आजमगढ़:-सीबीएससी बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित, अनवार पब्लिक स्कूल गोधना में हुआ सम्मान समारोह

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। सीबीएसई बोर्ड का 10वीं तथा12वीं का परीक्षाफल मंगलवार को घोषित हुआ। ज़िसमे अनवार पब्लिक स्कूल गोधना के विद्यार्थीओं द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र और छात्राओ और अभिभावकों को सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह के दौरान वक्ताओं ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों का उत्साह वर्धन किया । सीबीएससी बोर्ड कक्षा 12 के श्रेयस्कर मिश्रा नें 92.00% प्राप्तांक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान , महक 85.02,% द्वितीय , सौम्या 84.04% तृतीय , एवं सुरभि 81.04% चतुर्थ तथा कायनात और निधी राय 81.00 %पंचम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया | इसी क्रम में कक्षा 10 में अर्पित यादव 97 ℅ प्रथम स्थान,पल्लवी राय 95% द्वितीय,जोहा शाहिद 93% तृतीय ,पीयूष मिश्र 90% चतुर्थ एवं अलका 90% पांचवा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। अनवार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर सोहराब सिद्दीकी ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों और अभिभावकों को माल्यार्पण और मीठा खिलाकर स्वागत किया । डायरेक्टर सोहराब सिद्दीकी एवं प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों ने सफल होने वाले बच्चों तथा उनके अभिभावकगण को बधाई दिया। विद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षक तथा शिक्षिकाओं को अच्छे परीक्षाफल हेतु बधाई के साथ पूर्ण सहयोग के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया ,आगे कहा की उन्हे आगामी बोर्ड परीक्षा में और बेहतर परीक्षाफल के लिए अभी से पूरे मनोयोग के साथ प्रयास करने का आह्वाहन किया गया। इस अवसर पर सुजीत राय, दिव्यांशु, अरबिन्द मौर्य,कुँवर बहादुर यादव,कृष्णा यादव,सलोनी ,अरबिंद उर्फ बबलू राय आदि लोग रहे ।
आजमगढ़:-उपजिलाधिकारी ने सीएचसी फूलपुर का किया निरीक्षण,स्थिति संतोषजनक

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। सोमवार को उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव ने सीएचसी फूलपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने बताया कि  सभी डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित थे। सबको प्रॉपर दवाइयां मिल रही थी। साफ सफाई को लेकर स्थिति संतोषजनक थी। थोड़ी बहुत कमी थी उसके लिए निर्देशित किया गया है।

आजमगढ़:-उपजिलाधिकारी ने सीएचसी फूलपुर का किया निरीक्षण,स्थिति संतोषजनक
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। सोमवार को उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव ने सीएचसी फूलपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने बताया कि  सभी डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित थे। सबको प्रॉपर दवाइयां मिल रही थी। साफ सफाई को लेकर स्थिति संतोषजनक थी। थोड़ी बहुत कमी थी उसके लिए निर्देशित किया गया है।
आजमगढ़:-आइडियल पत्रकार संगठन मार्टिनगंज तहसील इकाई की बैठक सम्पन्न
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। आइडियल पत्रकार संगठन तहसील इकाई मार्टिनगंज की बैठक रविवार को विकास खंड मार्टिनगंज के प्रमुख सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि व चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत मार्टिनगंज सौरभ सिंह बीनू रहे तथा बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मिश्र नें की। सर्वप्रथम बैठक के मुख्य अतिथि, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संगठन के सम्मानित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का सजग प्रहरी है तथा   लोकतंत्र  का चौथा स्तम्भ है हमारे पत्रकार भाई दिन रात गर्मी, सर्दी, बरसात की परवाह किए बिना बिना  किसी मानदेय के कड़ी मेहनत करते हुए जन समस्याओं, गरीबों मजलूमों पीड़ितो की आवाज समाचार के माध्यम सें उठाते रहते है। पत्रकार भाईयों की  जो भी समस्या मेरे सज्ञान मेंआएगी मैं उसका समाधान करनें के लिए दिल से तैयार रहूंगा । बैठक की अध्यक्षता कर रहे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नें संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि आज हमारा संगठन देश के 18प्रदेशों में तेजी से विस्तार कर रहा है। जिसमें लगभग साढ़े छ हजार सदस्य जुट चुके हैं।इस अवसर पर रामायन सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता ,दुर्गा सिंह, मिर्जा तारिक बेग प्रदेश उपाध्यक्ष, पृथ्वीराज सिंह प्रदेश संरक्षक, भानुप्रताप सिंह, अशोक सिंह, दुर्गेश मिश्र, मंगलदेव मिश्र,मोहम्मद सफदर खान, विकास राय पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा,अशोक यादव आदि लोग उपस्थित थे।इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष अनुराग सिंह सिंटू ने बैठक के सफल आयोजन के लिए आए हुए पत्रकार साथियों का आभार जताया।
आजमगढ़:-एसडीएम के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियाँ ,अंबारी ब पुलिस की मेहरबानी से विवादित जमीन पर हो रहा निर्माण कार्य


