रक्षा मंत्री ने लखनऊ में 300 करोड़ की ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट का किया उद्घाटन
![]()
-- 'ऑपरेशन सिंदूर' भारत की रणनीतिक इच्छाशक्ति का प्रतीक : राजनाथ सिंह
लखनऊ। रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डिजिटल माध्यम से ‘ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटिग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी’ का उद्घाटन किया, जो उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 300 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह अत्याधुनिक सुविधा आत्मनिर्भर भारत के तहत देश की रक्षा निर्माण क्षमताओं को एक नई ऊंचाई देगी।
यह इकाई अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्र में प्रयोग होने वाली उच्च गुणवत्ता की सामग्रियों का उत्पादन करेगी, जिनका उपयोग चंद्रयान मिशन और लड़ाकू विमानों में किया जाएगा। यह पहल भारत को वैश्विक रक्षा निर्माण हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक ठोस कदम है।
अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने हाल ही में हुई सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि यह केवल एक ऑपरेशन नहीं, बल्कि भारत की राजनीतिक, सामाजिक और रणनीतिक इच्छाशक्ति का प्रमाण है। उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर उन आतंकवादी संगठनों पर भारत की जवाबी कार्रवाई है जिन्होंने भारत माता के माथे पर हमला कर अनेक परिवारों का सिंदूर मिटा दिया था। हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवादियों और उनके आकाओं के लिए अब सीमा पार की ज़मीन भी सुरक्षित नहीं रहेगी।"
राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने कभी आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया, लेकिन पाकिस्तान ने भारत के असैन्य क्षेत्रों और उपासना स्थलों पर हमला किया। इसके जवाब में भारतीय सेना ने संयम और साहस का परिचय देते हुए सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमला किया।
उन्होंने यह भी कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नया भारत आतंकवाद के खिलाफ सीमा के दोनों ओर प्रभावी कार्रवाई करेगा।" कार्यक्रम में शारीरिक रूप से उपस्थित न हो पाने के लिए उन्होंने खेद जताया और कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में दिल्ली में रहना आवश्यक था, इसलिए वे ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।
* पाकिस्तानियों से पूछिए ब्रह्मोस की ताकत : योगी
उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आपने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल के पराक्रम की एक झलक देखी होगी। और अगर नहीं देखी, तो पाकिस्तान के लोगों से पूछिए ब्रह्मोस की ताकत के बारे में।” मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि अब आतंकवाद की कोई भी कार्रवाई सीधे युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी। "जब तक आतंकवाद को पूरी तरह से कुचल नहीं दिया जाता, इसका समाधान संभव नहीं है। हमें मिलकर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस अभियान से जुड़ना होगा।"
May 11 2025, 17:13