बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर सम्पन्न हुई भव्य खारून गंगा महाआरती
रायपुर- माँ खारून गंगा आरती महादेव घाट समिति द्वारा आयोजित खारून गंगा महाआरती का आयोजन आज बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धा, भक्ति और दिव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। विगत तीन वर्षों से निरंतर आयोजित हो रही यह आरती आज भी सायंकाल महादेव घाट पर हजारों श्रद्धालुओं, सनातन धर्मावलंबियों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। आरती स्थल पर साधु-संतों, विद्वान पंडितों और गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष आध्यात्मिक ऊँचाइयाँ प्रदान की। इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरन्दर मिश्रा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने माँ खारून की महाआरती में भाग लेकर सभी श्रद्धालुओं के साथ इस दिव्य क्षण का पुण्य लाभ लिया तथा आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। आरती के दौरान नदियों की पवित्रता और संरक्षण हेतु सामूहिक संकल्प भी लिया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर यह प्रतिज्ञा की कि वे नदियों को स्वच्छ, निर्मल और सम्मानजनक रूप में बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। विशेष उल्लेखनीय बात यह है कि माँ खारून की आरती प्रतिदिन सायं नियमित रूप से की जाती है, जिससे स्थानीय श्रद्धालुओं में आस्था, समर्पण और सेवा का भाव निरंतर बना रहता है।
समिति के अध्यक्ष एवं संस्थापक वीरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि “माँ खारून के तट पर प्रतिदिन होने वाली आरती केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, पर्यावरण और जल स्रोतों के संरक्षण का प्रतीक बन चुकी है। हमारा प्रयास है कि आने वाली पीढ़ियों को एक जागरूक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध धरोहर सौंपी जाए।” माँ खारून के तट पर दीपों की झिलमिलाती रोशनी, मंत्रोच्चार और भक्तिमय वातावरण ने जनमानस को भक्ति और शांति से ओत-प्रोत कर दिया। समिति द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना श्रद्धालुओं ने खुले दिल से की। माँ खारून गंगा आरती महादेव घाट समिति ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी सेवाभावी जनों, संस्थाओं एवं उपस्थित श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।
May 12 2025, 22:12