आजमगढ़। फूलपुर तहसील के हाजीपुर गांव में उपजिलाधिकारी के द्वारा विवादित जमीन पर निर्माण न कार्य कराए जाने का आदेश होने के बावजूद निर्माण कार्य एक पक्ष के द्वारा कराया जा रहा है । पुलिस की मिली भगत से एसडीएम के आदेश की धज्जियां खुलेआम उड़ायी जा रही है । पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए सहखातेदार का निर्माण कार्य कराए जाने का आरोप लगाया है । वही एसडीएम फूलपुर सन्त रंजन ने मामले को गम्भीरता को लेते हुए तत्काल निर्माण कार्य रोकने का आदेश दिया है । पीड़ित अतुल और राजेंद्र पुत्र कोमल यादव ने उपजिलाधिकारी से गुहार लगाया था कि हमारे सहखातेदार रबिन्द्र नाथ यादव पुत्र कोमल यादव के द्वारा विवादित जमीन में जबरदस्ती निर्माण कार्य करा रहे हैं । जिसका वाद 116 के तहत बटवारा का मुकदमा आपके न्यायालय में दाखिल है । जिसकी तारीख 29 अप्रैल को पड़ी है । तबतक निर्माण रोका जाना जरूरी है । उपजिलाधिकारी ने मामले की गम्भीरता को लेते हुए पुलिस ,राजस्व निरीक्षक और लेखपाल से नियमानुसार कार्यवाही करने का आदेश दिया है । इसके बावजूद निर्माण कार्य सहखातेदार के द्वारा कराया जा रहा है । पीड़िता मनभावता का आरोप है कि अम्बारी पुलिस चौकी की पुलिस के द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा है । पुलिस चौकी के इंचार्ज और पुलिस के द्वारा मेरे परिवार को बेरहमी से मारा पीटा गया है । जबकि सहखातेदार रबिन्द्र यादव को पुलिस कुछ भी नही बोली । पुलिस पैसा सहखातेदार का निर्माण कार्य करवा रही है । इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी सन्त रंजन का कहना है कि निर्माण कार्य न कराये जाने का आदेश दिया गया है ,अगर आदेश का उलंघन हो रहा है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी । वैसे निर्माण कार्य को रोकवा दिया गया है।
आजमगढ़:-वक्फ संशोधन बिल वक्फ के सिलसिले में एक नई सुबह:-राकेश त्रिपाठी
-फूलपुर क्षेत्र पंचायत सभागार में जन जागरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।  क्षेत्र पंचायत सभागार में शनिवार को वक्फ बिल संशोधन जन जागरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी द्वारा वक्फ बिल संशोधन को वक्फ के लिये एक नई सुबह बताया। 

कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि 2006 में सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार वक्फ की संपत्तियों को औने पौने दामों में बेचा जा रहा था या फिर गलत इश्तेमाल किया जा रहा था। वक्फ की संपत्तियों के द्वारा ब्लैक मनी बनाया जा रहा था। उसमें केवल मुश्लिम ही नहीं कुछ हिन्दू लोग भी शामिल थे। वक्फ संशोधन बिल लागू होने पर आम मुसलमानों को लाभ होगा। खास तौर से उन मुसलमानों को लाभ होगा जो वास्तव में अल्लाह के भरोसे हैं। विपक्ष द्वारा लगातार भ्रम फैलाया जा रहा है। हम जनता के बीच जाकर उनको वक्फ संशोधन बिल की हकीकत बता रहे हैं। वक्फ बोर्ड को पारदर्शी और जबाबदेह बनाया जा रहा है। वक्फ बोर्ड में अब जानकर गैर मुस्लिम सदस्य भी शामिल हो सकेंगे। वक्फ के पास 8 लाख एकड़ की जमीन है। जो देश कज सबसे बड़ी संस्था है। लेकिन उसका फायदा आम मुस्लमान को नहीं मिल रहा है। कुछ मुट्ठी भर लोग उस पर एकाधिकार जमाये हैं। वक्फ एक पवित्र संस्था है। अल्लाह के नाम पर की गयी जमीन को कोई कैसे बेच सकता है। आप किसी दूसरे की जमीन को अल्लाह के नाम पर कैसे समर्पित कर सकते हैं। अल्लाह के नाम पर उसी जमीन को समर्पित कर सकते हैं, जो आप के नाम की हो। नया संशोधन बिल लागू होने पर जो जैसे है वैसा ही रहेगा, लेकिन वक्फ की संपत्तियों में कोई  छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा। अध्यक्षता विनोद राजभर जिलाध्यक्ष लालगंज ने किया। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य जयनाथ सिंह, नगर अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल, नागेंद्र यादव, गोविंद यादव, भानु चौहान, दुर्गेश अग्रहरि, आकाश बरनवाल, संतोष पांडेय, विवेक, शेख गुलजार आजमी आदि रहे। 
आजमगढ़:-पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जन आक्रोश , माहुल में जलाया पाकिस्तान का पुतला,

