पर्यावरण अनुकूल औद्योगिक इकाइयों के लिए योगी सरकार की नई पहल
![]()
-- यीडा क्षेत्र में 55 औद्योगिक भूखंडों पर लगेंगी ग्रीन इंडस्ट्रीज, ई-नीलामी प्रक्रिया जुलाई में होगी पूरी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश को ‘एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था’ के रूप में स्थापित करने के लक्ष्य की ओर बढ़ रही योगी सरकार अब पर्यावरण अनुकूल औद्योगिक इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए बड़ी योजना लेकर आई है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को मिशन मानते हुए गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर जिलों के सेक्टर 29, 32 और 33 में 55 औद्योगिक भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू की है।
यह योजना विशेष रूप से टॉय पार्क, अपैरल पार्क, फर्नीचर निर्माण, ओडीओपी, हस्तशिल्प और एमएसएमई इकाइयों को भूमि उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तैयार की गई है। इसमें 300 वर्ग मीटर से लेकर 17,020 वर्ग मीटर तक के भूखंड शामिल हैं।
-- ग्रीन इंडस्ट्रीज को प्राथमिकता
इस योजना के तहत केवल उन्हीं औद्योगिक इकाइयों को स्थान मिलेगा जो पर्यावरण के अनुकूल (नॉन-पॉल्यूटिंग) होंगी। इसमें दाल मिल, एक्स-रे मशीन निर्माण, टेलीकॉम उपकरण निर्माण जैसी इकाइयाँ भी पात्र हैं। इससे क्षेत्र में स्वच्छ व हरित औद्योगीकरण को बढ़ावा मिलेगा।
-- ई-नीलामी के जरिए पारदर्शी आवंटन
यीडा द्वारा सुनिश्चित किया गया है कि सभी भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ होगा। नीलामी में कम से कम तीन वैध बोलियां अनिवार्य होंगी, वरना प्लॉट आवंटित नहीं किया जाएगा। सिंगल बिड वाले आवेदन स्वतः निरस्त माने जाएंगे और शुल्क वापस कर दिए जाएंगे।
-- योजना से जुड़े विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध
इच्छुक निवेशक और उद्यमी यीडा की आधिकारिक वेबसाइट से विस्तृत ब्रोशर डाउनलोड कर आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और प्लॉट विवरण की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
--------------
May 12 2025, 19:14