृष्णा यादव,सलोनी ,अरबिंद उर्फ बबलू राय आदि लोग रहे ।
May 18 2025, 18:27