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।  कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की जघन्य हत्या के विरोध में शनिवार को माहुल बाजार में हताहत पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही साथ जलूस निकालकर पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया।आक्रोशित जनसमुदाय ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। व्यापारी नेता सुजीत जायसवाल आंसू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक यहां के रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा लालगंज के जिला मंत्री दिलीप सिंह ने कहा कि जिस तरह से आतंकियों द्वारा धर्म पूछ कर निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया गया ऐसे मजहबी आतंकवाद और उसके पोषक दोनों का समूल नाश करना जरूरी है उन्होंने सरकार से मांग किया कि घर में घुसकर मारेगे के सिद्धांत का पालन हो। सुजीत जायसवाल,आंसू ने पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश प्रेम से बड़ा धर्म नहीं पर भारत की धरती पर धर्म पूछ कर आतंकियों द्वारा मारना अक्षम्य है। श्रद्धांजलि सभा के बाद बड़ी संख्या में लोग पाकिस्तान का पुतला लेकर रामलीला मैदान से निकले और पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए पूरी बाजार में जलूस निकाला। उसके बाद यहां के शंकर तिराहे पर आकर पाकिस्तान का पुतला दहन कर दिया। इस अवसर पर लोगों के दिलों में मजहबी आतंकवाद और पाकिस्तान के प्रति काफी आक्रोश दिखाई दिया। इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के गोरखपुर क्षेत्र के महामंत्री सुनील सिंह,तालुकदार यादव, हरिकेश गुप्ता, अखिलेश अग्रहरि, अमित अग्रहरि,राजेश पाण्डेय, गोपाल चंद अग्रहरि, छुट्टन साहू, सुनील गौतम, सलमान कुरैशी, रमेश राजभर, विकास गुप्ता, दीपक राजभर आदि रहे।।
आजमगढ़:-संपूर्ण थाना समाधान दिवस पर 15 में से एक मामले का हुआ निस्तारण
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। शनिवार को  सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।  इस अवसर पर कुल 15  प्रार्थना पत्र पड़े । जिसमें एक का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष मामले निस्तारण के लिए भेजे गए। एसडीएम ने सभी मामलों को राजस्व टीम और  पुलिस फोर्स के साथ जाकर मौके पर निस्तारण कराने का आदेश दिया। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद,  सुग्रीव तिवारी, विशाल सिह, नागेंद्र तिवारी, रामजीत यादव आदि रहे।
आजमगढ़:-कैंसर पीड़ित महिला के सहयोग में खड़ी हुई नई उम्मीद सेवा समिति, बेटियों की शादी कराने का लिया संकल्प
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। नई उम्मीद सेवा समिति द्वारा माहुल नगर पंचायत निवासी कैंसर पीड़ित महिला का सहयोग करने के साथ ही उनकी बेटियों की शादी कराने की जिम्मेदारी ली है। नई उम्मीद सेवा समिति ने महिला के घर जाकर आर्थिक सहयोग किया गया। 
फूलपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल वार्ड नंबर 5 सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर में नई उम्मीद सेवा समिति के टीम की टीम शुक्रवार को  कैंसर पीड़ित महिला के घर पहुँची। इस दौरान टीम द्वारा  महिला को सहयोग राशि दी गयी। स्वर्गीय पारस बिन्द की पत्नी प्रमिला बिन्द,विधवा व असहाय हैं। दो बेटी की शादी भी करनी है। टीम ने शादी करवाने के लिए संकल्प लिया है। प्रबन्धक सुजीत जायसवाल आशु द्वारा महिला के सहयोग के लिए अपील की गयी है। उन्होंने कहा कि यदि आप लोग भी अगर इस महिला का सहयोग करना चाहते हैं तो सहयोग करें। इस मौके पर रमेश राजभर, महेंद्र विश्वकर्मा, छुट्टन गुप्ता, लालमन यादव, राहुल शर्मा, कल्लू यादव, जगदीश बिन्द आदि लोग रहे।
आजमगढ़:-अज्ञात कारणों से लगी आग,चार बीघा गेहूं जल कर स्वाहा
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। अहरौला के बरामदपुर गांव में गेहूं के खेत में बुधवार दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमे चार बीघा गेहूं जल कर राख हो गया। ग्रामीणों ने काफी मेहनत करके एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। बरामदपुर निवासी नीरज यादव का खेत गांव से कुछ दूरी पर है जिसमें गेहूं की फसल तैयार थी।दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे गेहूं की फसल धू धू कर जलने लगी। आग की विकराल लपटों को देख गांव के लोग एकत्र होकर आग को बुझाना शुरू कर दिए और अग्नि शमन दल को इसकी सूचना दिया। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक चार बीघा गेहूं जल कर खाक हो गया। आग बुझने के बाद भी अग्नि शमन दल मौके पर नहीं पहुंचा।