पीसीएफ सिद्धार्थनगर के जिला प्रबंधक अमित चौधरी सेवा से बर्खास्त
![]()
धान खरीद घोटाला: 11.09 करोड़ की अनियमितता का खुलासा, छह गिरफ्तार, विभागीय कार्रवाई तेज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (पीसीएफ) बस्ती मंडल में धान खरीद और सीएमआर (कस्टम मिलिंग राइस) डिलीवरी में वर्ष 2023-24 के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आई हैं। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के निर्देश पर कराई गई जांच में लगभग 11.09 करोड़ रुपये की वित्तीय गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है।
जांच में जनपद सिद्धार्थनगर, बस्ती और संत कबीर नगर के पीसीएफ अधिकारियों और कर्मचारियों की संलिप्तता पाई गई। इस मामले में दुरभिसंधि एवं फर्जीवाड़े के आरोप में विभिन्न थानों में कुल 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सहकारिता मंत्री ने बताया कि विभागीय कार्रवाई के तहत पीसीएफ जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी को सेवा से पदच्युत कर दिया गया है। अन्य दोषी अधिकारियों पर भी शीघ्र कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) को सौंप दी गई है। अब तक वसूली प्रक्रिया के तहत लगभग 6.63 करोड़ रुपये की धनराशि की वसूली बाकी है।
मंत्री राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार की "जीरो टॉलरेंस" नीति के तहत किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही करने वालों को सख्त परिणाम भुगतने होंगे।
----------------------
May 13 2025, 11:00