सोशल मीडिया पर अभद्र व आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार
लखनऊ । सोशल मीडिया पर भड़काऊ और अपमानजनक पोस्ट कर सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले एक युवक को इटौंजा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वाकिब पुत्र कल्लू, निवासी ग्राम नगर चौगवां, थाना इटौंजा को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
सोशल मीडिया पर अापत्तिजनक पोस्ट डालने से फैला तनाव
थाना इटौंजा क्षेत्र निवासी राजू कश्यप ने स्थानीय थाने में तहरीर दी थी कि आरोपी वाकिब द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और अपमानजनक पोस्ट डाली जा रही हैं, जिससे समाज में तनाव का माहौल बन रहा है। इस शिकायत के आधार पर थाना इटौंजा में मुकदमा अपराध संख्या 71/2025 अंतर्गत धारा 196/353(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
अभियुक्त ने ग्रामीणों से अभद्रता की और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की
मामले की गंभीरता को देखते हुए उपनिरीक्षक रविन्द्र पाल वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। जब टीम आरोपी के गांव पहुंची, तो वाकिब को ग्रामीणों द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर समझाया जा रहा था, लेकिन वह और भड़क गया। उसने ग्रामीणों से अभद्रता की और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस द्वारा समझाने पर भी वह नहीं माना और लोगों से मारपीट पर उतारू हो गया।
पुलिस की अपील, विदेशी एजेंडे को बढ़ावा देने वाले भड़काऊ संदेशों से रहें दूर
स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाकिब को शांति भंग करने के प्रयास और संज्ञेय अपराध को रोकने की नीयत से गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी सामग्री पोस्ट या शेयर न करें जिससे राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सद्भाव या कानून व्यवस्था को खतरा हो। किसी धर्म, जाति, समुदाय या सरकारी अधिकारी के खिलाफ अभद्र भाषा या झूठी जानकारी न फैलाएं। साथ ही विदेशी एजेंडे को बढ़ावा देने वाले भड़काऊ संदेशों से दूर रहें।
May 13 2025, 12:41